Girl Shayari | Attitude girl shayari


Girl Shayari Two line

 


जब से तुमको देखा है, दिल का हाल बेहाल है,
रातों को नीद नहीं रही, बदले से हमारे ख़्याल हैं।

😘 प्यार के लिए हर भाषा कम पड़ जाती है
मेरी शायरी है सिर्फ प्यार की इबारतें

ढाया है खुदा ने ज़ुल्म हम दोनों पर,
तुम्हें हुस्न देकर मुझे इश्क़ देकर।

मोहब्बत दो लोगों के बीच का नशा है
जिसे पहले होश आ जाए वो बेवफा है!

🥰 प्यार में खोया रहना है ज़िंदगी का मकसद
इस बायो को पढ़ो और जानो मेरा हाल

इश्क़ का ज़ौक़-ए-नज़ारा मुफ़्त में बदनाम है 
हुस्न ख़ुद बे-ताब है जल्वा दिखाने के लिए 

तू जरा सी ✧ कम खूबसूरत होती ✧
तो भी बहुत खूबसूरत होती ✧

ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डाले,
तन्हाई में खुद अपनी तस्वीर न देखा कर।

अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते है
जब तुम्हारा नाम सुन कर में मुस्कुरा देता हूं!

तेरे चेहरे की हँसी बता देती है मुझे,
अभी-अभी छू के गुज़रा है मेरा ख़्याल तुझे!

तेरे साथ गुजरे हर पल में है मिठास, 
जो कर देती है मेरे दिल को हर दर्द का इलाज़।

हुस्न वालों को संवरने की क्या जरूरत है,
वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं।

एक खूबसूरत सी खुशी है तुम्हारी याद में भी,
जब भी आती है एक मुस्कुराहट साथ लाती है!

तेरी मासूमियत के आगे अपनी चाहत
को क्या कहूँ संभलते-संभलते हो ही
गयी अब मोहब्बत को क्या कहूँ!

इश्क़ भी हो हिजाब में हुस्न भी हो हिजाब में 
या तो ख़ुद आश्कार हो या मुझे आश्कार कर 

छुपे-छुपे से रहते हैं,
सरेआम नही होते कुछ
रिश्ते सिर्फ एहसास हैं,
उनके नाम नहीं होते।

तुझको देखा ✧ फिर उसको ना देखा 
चांद कहता रहा✧…मैं चांद हूं, मैं चांद हूं 

हैं होंठ उसके किताबों में लिखी तहरीरों जैसे,
ऊँगली रखो तो आगे पढ़ने को जी करता है।

कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की,
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।

उसकी आँखों में रहुँ या दिल में उतर जाऊँ, 
उसके बालों में उलझु या होठों पे ठहर जाऊँ।।

साथ ले गया मुझे, तेरा इश्क़ कुछ इस तरह
उड़ जाती है रेत, हवाओं में जिस तरह।

निगाह-यार पे पलकों की लगाम न हो,
बदन में दूर तलक ज़िन्दगी का नाम न हो,
वो बेनकाब फिरती है गली कूचों में,
तो कैसे शहर के लोगो में कतले आम न हो।

दिल संग-ए-मलामत का हर-चंद निशाना है 
दिल फिर भी मिरा दिल है दिल ही तो ज़माना है 

क्या लिखूँ तेरी सूरत-ए-तारीफ मेँ
मेरे हमदम अल्फाज खत्म हो गये हैँ,
तेरी अदाएँ देख-देख के।।

Beautiful Girl Shayari

 

आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन,
मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है।

लड़ने दो जुल्फों और हवाओं को आपस में
तुम क्यों हाथ से उन में सुलह कराने लगती हो।

प्यार वो नहीं जिसमे जीत या हार हो
सच्चा प्यार तो वो है जिसमें मिलने की
उम्मीद ना हो फिर भी उसका इंतज़ार हो।

धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल
अभी तो पलकें झुकाई हैं,
दांतो तले होठों को दबा कर मुस्कुराना अभी बाकी है।।

इतने लोगों में कह दो अपनी आँखों से,
इतना ऊँचा न ऐसे बोला करे, लोग मेरा नाम जान जाते हैं।

