201+ Heart Touching Best Friend Shayari | दोस्ती के लिए शायरी हिंदी में

दोस्ती के लिए शायरी हिंदी में

Heart Touching Best Friend Shayari
Friend Shayari

 

कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है!
 
तुम मेरे दोस्त हो, मेरे साथ खुशियां बनने वाले
हर गम में साथ हो यही तो है तुम्हारे दोस्त बनने का हक..!
 
दोस्तों ये जिंदगी का एक हिस्सा है !!
जहां दोस्त नहीं वहां जिंदगी नहीं !!
 
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तों का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूंढा है मगर आप
जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।
 
हजारों दोस्त बन जाते है जब धन पास होता है,
टूट जाता है गरीबी में जो रिश्ता ख़ास होता है.
 
कौन कहता है कि मुझ में कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने संभाल रक्खा है।
 
दोस्ती का रिश्ता गहरा होता है जब भी दिल का हाल पूछता है
तबी पता चलता है कि, दोस्त कितना सच्चा होता है..!
 
मुस्कुराते चेहरों की पहचान हो तुम, ज़िन्दगी में मस्तियो का शैलाब हो तुम
लोग कहते है दोस्त सच्चे नहीं होते उन लोगों के सवालो का जवाब हो तुम..!
 
जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो।
 
जीवन में हर कदम पर झूठे दोस्त मिलते हैं !!
लेकिन केवल भाग्यशाली लोगों को ही सच्चे दोस्त मिलते हैं !!
 
हे दोस्त !! मैं पूरे दिल से तुम्हारे लिए प्रार्थना करता हूँ !!
ताकि आप हमसे ज्यादा तेजी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकें !!
 
परवाह नहीं अगर ये जमाना खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है कि दोस्त मेहरबां रहे।
 

Best friend shayari

Best friend shayari

 

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है, आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है..!
 
दोस्ती पक्की है तो लड़ाई जरूरी है
क्योंकि कहते है वो चाय ही क्या जिसमें
उबाल ना हो और वो दोस्ती ही क्या
जिसमें बवाल ना हो!
 
सच्चे दोस्तों से ही असंभव संभव हो जाता है !!
सच्ची दोस्ती आपको कभी निराश नहीं होने देती !!
 
स्कूल में हमारी दोस्ती के तरह-तरह के चर्चे होते थे !!
जिधर देखो हर कोई हमारे बारे में ही बात कर रहा था !!
 
हम अपने आप पे कभी गुरुर नही करते किसी को प्यार करने पर मजबूर नही करते
हम एक बार जिसे दिल से दोस्त बना ले उसे मरते दम तक दिल से दूर नही करते..!
 
ऐ ‪‎दोस्त‬ अब क्या लिखूं तेरी ‪‎तारीफ‬ में,
बड़ा ‪‎खास‬ है तू मेरी ‪‎जिंदगी‬ में।
 
मैं दोस्ती के लिए अपने प्यार का बलिदान दे सकता हूँ !!
लेकिन दोस्ती प्यार के लिए नहीं होती !!
 
दोस्ती तो ज़िंदगी का एक खूबसूरत लम्हा है, जिसका अंदाज सब रिश्तों से अलबेला है
जिसे मिल जाए वो तन्हाई में भी खुश है, जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला है..!
 
फर्क तो अपनी अपनी सोच
में है साहब, वरना दोस्ती भी
“मोहब्ब्त” से कम नहीं होती।
 
कुछ खास नहीं !! बस एक दोस्त के साथ !!
जिंदगी भर दोस्ती निभाना एक खास बात है !!
 
एक सच्चे दोस्त के साथ अँधेरे में चलना !!
यह उस एक रोशनी से लाख गुना बेहतर है !!
 

Heart touching best friend shayari

लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है हम दोस्तो मे दुनिया देखते है..!
 
“प्यार, इश्क, मोहब्बत सब
धोखेबाजी है…!!!
अगर अपनी जिदंगी को हसीन
बनाना है तो दोस्ती काफि है”
 
मजाक में मेरे दोस्तों ने मुझे बहुत धक्का दिया है !!
लेकिन जब किसी और ने उसे धक्का दिया तब भी उसने इसे संभाला !!
 
