अकेलापन सा लगता है हर उस रस्ते,पर जिन पर तेरे साथ कभी चला था।,
हम तो आज भी अकेले नहीं रहते,हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।
बिखरे हैं अश्क, तेरी ये उदासी बयाँ करती हैं,एक शहर है आँखों में, जो सिर्फ बारिश करती है।
कई बार कसूर किसी का भी नही होता,बस एक गलतफहमी खूबसूरत रिश्तेको तबाह कर देती है..!!
तेरे पास मेरी यादों का मेला रहेगाभीड़ में रहकर भी तू अकेला रहेगा।
Zindagi Alone Shayari
तन्हाई में चलते चलते,अब पैर लडखडा रहे हैं,कभी साथ चलता था कोई,अब अकेले चलें जा रहे हैं।,
आदत हो गई है अब इस दर्द-ए-तन्हाई की,तुम बिन रह लेंगे ये दिल राज़ी हो गया।
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं..
सिर्फ गलतियों का पुतला ही नहीं,बल्कि परिस्थितियों का,गुलाम भी होता है इंसान।,
लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैं,टूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते!
लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैंटूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते..
Alone Shayari IN Hindi
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,दोनों मिल कर उसे भूल जाते है।,
तसल्ली देने के लिए बुलाता हूँ तुम्हारी यादों को,मगर अफसोस सिवाय तन्हाइयो के कुछ नहीं मिलता
लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैंटूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते..
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैंसबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं..
फर्क पड़ता है तेरी बातों का,सूनी होती है बातें जब तुमसे बिछड़ जाता हूं।
हाँ सीख नहीं पाए हम मीठे झूठ का हुनर,कड़वे सच ने कई रिश्ते छीन लिए हमसे!
Alone Shayari 2 line
एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास,वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।,
तुम क्या जानो हम अपने आप,में कितने अकेले है,पूछो इन,रातो से जो रोज़ कहती है के,खुदा के लिए आज तो सो जाओ,
नाराज हो के देख लिया मैंने, लोगछोड़ना पसंद करेंगे पर मनाना नहीं..
तुम्हारे बगैर ये वक़्त ये दिन, और ये रात,गुजर तो जाते है मगर गुजारे नहीं जाते ;
मैंने आज तक हर रिश्ते दिल से और सच्चाई से निभाये हैं,लेकिन मिला कुछ भी नहीं आंसुओ के सिवा।
किसी को क्या बुरा समझना बुरे तो हम हैजो हर किसी को अच्छा समझ बैठे !!
Alone Shayari Hindi
मैं अकेले रहकर अपने बारे में बहुतकुछ सीख रहा हूं और जो मैं कर रहा हूंवह कर रहा हूं..
बिन तेरे मुकम्मल नहीं है ये शामें,किसके साथ करूं चाँद तारों की बातें।
टूट कर चाहा था तुम्हे,और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे,
खुद को तबाह करूं यह कभी हिम्मत नहीं हुई,मैं वही हूं जिससे आज तक उसे मोहब्बत नहीं हुई
जिनकी की मोहब्बत सच्ची होती है,उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है..
बदली नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है,बुरी बन गई हूँ अपनों की मेहरबानी है…
बारिश के मौसम में गरजते हैं बादल,
कोई प्यार में पागल तो कोई बरसात में पागल!
Alone Shayari 2 Line in Hindi
तेरी यादों का है काफिला,कोई और नहीं है दिल में बसा।
आईना भी अब हमें अजनबी करार दे,जब हम खुद से मिलने की फ़िराक़ में है।
मेरी इकलौती ख्वाहिश जाने क्यों टूट गई,जो थी दिल के सबसे करीब,वो ही मुझसे रूठ गई,
गरीबी खुद के सिवा औरो पे असरदार नहीं होती,शायद इसलिए भूखो की कोई सरकार नहीं होती
मुझे इश्क सिखाकर मुझसे मुंह मोड़ लिया,किसी और के खातिर उसने मुझे छोड़ दिया,
बहुत रुलाया है सबने मुझे ऐ मौत अगर तू,एक बार साथ दे दे तो सबको रुलाने का इरादा पूरा हो जाये!