दिल में हो आप तो कोई और खास कैसे होगा
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा।

आपके सिवा किसी और की चाहत
नहीं ना किसी से मोहब्बत है, बास उससे
प्यार है और उसे पाने की चाहत है।

जन्म-जन्म जो साथ निभाए,तुम ऐसा बंधन बन जाओ,
मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल,तुम दिल की धड़कन बन जाओ।

कमसिनी का हुस्न था वो… ये जवानी की बहार,
पहले भी तिल था रुख पर मगर क़ातिल न था।

खूबसूरती ना ही सूरत में होती है
और ना ही लिबास में,
ये तो महज़ जालिम नजरों का खेल है,
जिसे चाहे उसे हसीन बना दें।

दोस्तों की महफ़िल मैं वो कुछ ऐसे
फस जाती है, नाम आता है हमारा
ओर वो पगली हँस जाती है…!

बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं
गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो।

गुलाब को देखा तो आपकी याद आ गई
बागों से गुजरा तो आपकी खुश्बू से महक गई
आप वो लड़की हो मेरी ज़िन्दगी में जिन्हें
पाके सुकून से मुलाकात हो गई

बचपन में सोचता था चाँद को छू लूँ,
आपको देखा वो ख्वाहिश जाती रही।

हुस्न दिखा कर भला कब हुई है मोहब्बत,
वो तो काजल लगा कर हमारी जान ले गयी।

तुझे हासिल करने की कोई आरज़ू नहीं,
तेरे साथ चलने का ये मेरा छोटा सा इरादा है!

बात हो जज़्बातों की तो वो हमेशा
जीत जाति है अच्छा लगता है जब
प्यार से वो मुझ पर हक़ जताती है!

खूबसूरती ना ही सूरत में होती है
और ना ही लिबास में,
ये तो महज़ जालिम नजरों का खेल है
जिसे चाहे उसे हसीन बना दें।।

क्यों चाँदनी रातों में दरिया पे नहाते हो,
सोये हुए पानी में क्या आग लगानी है।

तुम हुस्न की ख़ुद इक दुनिया हो शायद ये तुम्हें मालूम नहीं 
महफ़िल में तुम्हारे आने से हर चीज़ पे नूर आ जाता है 

हमारी तुम्हारी बस इतनी सी कहानी है,
कि तुम तक ही मेरी पूरी जिंदगानी है!

शोख़ी से ठहरती नहीं क़ातिल की नज़र आज,
ये बर्क़-ए-बला देखिए गिरती है किधर आज।

वो निगाहों से यूँ शरारत करते हैं,
अपनी अदा से भी कयामत करते हैं,
निगाहें उनकी भी चेहरे से हटती नहीं,
और वो हमारी नजरों से शिकायत करते हैं।

कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं
कि परेशान लोग उन्हें देख कर खुश हो जाते हैं,
उनकी बातों का अजी क्या कहिये
अल्फ़ाज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं।।

तेरी आँखों में है रातों की बातें, 
जो कहती हैं, मेरी सोच तुझमें बसी है।

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं.💕

वह मुझसे रोज कहती थी ✧ मुझे तुम चांद ला कर दो 
उसे एक आईना देकर ✧ अकेला छोड़ आया हूं 

साथ चलने के लिए साथी चाहिए
आंसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिए,
मैं जीना शुरू कर दूँ जिसके लिए
आप जैसी हि मुझे एक जान चाहिए।

जबीं पर सादगी, नीची निगाहें, बात में नरमी,
मुखातिब कौन कर सकता है तुमको लफ्जे-कातिल से।

चुप रहना ताकत है मेरी कमजोरी नहीं,
अकेले रहना आदत है मेरी मजबूरी नहीं!

Attitude Girl Shayari

 

तुम्हारी झूठी बातों पर भी ऐतबार हो जाता है,
अखबार समझ कर भी प्यार हो जाता है!
क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर,
ना जाने हश्र क्या होगा अगर वो मुस्कुराये तो।।

सुर्ख गुलाब सी तुम हो,जिन्दगी के बहाव सी तुम हो,
हर कोई पढ़ने को बेकरार,पढ़ने वाली किताब सी तुम हो।

सुन बे छोरे, सुधारी तो सिर्फ हमारी आदते है,
शौक तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे है!

