छोटी से जिंदगी ने बड़ा सबक दिया,
कि रिश्ता सबसे रखो पर उम्मीद किसी से नहीं.
ना इंतज़ार करना, ना मैं कभी आऊंगा। ना मिलने आना,
ना मैं कभी मिलने आऊंगा।
मेरी फितरत में नही है किसी को नीचा दिखाना,
मै हौंसला रखता हूं ऊंची उड़ान का!
दिल का अरमान पल-पल बढ़ता है,
ना ये दिल ठहरता है ना तेरा इतंजार रूकता है !
आपको हमारे जैसे हजार मिलेंगे
मगर उन हजारों में हम नही मिलेंगे।
प्यार में बस भरोसा होना चाहिए
शक तो पूरी दुनिया करती है !
मैंने अपनी हसरतें अपने ही दिल के मजार में दफ़न किया है।
दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो
ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी !
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा, उसी दिये में तो उजाला होगा।
Love filling shayari
सबके जैसा होता तो भीड़ में गिनती होती,
अकेला हूं इसलिए खास हूं।
चिल्लाने की आदत नही मेरी लेकिन
हक की बात पर आग लगाने का हुनर रखता हूं!
छोटी सी बात इस दुनिया के समझ क्यों नही आती
औकात की बात अपने बाप के दम पे नही की जाती
😎💪😡😏😈💯
हम जैसा सोचते और करते हैं,
पूरी ज़िन्दगी उसी का चित्र बन जाते है।
हर चीज का जवाब मिलता यहाँ,
बस पूछने वाले की नियत सही होनी चाहिए !
चेहरे कई मिल जाएंगे आप से और भी हसीं,
शख्सियत आप जैसी कहाँ मिलेगी।
अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो
जिस दिन हम शराफत छोड़ेंगे ना
मित्र तुझे बदमाशी छोड़नी पड़ जायेगी!
“कभी खामोश रहती है कभी टूट के बरसती है,
ये बारिश भी थोड़ी थोड़ी तुम्हारे जैसे लगती है।”
गलती करी है तो बता दे माफ कर दूँगा
किसी और से सुना तो साफ कर दूँगा
✊👊💪😎💯😈🤬😡😏
रफ्ता रफ्ता ज़मानें का ये सितम होता है
इक दिन रोज़ मेरे उम्र से कम होता है
हमने कुछ ऐसा कहा, वो रोई भी नहीं,
मगर रात भर सोई भी नहीं।
बादशाह कोई भी जहां हम कदम रख दे
वहा किसी की हुकूमत नही चलती।
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती,
पर किसी को पा के खो देने से कुछ भी नहीं रहता !
महानता कभी ना गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।
अरे बदमाश क्या करेगा मेरी हिस्ट्री जान के
प्यार से दो बात करले हमें अपना जीजा मान के
😏💪😎🔥😈💯😌😂✌️
बेशक कीमती होगा किरदार तुम्हारा,
हम भी रुतबा लाजवाब रखते हैं।
सुना था मोहब्बत भी कोई चीज होती है,
तुमसे मिलकर जाना कि बेहद हसीं होती है.