बर्थडे विशेज फॉर बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी (Birthday Wishes for Best
Friend in Hindi)
तुम्हारी हंसी मेरे दिल की राहत बन गयी है,और तुम्हें खुश देखना मेरी आदत बन गयी है !जन्मदिन की बधाई आपको !
दमक उठे मुस्कानBirthday पर मिल जाए तुम्हेLED बल्ब का सामान !Happiest Birthday Dear Friend !
खुशियां से भरे पल मिले आपको,कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,ऐसा आने वाला कल मिले आपको।Happy Birthday Friend !
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको।Happy Birthday Dear Friend !
आपके बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करनाऔर मुश्किल होता जाता है।जन्मदिन की बधाई आपको !
यह मेरा भी है क्योंकि, आज के ही दिनमेरा सबसे अच्छा दोस्तइस दुनिया में आया था।जन्मदिन मुबारक !
तुझे मुबारक हो तेराजन्मदिन ओ यारा !Happy Birthday Dear Friend !
न ही शिकवा करता हूं,तू जन्मदिन की पार्टी दे देंबस यह दुआ करता हूं।हैप्पी बर्थडे फ्रेंड
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,ये दिल से पैगाम भेजा है !Happy Birthday To You!
और चिडियों ने गाना गाया…फूलों ने हंस हंस कर बोला…मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया…🎂Happy Birthday🎂🎈🎁
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,ये दिल से पैगाम भेजा है !Happy Birthday To You!
चाहते है आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,सब हसरतें पूरी हो आप की औरआप मुस्कुराएँ दिलो जान से
सूरज ने सुबह का सलाम भेजा है,मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,दिल से मैंने अपने दोस्त को ये पैगाम भेजा है।Happy Birthday Dear Friend !
चाँद सितारों से सजाए आप कोगम क्या होता है ये आप भूल ही जाओखुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप कोHappy Birthday 🎂🎂”
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…आज वो हसीं मुबारक बाद ले लो हमसे..Happy Birthday Friend!
आप सिर्फ एक व्यक्ति हो सकते हैं,लेकिन मेरे लिए,तुम दुनिया से ज्यादा हो।🎁🎈जन्मदिन की शुभकामनाएं, प्रिये।
सुहानी हो रातजहां तुम कदम रखोवहां वो फूलों को बरसातजन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं….
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है,की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा🎁🎈 हैप्पी बर्थडे डियर ।। 🎁🎈
हर साल हम एक साल को पीछे छोड़कर एक साल आगे बढ़ जाते हैं।हर साल 🎁गिफ्ट खोले और फेंके जाते हैं।इसलिए इस बार मैं आपको दुआएं दे रहा हूँ,जो हमेशा आपके साथ रहेंगी। ~ हैप्पी बर्थ डे~ ।
जीवन🎈के हर पल का🍭आनंद लें,🌹🌷और हमेशा आगे बढ़ते रहें👍!आपको🎀जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँऔर बहुत सारी🎀खुशियाँ !!