201+ Smile Quotes In Hindi | Smile Status Hindi | Smile Captions

 

Smile Quotes In Hindi

smile quotes
 
स्माइल हमारे जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है,
जिसके बिना पूरी दुनिया अधूरी है,
मुस्कुराने से जिंदगी की हर परेशानी दूर हो जाती है,
इसलिए मुस्कुराओ खुद के लिए और अपनों के लिए।
 
“कुछ लोगों के लिए मुस्कान एक
भाषा की तरह काम करती है।”
 
“अंदर की शांति के लिए
मुस्कान बहुत जरुरी है।”
 
जिओ उसके लिए जो आपको
मुस्कुराना सिखाया हो,
जिंदगी में तो बहुत मिलते हैं,
लेकिन साथ दो उसी का
जो आपके बिना रह न पाए।
 
ज़िंदगी आईने की तरह होती है, 
अगर आप मुस्कुराओगे तो ज़िंदगी भी मुस्कुरा देगी।
 
आओ हमेशा एक-दूसरे से मुस्कान के
साथ मिलें,
क्योंकि मुस्कान प्रेम की शुरुआत है.
 
थोड़ी सी हंसी, थोड़ी सी मुस्कान,
बस यही है, खुशी की असली पहचान।
 
अगर सुबह की शुरुआत आपकी मुस्कान के साथ हो तो फिर क्या बात हो 
 
मुस्कान है जिंदगी का अनमोल खजाना,
कोई मिले या ना मिले
बस खुद में ही मुस्कुराना।
 
अपनी मुस्कान दुनिया के साथ बांटो
ये दोस्ती और शांति का प्रतीक है.
 
मेरी सच्ची मुस्कुराहट भी तभी आती है
जब तुम मेरे साथ होते हो
 
मुस्कुरा के किसी का दिल भी जीता जा सकता है 
और दुनिया को भी जीता जा सकता है।
 
 

Smile status in hindi

 

सिर्फ एक मुस्कान और आप देखेंगे कि
आपकी ज़िन्दगी से
कितनी ही चिंताओं से पीछा छूट गया
 
आपकी मुस्कान की वजह से
मेरी ज़िंदगी और ख़ूबसूरत होती है
 
अगर आप मुस्कुरा कर देखेंगे, 
तो पूरी दुनियां ही मुस्कुराते हुए नजर आएगी।
 
आप अपनी स्माइल से दुनिया बदलने की कोशिश करें, 
इस से पहले की दुनिया आपकी स्माइल को बदल दे !!
 
मुश्किल वक़्त में भी
जिसने मुस्कुराना सीख लिया
दुनिया की कोई ताकत
उसे हरा नहीं सकती
 
मुस्कुराने से दर्द भी कम होगा, 
और हमें सफलता भी आसानी से मिलेगी।
 
हस्ती हुई जिंदगी में दुःख कब आकर गुजर जाते हैं, 
सका पता मुश्किल ही लग पाता हैं।
 
अपनी मुस्कान आप सबसे पहले खुद पर लुटा कर देखें,
ज़िंदगी अपने आप मुक़म्मल लगने लगेगी।”
 
मुस्कुराइए यही तो ऊपर
वाले का उपहार है
और इसे दूसरों के साथ
बाँटकर पुण्य भी कमाए
 
अगर ज़िंदगी में दर्द भी है तो अपने चेहरे पर
मुस्कुराहट ऐसी रखो के दर्द का एहसास ही न हो
 
दर्द से नाता तोड़ो और मुस्कुराहट से अपना नाता जोड़ो !!
 
 

Love smile quotes

smile quotes

हमेशा पूरे दिन एक मुस्कान सजा कर रखें –
यह आपको अधिक प्रसन्नचित और युवा बनाती है.
 
आपकी मुस्कान ही आपका LOGO है, 
और आपका व्यक्तित्व आपका BUSINESS CARD है।
 
मेरी खूबसूरती मेरी मुस्कान है
और मेरी मुस्कान तुम हो
 
“मुस्कुराहट दिल से निकलती है, 
दिमाग से तो पूरी दुनिया वैसे ही परेशान है I”
 
सच्चा व्यक्ति मुसीबत में मुस्कुराता है
विपत्ति से शक्ति प्राप्त करता है
और निंदा से वीर बनता है.
 
“मुस्कुराहट दिल से निकलती है,
दिमाग से तो पूरी
दुनिया वैसे ही परेशान है ”
 
मुस्कुराहट एक ऐसी चीज़ है
जिसे आप दूर नहीं कर सकते
 
अगर आपने अपने दिन की
शुरुआत मुस्कराहट के साथ की
तो आपका पूरा दिन खुशियों के साथ गुज़रेगा
 
 

Cute smile status

 

जिन्होंने अपनी ज़िंदगी गमों में गुज़ारी है, 
मुस्कराहट की असली कदर उन्हें पता है।
 
कहीं मुस्कुराकर बात करने से अगर किसी को ख़ुशी मिलती है. 
वहाँ अपना ईगो किनारे रखकर उसे वो ख़ुशी देनी चाहिए।
 
“अगर ज़िंदगी से दोस्ती करनी है तो,
कभी अकेले में मुस्कुरा के देखना,
दिल पर लगे दाग खुद ही फीके पड़ जाएंगे।”
 
“अगर ज़िंदगी से दोस्ती करनी है तो, 
कभी अकेले में मुस्कुरा के देखना, 
दिल पर लगे दाग खुद ही फीके पड़ जाएंगे।”
 
तेरी परवाह न करू तो दिन अधूरा सा लगता है, 
तेरी परवाह करना मुझे अच्छा लगता है।
 
मेरी भगवान से यही दुआ है,
की आपको सदा जीवन में Smile से भरे पल दे !!
 
