ANS:- Rose Day 7 फरवरी Ko Hai.
रोज डे कोट्स इन हिंदी (Rose Day Quotes in Hindi)
1. “जिसे जिंदगी से आशा होती है उसे कांटे नहीं सिर्फ गुलाब दिखता है, निराशा से घिरा हुआ व्यक्ति सिर्फ कांटों को देखता है और गुलाब को नजरअंदाज कर देता है” – खलील जिब्रान
2. “मैं चाहता था उसे गुलाब पेश करूं, वो खुद एक गुलाब था फिर उसे गुलाब देने का क्या फायदा”- अफजल इलाहाबादी
3. गुलाब की शख्सियत कभी नहीं बदलती, कांटों से घिरा रहने के बाद भी उसकी खूबसूरती में नहीं लगता कोई दाग
आपकी आवाज है सबसे खास
हमें अच्छा लगता है आपके हंसने का अंदाज
यूं ही नहीं बन जाता कोई दिल का खास
इस गुलाब के साथ करना है हमें प्यार का आगाज़
❝ये कलमकारों का शहर है मियां,
यहाँ इश्क़ में गुलाब
नहीं दिल दिया जाता है..‼
Happy Rose Day 2024
होंठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद से करते हैं इंतजार रोज डे का,
शायद इस गुलाब के जरिए मेरे प्यार का इजहार हो जाए ।।
रोज़ डे की खुशबू गुलाबों की बातें !!
इस प्यार के रंग में छाई है मिठास !!
❝जिसने खुद महका रखी हो जिंदगी मेरी,
अब उस गुलाब को भी क्या गुलाब दूं..‼
Happy Rose Day 2024
मेरे जीवन में तुम गुलाब की तरह रहते हो,
थोड़ी खुशबू तो थोड़ी खूबसूरती बिखेरते रहते हो,
हर दिन इस दिल में बढ़ रहा प्यार तेरे लिए,
तुम मेरे हर ख्वाब में मेरे साथ रहते हो .. !!!
गुलाब की खुशबू ये मोहब्बत का इज़हार !!
दिल से तुम्हारे लिए यह गुलाब है तयियार !!
गुलाबों का हो सफर दिल से दिल तक !!
प्यार की राहों में हो सजीव यह प्रतिज्ञा !!
मेरी ज़िंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम, मिले ज़िंदगी में हज़ारों मुझे
पर उन हज़ारों की भीड़ में, महकता हुआ प्यारा सा गुलाब हो तुम
ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं |
हैप्पी रोज डे
❝ “डे” कौन सा भी हो,
प्यार तो हम आपसे
रोज़ ही करते है..‼
❤️हैप्पी रोज डे 2024🌹
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो !!
क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है !!
जो इसे मसल कर फेंक देता है !!
रोज़ रोज़ बनता है एक नया आगाज़ !!
गुलाबों की तरह खिलता है प्यार का मौसम !!
गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए !!
पर वो मुरझा गया तेरे नूर के आगे !!
तू ऐसा खूबसूरत हीरा है !!
की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए !!
❝लोग काँटों से बच के चलते हैं
मैं ने फूलों से ज़ख़्म खाए हैं..‼
गुलाब दिवस की आपको बधाई💐
फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में
कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको,
दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको
Happy Rose Day
रोज़ डे की तैयारी गुलाबों के साथ !!
प्यार का इज़हार !!
दिलों में हर रोज़ हो बर्तार !!
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं !!
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं !!
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं !!
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं !!
जब से हम आपके मिले हैं, हम हंसते हैं,
खुश होते हैं और अपनी जिंदगी को जीते हैं,
आपकी एक झलक से बन जाता है हमारा दिन,
इस गुलाब के साथ कहते हैं हम कि नहीं रह सकते आपके बिन
Happy Rose Day
गुलाबों की बहार दिलों का प्यार !!
रोज़ डे के इस दिन !!
हो जाए सब कुछ खास और प्यारा !!
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये
I Love You & Happy Rose Day
दिल की किताब में गुलाब उनका था !!
रात की नींद में ख्वाब उनका था !!
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा !!
मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था !!
❝काटें तो आने ही थे हमारे नसीब में,
हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था..‼
Happy Rose Day 2024
❝टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है
बीता हुआ पल यादें दे जाता है
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है
कोई ज़िन्दगी में प्यार तो कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं..‼
🌹रोज डे की ढेरों शुभकामनाएं.💝
बिना कुछ कहे ही ये गुलाब सब कह देता है !!
