Best Comedy Shayari In Hindi | हास्य शायरी
अगर मेरा मिस कॉल देखो तो कॉल कर लिया करो!
देखो!इस बार चश्मा सही वाला पहन,केक है तुम्हें खिलानापिछली बार की तरह मेरी जगह,पड़ोसन को ही पहले मत दे देना।
देख बेबी Post मेरी अच्छी है…सोच मेरी सच्ची है…लेकिन अभी भी मै तुझे पसंद नही आया…तो SWEET_HEART तु अभी बच्ची है….!!
जन्मदिन पर देते है तुम्हें मुबारक,बने रहना ऐसे ही मेरे मनबसियासुनो जी,ख़त्म होते ही उत्सव ये,चलेगी वही पहले वाली रोज़ की दिनचर्या।
जन्मदिन पर साजन आप के लिए बनाए है मैंने,घिया के लड्डूमुँह मत बनाना,खाना प्यार से,तभी कहेंगे सब,हैप्पी बर्थ डे टू यू।🥰
किस नाज़ से कहते हैं वो झुंजला के शब-ए-वस्ल,तुम तो हमें करवट भी बदलने नहीं देते…
मिले हर जन्म में तुम्हें मेरी जैसी ही बीबी,बहारें संग जो है लाईलगते हो मुझ से उम्र में बड़े,पर फिर भी हैं देते दिल से बहुत बधाई।
पत्नी अर्धांगिनी होती है,इसलिए उसे आधी जानकारी ही दें,जीवन के आधे कष्ट कम हो जायेंगे !!!
चश्मे जहाँ से हालते असली नहीं छुपतीअख्बार में जो चाहिए वह छाप दीजिए …
शादी से पहले की वो क़समें वो वायदे,पिया प्यारे आख़िर कब निभाओगेजन्मदिन भी हो गया अब सीनियर सिटिज़न,क्या अगले जन्म में कुछ कर पाओगे।
जन्मदिन पर सुगंधित गुलाबों का बनवा गुलदस्ता,सनम हूँ लाईध्यान से पकड़ना ज़रा,काँटों की नहीं हुई है कोई कटाई-छँटाई।
अब तो है इश्क़-ए-बुताँ में ज़िंदगानी का मज़ाजब ख़ुदा का सामना होगा तो देखा जाएगा…
जरूरी नहीं कि कुत्ता ही वफादार निकले…वक़्त आने पर आपका वफादार भी कुत्ता निकल सकता है !!!
आप छुए नित नयी ऊँचाइयाँ,साजन करते है ये दुआसाड़ी बढ़िया वाली चाहिए,भले ही जन्मदिन आपका ये हुआ।
हंगामा है क्यूँ बरपा, थोड़ी सी जो पी ली हैडाका तो नहीं डाला, चोरी तो नहीं की है…
कुछ लोगो की सेल्फी देखकर लगता हैंकि उनके फोन में फ्रंट कैमरे की जगह पिस्तौल होनी चाहिए थी ।
शक्ल जब बस गई आँखों में तो छुपना कैसादिल में घर करके मेरी जान ये परदा कैसा…
जन्मदिन पर लीजिए पति प्यारे, दिल से बहुत प्यारी बधाईमौसम चल रहा है ख़राब,क्या करूँ,कोई तोहफ़ा नहीं पर ला पाई।
आई होगी किसी को हिज्र में मौतमुझ को तो नींद भी नहीं आती…
ख़ुशी है सब को कि आप्रेशन में ख़ूब नश्तर चल रहा हैकिसी को इसकी ख़बर नहीं है मरीज़ का दम निकल रहा है
शुक्र हे Whattsapp हिंदी में नहीं है ……वरना Last Seen . … . “अंतिम दर्शन” कहलाता !!
जन्मदिन पर पिया आपके घर को, बच्चों संग चमकाया एक-एक कोनादेखो रिटर्न गिफ़्ट देना अच्छे से,पैसे कम का रोना प्लीज,नहीं बस रोना।
“तीन ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के आवेदन,निवेदन और फिर ना माने तो दे दना दन !!
