200 + Promise Day Wishes & Quotes | PROMISE DAY SHAYARI

 

Promise Day Wishes & Quotes

PROMISE DAY SHAYARI

Promise Day (प्रॉमिस डे) 11 फरवरी को मनाया जाता है, और यह वैलेंटाइन्स वीक का पांचवा दिन होता है। इस दिन जोड़ीदार एक-दूसरे के साथ भविष्य के लिए प्रतिबद्धियों को याद दिलाई जाती है। यह दिन उन्हें अपने प्यार की भावनाओं को व्यक्त करने और एक-दूसरे के साथ रिश्ते को मजबूत करने का मौका देता है। यह दिन विशेष रूप से विश्वास और संबंधों में वफादारी को प्रतीत कराने के लिए महत्वपूर्ण होता है। आप अपने प्यार को व्यक्त करने के लिए या अपनी दुर्भाग्यपूर्ण गलतियों को ठीक करने के लिए इस दिन का इंतजार कर रहे हैं, तो Promise Day आपके लिए रक्षक है। तो, ईमानदार प्रतिबद्धियाँ बनाएं, उनमें अपने प्रयास डालें और अपने प्रमुख संगी के साथ प्यार की दुनिया का आनंद लें! 😊🌹
happy promise day shayari my love


प्रॉमिस डे शायरी
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसाने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के है,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
हैप्पी प्रॉमिस डे

जब कभी खुद को तन्हा पाओगे
साथ अपने देखना हमको पाओगे,
वादा है लाएँगे हम इतनी खुशियाँ
तुम अपनी जिंदगी की हर लम्हे में मुस्कुरायोगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे
happy promise day shayari my love


ऊपर आसमां नीचे जमी बनी रहे,
हर पल हमारा साथ बना रहे,
और हमारे बीच हमेशा प्यार बना रहे।

वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही, हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं, 
छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं हैप्पी प्रॉमिस डे.
happy promise day shayari my love


खुशबु की तरह तेरी हर साँस मैं, प्यार अपना बसाने का वादा है.
रंग जितने है मोहबत में हमारी आपके जीवन में सजाने का वादा है.

किस्मत और गर्लफ्रेंड भले ही परेशान करती है,
लेकिन साथ देती है तो जिंदगी बदल देती है।
happy promise day shayari my love


वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको
चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं
पर एक ख़ास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको।
Happy Promise Day

ये प्रॉमिस है हमारा
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा
जो गए तुम हमें भूल कर
ले आएंगे पकड़ के हाथ तुम्हारा।
Happy Promise Day
happy promise day shayari my love


वादा है कभी ना होगी दुरी तुमसे हमारी,
हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी,
पल पल चाहेंगे तुम्हें इस कदर की,
एक पल भी तुम्हें कमी महसूस ना होगी हमारी।
हैप्पी प्रॉमिस डे

promise day shayari in hindi

अगर आपने मुझे लाखो में चुना है. तो मेरा भी वादा है
आप से करोड़ों की भीड़ में खोने नहीं दूंगा
आपको Happy Promise Day.
happy promise day shayari my love


गम का साया कभी आप पर ना आये,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।

हम दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे,
जीवन में खुशियों का साथ बना रहे।
happy promise day shayari my love


कसम है इस दिल की
कसम है इस साँसों की
कसम है इस प्यार की
की तुझे हर पल में बहुत प्यार करूंगा।
Happy Promise Day

ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो।

हो सके तो तुम अपना एक वादा निभाने आना
मेरी प्यासी आँखों को अपना दीदार करवा के जाना
बड़ी हसरत थी, तुम्हारी बाहों में बिताऊं कुछ पल
अगर यह सांस थम गयी तो मेरी लाश से आकर लिपट जाना।
Happy Promise Day
happy promise day shayari my love


स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
फूलों की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन।
ऐसे ही एक-दूजे के संग जीवन जीते रहे,
इसी दुआ के साथ प्रॉमिस डे पर शुभकामनाएं।