हमेशा पूरे दिन एक मुस्कान सजा कर रखें – 
यह आपको अधिक प्रसन्नचित और युवा बनाती है.
 
कोई टूट ही ना जाये हमें हमारे आँसू देखकर
बस इसी को सोच कर मुस्कुराता रहता हूँ
 
 

Smile status hindi

 

अपनी मुस्कान को ताकत बनाना चाहते हो, 
तो छोटी छोटी बातों पर मुस्कुराया करो।
 
दर्द से नाता तोड़ो और
मुस्कुराहट से अपना नाता जोड़ो
 
जिंदगी भी सुहानी सी लगने लगती हैं,
जब चेहरे पर मुस्कान निकल आती हैं।
 
खुद को खुश रखो, हंसते रहो, 
ये ज़िन्दगी मुस्कुरा के तुम्हें ईनाम देगी।
 
छोटे से दिल में अरमान कोई रखना, दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना, 
अच्छे नही लगते जब रहते हो उदास, इन होंठों पे सदा यूही मुस्कान रखना.
 
सबसे बड़ी आत्म एक शांतिपूर्ण मुस्कान है
जो हमेशा दुनिया को मुस्कुराते हुए देखती है
 
अपने जीवन के सफर में कोशिश करें सब के साथ अच्छे से पेश आएं
और सदा मुस्कुराते हुए अपने जीवन का सफर निकाले !!
 
उस ख़ुशी और उस मुस्कुराहट का आनन्द ही अलग होता है
 जो दुखों और ग़मों से लड़ने के बाद मिलती है !!
 
वो बहुत हौसले वाले होते हैं
जो मुसीबत में भी मुस्कुराते हैं
 
एक पल में जीने मरने की बात न किया करो, 
मुस्कुराते रहकर ज़िन्दगी जीने का मजा लिया करो।
 
मुस्कान को तभी रोको
जब वो किसी को चोट पहुँचा सकती हो
 
 

Smile Quotes In Hindi | मुस्कुराहट कोट्स

मुस्कराहट वो हीरा है जिसे आप बिना खरीदे पहन सकते हो, 
और जब तक यह हीरा आपके पास है आपको सुंदर दिखने के लिये, 
किसी और चीज की जरुरत नहीं है.
 
AAप पाएंगे कि जीवन अभी भी सार्थक है,
अगर आप सिर्फ मुस्कुराते हैं।
 
एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार ख़तम कर लेते है, इससे तो अच्छा है,
की प्यार और मुस्कान से हम अपनी लड़ाई ख़त्म कर दें.
 
मुस्कराहट वो हीरा है जिसे आप बिना खरीदे पहन सकते हो, 
और जब तक यह हीरा आपके पास है आपको सुंदर दिखने के लिये, किसी और चीज की जरुरत नहीं है.
 
आईने के सामने मुस्कुरायें.
ऐसा रोज सुबह करें और आप अपने जीवन में एक बड़ा परिवर्तन देखना शुरू कर देंगे।
 
“अपनी मुस्कान आप सबसे पहले खुद
पर लुटा कर देखें, ज़िंदगी अपने
आप मुक़म्मल लगने लगेगी।”
 
आप एक मुस्कान नकली कर सकते हैं,
लेकिन आप अपनी भावनाओं को नकली नहीं कर सकते।
 
मैं अपनी “Fake Smile” के पीछे बहुत से दर्द को छुपाता रहता हूं,
मै हर समय दर्द में रहता हु,
लोग कहते है तुम इतने हंसमुख कैसे दिखते हो’
उन्हें क्या पता इस “Fake Smile” के पीछे कितना दर्द छिपाए रहता हु
 
यदि आपके पास बस एक ही मुस्कान है, 
तो इसे अपने प्रियजनों को दें.
 
 

Smile quotes for instagram

 

दुःख और सुख हमारे जीवन में आते जाते रहते हैं,
हमें बस अपने जीवन से स्माइल ka Insurance Contract हमेशा बनाये रखना है।
 
जिन्दगी मे सबसे बडा घनवान इंसान वो होता हे, जो दुसारो को अपनी SMILE देकार,
उसका दिल जीत लेता हे, बस हर पल हँसते रहो.
 
आज लोग इज्जत से भाई कहकर बुलाते हैं, 
फिर भी वो सुकुन नही मिलता जो वो प्यार से पागल कहती थी.
 
 
 
THANK YOU
 

 

Leave a Comment