Republic day status in hindi, 26 january 2025 Status

 Republic Day Quotes in Hindi | 26 january 2025 Status

Republic Day Quotes in Hindi


नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना
खुदा के लिए नहीं जिंदगी वतन के लिए लुटाना
Happy Republic Day 2025

हल्की सी धुप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को,
आज़ादी एक दिन के बाद…
Wishing you happy republic day

ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर…
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है।
-रामप्रसाद बिस्मिल

 आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे,
हैप्पी रिपब्लिक डे 2025….

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, 
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, 
जब तक दिल में जान हैं ।

आओ देश का सम्मान करे,
शहीदों की शहादत याद करे,
नमन करे उन भारत के वीर सपूतो को,
जिन्होंने मातृ-भूमि की खातिर बलिदान दिया,
फिर एक बार अपने राष्ट्र की कमान हम अपने हाथ धरे,
आओ शहीदों को प्रणाम करे…
Happy Republic Day

जिस देश में पैदा हुए हो तुम…
उस देश के अगर तुम भकत नहीं…
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं…
वन्देमातरम !! गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

वतन की सर बुलंदी में 
हमारा नाम शामिल 
गुज़रते रहना है हमको सदा
ऐसे मुकामो से जय हिन्द

ना जुबान से, ना निगाहों से, ना दिमाग से,
ना रंगों से, ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए, 
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए, 
रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए

ना जुबान से, ना निगाहों से, ना दिमाग से,
ना रंगों से, ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से|

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुश नसीबी मिली ज़िन्दगी इस चमन में .
भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जनम में

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा
यह वतन शांति का उन्नति का
प्यार का चमन ..हैप्पी रिपब्लिक
देश भक्तो की बलिदान से स्वतण्त्र हुए है हम
कोई पूछे कोन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम

सभी भारत वासियों को
रिपब्लिक डे की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरी दुआ है मेरे देश पैर किसी की नज़र न लगे
ऐसे ही फूलों की तरह महेकता रहे 

“इस दिन के लिए वीरो ने अपना लहु बहाया है,
चलो उठो ये देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर से आया है।”

“विभिन्न संस्कृतियों, धर्म, विचारधाराओं से मिलकर हमारा एक संपूर्ण राष्ट्र का निर्माण हुआ है।
 गणतंत्र दिवस की सभी भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनायें।”

वतन हमारा 🔸मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है ये दीवार नफरत🔸 की,
खुशनसीबी 🔸हमारी जो मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला ना सकेंगे इसकी खुशबू 🔸सातों जनम में.!

चलो फिर से खुद को जागते है
अनुसासन का डंडा फिर घूमाते है
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहीदो के लहू से
ऐसे सहीदो को हम सब सर झुकाते है

वतन की सर बुलंदी में हमारा नाम शामिल
गुज़रते रहना हमको सदा ऐसे मुकामो से
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुसितां हमारा -हमारा

“हिंदुस्तान के हर युवाओं नागरिक को उन वीरों का सम्मान करना चाहिए जिनकी वजह से हमारा देश स्वतंत्र और गणतंत्र हुआ।”


आज सलाम है उनको,
जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

हम लोग परिवार के साथ चैन से सो सके…
 चैन से जी सके… इसलिए हमारे
जवान रोज़ बॉर्डर पर मरते हैं… वन्देमातरम !! जय हिन्द

चलो फिर से आज वो नजारा याद करले,
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्ति के खून की वो धारा याद करले ||
Happy 🔸Republic Day

“हम इस गणतंत्र दिवस पर यह वचन देते है कि हम अपनी सभ्यता,
 संस्कृति और विरासत को बचाये रखने में अपना पूर्ण योगदान देंगे।”

तिरंगा हाथों में इंकलाब की बोली हो,
जो हिंदुस्तान मुर्दाबाद कहे, उसके सीने में गोली हो।

“भारत का संविधान एक महान ताकत है मगर अफसोस की बात यह है
 कि हमारे संविधान को किसी भी स्कूल में पढ़ाया नहीं जाता।”

“सामान्यता के गणराज्य में, प्रतिभा खतरनाक है।”

“आपको अपने भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए क्योंकि आप एक ऐसे देश में रहते हैं 
जहां आप सब कुछ सोचने और सब कुछ करने के लिए आजाद हैं।”

इतना ही कहना काफी नही भारत हमारा मान है,
अपना फ़र्ज़ निभाओ देश कहे हम उसकी शान है |