मेरे दिल की बात तुम्हारे लिए यह शायरी कह देता है !!
आपके होंटो पे सदा खिलते गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे
Happy Rose Day 2024
❝कागज़ी फूल भी महक उठा,
जब दिया उसने मोहब्बत से..‼
🌹Happy Rose Day 2024🌹
सिर्फ दोस्त नहीं प्यार हो तुम,
हमारा पूरा संसार हो तुम,
नहीं होना है हमें कभी तुमसे दूर,
इस गुलाब से साथ कहते हैं हम,
हमारे जीने का अहसास हो तुम
Happy Rose Day
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल बनो.
क्यों की ये फुल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है
साथ रहो हमेशा प्यार का रंग बढ़ता जाए !!
रोज़ दे के इस मौके पर तुम्हारे लिए ये गुलाब मुस्कुराए !!
❝आप मेरी जिंदगी का वो गुलाब है,
जिसे पा के पूरी जिंदगी
मन मोहक हो गई है..‼
❤️हैप्पी रोज डे🌹
Rose Day Shayari
गुलाब जैसी सूरत
खुशबू जैसी सीरत
आपके बिना नहीं है जिंदगी में कोई स्वाद
हमेशा बना रहे आपका और हमारा साथ
Happy Rose Day
कांटा समझ के मुझ से न दामन बचाइए !!
गुजरी हुई बहार की इक यादगार हूँ !!
बड़े ही चुपके से भेजा था !!
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब !!
कम्बख्त उसकी खुशबू ने !!
सारे शहर में हंगामा कर दिया !!
कुछ दिन ही तो तोहफ़े दिये जाते हैं !!
गुलाबों से ही तो प्यार का संदेश पहुँचाते हैं !!
आज सोचा के आपको जवाब में क्या दूँ
आप जैसे लोगो को खिताब क्या दूँ
कोई और फूल हो तो मुझ को नहीं मालूम
जो खुद ग़ुलाब हो उसे क्या ग़ुलाब क्या दूँ
Happy Rose Day
बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ, क्या प्यारा सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ.
रोज़ दे के इस दिन पर दिल से दुआएं मांगता हूँ !!
तुम्हारे साथ होने का सपना हर रोज़ सच हो जाए !!
सबसे रोमांटिक जगह मेरे घर की दीवार पे टंगी घड़ी है !!
जहाँ दोनों कांटे सारा दिन एक दूसरे के पीछे घूमते रहते है !!
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको
Happy Rose Day
एक बात याद रखना दोस्त सुख में सब मिलते है !!
लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है !!
जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप
2024 रोज डे मुबारक हो
सिर्फ गुलाब देने से अगर मोहब्बत हो जाती
तो माली सारे ‘शहर’ का महबूब बन जाता
Happy Rose Day
गुलाबों की मिठास और खुशबू से भरा !!
रोज़ ये दिन हम सबको मिले प्यार का इज़हार !!
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह
Happy Rose Day
बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं
जरा तुम आकर तोह देखो एक बार
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं|
Wish you a very Happy Rose Day
मेरे ज़ख्मो की खबर देदो उन्हें ए ज़माने वालो !!
बहुत खुश हुआ करते थे वो मेरी राहों में कांटे बिछा कर !!
मोहब्बत के काफिले को कुछ देर तो रोक लो !!
आते हैं हम भी पाँव से कांटे निकाल कर !!
खुशबू में डूब जायेंगी यादों की डालियाँ
होंठों पे फूल रख के कभी सोचना मुझे
Happy Rose Day
काटें तो आने ही थे हमारे नसीब में !!
हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था !!
हमने कांटों को भी नरमी से छुआ है लेकिन !!
लोग बेदर्द हैं फूलों को मसल देते हैं !!
Rose Day Shayari for Wife
गुलाब से पूछो कि
दर्द क्या होता है
देता है पैगाम मोहब्बत का
और खुद कांटो में रहता है
Happy Rose Day
रोज़ डे का तो इतना अपना किसी से नाता है !!
गुलाब से कह दो !!
इस दिल की बातें बना लो साथा है !!
आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहे.
गुलाबों की तरह खिलता रहे हमारा प्यार !!
तेरे साथ बिताए हर पल में हो !!
सुख-शांति का इज़हार !!
