नही करते अब उसका इंतजार हमबुझे दिए से रोशनी की उम्मीद क्या करे !
हिसाब किताब हमसे ना पूछ जिंदगी,तूने सितम नही गिने हमने ज़ख्म नही गिने..
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाबवरना पता तो हमें भी है कि मारना अकेले है !
जैसे जैसे लिखने का हुनर निखरता गया,झूट संवरता गया, सच बिखरता गया..
गम हूँ, दर्द हूँ, साज हूँ या आवाज हूँजो भी हूँ मैं, बस तुम बिन उदास हूँ !
यकीन मानिए दोस्तो,मुझे यकीन ने मारा है.
जब जिंदगी हद से ज्यादा रुलाने लगे,तो समझ जाओ जिंदगी बोहोत कुछ सीखा रही है…!
Emotional Heart Touching Shayari
तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरीबताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो !
चाहत, फिक्र, सादगी, वफा,मेरी कुछ इन्ही आदतों ने मेरा तमाशा बना दिया..!!!
खामोश हूं मैं कि कोई तमाशा ना हो औरतुम्हें लगता है कि मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं।
इश्क खुद खुशी का धंधा है,अपनी ही लास अपना ही कंधा है..
किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह Doston कीदिल में यूँ ही हर शख्स जन्नत का हकदार नहीं होता
इंतजार भी किया तेरा, तेरी इबादत भी की,खुद को बदनाम कर, तेरे नाम की हिफाजत भी की..
एक बार तो यूँ होगा कि थोड़ा सा सुकून होगाना दिल में कसक होगी और ना सर पे जूनून होगा !
Two Line Heart Touching Shayari
उसी मोड़ से शुरू करनी है अपनी जिंदगीजहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी !
मत कीजिए मुझपर यकीन,मैं तो खुदको भी धोखे में रखता हु…!
कल एक फ़कीर ने मेरी आँखों में झांक के बोला,ऐ बन्दे तू तो बहुत खुशमिजाज़ था… इश्क़ होने से पहले…
नही करते अब उसका इंतजार हम,बुझे दिए से रोशनी की उम्मीद क्या करे…!
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़मानाशामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना !
जिंदगी में वादा यूं भी निभाना पड़ गया,खुल कर रोना था और मुस्कुराना पड़ गया…
अब मुझे डर नहीं लगता किसी चीज को खोने का,बहुत छोटी सी उम्र में मैने अपनी सारी खुशियां खो दी..
खामोश हूं मैं कि कोई तमाशा ना हो औरतुम्हें लगता है कि मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं।
Heart Touching Shayari in Hindi
पलकों की हद को तोड़ कर दामन पे आ गिरा,एक अश्क़ मेरे सब्र की तौहीन कर गया…
आदत बदल सी गई है वक्त काटने की,अब हिम्मत ही नहीं होती किसी से दर्द बाटने की…
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,न बिकने का इरादा हो तो क़ीमत और बढ़ती है।
हासिल तू मुझे पहले भी नही थाखोया तुझे मैने आज भी नही है !
उसे क्या पड़ी है जो मुझे आकर मनाएवह तो कहते होंगे कि जान छूटी भाड़ में जाए !
जिंदगी में वादा यूं भी निभाना पड़ गयाखुल कर रोना था और मुस्कुराना पड़ गया
जहर दिल में है जुबां गुड़ की डली है यारों;ये जो दुनिया है बस ऊपर से भली है यारों।
मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे हैजो कहते थे की हम सिर्फ तुम्हारे है
अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गई,गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सुकून से सोया करते थे
जिसे जितनी दूर जाना है जाने दीजिए,क्योंकि वो शक्श अब आपका नही रहा..
Heart Touching Shayari for Bestfriend Girl
कहाँ मिलता है कभी कोई समझने वाला,जो भी मिलता है समझा के चला जाता है
मुझे मुझसे बेहतर जानने वाले,सुनो में खुद से अंजान हु अबतक…!
खामोश हूं मैं कि कोई तमाशा ना हो औरतुम्हें लगता है कि मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं
जानते पहचानते लोग किसी काम के नहीं निकले,अंजान लोगों ने उम्मीद से ज्यादा मदद की..
जो न मानो तो फिर तोल लेना तराजू के पलड़ों पर,तुम्हारे हुस्न से कई ज्यादा मेरा इश्क भारी है..
