Shayari on Husband , Romantic Shayari for Husband in Hindi
आपके साथ बिताया गया हर लम्हा खास लगता है,
आपके साथ सुबह की शुरआत करना अच्छा लगता है।
गुलाब लाल हैं, बन्फ़्सी बंद नीले हैं,
वह मुझसे प्यार करता है, और शैतान नहीं, साफ है।
और अगर तुम मेरी जगह लेने की कोशिश करो,
तो मैं अपनी प्लेट ले और मेहमानों के चेहरे फोड़ द एमिशन।
तेरी बातों में छुपा है मेरा सब कुछ;
तू है मेरी ज़िन्दगी का सबसे अनमोल खज़ाना।
जैसे तारों के बिना आसमान अधूरा
हमारे ज़िन्दगी का सफर आपके बिना नहीं है पूरा।
आप मेरे प्यारे और देवदूत हैं, आप मेरे चीनी और प्रिय हैं,
आप मेरे गहने और खजाने हैं, मैं दरिद्र और सिक्कों की तलाश में हूं।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
कुछ लोग शोहरत पर नाज करते हैं
कुछ लोग दौलत पर नाज करते हैं
हमारे पास तो सिर्फ आप हैं
इसलिए, हम आप पर नाज करते हैं !
लव यू हमसफर !
तुम्हारा प्यार इतना क्रिस्प है जैसे पैक में वेफर हो तुम जानते हो
कि तुम्हारा प्यार मेरी पसंदीदा स्नैक है।
ओह, मैं मजाक कर रहा था अब तुम्हें मारने की जरूरत नहीं है।
लोल.. मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूँ।
ओह मेरे प्यारे पतिदेव
ये दिल हमेशा से आपका था
और केवल आपका ही रहेगा !
लव यू डियर जिंदगी !
तेरी यादों की चादर में सोने का जहां सजाया है;
हर रात तेरी बाहों में ख्वाबों को बुना लिया है।
जो सबको ख़ुश रखता है,
वो खुद एक पल में रूठ जाता है।
करते हैं प्यार बहुत ज्यादा उनसे,
जिनके पति हम कहते हैं।
रखकर तेरे कांधे पे सर,
ताउम्र का साथ चाहती हूँ,
अपने सारे अहसास सिर्फ
तेरे संग बांटना चाहती हूँ।
बहतरीन है वो शोहर
जिसकी शादी कर के बीवी उतनी ही खुश रहे
जितनी उससे शादी करने से पहले खुश रहती थी…
उनकी प्यारी पत्नी का नाम स्वर्ग है
वह साढ़े सत्तर बार उसे डांटती हैं लेकिन,
बड़ा जो इसे सचमुच फर्क नहीं पड़ता है
वह स्वर्ग में खुशी से रहता है, ध्वनि श्रोत होकर!
तेरे हर ख्वाब में मैंने अपनी ज़िंदगी सवारी है;
तेरे हर ख़्वाब को हक़ीक़त में बदलने की तुझसे इच्छा की है।
दिल में चाहत थी तुमसे मिलने की वो आज कबूल हो गई
तुमसे मिलकर मोहब्बत आज और भी गहरी हो गई ।।
सबकी ख्वाहिश ये है की
दुनिया घूम आये या मेरी
ये मेरा शोहर ऐसा हो के
पूरी दुनिया उसी में दिखेगी.
कितना करीब से जाना तुमने मुझे,
ऐसा लगता है मानों परछाई हो तुम मेरी।।
बड़ा ही मीठा नशा है आपकी हर बात में
हर वक्त बस आपसे सुनने का ही मन करता है !
आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है।
तेरी चाहत में है मेरी हर खुशी छुपी;
तू है मेरी ज़िन्दगी का सबसे ख़ास संगी।
जब मैं आपको बताती हूं कि
मैं आपसे प्यार करती हू
मैं इसे आदत से नहीं कह रही हूं कि
मैं आपको याद दिला रही हूं
आप मेरी जिंदगी हैं !!
Love You Mr Perfect !
उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार की।।
तुम मेरी रानी हो,
और मैं तुम्हारा राजा.
हम दोनों मिलके,
अपने प्यार का राज्य चलाते हैं!