ये दोस्ती का बंधन भी कितना अजीब है !!
मिलते हैं तो बातें लंबी होती हैं और बिछड़ जाते हैं तो यादें लंबी होती हैं !!
 
दोस्तों से मिले जमाना हो गया, लगता है अब वो दोस्त बेगाना हो गया
काश फिर से दोस्तों की महफ़िल सजती, दोस्तों से बिछड़े जमाना हो गया..!
 
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।
 
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं, दुख सुख के हर पल में साथ हुआ करते हैं
दोस्त तो मिला करते हैं तकदीर वाले को मिले ऐसी तकदीर हर बार हमें दुआ करते हैं..!
 
दोस्ती में ना कोई दिन ना कोई वार होता हैं,
ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं।
 
मेरी मां कहती है गलत संगत से दोस्ती मत करना !!
अब उन्हें कैसे पता कि मैं इस गिरोह का मुखिया हूं !!
 
दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का दोस्ती एक राज है सदा मुस्कुराने का
ये कोई पल भर की जान-पहचान नही होती दोस्ती एक वादा है उम्र भर साथ निभाने का..!
 
ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।
 
वक़्त और दोस्त हमें यूँही मिल जाते हैं लेकिन इनकी कीमत का
पता तब चलता हैं जब ये हमसे कही दूर चले जाते है..!
 
अजनबी थे आप हमारे लिए, यू दोस्त बनकर मिलना अच्छा लगा बेसक सागर से गहरी है
आपकी दोस्ती तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा..!
 

Friend shayari

तेरी दुनिया में कोई गम ना हो,
तेरी खुशियाँ कभी कम न हो,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे,
जो चिकनी चमेली से कम न हो!
 
नहीं यार !! वो कमीने दोस्त सच्चे दिल के होते हैं !!
जो अपना पेट ख़ाली रखता और अपनी रोटी से हमारा पेट भरता है !!
 
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का ताज़ है
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है..!
 
याही तो खूबसूरत दोस्ती का नाता हे जो बिना किसी शर्त के जिया जाता हे
रहे दूरियां दरमियान से परवाह नहीं दोस्त तो हरपल दिल में बसाया जाता हे..!
 
सुबह दोस्तों के साथ !! शाम दोस्तों के साथ !!
दोस्तों के लिए ये जिंदगी खास है !!
 
दोस्ती ख़्वाब है और ख़्वाब की ता’बीर भी है
रिश्ता-ए-इश्क़ भी है याद की ज़ंजीर भी है
 
दोस्त वो नहीं जो हर रोज़ मिलते हैं, दोस्त वो है जो दिल में रहते हैं
तेरी दोस्ती ने बनाया दिया मुझे अब मैं तो तेरे बिना नहीं रह सकता..!
 
अगर मिलती एक दिन की भी बादशाही मुझें
तो ए मेरे दोस्त इस बादशाही में हमारे सिक्के ही चलते..!
 
दोस्ती सबसे बड़ी खुशी का स्रोत है !!
और दोस्तों के बिना सबसे अनुकूल कार्य भी कठिन हो जाते हैं !!
 
बादल चाँद को छुपा सकता है
आकाश को नही, हम सबको
भुला सकते है आप को नही…!
 
अब आ रहा है यकीन प्यार में,
ए दोस्त जब से तुझे पाया मेरे पास में।
 
यादें दो दिलों के फैसले को काम करती है’ ज़िन्दगी आप जैसे दोस्तों पर नाज़ करती हैं
मत हो उदास के आप दूर हैं हमसे क्यूँ के दूरियां ही रिश्तों को और खास करती हैं..!
 
प्यार से बड़ा होता है दोस्ती का रिश्ता
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते!
 
बेशक थोड़ा इंतेजार मिला हमको लेकिन दुनिया का सबसे हसीन यार मिला हमको
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की हमे तेरी दोस्ती में ही सच्चा प्यार मिला हमको..!
 