दोस्ती में दिल की हर बात समझ जाते हो तुम,बिना बोले हर दर्द को चुपके से बयां कर जाते हो तुम
मत कीजिए मुझपर यकीनमैं तो खुदको भी धोखे में रखता हु
वो तो कह कर चली गयी की मुझे कल से भूल जाना,सदियों से में “आज” को रोक कर बैठा हूँ
आदत हो गई है तन्हाई काटने की,हिम्मत नहीं होती अब किसी से दिल लगाने की
अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे
Very Heart Touching Shayari
जाया ना कर अपने अल्फ़ाज़ हर किसी के लिए,बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है
सांसों में भी शामिल हो,लहू में भी रवा होमगर मेरे हाथो की लकीरो मे कहा हो
कितनी अजीब होती है ना इंसान की फितरत,निशानियों को महफूज रखता है इंसान खो देता है..
मुझे भी सीखा दो भूल जाने का हुनर मैं थक गया हूँहर लम्हा हर सांस याद करते करते।
जाया ना कर अपने अल्फ़ाज़ हर किसी के लिएबस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है।।
हर शख्स नहीं होता हर शख्स के काबिल,हर शख्स को अपने लिए सोचा नहीं करते।
दुश्मनों की अब किसे जरूरत हैअपने ही बहुत है दर्द देने के लिए !
मैं तेरे नसीब कि बारिश नहीं जो तुजपे बरस जाऊं,तुजे तक़दीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए…
Heart Touching Shayari 2 Line
प्यार तो आज भी तुमसे उतना ही है,तुम्हें एहसास नहीं और हमने जताना छोड़ दिया…
तुमने निकलते देखे होंगे जनाजे अरमानों के,हमे खुलेआम दफनाई हैं, ख्वाइशे अपनी..
दोस्ती में दिल की हर बात समझ जाते हो तुम,बिना बोले हर दर्द को चुपके से बयां कर जाते हो तुम
जिंदगी गुजर रही है इम्तिहानों के दौर सेएक ज़ख्म भरता नही और दूसरा आने की जिद करता है।
यकीन मानो लाख कोशिश कर चुका हूं,ना ही धड़कने रूकती हैं ना ही तुम्हारी याद…
जिन की नजरों में हम नहीं अच्छे,कुछ तो वो लोग भी बुरे होंगे
तुमको देखा तो मौहब्बत भी समझ आई,वरना इस शब्द की बस तारीफ ही सुना करते थे।।
Love Heart Touching Shayari
सोचो कितनी कहानियां होंगी उसके पास,वो शख्स जो अब किसी से कुछ नही कहता…
अगर हो पछतावा तुम्हे अपने फैसले पर,लोट आना हम वही मिलेंगे, जहा छोड़ गए थे..
कितनी भी कोसीस करलू खुश रहने की,पर जब याद तुम्हारी आती है आसू निकल जाते है…!
मुझे मुझसे बेहतर जानने वालेसुनो में खुद से अंजान हु अबतक !
उसे क्या पड़ी है जो मुझे आकर मनाए,वह तो कहते होंगे कि जान छूटी भाड़ में जाए…!
रोज़ एक नई तकलीफ़ रोज़ एक नया ग़मना जाने कब ऐलान होगा के मर गए हम
बदलना कोन चाहता है जनाब,लोग मजबूर कर देते है बदलने को..
दौलत नहीं शोहरत नहीं,न वाह चाहिए“कैसे हो?” बस दो लफ़्जों की परवाह चाहिए !
Heart Touching Shayari 2 Line in Hindi
कल रात मैंने अपने सारे गम कमरे के दिवार पर लिख डालेबस फिर हम सोते रहे और दीवारे रोती रही
ज़िंदगी में मुझसे एक गलती हो गई,जो किस्मत में भी था उसी से मोहब्बत हो गई..
लोग अच्छे की तलाश में,सच्चे खो देते है..
मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है,जो कहते थे की हम सिर्फ तुम्हारे है…!
हुस्न खुदा ने दिया, आशिक हम हो गए,तुम नसीब में किसी और की हो, बर्बाद हम हो गए.
Symbols Copy and Paste can boost creativity by offering diverse visual elements for expression. These symbols simplify communication, making messages more engaging and understandable. Perfect for enhancing digital content, they add a unique flair to social media posts, emails, and creative projects.
Thank You