वादा क्या होता है वादा वो होता है
जो तोड़ा न जाए और कभी जुदाई ना आए Happy Promise Day.
happy promise day shayari my love


क्या कहें कुछ कहा नहीं जाता,
दर्द मीठा है पर सहा नहीं जाता।
रिश्ता बन गया इस क़दर आप से,
बिन याद किये आपको अब रहा नहीं जाता।
happy promise day shayari my love


वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे

लगजा गले फिर यह हसीन रात हो या ना हो,
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो या ना हो।
हैप्पी प्रॉमिस डे
happy promise day shayari my love


फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही हम दोनों जचते हैं साथ में।

आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है,
प्रॉमिस डे धूम-धाम से मनाओ आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।
happy promise day shayari my love


वादा है कभी न होगी दूरी तुमसे हमारी, हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी,
पल पल चाहेंगे तुम्हे इस कदर की एक पल भी तुम्हे कमी महसूस न होगी हमारी 
Happy Promise Day.

लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो।
Happy Promise day

friends promise day shayari

happy promise day shayari my love

 

ना पूछ मुझको तेरा इंतजार कितना है,
ये देख हौसला-ए-ऐतबार कितना है,
गजब किया तेरे वादे पर ऐतबार किया,
तमाम रात कयामत का इंतजार किया।
हैप्पी प्रॉमिस डे

हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ, ये वादा है।
Happy Promise Day
happy promise day shayari my love


आज अपनी साँसों से ये वादा करूँगा,
तेरी चाहत को दिल में बसाये रखूँगा।
Happy Promise Day

हमारे पहले प्रॉमिस डे पर आप को दिल से देते हैं बधाई,
क्यों की आप की जोड़ी रब ने फ़ुरसत से है बनाई।

happy promise day shayari my love

दिल ना दुखाएंगे कभी ना छोड़ के जायेंगे, तेरे गम में तेरे साथ रोयेंगे खुशी में
 तेरे साथ मुस्कुराएँगे हर चीज से बढ़ कर सिर्फ तुझको को चाहेंगे. हैप्पी प्रॉमिस डे.

भूलने वाले को शायद याद वादा आ गया,
मुझ को देखा मुस्कुराया ख़ुद-ब-ख़ुद शरमा गया।
happy promise day shayari my love


ये Promise है हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,
जो गये तुम हमें भूल कर,
ले आयेंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा।

रब से आपकी खुशियां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है।
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें,
पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
happy promise day shayari my love


खाओ पिओ खुश रहो प्रॉमिस डे की घडी आई है,
कितनी खूबसूरत से हम दोनों ने अपनी हसीन दुनिया बनाई है।

Happy promise day shayari

वादा है कभी ना होगी दुरी तुमसे हमारी, हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी,
पल पल चाहेंगे तुम्हें इस कदर की, एक पल भी तुम्हें कमी महसूस ना होगी हमारी.
promise day par shayari


वादा झूटा कर लिया चलिए तसल्ली हो गई,
है ज़रा सी बात ख़ुश करना दिल-ए-नाशाद का।
promise day par shayari


तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हुँ,
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हुँ,
बस यही वादा में तुमसे चाहती हूँ।
Happy Promise Day

आने का वादा तो कर लेते हो पर निभाना भूल जाते हो,
जी लगा के आग दिल में कसम से बुझाना भूल जाते हो।
promise day par shayari


वादा वो कर रहे हैं ज़रा लुत्फ़ देखिए,
वादा ये कह रहा है न करना वफ़ा मुझे।

यूं ही वादा करो यक़ीं हो जाए,
क्यूं क़सम लूं क़सम के क्या मअनी।
promise day par shayari


