Dosti Shayari
कौन कहता है दोस्ती बराबरी वालो में होती है
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होते हैं
चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है कि मरना अकेले ही है.
वो जिदंगी को खूबसूरत बना जाते है,
जो दोस्त बाहर रहकर सालो बाद घर आते है..
दोस्त एक हो बेशक पर ऐसा हो,
जो अल्फाज से ज्यादा खामोशी समझे.
ना किसी लड़की की चाहत ना ही पढ़ाई का जज्बा था
बस चार कमीने दोस्त थे और लास्ट बेंच पे कब्जा था
राहों में भटक जाएँ, ये हवाएँ रुक जाएँ,
दोस्ती की राह में हम साथ छोड़ नहीं सकते।
दोस्तो दोस्ती की है तो दोस्ती को निभाना,
दोस्ती जिन्दा रहती है जमाने में यह जमाने को दिखाना।
तू जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना
याद करेगी दुनियां, तेरा मेरा अफसाना
कमजोरिया मत खोज मुझ में मेरे दोस्त
एक तु भी शामेल है मेरी कमजोरियों में
आधी रात को उठकर तेरा ख्याल आया दोस्त,
अभी तो आधी रात और कटनी है मुझे..
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना,
क्यूंकि मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे
दोस्ती का ये सिलसिला रहे हमेशा बना,
तू मेरा सच्चा दोस्त, हमारी ये दोस्ती ना हो कभी बना।
गीले शिकवे सभी दिल से निकाले रखिए,
दोस्ती कीमती होती है संभाले रखिए..
Dosti Shayari 2 Line
दोस्ती का सागर हैं, गहराई अपनी हैं,
साथ हमेशा सच्चे दोस्त की नजरों में निहारी है।
चाहे जो भी हो, हम रहेंगे एक साथ,
ये दोस्ती हमारी कभी नहीं होगी फासला।
सचमुच महान दोस्त खोजना मुश्किल
छोड़ना कठिन और भूलना नामुमकिन है।
नसीब का प्यार और गरीब की
दोस्ती कभी धोखा नहीं देती
कभी रास्ते में मिल जाएं यारों की मुसीबतें,
हम हमेशा तैयार हैं सहेलियों की मित्रता के लिए।
दोस्त दिल रखने को करते हैं बहाने
क्या किया रोज़ झूटी ख़बर-ए-वस्ल सुना जाते हैं।
दोस्तों के साथ हंसी-मज़ाक,
खुशियों का एहसास, ये दोस्ती की बात।
वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत माईने रखते है,
जो वक़्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है।
Beautiful Dosti Shayari
मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे
बस इतनी सी दुआ है दोस्त मेहरबां रहे
कुछ पैसे बचा कर रक्खे है मैने,
ख्वाब टूटे तो दोस्तो के साथ शराब पियूंगा…
मैं जानता हु अपने साथ बुरा कर रहा हु,
मेरे बस में होता तो मैं खुद को बचा लेता दोस्त…
दोस्तों के नाम का खत जेब में रख कर क्या चला…
करीब से गुजरने वाले पूछते है इत्र का नाम क्या है
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,
जब तू कबूल है, तो तेरा सब कुछ कबूल है..
दोस्ती का रिश्ता है प्यार का इज़हार,
हमारी ये दोस्ती है सच्ची और प्यारी।
जिंदगी के उदास लम्हों में,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं..
जीवन का सफर हैं, मिलते हैं साथी कुछ कदमों में,
खुशी-ग़म, हंसी-रोना, हर पल एक साथी के साथ हैं।
Friendship Dosti Shayari
दोस्ती का इजहार खुशियों की बहार है,
सच्चे दोस्त हमेशा पास होते हैं, यार हैं।
दोस्ती एक राज हैं ये अलग बात है,
कभी मुद्दतों तक चलती हैं ये साथ है।
इस शहर में हस्ती हमारी आम ना होगी
मर जायेंगे यारी मगर बदनाम ना होगी
दोस्ती एक खुशबू हैं, जो रहती हैं दिलों में,
हर दोस्त चाहता हैं, की वो बने रहें अमर यारों में
दावे दोस्ती के मुझे आते ही नही यारो,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना..
चाहें भाड़ में जाए ये दुनियाँ सारी पर
कभी भी टूटने ना देंगे ये दोस्ती हमारी
वक्त की यारी तो हर कोई करता हैं मेरे दोस्त !!
मजा तो तब हैं जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले !
सच्ची दोस्ती कोई मिठास नहीं,
वो खुदा का तोहफा हैं, जो दिल से बढ़कर हैं
दोस्ती का साथ, जीवन को खुशियों से भर देता हैं,
हर पल हंसते-मुस्कुराते जीने की राह दिखाता हैं।
Dosti Shayari Attitude
कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है
दोस्तो मुहब्बत का इजहार किसी से हम न करेंगे,
दूर रहूं या पास रहूं, पर तेरे ही रहेंगे।
तुम याद करोगे एक दिन, इस दोस्ती के ज़माने को
हम चले जायेंगे एक दिन कभी ना वापस आने को
किसी ण किसी का तो दोस्त होता है
सबसे कमीने यार होता है
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते दोस्तों,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना!
आज कल की दोस्ती का सच तो यह है कि
लोग इतनी दोस्ती बनाकर रखते हैं कि बस संतुलन बना रहे
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुश्किल नहीं
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे उदास देखकर
2 Line Attitude Dosti Shayari
ख़ुदा के वास्ते मौक़ा न दे शिकायत का
कि दोस्ती की तरह दुश्मनी निभाया कर!!
मुश्किलों में साथ है यारी, हर दर्द को करती है हल
दोस्ती की मिठास में, छुपा है जीवन का सबसे खास पल
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर यार ना बदले..
दम नहीं किसी में की मिटा सके हमारी दोस्ती को
जंग तलवारों को लगता है जिगरी यार को नहीं !
लोग पूछते है इतने गम में भी खुश क्यों हो
मैने कहा दुनिया साथ दे ना दे मेरा दोस्त तो साथ है
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास भी हो ।
दोस्ती का तूफ़ान आ गया हैं शहर में,देख लो,
हम आ गए हैं, बादशाहों की तरह।
दोस्तो मुहब्बत का इजहार किसी से हम न करेंगे
दूर रहूं या पास रहूं, पर तेरे ही रहेंगे
हमारी दोस्ती का जोर, हमारे अंदर हमारी आत्मा के साथ है,
और हम ज़िन्दगी की हर मुश्किल को छूट के दिखाते हैं
जीवन का एक हिस्सा तो हम बनाते हैं
और दूसरा हिस्सा हमारे द्वारा चुने गए दोस्त सवार देते हैं।
Dosti Shayari
तू परेशान मत हो दोस्त, मैं करता हु कुछ,
ऐसे दोस्त का जिंदगी में होना बहुत जरूरी है..
दोस्ती की राह में गधा भी राजा बन गया,
क्यूंकि गधे की बात ही अलग है।
मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था
पर उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी ही दे दी