TOP 251+ Brother Quotes in Hindi: Brother Love Quotes

BROTHER LOVE QUOTES

 

 भाई का महत्व :-

भाई एक खास रिश्ता होता है, जो हमारे जीवन में गहराई से बस जाता है। यह वह व्यक्ति होता है जो हमें समझता है, हमारे साथ खुशियों और दुखों को साझा करता है, और हमें हमेशा साथ रहने की आशा देता है।
भाई के साथ जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तत्व:


साथी और समर्थक: भाई हमारे साथी और समर्थक होते हैं। वे हमें जीवन की मुश्किलों में साथ देते हैं और हमें प्रेरित करते हैं कि हम हर मुश्किल को पार कर सकते हैं।  
खुशियों के पल: भाई के साथ बिताए गए समय हमारे लिए अनमोल होते हैं। उनके साथ खेलना, मजाक करना, और अनगिनत यादें बनाना हमें खुशियों के पल देता है।
आपसी समझ: भाई हमें समझते हैं और हमारे विचारों का सम्मान करते हैं। वे हमारे साथ बिना शर्म के अपनी बातें साझा करते हैं और हमें अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढने में मदद करते हैं।
आदर और लव: भाई के साथ जुड़े रिश्ते में आदर और प्यार होता है। वे हमें अपने दिल से प्यार करते हैं और हमें हमेशा सुरक्षित महसूस कराते हैं।
इसलिए, भाई का महत्व अपने आप में अनमोल है। उनके साथ बिताए गए पल हमारे जीवन को खास बनाते हैं और हमें एक अद्भुत रिश्ते का आनंद देते हैं।
भाई का प्यार किसी आशीर्वाद से कम नही होता हैं
इस दुनिया में इस से ज्यादा कोई और इनाम नहीं होता है

एक बड़ी बहन होने के नाते अपने भाई से प्यार करना है,
भले ही वह चाहें या बदले में आपको प्यार न करे.

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं,
वैसे ही भाई-भाई के रिश्ते भी ख़ास होते हैं

भाई पर विश्वास और प्रभु पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता।

सूरज के बिना दिन नहीं, चाँद के बिना रात नहीं,
और भाई के बिना जिंदगी, जिंदगी ही नहीं

भाई पर मुसीबत आये तो #भाई संभाल लेता हैं,
दम #इतना होता है कि पीछे #हटने का नाम नहीं लेता हैं |

भाई ही होता है जिसका दिल इतना बड़ा होता है,
लाख गलतियां करने के बाद भी अपना लेता है

हर वो पल यादगार है, जिसमें मेरे भाई का प्यार है,
उन्हें मैंने इस शायरी के जरिए भेजा प्यार का उपहार है।

अपनी #स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे #भाई की चलती हैं.

जीवन में कई दोस्त आते-जातें रहते हैं
लेकिन भाई जैसा दोस्त तो पूरे जीवन भर साथ निभाता हैं

मेरा भाई जब साथ होता है, वो हर लम्हा खास होता है,
फिर किसी और के साथ का मुझे एहसास नहीं होता है।

जो अपने दुखों को छुपाकर भी केवल मुझे खुशियां बाटने में लगा रहता हैं
उस बड़े भाई के होने से में हमेशा गर्व महसूस करता हूँ

भैया की कलाई रहे ना कभी सुनी,
भगवान उमर देना सब बहनों को इतनी लंबी

भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,
बस जैसे आज हो, वैसे ही हमेशा रहना

जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं.

मेरे भाई ने मेरी बहुत मदद की,
अपने हिस्से की खुशी भी मुझे दी,
मैं दिल से शुक्रगुजर हूं खुदा का
जो उन्होंने मुझपर रहमत की।

बहन की नजर में भाई किसी हीरो से कम नही होते हैं
फिर चाहे भाई रावण हो लेकिन राम और कृष्ण से कम नहीं होते है 😁

मुसीबतो को हसकर सहने की ताकत है मुझमे,
जो तेरे भाई मे नहीं वो बात है मुझमे

मॉ देती है ममता और पिता अनुशासन सिखाता है
लेकिन खुल कर कैसे है जीना भाई हमें बताता है

भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो।

हज़ार गलतियां भी हो जाये मुझसे तब भी वो मुझे अपना लेता हैं,
वो मेरा बड़ा भाई ही हैं जो हमेशा मेरी खुशियों की ही दुआ मांगता हैं

BROTHER QUOTES 

पहनता है रंग-बिरंगी टाई,
तभी तो हीरो लगता है अपना भाई

भाई मुझसे बहुत प्यार करता है,
मेरे लिए घर वालों से भी लड़ता है,
यही वजह है भाई की तारीफ के लिए
शब्दों का भंडार भी मुझे कम लगता है।

