201+ Shayari on Zindagi | Zindagi Shayari

 

 Shayari on zindagi

Shayari on zindagi

Shayari on zindagi

 

 

बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं
 

 

 

अजीब तरह से गुजर रही ज़िन्दगी अपनी
दिलों पे राज़ किया फिर भी मोहब्बत को तरस रहे है
 

 

 

 

ज़रूरी तो नहीं के शायरी

 

वो ही करे जो इश्क में हो,
ज़िंदगी भी कुछ ज़ख्म
बेमिसाल दिया करती है.
कर दिया मैंने भी जिंदगी को ऐसे बर्बाद
जैसे जिंदगी ने मुझे बर्बाद किया था.
 

 

 

 

इतनी लम्बी उम्र की,

 

दुआ मत माँग मेरे लिये,
ऐसा ना हो कि तू भी छोड दे,
और मौत भी ना आए.
गलत किया जो तेरे वादे पे एतबार किया
सारी जिंदगी तेरे आने का इंतज़ार किया

Emotional two line shayari on zindagi

 

Shayari on zindagi

 

खामोशियों में छुपी हैं दर्द की कहानियाँ,
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर, बिखरी हैं वीरानियाँ
 
कुछ इस तरह फ़कीर ने ज़िन्दगी की मिसाल दी,
मुट्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी.
 
अगर मोहब्बत नही थी तो बता दिया होता
तेरे एक चुप ने मेरी ज़िन्दगी तबाह कर दी
था ज़िंदगी में मर्ग का खटका लगा हुआ
उड़ने से पेश-तर भी मेरा रंग ज़र्द था
 
😍बहुत पहले से उन ❣️क़दमों की 😳आहट जान लेते हैं,
😳तुझे ए ज़िन्दगी 😌हम दूर से 🤫पहचान लेते हैं।
 
कुछ रिश्ते ऊपर वाला बनाता है
कुछ रिश्ते लोग बनाते हैं
वह लोग बहुत ख़ास होते हैं
जो बिना रिश्ते रिश्ता निभाते है.

Shayari on Zindagi in Hindi

 

Shayari on zindagi

बदलती राहों पर चलना सिखाती है ज़िन्दगी,

हर मोड़ पर एक नया सबक देती है ज़िन्दगी।
 
हर सफलता हमारे हाथ देती है,
इरादे बुलंद हो तो ज़िन्दगी साथ देती है.
 
वो जिसकी याद में खर्च कर दी ज़िन्दगी हमने
वो ही शख्स आज हमें गरीब कहकर चला गया
 
जैसे तारों के बिना आसमान अधूरा
हमारे ज़िन्दगी का सफर आपके बिना नहीं है पूरा।
 
हर दिन नया सवेरा, हर रात नई चाँदनी,
बदलते वक्त के साथ बदलती है ज़िन्दगी।
बस इतना सा हुनर सीखना है,
जमीन पर रहकर आसमान जीतना है.
चार दिन की ज़िन्दगी है, हँस लो गा लो,
कल क्या हो, किसने देखा, आज मुस्कुरा लो।

 

Sad Hindi Shayari on Zindagi

Shayari on zindagi

 

तुझे तेरा हमसफर मुबारक,
मुझे मेरा सफर मुबारक,
मिलेंगे कभी राह में हम,
तो होगा ये समा मुबारक.
 
चला जाता हूँ हँसता खेलता मौज-ए-हवादिस से
अगर आसानियाँ हों ज़िंदगी दुश्वार हो जाए
 
मुकाम-मोहब्बत तूने समझ ही नहीं वर्ना
जहाँ तक तेरा साथ वहां तक मेरी ज़िन्दगी थी
 
मुझको उस वैद्य की विद्या पे तरस आता है
भूखे लोगों को जो सेहत की दवा देता है
 
मुझको उस वैद्य की विद्या पे तरस आता है
भूखे लोगों को जो सेहत की दवा देता है
 
सच बिकता है झूठ बिकता है बिकती है हर कहानी
तीनों लोक में फैला है फिर भी बिकता है बोतल में पानी.
 
उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार की।
 
ज़िन्दगी की हर तमन्ना पूरी नहीं होती
तक़दीर की कोई भी मजबोरी नै होती
 
वादे मोहब्बत के मुझे करने नहीं आते सनम
एक ज़िन्दगी है जब चाहे मांग लेना
 

 

Hindi Shayari on Zindagi

 

Shayari on zindagi

 

रोशनी जिनसे हुई दुनिया में, उनकी कब्र पर
आज इतना भी नहीं जाकर कोई रख दे चिराग़
 
उम्मीदों की कश्ती है, निराशा की है दरिया,
ज़िन्दगी की इस नाव को, पार लगाना है जरिया।
 
खुदगर्ज हुआ करते थे कभी जो
अब जमाने के रंगों में ना जाने कहां खो गए..
 
जिंदगी एक हसीन ख़्वाब है
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये.
 
यानी अब उसकी मुहब्बत का हलफ़ माँगूँ मैं
यानी अब सुर्ख लबों पे मैं सियाही फेंकूँ
 
ज़िन्दगी की हर तमन्ना पूरी नहीं होती
तक़दीर की कोई भी मजबोरी नै होती
 
वो आए हैं पशेमां लाश पर अब
तुझे अय ज़िंदगी लाऊं कहां से
 

 

 

 

😍वो न जाने कौन सी 😘दुनिया में खोये बैठे है🤪

 

🥰लगता है उनको दर्द 💕किसी अपने ने ही दिया है।😌
 
सरहदें तोड़ के आ जाती है किसी पंछी की तरह,
 ये तेरी याद है जो बंटती नहीं मुल्कों की तरह।

Shayari on Zindagi ka Safar

 

Shayari on zindagi

 

अब भी इक उम्र पे जीने का न अंदाज़ आया
ज़िंदगी छोड़ दे पीछा मिरा मैं बाज़ आया
 
सही गलत कुछ नहीं होता ये तो बस नज़रिए का खेल है
सबके साथ चलने में ही ज़िन्दगी में मेल है
 
रोज़ दिल में हसरतों को
जलता देख कर,
थक चुका हूँ ज़िन्दगी का
ये रवैया देख कर.
 
खाली सी कागज़ पर आज शब्दो को सजा रहा हुँ,
जरा देख जिंदगी कैसे तुझे मैं खाक बना रहा हूँ.
 
ज़िन्दगी जीने के लिए थी
लोगो ने सोचने में ख़त्म कर दी
 
हम उनसे खफा क्या हुए
उसने तो हमारे हर निशान को मिटा दिया.
 
मेरी ज़िन्दगी का मकसद पूछते है लोग,
सुनो बेवजह भी जीते हैं हम जैसे लोग.
 
मेरी हर सांस में तू है मेरी हर ख़ुशी में तून है
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नही क्युकी मेरी पूरी ज़िन्दगी ही तू है
 

 

Urdu Shayari on Zindagi

 

Shayari on zindagi

 

जिंदगी की उलझनो को सुलझा रहा हूं मैं।
देख तेरी याद को रफ्ता रफ्ता भुला रहा हूं मैं.
 
मेरे बेज़ुबान इश्क़ को
ग़मों का तोहफा दे गयी,
ज़िन्दगी बन कर आयी थी और
ज़िन्दगी ही ले गयी.
 
जब जब देखोगे तुम
जिंदगी को करीब से,
बदले हुए मिलेंगे मंजर
और लोग अजीब से.
 
भटकना कोन चाहता है इस जिंदगी में,
जो तुम मिल जाओ तो अभी ठहर जाऊं मैं.
 
मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे भने से है
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है
 
क्या बेचकर हम खरीदें फुर्सत ऐ जिंदगी,
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है ज़िम्मेदारी के बाज़ार में.
 
ज़िन्दगी की राहों में,
अक्सर ऐसा होता है,
फैसला जो मुश्किल हो,
वो ही बेहतर होता है.
 
ज़िन्दगी कितनी भी मुश्किल क्यू न लगे आपके पास कुछ न कुछ
करने और कामियाब होने की गुंजाइश हमेशा रहती है

 Two line Shayari on Zindagi in Urdu

 

Shayari on zindagi

 

वो जिसकी याद में खर्च कर दी ज़िन्दगी हमने
वो ही शख्स आज हमें गरीब कहकर चला गया
 

ThankYou

Leave a Comment