जो धोखा करना सीख जाते है जनाब,
हर सख़्श उन्हें धोखेबाज़ लगते है।
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…
जबसे प्यार 💔 में धोका खाया है , हर हुस्न वालों से डर 😱 लगता है …
पहले अंधेरे की आदत नहीं थी मुझे , अभी उजालों से 😨 डर लगता है … ।। 😟
धोखा तो सब देते हैं पर, तुम कब से सब जैसा हो गए !!
अपनों की फितरत में ही है धोखा देना
क्यूंकि गैरों से मिले धोखे का तो दर्द भी नहीं होता .।
तेरी दोस्ती ने दिया सकूँ इतना की तेरेबाद
कोई भी अच्छा न लगे तुझे करनीहो बेवफाई तो
इस अदा से करना कीतेरे बाद कोई भी बेवफा न लगे।
ऐसा लगता है मानो, मैंने खुदसे ही
धोखा कर दिया एक धोखबाज़ से मोहबत करके।
मिलेगा कोई ऐसा जो मुझपर मरता हो,
कोई ऐसा शक्श दे ख़ुदा जो मुझे खोने से डरता हो।
कभी ना रखना तुम ,अपने दिल में कोई शक,मेरे दिल पे हमेशा ,रहा था और रहेगा तुम्हारा हक़।
पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती !!
☠अपनी जगह दोनों ही बेमिसाल है हम 😎
मुमकिन नहीं तुमको भी मुझ जैसा मिले कोई। ।
जान हो तुम हमारी, ऐसा कहने वाले लोग,
अक्सर धोखा दे जाते हैं !! .
धोखेबाजों का चलन है साहब वफ़ा करने वालो की कहाँ कदर है
भरोसा जितना कीमती 💰 होता है ,धोका 💔 उतना ही महंगा हो जाता है …
ईमानदारी का दाम कोन जाने 🤔 ,
यहां हर बेइमान राजा हो जाता है … ।।
किरदार की अज़मत को गिरने न दिया हमने,
धोखे तो बहुत खाये लेकिन धोखा न दिया हमने
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते पर
वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!
हर रोज 🤨 एक खाब टूट जाने दे ,
हर रोज युही खूद को रूठ 😔 जाने दे …
मेरी किस्मत में ही बेवफाई 💔 है ,
दिल एक शीशा है आज फिर फूट जाने दे …. ।।
दिलों जान से चाहा था उसे लेकिन
उसने मेरी मजबूरी को धोखेबाजी का नाम दे दिया
हम क्या शिकायत 🤫 करें किसी से ,
यहां तो हर कोई बेवफा 💔 है …
इश्क ♥️ करो भले जी जान से ,
धोखा 🤫😔 यहां सबको मिलता है … ।।
मेरी यारी का उसने अच्छा परिणाम दिया
मेरी मुशीबत मे उसने मुझको ही भुला दिया
हर हीरा चमकदार नहीं होता हर समंदर गहरा नहीं होता
दोस्तों ज़रा संभल कर प्यार करना हर खूबसूरत चेहरा वफादार नहीं होता !
हम इश्क़ निभाते रहे और वोः पीठ- पिछे मजाक़ उडाते रहे
जबतक जरुरत थीं हमारी उन्हे तबतक साथ निभाने का ढोंग दिखाते रहे
हैसीयत ही नहीं थी हमारी तुम्हे चाहने की
तभी तो कोशिश नहीं की तुमने वापिस लौट आने की
धोखेबाज तो हज़ारों मिलेंगे ज़िन्दगी में इसका मतलब
ये तो नही की हम भरोसा करना छोड़ दे …
हर खेल में हम बाजी मार जाते हैं,
पर धोखेबाज से हम बाजी हार जाते हैं।
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ…..
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !
बहुत ज़हर खाएं हैं बाजार से लेकर,
पर मौत तो धोखा खाने से ही हुई !!
न जाने हमसे क्या खता हो गयीं के सारी खुशिया हमसे जुदा हो गइ
अंजाने मे एक बेवफा से दिल लागा बैठे वही सजा धोखा खा बैठे।