तू मुझे भूल जाएगा🔸 तब भी मैं तुझे याद करूँगा
दोस्त हु मैं तेरा खुद से पहले🔸 तेरे लिए दुआ करूँगा..!
 
दोस्ती तो सबसे होती हैं लेकिन सिर्फ
कुछ लोग होते हैं जो भाई बन जाते हैं।
 
लोग पूछते हैं🔸 इतने गम में भी खुश क्युँ हो..
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा🔸 दोस्त तो साथ है…
 
हर नई चीज अच्छी होती है
लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते है।
 

Best friend shayari in hindi

कौन कहता है 🔸कि दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है दोस्ती में सब🔸 बराबर होते हैं..!!
 
दोस्त रूठ जाते हैं पर दोस्ती
कभी नहीं टूटती नाराजगी चाहे कितनी
भी हो पर दोस्ती कभी नहीं छूटती।
 
तिनके तिनके में बिछड़ते चले गये
तनहाई की गहराईयो मे उतरते चले गये
रहता था हर शाम जिन दोस्तो के साथ
एक एक करके सब के सब बिछड़ते चले गये!
 
जिंदगी तो अकेले🔸 भी गुजारी जा सकती है दोस्त,
पर जहां तू ना हो वो दुनिया🔸 किस काम की…!
 
चाहो तो छोड़ दो चाहो तो निभा
लो दोस्ती हमारी है मर्जी तम्हारी है।
 
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है..!
 
उदासी दूर हो🔸 जाती है जब वो कहता है,
फ़िक्र न कर अभी ये दोस्त🔸 तेरा जिन्दा है…!
 
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो..
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा दोस्त तो साथ हैं।
 
दोस्ती में 🔸दोस्त, दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है🔸 जब वो,
जुदा होता है !
 
चाय में शक्कर नहीं तो, पीने में क्या मज़ा,
ज़िन्दगी में दोस्त नहीं तो, जीने में क्या मज़ा।
 
रास्ते बदल गए हम यारों की ,
मगर रिश्ते आज भी वही पुराना है।
 
हर एक मोड़🔸 पर मुकाम नही होता,
दिल के रिश्ते का कोई नाम 🔸नही होता,
चिराग की रोशनी🔸 से ढूंढा है आपकों,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान🔸 नही होता…
 
दोस्त आपकी दोस्ती का क्या खिताब दे,
करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे।
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,
लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे।
 
“कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने एक खास दोस्त से मिलाया हैं।
 

Friend shayari in hindi

बचपन के दोस्त अब अनजाने हो गए, लगता है अब वो दोस्त बेगाने हो गए
काश फिर से दोस्तों की महफ़िले सजती दोस्तों से बिछड़े कई जमाने हो गए..!
 
हमारी दोस्ती 🔸एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल 🔸भी अधुरी है।
 
मेरे यार तो बहुत अच्छे हैं
दिल के बड़े सच्चे हैं
अकल से थोड़ा कच्चे,
मगर दोस्ती निभाने में पक्के हैं।
 
वो दोस्त मेरी नज़र🔸 में बहुत माईने रखते है,
जो वक़्त आने पर मेरे सामने 🔸आईने रखते है।
 
जब मोहब्बत🔸 हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से कदम🔸 मिलाकर चलते हैं।
 
किसे कहते है दोस्ती ये
मेरे यार ने सिखाया
कोई भी मुश्किल वक्त हो
मेरा हमेशा साथ निभाया।
 
जब भी आप दिल से मुस्कुरायोगे,
मुस्कुराहट में मेरी सूरत पाओगे,
हम ना छोड़ेंगे साथ कभी आपका,
जिस तरफ देखोगे, हम को ही पाओगे।
 
मुझपर दोस्तों का 🔸क़र्ज़ यु ही उधार रहने दो,
बड़ा हसीं है ये क़र्ज़, मुझे कर्ज़दार🔸 रहने दो..‼
 
दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही..
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो..
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही!
 