हालात खराब हो तो सारे वादे टूटने लगते है,अपने भी गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है।
Sad Alone Shayari
जब समझने वाला कोई ना हो,तो चुप रहने में ही समझदारी है।क्योंकि…आजकल लोग अपनीसमझ से मतलब निकाल लेते हैं।
स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी,जहां लोग तो बहुत है, पर अपना कोई नहीं,
तेरे वजूद की खुशबु बसी है साँसों में,ये और बात है नजरों से दूर रहते हो।,
अभी जरा वक़्त हैं उसको मुझे अजमाने दोवो रो-रोकर पुकारेगी मुझे बस मेरा वक़्त तो आने दो.
तुमने समझा ही नहीं कभी और न समझना चाहा,हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा..
Alone Shayari Girl
दुनियादारी में थोड़े कच्चे रहे,कमी यही रही की, सबके साथ अच्छे रहे !
कैसे गुजरती है मेरी,हर एक शाम तुम्हारे बगैर,अगर तुम देख लेते तो,कभी तन्हा न छोड़ते मुझे।,
आपने तो इस तरह तन्हा कर दिया मुझे,अब तो लोगों की भीड़ में भी खुद को तन्हा पाते है!
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले है,पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले है
प्यार उससे नहीं होता जिसके साथ रहा जाए,प्यार तो उससे होता है जिसके बिना ना रहा जाए..
बुरा तो हर कोई है मेरे दोस्तफरिश्ते ना तुम हो ना हम है।
तेरा बार बार रूठना मुझे अच्छा लगता है,पर क्या तुझे भी मेरा मनाना अच्छा लगता है!
Painful Zindagi Alone Shayari
एक तुमसे बातें क्या बंद हुईहम तो खामोश ही रहने लग गये
ख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज में इतना असर हो जाए,जिसकी याद में तड़प रहे है हम उसे ख़बर हो जाए!
सब खफ़ा है मेरे लहजे से,पर मेरे हाल से कोई वाकिफ़ नहीं!
वो भी बहुत अकेला है शायद मेरी तरह,उस को भी कोई चाहने वाला नहीं मिला!
चाहे जितना भी किसी को अपना बना लो,वो एक दिन आपको गैर महसूस करा ही देते हैं
मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा है कि,ये शख्स सब कुछ हार गया, फिर भी जिन्दा हैं.
अरमाँ तमाम उम्र के सीने में दफ़्न है,हम चलते फिरते लोग मज़ारों से कम नहीं
Naseeb Zindagi Alone Shayari
जहां महफ़िल सजी हो वह मेला होता है,जिसका दिल टूटा हो वो तन्हा अकेला होता है
स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ,ये जिंदगी का सफ़र मुझे बहुत मुश्किल लगता हैं.
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,दोनों मिलकर उसे भूल जाते है ;
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया..!!
तेरे पास मेरी यादों का मेला रहेगा,भीड़ में रहकर भी तू अकेला रहेगा।,
चली जाउंगी जैसे खुद को तनहा छोड़ कर,मैं अपने आपको रातों में उठकर देख लेती हूँ!
2 Line Alone Shayari
मै खुश था दीया होकर मुझे क्या पता था की,मुझे हवा से महोब्बत हो जाएगी!
बरसो बाद भी तुझे याद करू तो आँखे भर आती है,मेरी जान जाने कैसे तू अपने दिन बिताता है ;
ए मौत जरा पहले आना गरीब के घर,कफ़न का खर्च दवाओं में निकल जाता हैं..!!
बदला नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है,बुरा बन गया हूँ अपनों की मेहरबानी है!
उस मुकाम पे आ गई है ज़िन्दगी जंहा,मुझे कुछ चीज़े पसंद तो है पर चाहिए कुछ नहीं!
उसे पाना उसे खोना उसी के हिज्र में रोना,यही गर इश्क है तो हम तन्हा ही अच्छे है!
Alone Feeling Shayari
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर,अगर तुम देख ते तो कभी तनहा न छोड़ते मुझे!
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया!
