{250+} दबंग शायरी इन हिंदी | Dabang Status

Dabang Shayari Hindi

दोस्त को दौलत की निगाह से मत_
देखो वफा करने वाले
दोस्त अक्सर_गरीब हुआ करते हैं…

मै लोगो की तरह मिलावट नहीं करता,
मोहब्बत हो या नफ़रत जो भी करता हू 100% करता हूँ..!!

मुझे क्या डराएगा मौत का मंज़र,
हमने तो जन्म ही कातिलो की बस्ती में लिया हैं..!!


Dabang shayari in Hindi

वो खूबसूरती की मल्लिका,
मैं Attitude का राजा ….
खट्टी -मीठी हमारी प्रेम कहानी थोड़ी कम – थोड़ी ज्यादा 😎 👫 😉

दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे
लोग पैदल चलेंगे और हम कंधो पर

मुझे हरा कर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजूर है,
लेकिन धोखा देने वालो को मै दोबारा मौका नहीं देता..!!

मेरे अंदर कमी निकालने से पहले,
तुम खुद की सारीकमिया खत्म करके दिखाओ..!!

ज्यादा Smart बनने की कोशिश मत कर पगले,
क्यूंकि मेरे बाल भी तेरी औकात से ज्यादालम्बे है..!!

एक बात तो आज़मा के देख ली,
दुनिया प्यार से नहीं, दादागिरी से चलती है..!!

इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ‘ओ बेखबर’
शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं

प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे..
अगर अकड़ के बात की तो मेरी Block List में नज़र आओगे..!!

तेवर तो हमें ☠भी दिखाने आते है पगली,,,,,,
पर मम्मी ने मना किया है 💣की मेरी बहु कभी रोनी नहीं चाहिए…

मेरी ख़ामोशी से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता….
और शिकायत में दो लफ्ज़ कह दूँ तो वो चुभ जातें हैं।

तू ये मत सोच टूट जाऊंगी,
बहुत खूबसूरत हूँ तेरे से अच्छा पटाऊंगी..!!

हर किसी के हाथ में बिक जाने को तैयार नहीं है,
ये मेरा दिल है तेरे शहर का अखब़ार नहीं..!!

मेरे दिल🔫 को यु कैद ना कर, ए पगली,
दिल के नवाब हे, तेरे पिंजरे के⚔ पंछी नही ..

मैं  किसी से  बेहतर करुं..क्या फर्क पड़ता है..!
मै  किसी का  बेहतर करूं..बहुत फर्क पड़ता है.

जिसे डर ही नहीं था, मुझे खोने का…
 वो क्या” अफसोस करता होगा..! मेरे ना होने का..!

तेरी L😎veLy_LveLy Smile ने मुझ पे जो EffecT 🔪किया है,
मेने सबको ReJecT करके🌋 तुझे_SeLecT किया है।।

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे
उलझेगा बस सीधा तबाह होगा

#लोग कुछ भी कहे, #हम वही करेंगे जो हमे #अच्छा लगे…
क्योंकी #वो_वो है और #हम_हम है….

Princess तो हर गली में मिलती है,
हम तो Devil है हमारे लिए तो Angel होगी..

मोहब्बत की गवाही अपने
होने की ख़बर ले जा..
जिधर वो शख़्स रहता है
मुझे ऐ दिल! उधर ले जा..

“भाई” बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं

Dabang status in hindi

आप जिस पर आँख बन्द कर के भरोसा करते हो न…
अक्सर वही आँख खोल देते है..

जर ज़मीन तो विरासत मे मिलती है
लेकिन पहचान तो अपनी दम पर बनाई है!!

दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त उसकी
बस एक बार वो कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी.

अपनी औकात‬ का पता लगाले‬ पगले‬,
‪जिन चीजों‬ का तु ख्वाब देखता‬ है वो चीजे‬ हमारे डस्टबिन‬ मे मिलती है‬..

