Best 200+ True Love Miss You Shayari | याद शायरी हिंदी में

 

 

True Love Miss You Shayari

 

 

 

 

 

 

 

Miss You Shayari

 

Miss You Shayari

दर्द तो सभी के पास हैं फर्क बस इतना सा है,

कोई रोकर बता देता हैं कोई हंस कर छुपा लेता हैं
 
मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है
बस उतनी बार मिलो जितना याद आते हो 
 
इश्क़ की बारिश में भीग रहे हैं वो
इक हम हैं जो यादों में जल रहे हैं
 
एक उसका चेहरा था जो बस याद रह गया,
बाकी सब कुछ जीवन में बर्बाद रह गया
 
ना जाने कैसी चाहतें हैं उसकी,
साँसें तो थाम लेंगीं पर हाथ नही
 
उसने कहा हर दुआ कबूल नहीं होती,
मैं इस सोंच में हु मैने किस दुआ में तुझे नही मांगा
 
खुदा ने लिखा ही नहीं तुझे मेरी किस्मत में शायद,
वरना खोया तो बहुत कुछ था, तुझे पाने के लिए
 
इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं
मुझे अहसास रहने दो कि  मेरी अपनी भी हस्ती है 

 

 

I Miss You Shayari

 

 

 

Miss You Shayari

इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं

मुझे अहसास रहने दो कि मेरी अपनी भी हस्ती है
 
काश तुम पास आओ और गले लगा कर कहो,
जान खुश तो मैं भी नही हु तुम्हारे बिना
 
यूंही इस वक्त को बर्बाद बहुत करते है,
जान हम तुमको मगर याद बहुत करते है
 
किसी ने कहा कि तुम किसी और का हाथ क्यों नहीं थाम लेते,
मैंने कहा वह शख्स तन्हा कहीं मिल गया तो क्या जवाब दूंगा
 
जब आयेगी समझ उसे मेरी वफाओं की,
तब वो रोएगा मेरा फिर से होने के लिए
 
बंद आंखों में मेरी चले आते हो तुम, अपनों की तरह,
आंख खुलते ही तुम खो जाते हो कहीं सपनों की तरह
 
रिश्ते निभाना है तो सच्चे दिल से निभाओ,
क्यूंकि ये ज़िंदगी बड़ी मुश्किल से मिलती है
 
साथ मेरे बैठा था, पर किसी और के करीब था,
वो अपना सा लगने वाला किसी और का नसीब था
 
दुनिया तेरे वजूद को करती रही तलाश,
हमने तेरे ख्याल को दुनिया बना लिया

 

 

Miss You Shayari

 

 

 

 

 

 

 

दुनिया भर की यादें हम से मिलने आती हैं,

शाम ढलते ही मेरे घर में मेला लगता है
 
आपसे दूर रहकर यह मोहब्बत और बढ़ रही है,
ये मीलों की दूरी मुझे आपके और करीब ला रही है
 
मरने वाले तो एक दिन बिना बताए मर जाते हैं,
रोज तो वह मरते हैं जो खुद से ज्यादा, किसी और को चाहते हैं
 
हम उसे याद आते है फुर्सत के लम्हे में,
मगर ये भी सच है उसे फुर्सत ही नहीं मिलती
 
तुझे याद कर लूं तो सुकून मिल जाता है
मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है 
 
रात भर जागता रहता हु बस रोने नही देती,
बता देना उसे यादें तेरी सोने नही देती
 
सांस को बहुत देर लगती है आने में,
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है
 
कब तक हम आंख में कचरा है बहाना करे,
चलो आज कहता हूँ, हम तुझे याद करके अक्सर रोते है
 
कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,
बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई
 
लोग कहते थे मेरा दिल पत्थर का है,
मगर कुछ लोग इसे भी तोड़ गए
 
तुमसे बात न हो तो पल पल याद करते है हम
तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार करते है हम 
 
मुझे नहीं पता तेरी याद मुझे क्यों आती है,
लेकिन जब भी आती है मुझे अच्छा लगता है
 
सारी दुनिया की दुख तकलीफें जैसे गुम हो जाती थीं,
जब पापा प्यार से सिर पर हाथ फेर देते थे
 
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक़्त देखे, न बहाना बस चली आये

 

 

Miss You Shayari Love Romantic

 

 

 

 

 

 

 

True Love Miss You Shayari

बिछड़ गए वो भी एक दिन हमसे,

जो कहते थे तुम हर रोज याद आते हो
 
मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं,
बस कोई था जिस से यह उम्मीद नहीं थी
 
इश्क़ की बारिश में भीग रहे हैं वो,
इक हम हैं जो यादों में जल रहे हैं
 
एक तरफा ही सही, मगर बेमिसाल प्यार रहा
आखिरी सांस तक मुझे तेरा इंतजार रहा !
 
बहुत लोग मिले थे जिंदगी के सफर में,
पर वो सबसे अलग थे, जो किस्मत में नही थे
 
सोचा तो यही था की याद नहीं करेंगे
पर ये दिल कहाँ किसी की सुनता है
 
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना !
 
बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों का कारोबार
मुनाफा कम ही सही मगर गुजारा हो ही जाता है 
 
बदल बदल के कई रंग आते रहते है,
वो अपने आप से भी तंग आते रहते है
 
रूह के रिश्ते में जिस्म का क्या काम,
हवस क्यों पूरी करते हो लेकर इश्क का नाम

 

 

 

याद शायरी हिंदी में

 

 

 

 

 

 

 

 

True Love Miss You Shayari

एक उसका चेहरा था जो बस याद रह गया,

बाकी सब कुछ जीवन में बर्बाद रह गया
 
अगर नफरत थी तो कह देते हमसे,
गैरों से मिलकर दिल जलाना जरूरी था
 
काश तुम पास आओ और गले लगा कर कहो,
जान खुश तो मैं भी नही हु तुम्हारे बिना
 
कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,
बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई
 
बातें तो आज भी होती है उससे,
बस फर्क इतना है ख्वाबों में
 
बाबा, गले तो आज भी बहुत से लोग लगाते हैं मुझे,
पर आपकी जैसी गर्मजोशी किसी में नहीं
 
तुम्हे याद किये बिना कैसे सो जाऊ,
आजकल ऐसी रात ही नहीं होती
 
हम किसी के काबिल नहीं इसलिए दूर रहने लगे हैं दोस्तों,
जो हमारे बिना खुश हैं हम उन्हें सताया नहीं करते
 
खूबसूरत होते है वो पल जब पलकों में सपने होते है
चाहे जितने भी दूर रहें पर अपने तो अपने होते है 
 
इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं,
मुझे अहसास रहने दो कि मेरी अपनी भी हस्ती है
 
तुमसे बात न हो तो पल पल याद करते है हम,
तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार करते है हम

 

 

   Miss You Shayari in Hindi

 

 

 

 

 

 

 

True Love Miss You Shayari

ये दिल तेरे प्यार में दीवाना है,

तेरे बिना हर पल बेगाना है, 
लौट आना मेरे पास जल्द ही, 
तेरे इंतज़ार में ये दिल तड़पता है।
 
ना जाने कैसी नजर लगी है ज़माने की,
कमबख्त वजह ही भी मिलती मुस्कुराने की
 
काश तू भी बन जाए यादों की तरह !
न वक्त देखना हो न बहाना हो, बस चली आये
 
उसने मुझसे पूछा मेरे बिना रह लोगे?
सांस रुक गईं और उन्हे लगा हम सोच रहे हैं
 
पास नहीं हो फिर भी तुम्हे प्यार करते है
देख कर तस्वीर तुम्हारी तुम्हे याद करते है 
 
डूब जाते है आँखों में ख्वाबो के सभी जहाज,
कोन कहता है आसू जरा सा पानी हैं
 
मोहब्बत में सज़ा मिलना तो ज़ाहिर थी,
हमने भी बहुत से दिल तोड़े थे उनके लिए
 
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा
यादों में आपके सिवा और कोई पास कैसे होगा !
 
कुछ पल उनके संग बिताने चाहते हैं
वोह न जाने हमें कितने याद आते हैं 
 
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं
 
क्यों आकार करीब इतने दूर हो गए,
क्या कमी रह गई थी हमारे प्यार में

 

 

 Heart Touching Miss You Shayari

 

 

 

 

 

 

 

True Love Miss You Shayari

फिर उसी मोड़ से शुरू करनी है जिंदगी अपनी,

जहां सब अपने थे और तुम पराए
 
तेरी यादें आती हैं जब जब साँसें चलती हैं,
ये नज़रों में अक्सर धुंधली सी रह जाती हैं
 
कुछ अजीब सा महसूस होता है तुम्हे देख कर,
समझ नही आता के जान आती है, के निकल जाती है
 
सिर्फ ख्वाबों से ही नहीं मिलता सुकून सोने का
किसी की याद में जागने का मजा ही कुछ और है 
 
आखिर थक हार के लौट आया मै बाजार से,
यादो को बंद करने के ताले कही मिले नहीं
 
कौन बोलता है कि तेरी यादों से बेखबर हूं मैं,
मुझसे आकर पूछ की रातें कैसे गुजरती है मेरी
 
फिर उसी मोड़ से शुरू करनी है जिंदगी अपनी
जहां सब अपने थे और तुम पराए 
 
अपने गम में भी नायाब खजाना ढूंढ लेते हैं,
हम तुम्हें याद करने का बहाना ढूंढ लेते हैं
 
हर नयी चीज़ अच्छी होती हैं
पर तेरी पुरानी यादें दिल को बेहद अच्छी लगती हैं
 
तेरी यादें भी किसी क़हर से कम नहीं,
रोज़ आती हैं इक नई तबाही लेकर

 

Thank You

 

 

 

 

 

Leave a Comment