जरा-जरा सी बातों पर तकरार करने लगा है,
लगता है वो शख्श मुझसे बेइंतेहां प्यार करने लगा है।।

अंगड़ाई लेके अपना मुझ पर जो खुमार डाला,
काफ़िर की इस अदा ने बस मुझको मार डाला।

बुरी नजरों से खुद को संभाल रक्खा करो,
मेरे लिए खुद का खयाल रक्खा करो।।

क्या हुस्न ने समझा है क्या इश्क़ ने जाना है 
हम ख़ाक-नशीनों की ठोकर में ज़माना है 

ज्यादा समार्ट बनाने की कोशिश मत कर,
क्योंकि मेरे बाल भी तेरी औकात से लम्बे है!

कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं,
कि परेशान लोग उन्हें देख कर खुश हो जाते हैं,
उनकी बातों का अजी क्या कहिये,
अल्फ़ाज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं।

तेरी मुस्कान से है सवा लाख खुशियाँ, 
तू है मेरे दिल की धड़कन की वजह।

ये आईने क्या दे सकेंगे तुम्हें तुम्हारी शख्सियत की खबर,
कभी हमारी आँखों से पूछो कितने लाजवाब हो तुम।।

मेरी हर ख़ुशी, हर बात तेरी है,
मेरी सांसों में बसी वो महक तेरी है,
एक पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों से निकलती हर आवाज तेरी है।

जिद पर आ जाऊ तो मिटा दूँ खुद को भी,
तुमने अभी मेरा पागलपन देखा ही कहाँ है!

इधर गेसू उधर रू-ए-मुनव्वर है तसव्वर में,
कहाँ ये शाम आयेगी कहाँ ऐसी सहर होगी।

फूल गुल शम्स ओ क़मर सारे ही थे 
पर हमें उन में तुम्हीं भाए बहुत 

आपकी कातिल निग़ाहों से जो टकराया होगा,
मुझे नहीं लगता वो, अब तक घर पहुँच पाया होगा।

हुस्न की शहजादी, Attitude की रानी हूँ,
मै अपनी महबूब के मोहब्बत की दीवानी हूँ!

जंगली जड़ी बूटी सी मैं दोस्तों 
किसी को जहर,✧ किसी को दवा सी लगती हूं 

पूछा जो उनसे चाँद निकलता है किस तरह,
ज़ुल्फ़ों को रूख पे डाल के झटका दिया कि यूँ।

बिकने वाले और भी है, जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं, किस्मत से मिला करते है!

तुम्हारी आँखों की तौहीन है ज़रा सोचो 
तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है 

दिल में है जो बात होंठों पे आने दे,मुझे जज्बातों की लहरों में खो जाने दे,
आदी हो चुका हूँ मैं तेरी निगाहों का,अपनी निगाहों के समंदर में डूब जाने दे।

मुस्कुराना तो हर लड़कियो की अदा है.
और जो इसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है.

इश्क का जौके-नजारा मुफ्त को बदनाम है,
हुस्न खुद ही बेताब है जलवा दिखाने के लिए।

पहनावा अदब रखती हूँ, लहजा नर्म रखती हूँ,
तुफानो का भी रुख मोड़ दूँ, मै अपने अंदर वह हुनर रखती हूँ!

नींद सी रहती है, हल्का सा नशा रहता है,
रात दिन आंखों में एक चेहरा बसा रहता है।।

हुस्न का क्या काम ✧ सच्ची मोहब्बत में 
रंग सांवला भी हो तो ✧ यार कातिल लगता है 

मत इतरा मेरी मोहब्बत पाकर पगली.
तुझे क्या पता तेरा नंबर कितनी को
हजम करने के बाद लाइन पर आया है.

अंगराई लेके अपना मुझ पर जो खुमार डाला,
काफ़िर की इस अदा ने बस मुझको मार डाला।

उसको सजने की संवरने की ज़रूरत ही नहीं,
उस पे सजती है हया भी किसी जेवर की तरह।

शरमा के जब हंसती हो तुम, तो ऐसा लगता है,
जैसे जमीं पे खुदा की खूब महेरबानी है।

हर बात का साबुत माँगते हो,
प्यार करते हो तो फिर वकील क्यों बनते हो!

तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है
जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है.!!

Cute Girl Shayari

 

रख लूं नजर में चेहरा तेरादिन रात इसी पे मरता रहूं..
जब तक ये सांसे चलती रहें,मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूं…

तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है,
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा है तू…
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है।

तेरी मुस्कान के पीछे छुपा है एक खास राज, 
मेरा दिल कहता है, तू है सबसे हसीन मिस्ताज।

कुछ अपना अंदाज हैं कुछ मौसम रंगीन हैं,
तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो ही संगीन हैं।

उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा 
आसमाँ पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा 

काश वो भी मुझे एक बार देखने आती,
जिसे देखने मैं रोज़ स्कूल जाता हूँ।।

रोज इक ताज़ा शेर कहाँ तक लिखूं तेरे लिए,
तुझमें तो रोज ही एक नई बात हुआ करती है

सरक गया जब उसके रुख से पर्दा अचानक,
फ़रिश्ते भी कहने लगे काश हम भी इंसान होते।

ना गुरुर वाली हूँ ना बत्मीज हूँ, कोई गलत बोल दे और मै,
ख़ामोशी से सुन लूँ इतनी शरीफ भी नहीं हूँ!

होश-ए-हवास पे काबू तो कर लिया मैंने,
उन्हें देख के फिर होश खो गए तो क्या होगा।

मोहब्बत का तरीका सब से
जुदा रखा है! जिक्र हर बात में तेरा
मगर नाम छुपा रखा है।

देख पोस्ट मेरी अच्छी है सोच मेरी अच्छी है.
BUT अभी भी तुझे नही आया पसंद तो.
यार तू अभी बोर्न  बेबी है.

कुछ नशा आपकी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
ये जो दिल पागल हो गया है इस पर
नशा आपकी पहली मुलाकात का है।

बहुत नसीब से मिलते हैं टूट कर चाहने बाले,
मेरा नसीब देखो, मुझे तुम मिल गए।।

आज उसकी मासूमियत के कायल हो गए,
सिर्फ उसकी एक नजर से ही घायल हो गए।

वादा है जब भी मुझसे मिलोगे,हर बार इश्क होगा,
मोहब्बत पूरी शिद्दत से होगी,प्यार बेपनाह होगा।

सर्द हवाओं ने गालों को छुआ है,शायद तुमने मेरा नाम लिया होगा,
दिल की धड़कन रुक सी गयी है सीने में,शायद तुमने मुझे थाम लिया होगा।

आज आपके सामने बडो बड़ों की महफ़िल म्यूट है,
वो बेचारे भी क्या करें, आप जो इतने क्यूट है।।

ख़ुद न छुपा सके वो अपना चेहरा नक़ाब में,
बेवज़ह हमारी आँखों पे इल्ज़ाम लग गया।

न पाक होगा कभी हुस्न ओ इश्क़ का झगड़ा 
वो क़िस्सा है ये कि जिस का कोई गवाह नहीं 

वह मुझसे रोज कहती थी मुझे तुम चांद ला कर दो
उसे एक आईना देकर अकेला छोड़ आया हूं

लक तो हर किसी का है यार,
पर हमें पाने के लिए लक नहीं, गुड लक चाहिए!

पहले के जमाने मे लोग सफल हुआ करते थे.
और आजकल लोग वायरल हुआ करते है.

🥰जीवन की हर खुशी से भरा हुआ है दिल
🌎दुनिया को दिखाना है अपनी अलग दास्तान

तुझे पलकों पर बिठाने को जी करता है,
तेरी बाँहों से लिपट जाने को दिल करता है,
ख़ूबसूरती की इन्तहां है तू,
तुझे अपनी जिंदगी बनाने को जी करता है।

अदा तो अपनी #Full कातिल है,
और Attitude मैं तो #Degree हासिल है!!

हुस्न का क्या काम  सच्ची मोहब्बत में
रंग सांवला भी हो तो  यार कातिल लगता है

न पूछो हुस्न की तारीफ़ हम से 
मोहब्बत जिस से हो बस वो हसीं है 

इश्क़ है या इबादतअब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुमजो दिल से नही जाता।

जो लड़कियां शादी के पहले भाव खाती है.
शादी के बाद वो किसी तकले के साथ बड़ा पाँव खाती है.