मेरी हर जरुरत को वो पूरा करता हैं, 
मुझे कभी भी किसी चीज की कमी ना हो 
इस बात का ध्यान मेरा भाई सबसे ज्यादा रखता हैं।

मेरे भाई जैसा न है और न होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करूँ मेरे भाई तेरी पूजा

खुशनसीब है वो भाई जिसके पास बहन का साथ होता है,
चाहे कुछ भी हो ये साथ सबसे खास होता है।

अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं।

खुल के जीना सिखाता हैं और परेशानियों से,
कैसे निपटा जाये यह सिर्फ भाई ही सिखाता हैं।

भाई एक ऐसा अनमोल रत्न होता हैं जिसकी तुलना
 किसी भी मूलयवान वस्तु से नहीं की जा सकती।

भाई अगर दूर होता हैं तो उसकी कमी माँ पूरा नहीं कर पाती हैं,
लेकिन जब माँ दूर होती हैं तो उसकी कमी मेरा भाई मुझे महसूस नहीं होने देता हैं

आँखों में ‘शराफ़त’
चाल में ‘नजाकत’
दिल में ‘सच्चाई’
और चहेरे में ‘सफ़ाई’
फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको ‘भाई’

जब मेरे पास मेरी फ़िक्र करने वाला मेरा भाई है,
तो मैं दुनिया वालों से क्यूँ डरूँ।

BROTHER QUOTES IN HINDI

मम्मी से मिला है प्यार पिताजी से मिली सख्ताई !!
दोनो का जिन्होंने फर्ज निभाया वो है मेरा बड़ा भाई !!

समय के साथ कई रिश्तों में भी गिरावट आ जाती हैं,
पर मेरा और मेरे भाई का रिश्ता तो जन्मो-जन्मो तक अटूट हैं

घर में भाई की Sideकोई ले न ले,
पर बहन भाई की तरफदारी करने से कभी पीछे नहीं हटती।

जब भाई-भाई में प्रेम पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है।

भाई के चेहरे पर मुस्कान रहे, ऐसा मेरी हर सांस कहे,
निराशा कभी न पास पहुंचे, आप हमेशा हंसते-खिलखिलाते रहें।

भाई ने मांगी दुआ रब से कि उसे इक बहन मिले, जो हो प्यारी सबसे,
रब ने मेरी दुआ कबूल की और दी प्यारी सी बहन, जो है अनमोल सबसे ।

बहन वो भी जानती है जो भाई,
अपनी बहन से नहीं भी बताता।

SIBLINGS QUOTES

मॉ देती है ममता और पिता अनुशासन सिखाता है !!
लेकिन खुल कर कैसे है जीना भाई हमें बताता है !!

अगर पूरी दुनिया भी आपका साथ छोड़ दे
ना तब भी आपका भाई आपका साथ जरूर देगा.

भाई होने के बाद भी दोस्तों की तरह रहते हैं हम,
कभी भी एक दूसरे की आंखों को नहीं होने देते हैं नम।

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं.

भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो.

कभी मुझसे लड़ता हैं तो कभी मुझसे झगड़ता हैं
पर मेरे हालातों को समझने का
हुनर भी मेरा बड़ा भाई ही रखता हैं।

दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं !!
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं !!

वह भाई ही होता है जब मुसीबत के समय कोई,
साथ नही होता फिर भी भाई हमेसा साथ खड़ा होता है।

हज़ार गलतियां भी हो जाये मुझसे तब भी वो
मुझे अपना लेता हैं, वो मेरा बड़ा भाई ही हैं
जो हमेशा मेरी खुशियों की ही दुआ मांगता हैं।

कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, 
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है.

भाई अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखों !!
जो तुम्हे ना समझे उसे नजर अंदाज रखों !!

BEST BROTHRE QUOTES

कभी मुझसे लड़ता हैं तो कभी मुझसे झगड़ता हैं
पर मेरे हालातों को समझने का हुनर भी मेरा बड़ा भाई ही रखता हैं

बड़ा भाई होना टेंशन की बात हैं, ऐसा बड़ा भाई सोचता हैं और 
छोटा भाई होना टेंशन की बात हैं, ऐसा छोटा भाई सोचता हैं.

ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे !!
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे !!

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं।

जीने का सही तरीका उसने बताया,
अच्छाई की राह को उसने दिखाया,
मैं खुश नसीब हूं, जो मैंने ऐसा भाई है पाया।

मैंने अपने भाई पर रखा विश्वास आस्था !!
इसलिए मुझे मुश्किलों में मिला रास्ता !!

भाई-बहन का यह रिश्ता है अनमोल,
दुनिया में इसका कोई नहीं लगा सकता मोल।

दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।

मेरी वो हिम्मत है मेरा वो सहारा है !!
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है !!

भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता

खुश नसीब है वो 👸 बहन.
जिसके सर पर 👲 भाई का हाथ होता है.
चाहे कुछ भी हो हालात.
ये रिश्ता हमेशा 👫 साथ निभाता है !!

बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है,
जिन पे बस खुशियों का पहरा हे,
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को
प्यारा भाई यह मेरा है |”

जब अपने बड़े भाई का आशीर्वाद
लेकर घर से निकलता हूँ,
तो पूरी दुनिया को जीतने
की चाह अपने मन में रखता हूँ।

हमें भाईयों की तरह मिलकर रहना अवश्य सीखना होगा,
अन्यथा मूर्खों की तरह सभी बरबाद हो जाएंगे।

भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं

BHAI QUOTES

मुसीबतो को हसकर सहने की ताकत है मुझमे,
जो तेरे भाई मे नहीं वो बात है मुझमे |

ये खुदा मेरी दुआओ में इतना तो असर हो !!
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो !!

मेरे हर काम पर भरोसा करता है,
सफलता मिलेगी ऐसा यकीन रखता है,
कहने को तो है बड़ा भाई मेरा
पर हरदम दोस्त बनकर रहता है।

भाई तुम अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे नजर अंदाज करो|

मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।

पूरी दुनिया जीतने का जज़्बां रखता हूँ
जब मुझे मेरा भाई कहता हैं की तू चल में तेरे साथ हूँ।

एक लड़की ने एक लड़के कोआवाज़ लगाईं ओं भाई जान सुनों,
लड़का बोला पहले कन्फर्म कर लोभाई या जान कंफ्यूज मत करों

मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।

जिम्मेदारियां जब उसके कंधे पर आयी !!
मां बाप सब कुछ बन गया बड़ा भाई !!

जब अपना  भाई साथ है,
तो फिर डरने की क्या बात है।

मेरा भाई मेरे दिल के इतने क़रीब हो !!
मेरे हिस्से की सारी खुशियाँ उसे नसीब हो !!

अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं.

जब आप अपने भाई की नाव को पार करवाने में मदद करेंगे,
तो आप देखेंगे की आप खुद भी तट पर पहुंच गए है।

दिल में भरा होता है प्यार मगर
होठों पर कड़वे बोल होते हैं
मुश्किल में हमेशा साथ देने वाले
भाई बड़े अनमोल होते हैं

एक बड़ा भाई होना हर
व्यक्ति के लिए सौभाग्य की बात हैं,
क्योंकि वह एक साथ पिता,
दोस्त और भाई इन 3 रिश्तों
को निभाना भली भाती जानता हैं।

प्यारा सा एहसास है जो रहे सदा दिल के पास !!
महसूस दिल करे भाई बहन के लिए है ख़ास !!

इस बात से भले ही सारी दुनिया जले !!
मेरे हिस्से की खुशियां भी भाई तुझे मिले !!

जिंदगी में सब कुछ आसान लगने लग जाता है,
जब भाई कह देता है कि तू डर मत मैं हूं ना।

भाई ही होता है जिसका दिल इतना बड़ा होता है,
लाख गलतियां करने के बाद भी अपना लेता है।

रूठना मनाना चलता रहता है 
हर पल भाई से मिलने को मन मचलता रहता है.

वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं !!
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं !!

भाई से नफ़रत करना आदत है ख़राब !!
इसने कर दिया है कितनों को बर्बाद !!

दुश्मन भी थर-थर कापता है,
जब भाई का हाथ सर पर होता है।

भाई-भाई के प्यार को जो समझ जाता हैं !!
वो जीवन में ख़ुशी और तरक्की पाता हैं !!

जब बड़े भाई का हाथ सर पर होता है,
तो हर मुसीबत को धूल चटाना आसान होता है।

भाई की नज़रो में अपनी बहन से ज़्यादा,
खुबसूरत कोई और लड़की नहीं होती।

BIGB BROTHER QUOTES

भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता

भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,
बस जैसे आज हो, वैसे ही हमेशा रहना।

”यह एहसास की आपका भाई हमेशा आपके साथ है
 यह दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है।”

भाई मुझे आपसे बस यही कहना है,
की आप यूही मरते दम तक मेरे साथ रहना।

भाईयों में अक्सर दिल से दिल का रिश्ता होता हैं,
भाई बस भाई नहीं वो एक फ़रिश्ता होता हैं |

भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.

रब से करता हूँ में हर वक्त ये दुआ,
की मेरे भाई के चेहरे पर बनी रहे हसी इसी तरह।

“भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई बहन का प्यार कम नहीं होता।”

अपनी दुआओं में भी जो मेरा जिक्र करता है !!
वो भाई ही है जो खुद से पहले मेरी फिक्र करता है !!

सूरज की किरणे तेज दे आपको, खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको, 
हम जो देंगे वो भी कम होगा, देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको.

