Best Mom & Dada love Quotes
जब मां छोड़कर जाती है, तब दुनिया में कोई दुआ देने वाला नहीं होता…
और जब पिता छोड़कर जाता है, तब कोई हौसला देने वाला नहीं होता…
किताबें और माँ बाप की बातें
जिंदगी मैं कभी धोखा नहीं देगी,
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
क्यूँ बोझ हो जाते है झुके हुए कंधे,
जिन पर चढ़कर कभी मेला देखा करते थे।
हाथ पकड़ कर रखना हमेशा बाप का,
किसी के पैरों को पकड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।
माँ और पिता ऐसे होते हैं, जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं।
इज़्ज़त भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी,
सेवा करो माँ बाप की, जन्नत भी मिलेगी।
भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर अपने
सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर|
❣माँ-बाप का दिल जीत लो,
कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीतकर भी,
तुम हार जाओगे।
आप का गुस्सा देखा मैंने काश मै समझ जाता,
वो गुस्सा नही आपका अपनापन है।
I Miss U Papa
मैंने कभी भगवान को नहीं देगा,
मेरे लिए तो आप दोनों ही मेरे भगवान है
आप दोनों को सालगिरह की बहुत बहुत बधाई !
घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।
किसी ने भगवन को माना तो किसी ने अल्लाह लिखा मैने
कलम उठाई अदब से और सबसे पहले माँ लिखा।
मेरी एक छोटी सी ख्वाहिश है,
के मेरे mom और dad की,
कोई भी ख्वाहिश अधूरी ना रह जाये।
घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
मॉं और पिता ऐसे होते है,
जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता है।
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
मुझे छाओं में रखा, खुद जलता रहा धुप में,
मैंने देखा है, एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में!
मेरे रोने से जिसे ज्यादा तकलीफ होती है
वो कोई और नहीं है मेरी माँ है।
मां पर कैसे कुछ लिखूं जो आज हुं मां की देन हूं !✍️
तलाश रोटी के सफर में,
मुझसे दूर मत होन् माँ,
बताऊंगा भूख को के,
तुमसे बड़ा कोई नहीं होता मां।
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
थामे एक-दूजे का हाथ,बना रहे आपका साथ,
मम्मी पापा आपको मुबारक हो शादी की वर्षगांठ !
जिंदगी में जादू बहुत देखे, पर यकीन बीमार होने पर मा के
‘‘नजर उतारने’’ वाले जादू पर सबसे ज्यादा हुआ!
काश पापा मैं कभी बड़ी नहीं होती,
तो आज आपकी परी रानी कभी पराई नहीं होती।
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।
जमाने की धुप सर पर पड़ी तो समझ आया,
कितना जरूरी है सर पे माँ-बाप का साया।
मेरी पहचान आप हैं,
मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।
दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा पिता होता है
और वही बच्चों को योद्धा बनना भी सिखाता है।
तूने जब धरती पर पहली सांस ली तब तेरे माता-पिता तेरे पास थे,
माता-पिता जब अंतिम सांस ले तब तू उनके पास रहना!!
माँ की ममता और पिता की क्षमता का
अंदाजा लगाना भी संभव नही हैं।
सारे गुनाह माफ हो जाते हैं सारी मन्नते कुबूल हो जाती है
मम्मी पापा के पास ! हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी पापा-मम्मी !
अपनी जुबान की तेजी उस माँ पर मत चलाओ जिसने तुम्हे बोलना सिखाया है!
रुलाना हर किसी को आता हैं हँसाना भी हर किसी को आता हैं,
और जो रुला के भी ख़ुद रो पड़े वो माता पिता हैं!!
जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था,
वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।
सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में,
मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार।
जब तक पिता का रहता है साथ,
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।
कहते हैं माता पिता से बढ़कर और कुछ भी नहीं,
आप दोनों मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया हो !
आप दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई !
मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय सिर्फ मेरी माँ को जाता है।
जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी,
आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं।
कमा के इतनी दौलत भी मैं अपनी ”माँ” को दे ना पाया,
उतने सिक्के भी जितने सिक्कों से ”माँ” मेरी नज़र उतार कर फेक दिया करती !