हमें तो तुम्हारे संग रहने का है मेरा इरादा,
तुम भी साथ निभाओगी करो मुझसे वादा।

दिखाने के लिए तो हम भी बना सकते हैं ताजमहल,
मगर मुमताज को मरने दे हम वो शाहजहाँ नही।
promise day par shayari


समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता।

मुझसे किए वादे किसी और के साथ निभा रहे हैं,
उनकी वफा को पूछो ही मत कभी मुझसे,
तो कभी औरो के साथ निभा रहे है।
promise day par shayari


किसी से आज का वादा किसी से कल का वादा है।
ज़माने को लगा रक्खा है इस उम्मीद-वारी में,

बेवफाई में दिल और वादे दोनो टूटते है,
फिर हम खुद से और खुदा से क्यो रूठते है।
promise day par shayari
यह तो पता है मुझे कि,
कुछ मजबूरियों के चलते अब,
चले जाओगे पर क्यों मगरूर हो इतने,
की फिर वापस नही लौट पाओगे।

जब कहते हैं हम करते हो क्यूं वादा-ख़िलाफ़ी,
फ़रमाते हैं हंस कर ये नई बात नहीं है।

Love promise day shayari

promise day par shayari 

बात इतनी सी है,
हमें तुमसे मोहब्बत है,
क्या तुम्हें हम पर ऐतबार है,
क्या तुम्हें भी इकरार है।

एक मुस्कान तू मुझे एक बार दे दे,
ख्वाब में ही सही एक दीदार दे दे।
बस एक बार कर दे तू आने का वादा,
फिर उम्र भर का चाहे इन्तजार दे दे।
promise day par shayari


पल-पल के रिश्ते का वादा है आप से,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा है आप से।
ना सोचना कि भूल गये हम आपको,
जिंदगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे।
promise day par shayari


यकीन तो कर लो मेरी मोहब्बत पर,
अपने हाथ मेरे हाथों में पर रख दो।

वादा करो की, ज़िन्दगी में कभी साथ नहीं छोड़ोगे,
कभी बुरे वक़्त में मुख नहीं मोड़ोगे,
वादा करो कि तुम कभी मेरा दिल नहीं तोड़ोगे।
promise day par shayari


रहेंगे तेरे दिल में हर दम, हमारा प्यार कभी ना होगा कम,
चाहे कितने भी आये जिंदगी में गम, रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम, Happy Promise Day.
promise day par shayari


वादे पे वो ऐतबार नहीं करते,
हम जिक्र मोहब्बत सरे बाजार नहीं करते,
डरता है दिल उनकी रूसवाई से,
और वो सोचते है उनसे प्यार नहीं करते।
Happy Promise day

तेरे वादे का तू जाने मेरा वो ही इरादा है,
जिस दिन सांस छूटेगी उसी दिन आस टूटेगी।
promise day par shayari
तू अगर इजाजत दे तो,
भी हम वादा नहीं करेंगे,
तुम्हे खुश तो बहुत रखेंगे,
लेकिन कब तक ये नही कहेगे।

जिससे वादा करो वो पूरा करो.. हमेशा अपने किये हुए promise 
की इज़्ज़त करो चाहे वो अपने मेहबूब से हो या अपने आप से या हो अपने मुल्क से उसे जरूर पूरा करो.
promise day par shayari


मैंने कब तुमसे मुलाक़ात का वादा चाहा,
मैंने दूर रहकर भी तुम्हे हद से ज्यादा चाहा।

अपने से कभी जुदा, नहीं होने दूंगा
हर दिन प्यार से भरा होगा, प्यार ही प्यार होगा
सुबह से शाम तक, शाम से सुबह तक।
Happy Promise Day My Love

Promise day shayari hindi

promise day par shayari

 

अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम, अपनी हर ख़ुशी तुझपे लुटाएंगे हम,
कसम से तेरे साथ तेरी परछाई बन कर, आखरी साथ तक तेरा साथ निभाएंगे हम.