सनम आज तुम्हारे बर्थ डे पर,चाहिए तुमसे एक स्पेशल विशकेक जब काटोगे तुम संग में दोगे, एक प्यारी सी हमें किस।
नजर अंदाज मत करना……♡क्योंकि नजर हट्टी दुर्घटना घटी…… ;
एक खूबसूरत लड़की को देख संता ने पूछा : आप कहां रहती हैं ?लड़की : एमजी रोड।संता : इतनी खूबसूरत होकर रोड पर रहती हैं ? मेरे घर क्यों नहीं आ जातीं।
यूँ तो जन्मदिन लाता है ढेर सारी ख़ुशियाँ,हँसते रहो मेरे हमदमसाल एक कम हो जाने पर,सोच कर होता है थोड़ा सा ग़म।
जान ही लेने की हिकमत में तरक़्क़ी देखीमौत का रोकने वाला कोई पैदा न हुआ…
जो पुरुष आज के समय में पत्नी, नौकरी,बिजनेस और स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा ले …वही आज का महापुरुष है !!
दुनिया तुम्हें चाहे कहे टकला,या कहे शाकाल के समानहैप्पी बर्थ डे हैंडसम,मुझे तो लगते हो हमेशा जैसे हो मेरे सलमान।
जब ग़म हुआ चढ़ा लीं दो बोतलें इकट्ठीमुल्ला की दौड़ मस्जिद ‘अकबर’ की दौड़ भट्टी..
जन्मदिन की बधाई तुम्हें,ऐ मेरे भोले-भाले प्यारे हमसफ़रज़ुकाम हुआ है तुमको,शरबत है अदरक वाला,न करना टू-टकर।
बहसें फिजूल थीं यह खुला हाल देर मेंअफ्सोस उम्र कट गई लफ़्ज़ों के फेर में…
मरजाणी नै तो हद करदी, बोली आपां डेट पै जावांगे,Pizzahut म्है जाके दोनुं गोलगप्पे खावांगें !!
बात-बात पर तुम्हारा मुझ से रुठ जाना,अच्छा है लगता कभी-कभीजन्मदिन पर स्पेशल बनाया है,कद्दू का हलवा बस ताजा अभी-अभी
कट गई झगड़े में सारी रात वस्ल-ए-यार कीशाम को बोसा लिया था, सुबह तक तक़रार की…
छोकरी बोली फोटो तो अच्छी लगा रखी हैमें बोला चान्स मत मार तेरे सेअच्छी पटा रखी है।
कहाँ ले जाऊँ दिल दोनों जहाँ में इसकी मुश्क़िल हैयहाँ परियों का मजमा है, वहाँ हूरों की महफ़िल है…
आजकल के हर आशिक की अब तो यही कहानी है..मजनू चाहता है लैला को, लैला किसी और की दीवानी है !!!
आज जन्मदिन है पिया जी आपका,नहीं चलेगा कोई बहानाकेक कटेगा बाद में,पहले ढंग से होगा तुम को आज नहाना।
आदमी को औरत की ताक़त का अंदाजाउसी वक़्त लगा लेना चाहिएजब वो उसे लेने पूरी बारात लेकर जाता हैऔर वो शेरनी उधर से अकेली चली आती है.
मै कितना भी #अच्छा रहने की #कोशिश करू….फिर भी #लडकिया कहती हैं साला #सुधरेगा नही……!!
दुनिया में हूँ दुनिया का तलबगार नहीं हूँबाज़ार से गुज़रा हूँ, ख़रीददार नहीं हूँ…
अगर मंदिरों में #freeWiFi होता,तो में सबसे बड़ा धर्मिक होता !!
चाहे कितनी भी #डाईटिंग कर लों#हसीनाओ जब तक #भावखाना बंद नही करोगी …
हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनामवो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता
जन्मदिन पर साजन के कितना सुंदर, है लग रहा घर का हर कोनासुनो!दोस्त वही बुलाना आज,जिनको नहीं हुआ अब तक कोरोना।
इस क़दर था खटमलों का चारपाई में हुजूम.वस्ल का दिल से मेरे अरमान रुख़सत हो गया..
जन्मदिन पर तुम लगते नहीं,कर चुके हो साठ पारकेक वाला फ़ोन से है पूछ रहा,उम्र तुम्हारी पर बार-बार।
मौत और मोहोब्बत तो बस नाम से बदनाम है !……असली दर्द तो’Slow Internet’ देता है !!
ये फ़ेस्बुक वाली बहना हो परेशान,बुला रही है तुम्हें क्यूँ बार-बारजन्मदिन पर उससे रखी बँधवा के,स्पेशल सा कर दो न कुछ यार।