कल हो तो आज जैसा महल
हो तो ताज जैसा फूल हो तो
गुलाब जैसा और दोस्त हो तो
O Hello मेरे जैसा।
 
जंगल मे शेर🔸 भी खामोश हो जाते है
जब हमारे दोस्त हमारे🔸 साथ होते है
 
बिना चाय के इस दिल का गुजारा नहीं होता,
और दोस्ती से बड़ा कोई सहारा नही होता!!
 
दोस्ती में अनजान से रिश्ते भी बेहद करीब हो जाते है
बिन कुछ कहे हमारे सारे दर्द हमसे चुरा ले जाते है..!
 
वो दोस्त मेरी जिंदगी में बहुत मायने रखते है,
वक्त आने पर सामने जो मेरे आइने रखते है।
 
दोस्त ना कभी इम्तेहान लेती हैं
ना कभी इम्तेहान देती हैं
दोस्त तो वह होती है जो हसी के
पीछे दुख को पहचान लेती हैं।
 
दोस्ती ज़िन्दगी 🔸का खूबशूरत लम्हा है,
जिसे मिल जाये तन्हाई में🔸 भी खुश,
जिसे न मिले🔸 भीड़ में भी अकेला..
 

Emotional heart touching best friend shayari

दोस्ती में हम सब कुछ लुटा देंगे,
हर मुसीबत को सीने से लगा लेंगे,
अगर आंच भी आई हमारे दोस्त पर,
अपने दोस्त के लिए जान की बाजी लगा देंगे।
 
मुस्कुराहट तुम्ही से मिलता है,
दुख में शुक तुम्ही से मिलता है,
रूठना कभी मत मेरे दोस्त क्युकी
हमें जीने की चाहत तुम्ही से मिलता है।
 
वो दोस्त भी कितने खास होते हैं ना,
जिससे हम बहुत दिनों से मिले नहीं
फिर भी मिलने की उम्मीद हमेशा रहती है!
 
खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना लहू बनके मेरी नस-नस में बहना दोस्ती होती है
रिश्तों का अनमोल गहना इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना..!
 
बिछड़ के तो खत भी न लिखे यारों ने,
कभी कभी की अधूरी सी बात से भी गए।
 
आओ ताल्लुकात को कुछ और नाम दें,
ये दोस्ती का नाम तो बदनाम हो गया।
 
तू मुझे भूल जाएगा तब भी मैं तुझे याद करूँगा
दोस्त हु मैं तेरा खुद से पहले तेरे लिए दुआ करूँगा..!
 
मेरे लफ़्ज़ों को इतने गौर से ना पढ़ा करो दोस्तों,
कुछ याद रह गया तो मुझे भूल नहीं पाओगे।
 
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुश्किल भी नहीं,
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर।
 
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब
वरना पता तो हमें भी है कि मारना अकेले है..
 
सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है
वैसे ही आप पास हो ना हो आपकी यादे हमेशा पास रहती है..!
 
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
 
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीं दिल में बसाकर किसी को भुलाते नहीं
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं और तुम सोचते हो हम दोस्ती निभाते न..!
 
ये खुदा मुझपे एक एहसान कर दे, मेरे दोस्त के किस्मत में मुस्कान लिख दे
न मिले कभी जीवन में उसे दर्द तू चाहे तो उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे..!
 

Attitude friend shayari

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
 
कौन कहता है यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनियां याद करती है.
 
इश्क़ और दोस्ती दोनों ज़िंदगी के दो जहाँ है इश्क़ मेरी रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क़ पे कर दूँ फिदा अपनी सारी ज़िंदगी लेकिन दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है..!
 
तू कितनी भी खूबसूरत क्यूँ न हो ऐ ज़िंदगी,
खुशमिजाज़ दोस्तों के वगैर तू अच्छी नहीं लगती।
 
दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,
जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ।
 
अजनबी थे आप हमारे लिए यूं दोस्त बनकर मिलना अच्छा लगा
बेसक सागर से गहरी है आपकी दोस्ती; तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा..!
 
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।

 

 

Thank you

 

Leave a Comment