ना होगी किसी और से इतनी मोहब्बत ये मेरा वादा है,
क्योंकि इस दिल को तेरी जरुरत हद से ज्यादा है।

Promise Day Messages for Boyfriend

promise day par shayari


माहौल भी पढ़ा था,
गम भी हजारों फूके,
छूटी ना जान फिर भी,
काफिर था इश्क तेरा।

न जाने कब उनकी,
इतनी इबादत करने लगे,
जो मेरा है ही नहीं उनके लिए,
भी खुदा से बगावत करने लगे।
promise day par shayari


तुम अकेले मिलोगे यह वादा करो,
यूं बेरुखी से प्यार को आधा ना करो,
नहीं मिलने आए किसी बेगाने से,
लौट आए हो तो इश्क भी ज्यादा करो।

तुम उदास उदास से लगते हो कोई तरकीब बताओ मनाने की,
प्रॉमिस है तुमसे मैं जिंदगी गिरवी रख सकता हूँ तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की।
promise day par shayari


वादा है जब भी मिलोगे हर बार तुम्हे इश्क होगा,
मोहब्बत पूरी शिद्दत से होगी और प्यार बेपनाह होगा।

साथ चलने के इरादों से वह मुंह मोड़ गई है,
जो मंजिल थी कभी हमारी,
वह हमें तनहा सफर में छोड़ गई है।
promise day par shayari


मैंने तेरे सारे इल्जाम झूठे कर दिए,
और तुझसे हमेशा इश्क करने के,
अपने सारे वादे पूरे कर दिए।

मैं जाम पीता रहा वो पिलाते रहे,
मैं रोता रहा हूं और वो रुलाते रहे,
जाम लाकर रखा था मेरे सामने,
वह नजर से पिलाती तो मानू उसे।
promise day par shayari


रिश्तों की यह दुनिया हैं निराली,
सब रिश्तों से प्यारी हैं दोस्ती तुम्हारी,
मंजूर हैं आँसू भी आँखों में हमारी,
अगर आजाएँ मुस्कान होंठ पे तुम्हारी.

Promise Day shayari for Love

तुम हुस्न की एक परी हो,
शायद मेरे लिए ही बनी हो,
वादा हैं तुम्हे दिल में सजाऊँगा,
तेरे लिए जियेंगे और तेरे लिए मर जाऊँगा.
promise day par shayari


वादे तो हजार है करने को,
मगर तोड़ने का हुनर हमें,
आता ही नही प्यार तो हम,
औरों से भी कर लेते पर,
हमें आपके अलावा किसी,
से जताना आता ही नहीं।

दिन है, दस्तूर है, मिलकर करते हैं एक वादा,
मैं तुझमे जी लूँगा, तू मुझमें जी लेना, आधा-आधा.
promise day par shayari


किसी एक से प्यार करो इतना
कि किसी और से प्यार
करने की गुंजाइश ना रहे,
वो आप को देख कर एक
बार मुस्कुराए
और जिंदगी से दूसरी ख्वाइश ना रहे…

दिल ना दुखायेंगे कभी ना छोड़ कर जायेंगे,
तेरे गम में तेरे साथ रोयेंगे,
ख़ुशी में तेरे साथ मुस्कुराएंगे
हर चीज से बढ़ कर सिर्फ तुझको चाहेंगे.
हैप्पी प्रॉमिस डे

हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ, ये वादा है..!!
Happy Promise Day
promise day par shayari


वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नहीं,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको,
दुनिया में किसी और को दिखायेंगे नहीं।

वो आकर फिर से मेरे,
रूह को तड़पाने लगी है,
जो कसमें थी खाई प्यार में,
उसमें अब दरार आने लगी है।
promise day par shayari


11th Feb Promise Day Shayari Hindi
हम निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक,
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक,
दोस्त वादा है तुझसे कभी ना छोड़ के जायेंगे
रहेंगे साथ आखरी दम तक.

Thank You


PROMISE DAY SHAYARI

Leave a Comment