350+ Love Shayari in Hindi | Best Love Shayari

Love Shayari Hindi

Love Shayari Hindi

 

Love Shayari

 

लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है, 
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम…!💖💖
 
मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है…!
 
हमें उनके प्यार का नशा बेशुमार है.!!
हम कैसे कहें कि हमे उनसे प्यार है.!!
 
सारे दिन की थकावट दूर हो जाती है ,
जब रात को तुम्हारे साथ बात हो जाती है..!!❤️
 
मेरा साथ भी उसने तब छोड़ा,
जब मेरा उसके सिवा कोई नहीं था।

 

Love Shayari

 

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो पास हो न हो,
दिल पर राज हमेशां उसी का रहता है।
 
फ़ासले ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा न था 
सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था 
 
उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में.!!
की उनका दिल धड़कता है मेरे सीने में.!!
 

 

Love Shayari

 

अब नहीं है किसी से दिल !!
लगाना क्युकी… मुमकिन !
नहीं है तुझको भुलाना!!
 
आँखों से आँखे मिला मदहोश हो गये.!!
हम हमारे न रह कर उसी के हो गये.!!

 

Love Shayari

 

करूँगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम 
मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता 

True Love Love Shayari 

 

 

Love Shayari

 

Lipstick की गारंटी नहीं है ,
पर कभी काजल ख़राब नहीं होने दूँगा..!!❤️
 
लफ्जों से क्या मुकाबला नजरों के वार का
असर अक्सर गहरा होता है बेजुबां प्यार का|
 
इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे
 
रख लो छुपा के किसी
दिल के कोने में यही
तो इश्क है मेरा एक
दूसरे के बाहो में होने में
 
जब जब किसीको चाहने का सवाल आया,
दिल को बस तेरा ही ख्याल आया।
कभी कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है ,
हर चीज़ से पहले उसी का ख़्याल आता है..!!💞
 
जिसे सोच कर ही चहरे पर खुशी आ जाये.!!
वो खूबसूरत एहसास हो तुम.!!
 
तूने छोड़ा था जहां मेरा वो हाथ अभी भी है वही,
चलना तो चाहता हूं आगे बरसात तो है ही नहीं।
 
सुना है बोले तो बातों से फूल झड़ते हैं
ये बात है तो चलो बात करके देखते हैं 

Love Shayari 😍 2 line

 

 

Love Shayari 😍 2 line

 

आशिक़ी में ‘मीर’ जैसे ख़्वाब मत देखा करो 
बावले हो जाओगे महताब मत देखा करो 
 
मिलने को तो सब मिल रहा है,
पर jaan तुम्हारे बग़ैर Sukoon नहीं..!!💖
 
याद है मुझे मेरी हर एक गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दुसरी तुमसे कर ली,
तीसरी बेपनाह कर ली।
 
कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ।दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ।
 
इंसान उसी के लिए रोटा है ,
जिसके लिए दिल में कुछ मेहसूस करता है ..!!❤️
 
नसीब वालों को मिलता है ऐसा हमसफ़र ,
जो दूर रहकर भी भरोसा ना तोड़े .!!💕
 
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है.!!
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है.!!
 
इन आंख को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा तो त्यौहार हो जाता है
 
जो लोग खुद से प्यार करते है,
वो दूसरो के दिल पर वार नहीं करते है!

Love Shayari 😍

Love Shayari 😍

 

निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत
तेरी आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क
तेरी हर फरमाइश के बाद
 
पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों
लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी
 
गुलों को सुनना जरा तुम सदाएं भेजी हैं
गुलों के हाथ बहुत सी दुआएं भेजी हैं 
 
ज़िंदगी भर के लिए रूठ के जाने वाले 
मैं अभी तक तिरी तस्वीर लिए बैठा हूँ 
 
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ ,
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ।
 
 
Time लगेगा तो भी चलेगा,
लेकिन मेरी jaan मुझे इंतज़ार सिर्फ़ तुम्हारा है..!!💞
 
मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का 
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले 
 
दुनिया को छोडिए, सबसे पहले आप,
उस इंसान को खुश रखे, जिसे आप रोज आईने में देखते है!
 
अल्फाज तो जमाने के लिये हैं
तुम्हें तो हम अपने दिल की धडकनें सुनायेंगे
 
हमारी कहानी कुछ ऐसी हो जाएगी.!!
सुनते ही खुदा की आखो में आँसू आ जाएगी.!!

Hindi Love Shayari

 
 

 

Hindi Love Shayari

 

तुम अकसर रुला देते हो मुझे ,
क्या मेरे दर्द से दर्द नहीं होता तुम्हें..!!💔
 
एक तुम ही हो जिसका massage या call ,
नहीं आने पर हमें घबराहट महसूस होती है..!!💔+++
 
मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है.!!
मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है.!!
 
जिंदगी हसीन है खुल के जी कर तो देखिए,
बरसों से लगी इस धुल को हटाकर तो देखिए!
 
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है.!!
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है.!!
 
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं.!!
जब तुम से दिल की बातें होतीं हैं.!!
 
अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझे 
मिरे अंदर से सभी रंग तुम्हारे जैसे निकले 
 
तुझ से बिछड़ूँ तो तिरी ज़ात का हिस्सा हो जाऊँ 
जिस से मरता हूँ उसी ज़हर से अच्छा हो जाऊँ 
 
मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो ,
नाराज़गी हो सकती है नफ़रत नहीं ..!!💖
 
तू आ बसी है मुझमें,
या मैं तुझमें कहीं खो गया हूँ।
 
उस बक्त बहोत ज़्यादा याद आने लगती है
तुम्हारी, जब मेरी तुमसे बात नहीं होती..!!🥀
 
जब सूरज भी खो जाएगा और चांद कहीं सो जाएगा
तुम भी घर देर से आओगे जब इश्क तुम्हें हो जाएगा 
 
मुझे बस तू चाहिये.!!
ये मत पूछ क्यों चाहिए.!!
 
तुम्हारी ज़िद बेमानी है दिल ने हार कब 
मानी है कर ही लेगा वश में तुम्हें आदत इसकी पुरानी है

Romantic Love Shayari 

 

 

Romantic Love Shayari

 

नही है अब कोई भी जुस्तजू
इस दिल मे ए सनम मेरी पहली
और आखरी आरजू बस तुम हो
 
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना
 
दुनिया के सितम याद न अपनी ही वफ़ा याद 
अब मुझ को नहीं कुछ भी मोहब्बत के सिवा याद 
 
क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे ,और ख़्याल भी रखे ..!!❤️
 
किसी का हाँथ तभी पकड़ना जब ,
आप उसका साथ निभा सकते हो..!!💞
 
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
 
सिर्फ इंतज़ार करना छोड़ दिया हैं उसका.!!
याद तो आज भी उतना ही आती हैं वो.!!
 
 
इश्क मे मेरे दिल की एक ख्वाहिश है
तेरे होठो को चूमना मेरी फरमाइश है
 
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा
 
बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया
तुमसे ही शुरू और तुमपर ही खत्म
 
मत पूछो कैद गुजरता है हर पल तेरे बिन,
कभी बात करने की हसरत, कभी देखने की तमन्ना.!!!
 
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है ,
जब तुमसे दिल की बातें होती है..!!💕
 
कभी कभी ख़ुद कि बहुत याद आती है ,
कितना खुश रहता था पहले ..!!💔

Love Shayari In Hindi 2 Line

 

 

Love Shayari In Hindi 2 Line

 

अना कहती है इल्तेजा क्या करनी,
वो मोहब्बत ही क्या जो मिन्नतों से मिले।
 
मोहब्बत में ज़रा सी बेवफ़ाई तो ज़रूरी है
वही अच्छा भी लगता है जो वादे तोड़ देता है
 
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है
जब तुम से दिल की बाते होती है.!!
 
मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले.!!
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले.!!
 
खैरियत नही पूछता, खबर रखता है,
सुना है वो शख्स मूझपर नजर रखता है..!!!
 
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है।
 
मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क तुम्हें हो जाएगा
दीवारों से सर टकराओगे जब इश्क तुम्हें हो जाएगा 
 
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है।
 
आँखों के रास्ते मेरे दिल में उतर गये,
बंदा-नवाज़ आप तो हद से गुज़र गये।
 
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है.!!
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं.!!
 
तू पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है सिर्फ तेरे नाम से…!
 
ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम,
दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम।
 
उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो 
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है
 

 

Love Shayari 

Love Shayari English

 

 

ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।
 
मैंने कहा जान है तू मेरी,
मैंने कहा ज़िन्दगी है तू मेरी,
कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत,
क्योंकि पहचान है तू मेरी।
 
सिर्फ एक बार आओ दिल में देखने मोहब्बत अपनी,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।
 
आहिस्ता चल ज़िन्दगी, अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है,
कुछ दर्द मिटाना बाकी है, कुछ फ़र्ज़ निभाना बाकी है!!
 
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है
 
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा.!!
जितना देखेंगे तुमें उतना ही प्यार आएगा.!!
 
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है।
 
मैं तुमाहरे बिना पूरा नहीं हो सकता ,
मैं दिल हूँ तो तुम उस दिल की धड़कन ..!!💞
 
कोई क्या समझे, हमारी मोहब्बत.!!
कभी हम भी किसीकी इंतज़ार, किया करते थे.!!
 
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
 
मुझ सा कोई जहान में नादान भी न हो,
कर के जो इश्क कहता है नुकसान भी न हो।
 
तेरी तस्वीरों में मुझे अपना साया दिखता है.!!
महसूस करता हूं जो, यह मन वहीं तो लिखता है.!!

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

 

ये मोहब्बत का गणित है दोस्तो,
यहां दो में से एक गया तो कुछ भी नही बचता..!!!
 
इश्क खुद खुशी का धंधा है,
अपनी ही लास अपना ही कंधा है..!!!
 
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुमें उतना ही प्यार आएगा!
 
जिस साल तुम्हें गले लगाएंगे!!
हम तो बस वही नया साल मनाएंगे!!
 
मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हु वो रह ना पाए और बहाने से आए…!
 
इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे
 
दिल के रिश्ते किस्मत से बनते है,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है…!!!
 
जब से तेरी रूह से मुझे मोहब्बत हुई है
तब से मेरी तो तकदीर ही बदल गई है
 
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए.!!
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए.!!
 
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।
 
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।
 

Thank You

 

Leave a Comment