Top 200+ New Motivational Shayari in Hindi | मोट‍िवेशनल शायरी

Motivational Shayari

 

Motivational Shayari

 

Motivational Shayari

 

सफलता वही पाते हैं, जो हारने का डर नहीं रखते
 
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए
विश्वास रखिए परिश्रम का फल सफलता हि है
 
पेड़ चाहे कितना भी ऊंचा क्यों न हो
उसमें फल तभी लगता है
जब वो मिट्टी से जुड़ा होता है
 
जिस-जिस पर यह जग हंसा है ,
उसी ने इतिहास रचा है
 
कठिन परिस्थितियों में संघर्ष करने पर एक बहुमूल्य
संपति विकसित होती है जिसका नाम है आत्मबल
 
दी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है।
 
हमेशा अपनी बात कहनें का
अन्दाज खूबसूरत रखो
ताकि जवाब भीं खूबसूरत सुन सको।
 
जिंदगी में सफलता पाने की चाहत सभी को होती है, 
पर ये मिलती उन्हीं को है जिनके इरादों में जान होती है
 
सफलता के मैदान में वही विजयी होता है, 
जिसके पास मेहनत रूपी ब्रह्मास्त्र होता है

Success  Motivational Shayari

 

Success Motivational Shayari

 

वादा है खुद से जब तक किस्मत मुझे जीतने
नहीं देगी तब तक मैं हार नहीं मानूंगी
 
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि
आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।
 
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है, 
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यों न हो
 
ना थके हैं कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है
जज़्बा है Kuch बनने का #Zindagi में इसलिए #Safar जारी है।
 
अब हवाएं ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा।
 
समय, शिक्षा और ज्ञान का सही उपयोग 
हर इंसान को सफल बनाने के लिए जरूरी है।
 
सबसे बड़ी समस्या हमारा दिमाग ही होता है
उन बातों को भी पकड़ कर रखता है जो बेवजह होती हैं
 
खुद से जीतने की जिद है, मुझे खुद को ही हराना है। 
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की, मेरे अंदर एक ज़माना है
 
बंदा तो इस इकरार पै बिकता है तेरे हाथ,
लेना है अगर मोल तो आज़ाद न करना।

Life Motivational Shayari

 

Life Motivational Shayari

 

जीवन में सुखी रहने के लिए दो शक्तियों का होना जरूरी है
पहले सहन शक्ति और दूसरी समझ शक्ति
 
चारोगों की तरह जल कर उजाले करो
अंधेरों से अगर टकराना है तुमको
रास्तों की परवाह क्यों करते हो
अगर दूर तक जाना है तुमको
 
Zindagi से यही सीखा है मेहनत करो रुकना Nahi
हालत Kaise भी हो किसी के Samne झुकना नहीं।
 
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं, 
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख, तू भी एक सिकंदर है
 
कभी भी हार मत मानो
क्या पता आपकी अगली कोशिश ही
आपको कामयाबी की ओर ले जाए।
 
जो बड़ी नाकामी झेलने की हिम्मत रखते हैं
वही बड़ी कामयाबी हासिल कर सकते हैं
 
हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे.. तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा ,
बढ़कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको…. काफिला खुद बन जाएगा
 
जिसने भी खुद को खर्च किया है
दुनिया ने उसी को
Google पर Search किया है।
 
मंज़िल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों न हो, 
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही रहते हैं

Motivational Shayari Hindi

 

Motivational Shayari Hindi

 

जो सही करने की हिम्मत उसी में आती है 
जो गलती करने से नहीं डरते है I
 
ख़ुदा तौफीक़ देता है जिन्हें, वो यह समझते हैं,
कि ख़ुद अपने ही हाथों से बना करती हैं तक़दीरें।
 
हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।
 
दुनिया आपको गिरा सकती है
लेकिन हरा तब तक नहीं सकती
जब तक आप खुद हारना ना चाहे।
 
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते
उसी तरह कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते
 