ज़माने भर में मिलते हे 🔸आशिक कई
मगर वतन से 🔸खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर सोने में 🔸सिमटकर मरे हे कई
मगर तिरंगे से 🔸खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
Happy Republic Day

देशभक्तों से ही देश की शान है, 
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल है यारो, 
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना।
लहू देकर जिसकी हिफ़ाज़द की हमने,
उस तिरंगे को आँखों में बसाये रखना।

बलिदानों का सपना सच हुआ..
देश तभी आजाद हुआ..!
आज सलाम करें उन वीरों को
जिनकी शहादत से ये गणतन्त्र हुआ..!!
Republic Day Quotes in Hindi


“आजादी कोई पेड़ा नहीं जो मांगने से मिल जाए।
 इसे अक्सर छीनना पड़ता है
 जो हमारे अमर स्वतंत्रता सेनानियों ने छीनी थी।”

देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम…
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम..
Happy republic day

देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम…
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम..

ना जियो धर्म के नाम पर,
 ना मरो धर्म के नाम पर,
साहब…
 इंसानियत ही है धर्म वतन का,
 बस जियो वतन के नाम पर।
गणतंत्र दिनकी हार्दिक शुभकामनाएं 

फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं। 
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

“शहीदों के साथ-साथ उन शहीदों की माताओं को भी नमन कर लीजिए
 कि उन्होंने इतने बड़े वीर को पैदा किया।”

हम हाथ मिलाना भी जानते है..उखाड़ना भी…
हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी…
वन्देमातरम !! जय हिन्द !!

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है।
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान हैं।।

दिल दिया है जान भी देंगे , ऐ वतन तेरे लिए …
Lets salute our nation …. Happy Republic Day

कुछ नशा तिरंगे की आन है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है,
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं…

“हमारे देश में सभी धर्म, संस्कृति और विचारधारा के लोग एक साथ मिलजुल कर रहते हैं
 और ऐसा दुनिया के दूसरे देशों में देखने को नहीं मिलता।”

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे,
Happy Republic Day 2025

“देश की रक्षा करने वाले जवान ही असली हीरो होते हैं 
क्योंकि उनके एक्शन में कोई कट और रीटेक नहीं होता।”
Republic day status in hindi


 अपना 72वां गणतंत्र दिवस खुशी से हम मनाएंगे,
देश पर कुर्बान हुए शहीदों पर श्रद्धा सुमन चढ़ाएंगे।
गणतंत्र दिवस की बधाई

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा।
 सभी देशवासियोंको ७४ वे गणतंत्र दिन की शुभकामनाएं।
 !! जय हिन्द  वंदे मातरम !! 

असली गणतन्त्र तभी बनता है,
जब सविधान से निकलकर आम,
लोगों की जिन्दगी में शामिल हो जाए,
आओ कुछ ऐसा कर दिखाएँ की सब को,
हम पर मान हो जाए…
गणतन्त्रत दिवस की शुभकामनाएं

“अगर राष्ट्रगान कानों में गूंजते ही आप खड़े हो जाते हैं और मौन धारण कर लेते हैं 
तो इसका मतलब यह है कि आप एक सच्चे देश-भक्त हैं।”

तैरना है तो🔸 समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या 🔸रखा है,
प्यार करना है 🔸तो वतन से करो,
इन बेवफा लोगों में क्या 🔸रखा है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान ,
सारे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान..

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है।
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है।।

ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर
|| भारत माता की जय ||

ना सरकार मेरी है !
ना रौब मेरा है !
ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है ,
मै “हिन्दुस्तान” का हूँ….
और “हिन्दुस्तान” मेरा है…
जय हिन्द

ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।

जमीन पर घर बनाया है, मगर जन्न्त पर रहते हैं-2
हमारी खुशनसीबी है कि हम भारत में रहते हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

लन्दन देखा, पेरिस देखा और देखा जापान,
सारे जग में नहीं मिलेगा हमारे जैसा हिन्दुस्तान।

ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|

समस्त संविधान प्रेमी देशवासियों को गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 

ना सर झुका है कभी ना झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पर जिए सच में जिन्दगी है वही,
जिओ सच्चे भारतीय बन कर।

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा , हम बुलबुले हैं इसके ,
ये गुलिस्तान हमारा… वन्देमातरम !! जय हिन्द !!

जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है
जो देश के काम ना आये, वो खून नही बेकार जवानी है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2025

दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर।

अलग है… भाषा,धर्म जात और प्रांत,पर हम सबका एक है
 गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ। 
गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर आप सभी को गणतंत्र दिवस मुबारक हो। 

आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे।

Leave a Comment