मेरे सपनों को पूरा करने के लिए आगे आया,
खुद भूखा रहकर उन्होंने मुझे है खिलाया,
मैंने भी इस भाई पर शायरी लिखकर,
अपना प्यार है जताया।

बुरे समय में भी साथ निभाने वाला भाई
तो खुसनसीब लोगो को मिलता हैं,
और में भी उनमे से एक हूँ।

भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था !!
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता !!

भाईयों में अक्सर दिल से दिल का रिश्ता होता हैं,
भाई बस भाई नहीं वो एक फ़रिश्ता होता हैं।

मेरे भाई जैसा न है और न होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करूँ मेरे भाई तेरी पूजा|

अपने भाई की नैया को पार करने मे साथ दे,
और आप स्वयं भी तट तक पहुच जाएगे

मेरी हर चीज की नकल करता है, मेरे जैसा बनना है कहता है,
ऐसा पगला है मेरा छोटा भाई, बिन मेरे एक दिन भी नहीं रहता है।

सबके सामने प्यार नहीं जताता, हर मुसीबत में वो साथ है निभाता,
मेरा बड़ा भाई मुझे हर पल खुशियां का है एहसास दिलाता।

अपनी दुआओं में भी जो मेरा जिक्र करता है !!
वो भाई ही है जो खुद से पहले मेरी फिक्र करता है !!

Tanhai shayari two line

“भाई के जैसा प्यार न हम किसी को
कर सकते हैं न कोई हमें कर सकता हैं।”

बेज्जती करने के लिए इज्जत की जरूरत होती है,
इज्जत करने के लिए भाई की जरूरत होती है।

मेरी ख़ुशियाँ भी मेरें उन भैया के नाम लिखजों गर्मी में
छाँव बनकर अपने माता पिता की खिदमत करे.

भाई की यारी सबसे न्यारी,
जो बुरी नजर से देखे उसकी सामत आयी

समय के साथ कई रिश्तों में भी गिरावट आ जाती हैं, 
पर मेरा और मेरे भाई का रिश्ता तो जन्मो-जन्मो तक अटूट हैं। – 
LOVE YOU BHAI❤️

हाथ पकड़कर चलना सिखाया है,
हर दम सिर पर प्यार से हाथ फिराया है,
मुसीबत से लड़ना भी खूब सिखाया है,
बड़े भाग से मैंने तुझ जैसा भाई पाया है।

हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच, खिलते रहे आप लाखों के बिच, 
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच, जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच.

अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं !!
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं !!

“भाई और बेहन का प्यार अटूट बंधन है
जिसे रेशम का बंधन मजबूत करता है।”

भाई आप मेरी जान हो,
आप ही मेरा मान-सम्मान हो,
इतनी तरक्की करो आप,
पूरी दुनिया में आपकी पहचान हो।

जुबां नहीं रूकती भाई की तारीफ करते,
पर एक दूसरे से हम कभी-कभी हैं लड़ते,
लड़ाई झगडा कितना भी क्यों न हो
हम हमेशा एक दूसरे की परवाह हैं करते।

भाई से बढकर इस संसार में कोई नहीं है
लेकिन वतर्मान समय मे लोगो मे हीन
भावना आने लगी हैं हम आपसे उम्मीद करते है
आप अपने भाई के प्रति प्रेम भाव अच्छा रखेगे

छुटकी परी कहते हैं वो मुझे,
क्या चाहिए पूछते रहते हैं मुझे,
भगवान ने आप जैसा भाई दे दिया है,
अब और कुछ नहीं चाहिए मुझे।

सब पर पहला हक उनका होता है,
तभी तो वह जिम्मेदारियां ढोता है,
बड़े भाई होते हैं जिम्मेदार
तभी तो छोटा सुकून से सोता है।

खुबसूरत यह रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पर बस खुशियों का पहरा है,
नज़र ना लगे हमारे इस रिश्ते को कभी
क्योंकि मेरा भाई दुनिया का सबसे प्यारा है

ऐ खुदा, मेरे मेरे भाई का दामन उपहारों से सजा दे…
जीवन के बहारों को फूलों से सजा दे…
तेरा नाम लूंगा चाहे रहूंगा जिस हाल…
मेरे भाई को जिंदगी में गम की कोई वजह न दे…

र पल खुश रहो भाई,
हो हर जुबां से आपकी बढ़ाई,
कभी न सता सके आपको तन्हाई,
ऐसी दुआ मांगी है रब से आपके लिए भाई।

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहे,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल ये दुआ आपके
ज़िन्दगी में आपके हर दिन,
खुशियों की बौछार हो।

छोटी-छोटी लड़ाई से प्यार जताना,
एक दूसरे को दिनभर खूब सताना,
दूर होने पर चाहिए होता है
एक दूसरे से मिलने का बहना।

Leave a Comment