बहुत सोचा बहुत समझा बहुत ही देर तक परखा,कि तन्हा हो के जी लेना मोहब्बत से तो बेहतर है!
कितना भी बिजी रख लूं खुद को,उसकी थोड़ी सी याद मुझे पूरा तोड़ देती है।,
ख़ामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं,हंसती हुई आंखों में जख्म बड़े गहरे होते हैं!
ज़िन्दगी ने तो एक बात सिखा दी,कि हम किसी के लिए हमेशा ख़ास नहीं रह सकते..
दुनिया की भीड़ में इतने तन्हा हो गए हैं हम,अब तो कमबख्त परछाइयाँ भी साथ नहीं देती!
अकेले आने और अकेले जाने के बिचअकेले जीना सीखना ही जिंदगी है!
Sad Alone Quotes
अकेले वही होते है, जिनमें अक्ल होती है,वरना दुनिया तो भीड़ के साथ ही चलती है।
उस मुकाम पे आ गई है ज़िन्दगी जंहा,मुझे कुछ चीज़े पसंद तो है पर चाहिए कुछ नहीं!
मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा हैं,की ये शख्स सब कुछ हार गया, फिर भी जिन्दा हैं..
अपने दर्द को छुपा कर रखिए जनाब,यह शहर रोने वालो को रुलाता बहुत है।,
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,वो मुझे ज्यादा नहीं पर याद तो करता होगा!
याद रखना भी हिम्मत का काम है,क्योंकि भूल जाना तो आजकल आम है..
Stay Alone Quotes
अकेले एक जगह पर बैठने का भी एक अलग ही एहसास होता है,यहाँ सोचने का एक सुनहरा मौक़ा मिलता है!
जिनकी हम कभी जान हुआ करते थे,आज उनके लिए हम अनजान हैं।,
मैंने सुना था की मोहब्बत तो सात जन्म तक साथ देती हैं,लेकिन हमे तो इस जन्म में ही छोड़ कर चली गई..
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है!
ये दिल आज भी उसके लिए ठहरा है,जो शख्स मेरा नहीं फिर भी लगता मेरा है..
जा चुके है सब और वही ख़ामोशी छाई है,पास है हर ओर सन्नाटा तन्हाई मुस्कुराई है!
Be Alone Shayari
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है!
क़दर तो वो होती है जो किसी की मौजूदगी में हो,जो किसी के बाद हो उसे पछतावा कहते है!
ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है,ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला है,
जानता पहले से था मै लेकिन एहसास अब हो रहा है,अकेला तो बहुत समय से हूँ मैं पर महसूस अब हो रहा है!
आजकल सबसे तकरार है,मैं अकेला हूं और,मुझे अकेलेपन से प्यार है।,
Feeling Alone Quotes
ख्वाहिशों पर चलना सब के बस की बात नहीं,क्योंकि बस अपने सोच के साथ चलना पड़ता है।
अजब पहेलियाँ है हाथों की लकीरों में,सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नही!
बारिश का था मौसम और शमा भी थी हसीन,मैं था तन्हा और फ़िज़ा थी गमगीन।
कई बार ये सोचकर दिल मेरा रो देता है,की मुझे ऐसा क्या पाना था जो मैने खुद,को भी खो दिया।,
किसी की ज्यादा तो किसी की कम है,परेशानियां सबके साथ हरदम है।,
सब ने हौसला दिया और चले गए,एक मेरा गम था जो मेरा साथ ही नहीं छोड़ता।
Alone Attitude Shayari in Hindi
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर,अगर तुम देख ते तो कभी तनहा न छोड़ते मुझे!
जहां दुआओं की दलीलें भी मान्य नहीं होती,मैं वो तकदीर लिखवा कर लाया हूं।,
उन्हों ने हमसे पूछा क्या सजा दूं तेरे प्यार को,हमने भी उनसे कह दिया बस आप मेरे हो जाईए!
हर रात गुजरती है मेरी तारों के दरमियाँ,मैं चाँद तो नहीं मगर तन्हा जरूर हूँ!
इस से पहले कि मुझ को सब्र आ जाए,कितना अच्छा हो कि लौट आओ तुम।,