तूफ़ान में जो ठहरा रहेगा
वो समंदर को उतर जायेगा
जमी उसके कदमो को चूमेगी
आसमान भी उसके सर आयेगा
 
शिक्षा भविष्य के लिए पासपोर्ट है 
जो आज इसके लिए तैयारी करते हैं
 
खोल दो पंख मेरे कहता है परिंदा,अभी तो और उड़ान बाकी है,
ज़मीन नहीं है मंज़िल मेरी,अभी तो पूरा आसमान बाकी है।
 
जिंदगी एक बार मिलती है, बिल्कुल गलत है, 
सिर्फ मौत एक बार मिलती है, जिंदगी हर रोज मिलती है
 
अगर ईश्वर ने आपको नई शुरुआत करने का मौका दिया है
तो पुरानी गलतियों को फिर से मत दोहराइये
 
न कोई उदासी हो मन में
न निराशा हो जीवन में
अगर कुछ कर गुजर जाने की तमन्ना
तो फूल खिल ही जाते हैं उजड़े चमन में
 
कहिए तो आसमां को ज़मीं पर उतार लाएं
मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए।
 
हिसार योजनाओं पर विजय पाना हंसाने लेकिन 
जो अपने ऊपर विजय पा रहे वही सच्चा विजाई है।

Motivational Shayari 2 Line

 

Motivational Shayari 2 Line

 

परवाह आदर और थोड़ा समय यह वो दौलत हैं 
जो अक्सर हमारे अपने हम से चाहते हैं
 
अगर बुलंद हों किसी के इरादे
तो किस्मत को बदल सकता है
तोड़ दे दुनिया के हर बंधन को
तू सबसे आगे निकल सकता है 
 
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है, 
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी!
 
किस्मत मौका देती है लेकिन
मेहनत सबको चौंका देती है।
 
जिंदगी में सब कुछ छोड़ देना
मगर मुस्कुराना और उम्मीद कभी मत छोड़ना
 
भगवान के भरोसे कभी मत बैठो
क्या पता भगवान तुम्हारे भरोसे बैठा हो।
 
मोल नहीं मिट्टी का अगर पिघल जाए
थोड़ी सूखे तो सूरत ही बदल जाए
सवारने लगते हैं पथेडे पीट-पीट कर
उसकी बनावट ही है सांचे में ढल जाए
 
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं, 
हम वो सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं
 
आज रास्ता बना लिया है, तो कल मंज़िल भी मिल जाएगी! 
होसलों से भरी ये कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी
 
समस्याएं हमारे जीवन में बिना किसी वजह के नहीं आती। 
उनका आना इशारा है कि हमें अपने जीवन में कुछ बदलना है।
 
किस्मत ओर सुबह की नींद
कभी समय पर नहीं खुलती।
 
नकारात्मक लोगो से हमेशा दूर रहना चाहिए
क्योंकि उनके पास हर समाधान के लिए
एक नया परेशानी रहता है।
 
अगर आप सफल होना चाहते हो 
तो आपको अपने काम में एकाग्रता लानी होगी

Motivational Shayari for Student

 

Motivational Shayari for Student

 

जीत तब सबसे मीठी हो जाती है !
जब आपने हार का स्वाद चखा हो !!
 
सम्भव की सीमा जानने
का केवल एक ही तरीका है
असम्भव से भी आगे निकल जाना
 
अपार आशाओं का खेल था सारा, 
मैंने इस खेल को समझा और देखते ही देखते जीत मेरी ही हुई।
 
तीर खाने की हवस है तो जिगर पैदा कर
सरफ़रोशी की तमन्ना है तो सर पैदा कर।
 
जी भर के ,मीठा बोलिये जनाब ,
रिश्तो मे , शुगर की बीमारी नहीं होती
 
खुद का माइनस- पोइन्ट जान लेना Hi
जिंदगी का सबसे बड़ा +प्लस पॉइंट है।
 
मुश्किलें तुम्हारे साथ साथ तब तक चलती रहती हैं
जब तक आप बैठ कर उनका निपटारा नहीं कर देते
 

THANK YOU

Leave a Comment