Romantic Shayari for gf | Girlfriend True Lover

Romantic Shayari For girlfriend True Lover

 सच्चे प्रेमी के लिए रोमांटिक शायरी

Romantic Shayari For girlfriend True Lover



Romantic Shayari


 मुझे मालूम है प्यार किसे कहते है,

तुम जो मुझसे करते हो वो प्यार से कहीं बढ़कर है…!



Romantic Shayari


जाने क्यों आती है याद तुम्हारी ,

चुरा ले जाती है नींद हमारी ,

अब तो यही ख्याल रहता है सुबह शाम ,

कब होगी तुमसे मुलाकात हमारी ।


Romantic Shayari


बताने को जो बेक़रार है वो बात बताने दो जरा

मोहब्बत का इकरार हमे करने दो जरा

रखेंगे तुम्हे जिंदगी में अपनी जान बना कर

बस प्यार का इज़हार करने दो जरा




Romantic Shayari


शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में कभी,

होंठो की हंसी में कभी आँखों के पानी में !



Romantic Shayari


मोहब्बत करना है, फिर से करना है,

बार बार करना, हजार बार करना है,

लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है.




Romantic Shayari


कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,

एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना.



Romantic Shayari


मेरी हर ख्वाहिश हो तुम 

मेरी चाहत मेरा प्यार हो तुम

तुम समझ ना पाओ शायद इस बात को

पर मेरी जिंदगी, मेरे जीने की वजह हो तुम




Romantic Shayari


मना भी लूंगा गले भी लगाऊंगा मैं 

अभी तो देख रहा हूँ उसे ख़फ़ा करके.


Best Romantic Shayari



Romantic Shayari


प्यार से नाम नहीं लेते की सुन न ले कोई,

दिल ही दिल में हम तुम्हें बहुत याद करते हैं.



Romantic Shayari


एक चाहत है मेरी तुमसे, प्यारी सी बात हो

जर्रा जर्रा खामोश हो और लंबी रात हो

और फिर उस रात यही बताते रहे तुम को

की तुम मेरी जिंदगी मेरी कायनात हो



Romantic Shayari


दिल के पास आपका घर बना लिया,

ख्वाबों में आपको बसा लिया,

मत पूछो कितना चाहते हैं आपको,

आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया।


Romantic Shayari


बहुत अच्छा लगता है तुझे सताना

और फिर प्यार से तुझे मनाना।


Romantic Shayari


इससे पहले कोई और बना ले तुमको अपना,

तुम मेरे हाथों में बस जाओ लकीरों की तरह.!


Romantic Shayari


तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए,

तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,

एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये,

मर जायेंगे आपको मनाने के लिए।


Romantic Shayari


मेरी दीवानगी की कोई हद्द नहीं,

तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,

मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,

तेरे सिवा मुझपर किसी का हक्क नहीं।


Romantic Shayari For Boyfriend




Romantic Shayari


आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,

आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,

अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,

आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो



Romantic Shayari


ओए मेरी जान जब से तुम मेरे

पास आई हो ना तब से मेरी

जिंदगी भी कलरफुल हो गई है।



Romantic Shayari


एक तुम ही हो जिसे देख कर

दिल को सुकून मिलता है।



Romantic Shayari


सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,

जब उस पल में आपका साथ हो.



love romantic shayari


मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम

मेरे सुकून का दुसरा नाम हो तुम।



love romantic shayari


बात ये नहीं है कि तेरे बिना जी

नहीं सकते बात ये है कि तेरे

बिना जीना नहीं चाहते।


love romantic shayari


कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले,

वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले !



love romantic shayari


तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,

प्यार कितना है तुमसे पता चलता है !



love romantic shayari


बताने की बात तो नही है,

पर बताने दोगे क्या इश्क बेपनाह है तुमसे,

मुझे हक जताने दोगे क्या Love You.|



love romantic shayari


तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए, तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,

एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये,

मर जायेंगे आपको मनाने के लिए !



Tum Mere Hathon Me Bus Jao



love romantic shayari


चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है,

ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है !



love romantic shayari


शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में कभी,

होंठो की हंसी में कभी आँखों के पानी में !




love romantic shayari


कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम,

आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी ।



romantic shayari for gf


हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है !!

बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई !!



romantic shayari for gf


मेरी मोहब्बत थी यह या फिर दीवानगी की एमितिहा !!

कि तेरे ही पास से गुज़र गया तेरे ही ख्याल से !!


romantic shayari for gf


कितना शर्मींदा हुआ मै बुरा कह के उसे !!

क्या पता था जाते जाते वो दुवा दे जायेंगा !!



Very romantic shayari in hindi for gf



romantic shayari for gf


मैं तुझको बोसा भी दूंगा तो गर्दन पर

मेरी जान मैं तेरी कमज़ोरियों से खेलूंगा


romantic shayari for gf


मोहब्बत कभी स्पेशल लोगो से नहीं होती,

जिससे होती है वही स्पेशल बन जाता है…!!


romantic shayari for gf


दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है !!

क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है !!


romantic shayari for gf


बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझें,

लेकिन मेरे लिए तू ही मेरी दुनिया है…!!


romantic shayari for gf


सच्चा प्यार और सच्ची केयर करने वाला हम सफ़र,

सिर्फ एक बार मिलता है इसलिए उसको कभी दूर मत,

जाने देना…!!


Romantic shayari in hindi for girlfriend



romantic shayari for gf


मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की…..!

पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी…..


kiss romantic shayari


मत समझना हम बस कहने को हैं तुम्हारे,

आजमा के देख लो जान जाओगे मेरी जान,

हम तो हैं बस तुम्हारे हैं…!!


kiss romantic shayari


जब भी आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,

साथ में गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,

पल भर के लिए ये वक़्त भी ठहर जाएगा,

जब मेरी कोई बात आपको याद आएगी…!!



kiss romantic shayari


मेरे इश्क़ के तरीके बेहद जुदा हैं औरों से !!

मुझे तन्हा होने पर भी इश्क़ करना आता है.. तुमसे !!


kiss romantic shayari


 आ जाओ किसी रोज तुम्हारी रूह में उतर जाऊं,

साथ रहूं मै तुम्हारे ना किसी और को नजर आऊं

चाहकर भी मुझे छू ना सके कोई इस तरह

तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊं..

❤️❤️🌹🌹💯 


kiss romantic shayari


रिश्ते अगर बंधे हो सच्चे प्यार की डोरी से ,

टूटते नही वो किसी भी मज़बूरी से ..!!


kiss romantic shayari


रब से आपकी खुशीयां मांगते है,

दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,

सोचते है आपसे क्या मांगे,

चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।


kiss romantic shayari


धडकनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल,

अभी तो पलके झुकाई है,

मुस्कुराना बाकी है उनका ।।



kiss romantic shayari


जिसको दुआओं में मांगा तू है वही !!

रहनुमा तेरे बिना है मुश्किल एक भी कदम चलना !!


kiss first kiss romantic shayari


हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन,

जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन,

या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत,

वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन?


Romantic shayari for gf



kiss first kiss romantic shayari


 हम जमाने की खुशियाँ नही मांगते हम गम ही चाहते हैं,

हमारे हिस्से की सारी खुशियाँ उनको देदो जिन्हें हम चाहते है। 


kiss first kiss romantic shayari


लोग इश्क़ में कैसी लब से लब मिला लेते हैं, 

हमारी तो उनसे नज़रें मिल जाएं तो होश नहीं रहता.


kiss first kiss romantic shayari


पढ़ लीजिये निगाहो की किताब,

      कब तक मुझे तुम 

  लब्जो से तरासते रहोगे..!!



kiss first kiss romantic shayari


ये ज़रूरी नहीं है की हर बात पर तुम मेरा कहा मानो !!

दहलीज पर रख दी है चाहत और अब आगे तुम जानो !!


kiss first kiss romantic shayari


किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत

नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे

उसे मोहब्बत कहते हैं।


kiss first kiss romantic shayari


बेबी तुम्हारा प्यार भी कोरोना की तरह

है दिन पे दिन बढ़ता ही जा रहा है।


hindi romantic shayari


तुमको अच्छा नहीं लगता तो हम भी

मुलाकात नहीं करेंगे अब जब तक

i love you नहीं बोलोगी हम भी

बात नहीं करेंगे।



hindi romantic shayari


मेरे दिल के लॉक की चाबी हो तुम

क्या बताएं जान मेरे जीने की एकलौती

वजह हो तुम।


hindi romantic shayari


इससे पहले कोई और बना ले तुमको अपना,

तुम मेरे हाथों में बस जाओ लकीरों की तरह.


hindi romantic shayari


ज़िन्दगी में अगर आप किसी से प्यार

करो तोह उसे खोना मत क्यों की अगर

सच्चा प्यार एक बार खो जाये तो फिर

दुबारा नहीं मिलता।



Very romantic shayari in hindi





hindi romantic shayari


सुनो ना, वो जो लाखों में एक होता है

ना मेरे लिए बस, वो ही हो तुम।


hindi romantic shayari


हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,

आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,

बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,

हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।


hindi romantic shayari


तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,

प्यार कितना है तुमसे पता चलता है…!!


hindi romantic shayari


यूं तो किसी चीज के मोहताज नही हम !!

बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !!



hindi romantic shayari


सुबह शाम तुझे याद करते है हम

और क्या बताएं की तुमसे कितना

प्यार करते है हम।


hindi romantic shayari


 जो चाहता हूं बरसो से,

वो आज हो जाए,

तू टकराए आकर मुझसे,

और मौसम ख़राब हो जाए। 


hindi romantic shayari


 प्यार से ज़्यादा प्यार करते है आपसे,

इस प्यार के कोई अल्फ़ाज़ नही होते,

मेरे एहसासों को जरा महसूस करके देखो,

इसके कोई गवाह नही होते। 

Best romantic shayari for gf


hindi romantic shayari


 मत पूछ की कितनी मोहब्ब्त है…

तुमसे ये बेखबर,,

बारिश की बूंदे भी तुझे छू लें,,

तो हम बादलों से जलने लगते हैं।

❤️❤️❤️🌹🌹🌹 


hindi romantic shayari


इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया 

जितना प्यार तुमसे हो गया है मेरी जान.


hindi romantic shayari


तुम्हें चाहूं अंदाज़ बदल बदल कर

मेरी ज़िन्दगी का इकलौता इश्क़ हो तुम


hindi romantic shayari


 चाहे कितने भी विज़ि हो जाओ तुम अपनी ज़िन्दगी में,

एक पल को तो याद आती होगी तुम्हे अपनी ज़िन्दगी में। 



 करोगे क्या जो कह दूं की उदास हूं मैं

पास होऊ तो गले लगा लूं

दूर हूं तो एहसास हूं मैं 


Romantic Shayari For girlfriend True Lover 



 कितनी मोहब्ब्त है तुमसे

ये कहना नही आता🤗

बस इतना जानते है कि तुम्हारे

बिना अब जिया नही जाता।

❤️🙈🌹🌹💯 




 जिंदगी की राह में मिले होंगे

हजारों मुसाफिर तुमको,

ज़िंदगीभर ना भुला पाओगे

वो मुलाकात हूं मै !!

😊💞💞❤️❤️ 

 

Leave a Comment