सुनो मेरे दिल का
बुरा हाल हो गया है,
दिया था जो पीला गुलाब
वो लाल हो गया है।
Happy Rose Day
तेरी मुस्कान से मिलता है ख्वाबों का सफर !!
रोज़ है सिर्फ तुझसे ही मेरा प्यार !!
तेरी मुस्कान में है खिलता हुआ हर गुलाब !!
रोज़ ये दिल मेरा कहता है तू मेरी जान है !!
काटें तो आने ही थे हमारे नसीब में
हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था
Happy Rose Day
जिसके आने से महक
गयी मेरी जिंदगी,
मेरे लिए तू वही गुलाब है।
Happy Rose Day
Rose Day Shayari for Girlfriend
Red Rose सी Soft हो आप ,
Chocolate सी sweet हो आप,
इतने प्यारे से लगते हो आप लगता
Teddy bear सी cute हो आप।
Happy Rose Day
फूल गुलाब का भेज रहे है आपके लिए,
लबों से छूकर जान इसमें डाल दीजिए.
ना जाने कितने दिलों को जोड़ देगा आज,
डाली से टूटकर वो एक, फूल गुलाब का…
खुद अपनी टहनी से दुर होकर,
आज गुलाब रिश्ते जोड़ रहा हैं।
आज मैं ये इजहार करता हूं, जान भी तुझ पर निसार करता हूं,
बेहिसाब, बेशुमार करता हूं, मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं
आशिक़ों के महबूब के पैरो की धूल हूँ
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ
मुझे तुम्हारा जवाब चाहिये,
कहो किस रंग का गुलाब चाहिये।
Happy Rose Day
गुलाबों की बहार में छुपा है एक राज !!
रोज़ दे कर इज़हार करो !!
कहो दिल से “मैं तुम्हारा हूँ राज” !!
गुलाब से खूबसूरत तुम्हारी Smile है,
एक तो Dimple वाले गाल तुम्हारे
और ऊपर से Kill कर रही eyes है।
Happy Rose Day
वो सारे अदब रखती है,
उसको किताब क्या देना,
जो ख़ुद में एक फूल हो,
उसको गुलाब क्या देना।
Happy Rose Day
गुलाबी रंग में खिलता है प्यार का इज़हार !!
रोज़ आएगा ये दिन हमारा बहुत खास प्यार !!
गुलाब की खुशबू से महक उठा हर दिल !!
रोज़ दे देना इसे !!
इज़हार-ए-इश्क का यही सिलसिला !!
कुछ ना रखा बातो में,
गुलाब लेलो हाथों में,
जब से देखा तुमको है,
नींद न आती रातों में।
Happy Rose Day
गुलाबों का है ये मौसम खास !!
दिल से दिल मिलता है !!
हर दर्द को आसानी से पास !!
तू मेरी जिंदगी का वो गुलाब है,
जिसे पा के पूरी जिंदगी
मन मोहक हो गई है।
Happy Rose Day
एक रोज उनके लिए,
जो मिलते नहीं रोज रोज,
मगर याद आते हैं हर रोज।
रोज़ डे के इस मौके पर बहुत सारा प्यार !!
गुलाब से भरा हर दिल हर बात का इज़हार !!
रोज़ दे के आया है मोहब्बत का मौसम !!
गुलाबों की महक से है रौंगतें बेहद खास !!
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,
मिले थे तुम जिस रोज, तब से चाहा है तुम्हे हर रोज,
मेरी तरफ से कुबूल करना एक प्यारा सा रेड रोज, हैप्पी रोज डे
महक मोहब्बत की भरी है, इसमें हमारे प्यार का अहसास है,
लाए सिर्फ आपके लिए, ये गुलाब बेहद खास है, हैप्पी रोज डे
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पर किसी का हक नहीं.
साथ रहो हमेशा प्यार का रंग बढ़ता जाए !!
रोज़ डे के इस मौके पर तुम्हारे लिए ये गुलाब मुस्कुराए !!
रोज रोज रोज डे आये,
फिर तू मेरे लिए गुलाब लाये,
इसी बहाने से सही,
तू मुझसे मिलने तो आये।,
होंठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद से करते हैं इंतजार रोज डे का,
शायद इस गुलाब के जरिए मेरे प्यार का इजहार हो जाए.
गुलाब की ये खुशबू मोहब्बत की बातें !!
तेरे बिना जीना लगता है रोज़ डे के बिना अधूरा है !!
रोज़ दे के आया है ये ख्वाबों का मोसम !!
गुलाबों की बातों में है प्यार का इज़हार !!