लोगों में हमारी दहसत ऐसी है
हमारी परछाई को भी
लोक सलाम करते हैं

हमे जरूरत नही हतियारो की
हम खुद एक बारूद है।।

तेरे ‪पापा से कह दे कभी हमारा इलाक़ा‬ घुमकर देखें
सिर्फ ‪‎नाम‬ ही काफ़ी है उनके ‪जमाई‬ का

बहोत से आये थे हमे गिराने
कुछ ना कर पाये बीत गए जमाने।।

उसने अपने ‪‎मोबाइल‬ पर मेरी ‪Photo‬ लगा रखी हैं,
‎कोई‬ पुछता है कौन है ये, तो पगली‬ कहती है, मेरे ‎Papa का ‪जमाई‬ है..

मैने सब कुछ पाया, ☠बस तुझको पाना बाकी है,
यु तो मेरे घर मे कुछ कमी ⚔नही है, बस तेरा आना बाकी है..!!

जिन तूफानों में लोगों के झोपड़े उड़ जाते हैं
उन तूफानों में तो हम कपड़े सुखाते हैं

हथियार तो सिर्फ शौक के लिए रखते है
डर तो चेहरा देख कर ही फ़ैल जाता है!!

सुन बे ~कुत्ते हम से #पंगा और भरी
महफ़िल में दंगा तेरे लिये दोनों ~खतरनाक हैं !

हम तो गिरे हुए पैसे भी नहीं
उठाते तू फिर भी चव्वनी है।।

सुन ‪Pagli‬ यूँ अकेली ‪Bazar‬ ना जाया कर,
मेरे दोस्त लोग Call‬ कर के पूछते है, भाई तु कहाँ है तेरी Wali‬ यहाँ है..

औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते है हमारा नाम मिटाने की !!

हक़ से दो तो तेरी नफरत भी कुबूल है हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें..

भीड़ इकट्ठी करके तो किसी को भी हराना आसान है
लेकिन मजा तब है जब आपका नाम सुनते ही भीड में भगदड़ मच जाये


Dabangg shayari

चेहरे पर मुस्कान और.. मूँछ
पर ताव हिंदुस्तानी भाई का ~ स्टाइल है..

दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
लोग पैदल चलेंगे और हम कंधो पर..!!

सुन ‪Pagli‬ जब तु चलती है तो जमाना ‎रुक‬ जाता है,
लेकिन में जब चलता हूँ तो जमाना ‎झुक‬ जाता है..!!

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हु.

किसी को इतना महंगा भी मत बनाओ
की वो तुम्हें सस्ता समझने लगे।।

झे अपने किरदार पे इतना तो यकीन है!
कोई मुझे छोड़ सकता है,
पर भुला नही सकता..

सुन पगली, तू Rejection की Notice कितने बार भी भेज,
में अपने प्यार का इस्तीफा कभी भी नही दूंगा..

मैं जब किसी फ़क़ीर को हँसते हुए देखता हूँ ,*
*तो यकीन हो जाता है
की खुशियों का ताल्लुक दौलत से नही है..

कुंडली में शनि, मन में मनी ,
और हम से दुश्मनी तीनों हानीकारक है।

प्यार तो अचानक हो जाता है,
जो सोच समझ कर किया जाये उसे सेटिंग कहते है..!!

गर्लफ्रेन्ड 👱‍ के साथ 👫 Dp तो हम भी डाल सकते हैं,
लेकिन उनका 👱‍ कहना है कि,
छुप कर मोहब्बत 💏 करने का मजा ही कुछ और हैं ।।

भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं।

हम जब दोस्ती करते हैं तो अफ़साने लिखे जाते हैं
और जब दुश्मनी करते हैं तो तारीखें लिखी जाती हैं

सुन #Babu 👩 आंखों 👀 से #पर्दा Htalo,
तेरे #Rajkumar 🐯 का #Status 📝 आ गया..!!


Dabbang shayari

Usne पूछा की 👰 हमारी 💗 चाहत में मर सकते हो,
हमने 👦 कहा की, हम मर गए तो तुम्हें ❤️️ चाहेगा कौन ।।

मैं अपनी ज़िन्दगी को कुछ इस कदर शान से जीता हूँ,
मुझसे टकराने वालों को औकात दिखा देता हूँ।

मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है?
ज़िद तो उसकी है, जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं..!!

बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे बेटा,
तू तो कोशिश भी मत करना तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे।

मै लोगो की तरह मिलावट नहीं करता
मोहब्बत हो या नफ़रत
जो भी करता हू 100% करता हूँ

मैं अपना जीवन इतने गर्व के साथ जीता हूं,
मुझसे टकराने वालों को मैं अपनी औकात दिखाऊंगा।

मेरे अंदर कमी निकालने से पहले,
तुम खुद की सारीकमिया खत्म करके दिखाओ..!!

जिन तूफानों में लोगों के झोपड़े उड़ जाते हैं,
उन तूफानों में तो हम कपड़े सुखाते हैं।

हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो,
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे..!!

Oye तू तेरे ऐटिटूड की
फोटो खींच कर OLX पे बेच दे,
क्योंकि पुराणी चीज हमें पसंद नहीं..!!

दुनिया से हमेशा आगे चलो, क्यूंकि
पीछे तो दुश्मन भी पड़े हैं

तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,
मगर देख, मुहब्बत में शामिल कोई दूसरा न हो।

हम कोई ताबीज से कम नहीं,
गले लगते ही सारे गम को खींच लेते हैं..!!


Status dabang

इन्कार है जिन्हे आज मुझसे मेरा वक्त देखकर,
मै खूद को इतना काबील बनाउंगा वो मिलेंगे मूझसे वक्त लेकर।

मुझ में क्या है.. जो मुझे याद करेगा कोई ??
अच्छे~अच्छों को यहां लोग भूल जाते हैं !!

तेरा घमंड तो दो दिन की कहानी है रानी
पर मेरी ये अकड़ तो खानदानी है

मेरे घर वाले बोले सुधर जा पगले, मैंने कहा अगर
हम सुधर गए तो उनका क्या होगा जिन्हें हमारी मस्ती प्यारी है।

सुन बे बेवड़े, मेरे ~ भाई की
तरफ आँख उठाकर देखा न,
तो आँखें निकाल कर गोटियाँ
खेलूँगा..!! समझा बे !!

हर किसी के हाथ में बिक जाने को तैयार नहीं है
ये मेरा दिल है तेरे शहर का अखब़ार नहीं

ये तो अच्छा है की खुद-ब-खुद आती है जाती है,
वर्ना सांस लेने की भी फुर्सत नहीं मशरूफ ज़माने को।

मत उलझो हमसे ,
हम खुद नहीं समझ पाए अपने आप को,
तुम क्या ख़ाक समझोगे हमें

बंदा नहीं है कोई टक्कर का आज की तारीख में,
इसीलिए लफ्ज कम पड़ जाते है हमारी तारीफ़ में।

खून में उबाल वो आज भी हमारा खानदानी है
दुनिया हमारे शौक की नहीं हमारे तेवर की दिवानी है

सुन बे ! मुझे हारने का नहीं जीतने का शौक है,
मुझे हराने वाले कई यमलोक पहुँच लिए।

तेरा घमंड तो 2 दिन की कहानी है, रानी…
पर मेरी ये अकड़ तो ~खानदानी ~ है !

क्या करें बुरी आदत है हमारी
नर्क के दरवाजे के सामने खड़े होकर पाप करते हैं

क़लम हाथ में है, खंजर की क्या ज़रूरत..
पढ़ा लिखा हूँ, सलीके से क़तल करता हूँ !!

हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं,
महफिले तो खुद की होती हैं पर चर्चे हमारे होते हैं।

हमारी अफवाह के धुएं वही से उठते है
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं

वक़्त आने पेसवालो की जवाब दूंगा जरूर,
मुझे मालूम है जात और औकात सबकी..!!

आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,
आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए।

पसंद है मुझे.. उन लोगों से हारना,
जो लोग मेरे हारने की वजह से
पहली बार जीते हों..!!

तेरा घमंड तो दो दिन की कहानी है रानी,
पर मेरी ये अकड़ तो खानदानी है..!!
सुन_पगली…

झुक के बात करने की आदत बना ले काफी फायदे में रहोगे,
क्यूंकि आज भी आँखे मिला कर बात करने की तेरी औकात नहीं है।

हमारे Look और Attitude पे मत #उठा सवाल,
वरना भरी महफिल में #कर दूंगा_बवाल…!!