😔दिल की बातें शब्दों में कभी नहीं बुझतीं
📝इसीलिए बनाया मैंने शायरी अंदाज का बायो

Simple Girl Cute Girl Shayari

 

फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम,प्यार का छलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते हैं तुम्हें,मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।

हसीं तो और हैं लेकिन कोई कहाँ तुझ सा 
जो दिल जलाए बहुत फिर भी दिलरुबा ही लगे 

👆इस इंस्टा बायो में हैं छुपे मेरे भाव
😊पढ़ो और जान जाओ मेरे दिल की कहानी

मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।

कुछ नशा तेरी बात का है,कुछ नशा धीमी बरसात का है,
हमें तुम यूँही पागल मत समझो,ये दिल पर असर पहली मुलाकात का है!!

बहुत मस्त हो तुम लोगो की नजरो से बचके रहो.
आँखों में काजल के साथ, गले में भी निम्बू मिर्ची
की माला लटकाया करो.

ऐ सनम जिस ने तुझे चाँद सी सूरत दी है 
उसी अल्लाह ने मुझ को भी मोहब्बत दी है 

मसेंजर पर बात कर के उनसे हमारी नीद उडी.
सामने मिली तो वजन था 75 और नाम था पंखुड़ी.

😎दिल की धड़कनों को आता हूँ बयाँ कर
💭शायरी से रखता हूँ लिखी अपनी फ़िक्र

दिल की हसरत जुबां पर आने लगी,
तूने देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ये प्यार की इन्तहां थी या दीवानगी मेरी कि,
हर सूरत में सूरत तेरी नजर आने लगी।

🌹 हर शब्द में छुपा है दिल का एहसास
पढ़ो इस बायो को और जानो मेरी ख़्वाहिशें

तेरी सूरत से किसी की नहीं मिलती सूरत 
हम जहाँ में तिरी तस्वीर लिए फिरते हैं 

सितारों की रोशनी चाँद से कम निकले.
तुझे देखते ही हस हस के मेरा दम निकले.

🌙 रात में आती हैं मुझे अलग-अलग कहानियाँ
शायरी लिखकर उन्हें दुनिया से शेयर करता हूँ

कौन सी जा है जहाँ जल्वा-ए-माशूक़ नहीं 
शौक़-ए-दीदार अगर है तो नज़र पैदा कर 

हुस्न वालों को संवरने की क्या जरूरत है,
वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं।

तुझे कौन जानता था मिरी दोस्ती से पहले 
तिरा हुस्न कुछ नहीं था मिरी शाइरी से पहले 

✨ दिल की आवाज सुनाई देती है यहाँ
शायरी के सहारे रखी हूं अपनी अभिव्यक्ति

शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास 
दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं 

रुख से पर्दा हटा तो, हुस्न बेनकाब हो गया,
उनसे मिली नज़र तो, दिल बेकरार हो गया।

🌙रातों रात आती हैं मुझे अनेक अहसास
उन्हें शायरी के रूप में पेश करता हूं सबके सामने

धड़कने आज़ाद हैं पहरे लगाकर देख लो..
प्यार छुपता ही नहीं तुम छुपाकर देख लो..

क्या लिखूं तेरी तारीफ-ए-सूरत में यार,
अलफ़ाज़ कम पड़ रहे हैं तेरी मासूमियत देखकर।

वो मुझसे रोज़ कहती थी मुझे तुम चाँद ला कर दो,
उसे एक आईना दे कर अकेला छोड़ आया हूँ।

इतने हिजाबों पर तो ये आलम है हुस्न का 
क्या हाल हो जो देख लें पर्दा उठा के हम 

✒️दिल की आवाज है मेरी ये कलम
इस बायो से जानिए मेरे भावों का बहार

हम पर यूँ बार बार इश्क का इल्जाम न लगाया कर,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो

😍 प्यार की मीठी यादों से भरी है ये लाइनें
इस बायो में मिलेगी दिल की कहानी

Upset Sad Alone Girl Shayari In Hindi


Leave a Comment