सुन बेटा टेंसन में सिर्फ़ तु
नहीं तेरा पुरा ख़ानदान होगा..
पंगा जो मुझसे लिया ??
अब देख क्या बुरा-बुरा तेरा अंजाम होगा ~!!


Dabang hindi shayari

हथियार तो हम सिर्फ शौक के लिए रखते हैं,
वरना खौफ पैदा करने के लिए
तो बस हमारा नाम ही काफी है..!!

छोड़ दिया आवारापन तो हमे भुलाने लगे लोग,
शौहरत कदम चूमती थी जब बदनाम हुआ करते थे।

दिमाग पागल है, और दिल है दीवाना
Attitude क्या होता है, हमसे सीखेगा ज़माना

उम्र को अगर हराना है तो शौक़ ज़िंदा रखिये…
घुटने चले या न चले मन उड़ता परिंदा रखिये!!!

सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है।

!! ख्वाब टूटे है, मगर ~ हौंसले जिन्दा है !!
!! हम तो वो है, जिन्हें देख
के मुश्किलें भी शर्मिंदा है !!

ज्यादा Smart बनने की कोशिश मत कर पगले,
क्यूंकि मेरे बाल भी तेरी औकात से ज्यादालम्बे है..!!

जितना Attitude
दिखाना है, दिखा लो..
मेरा ~गुरुर तोड़ने के लिये
तुम जैसे : 365 : भी कम है !!

ज़िन्दगी में अपनी कुछ इस तरह का अंदाज़ रखो,
जो कोई तुम्हें समझ ना पाए उसे नज़रंदाज़ रखो..!!

खुसनसीब हैं वो जिनके घर रिश्ते आते हैं,
वरना हमारे घर तो सिर्फ वारंट ही आते हैं।

कल उसने कहा, जानू
तुम ~ शरीफ नहीं लगते…
मैंने कहा शरीफ तो बच्चे होते हैं,
हमारी तो ~ दादागिरी चलती है..!!

तुझे क्या लगा तू छोड़ के
चली जाएगी तो मैं मर जाऊंगा,
घंटा, तू लडकी है, ऑक्सीजन नहीं..!!

इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ओ बेखबर,
शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं..!!

क्या करू ..#बुरी आदत ह ##
मेरी नर्क के ##दरवाजे
के सामने खडे ##<em>होकर </em>पाप करता हूं/

Luck तो हर किसी का होता हैयार,
But हमें पाने के लिए Good Luck चाहिए !!


Dabang shayari

मैं अपनी ज़िन्दगी को कुछ इस कदर शान से जीता हूँ,
मुझसे टकराने वालों को औकात दिखा देता हूँ..!!

!! सुन बे जैसा तू ~सोचता है वैसा मैं हूँनहीं,
और जैसा मैं हूँ वैसा तू ~सोच भी नहीं सकती !!

आदमी तभी बड़ा बनता है,
जब बड़े लोग उससे मिलने का इन्तजार करें..!!

कुछ #सही तो कुछ खराब कहते है ~
!! लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है !

तेरे ‪पापा से कह दे कभी हमारा इलाक़ा‬ घुमकर देखें,
सिर्फ ‪‎नाम‬ ही काफ़ी है उनके ‪जमाई‬ का..!!

हम #अपने घर के ~संस्कारों को मानते हैं
वरना तुझे तो तेरी औकात
कब की दिखा दी होती !!

हर किसी के हाथ में बिक जाने को हम तैयार नहीं,
ये हमारा दिल है तेरे शहर का अख़बार नहीं..!!

अपनी मस्ती में डूबा रहे, #मलंग है बहुत,
डरता नहीं किसी से भी, #दबंग है बहुत !!

इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ओ बेखबर,
शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं..!!

मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है?
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं..!!

कुछ सही तो कुछ #खराब कहते है ,
लोग हमे #बिगड़ा हुआ #नवाब कहते है

THANK YOU



Leave a Comment