बड़ा ही मीठा नशा है उनकी हर बात में
हर वक़्त बस उन्हें सुनने का ही मन करता है
जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए,
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी।।
तेरी मोहब्बत में खो जाऊं तो कोई गम नहीं;
तेरी बाहों में समाए हुए मैं जहां हूँ वहाँ कोई कम नहीं।
कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो।
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम !
सवाल बहुत थे पहले अपने दिल से
तुम जवाब बन के ही आ गए ।।
मन की कोमल भावनाएँ, बिन कहे जो समझ जाए
पत्नी की नज़र में बस वही, समझदार पति कहलाए।
तेरी हर मुस्कान में छुपी है मेरी खुशियाँ;
तू है मेरी ज़िन्दगी का सबसे प्यारा साथी।
जिंदगी कैसी भी हो पर साथ हमेशा तेरा हो,
सफर में साथ चलने के लिए हाथ हमेशा तेरा हो।।
रखकर तेरे कांधे पे सर ताउम्र का साथ,
चाहती हूँ अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे,
संग बांटना चाहती हूँ !
उसके साथ खुश रहना मेरी आदत है,
उसके पनाह में रहना मेरी चाहत है,
उसके साथ जिंदगी बिताना मेरी मंजिल है।
सिर्फ कुछ ही महीनो में
उनको हमारी आदत हो गयी
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में
उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी
बड़ा ही मीठा नशा है उनकी हर बात में,
हर वक़्त बस उन्हें सुनने का ही मन करता है।।
सुनहरे सपने संजोए, कहाँ मिलेगा सौदागर
हमसफ़र तुम ही हो मेरे, सपनों के जादूगर।
मैं अपना सिर आपके कंधे पर रखना चाहता हूं और जीवन भर आपके साथ रहना चाहता हूं;
मैं अपनी सारी भावनाएँ केवल आपके साथ बाँटना चाहता हूँ।
किसी न किसी को, किसी पर ,
एतवार हो जाता है ,
खूबियों से ही नहीं
कमियों से भी प्यार हो जाता है
जैसा मांगा उपरवाले से,
वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी,
तेरा जो इतना प्यार मिला।
मुंह खोलते ही हम तेरी ही बात करते है,
क्या बताए हम आपको कितना याद करते है।।
छोटी-छोटी बातों का रखते ख़्याल,
बिन कहे ही जान लेते दिल का हाल।
तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मैं बिस्कुट जैसे डूब न जाओं तो कहना !
मैं लव हूँ मेरी बात हो तुम
मैं तब हूँ जब साथ हो तुम !
नादान से थे हम पता नहीं कैसे जी पाते,
मिला जो तेरा सहारा खुशियों के पल,
अब हमसे गिने नहीं जाते !!
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन और आसमान हो।
आप इजाजत दे तो हम आपके दिल में उतर जाएंगे,
यूँ हर पल आपके साथ रहकर हम भी संवर जायेंगे।।
Romantic Shayari for Husband
एक पति पत्नी के बिना अधूरा है,
और एक पत्नी पति के बिना अधूरी है,
जिस तरह शरीर के बिना आत्मा अधूरी है,
और आत्मा के बिना शरीर अधूरा है !
ऐ -मेरे हमसफ़र,
बिन तेरे वीरान हर डगर।
तेरी मुस्कान की रोशनी में सवेरा हो जाए;
खुशियों की महक से घर मेरा भर जाए;
दिन की शुरुआत हो तेरे प्यार की शायरी से;
मेरा प्यार तुझसे इसी तरह बयां हो जाए।
हर हाल बना रहना चाहिए रोमांचित ये रिश्ता,
मतभेद बस मनभेद न बने छोड़ो पुराना क़िस्सा।
मेरे दिल में आकर मुझे पूरा किया तुमने,
थाम कर हाथ तुम्हारा,
ज़िन्दगी का हर सपना जिया हमने।
अब और कुछ ज्यादा खुदा से चाहिए नहीं हमें,
आप मिले जिंदगी जीने की वजह मिली है हमें।।
एक अंजान राह में राही की तरह मिले तुम,
संग चलते-चलते मेरी मंजिल बन गए तुम !
Love You Mr Perfect !
मेरी चाहतें तुमसे अलग कहाँ हैं,
दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं,
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ हैं.
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
तू हर चीज मांग ले मुझसे,
तुझपर सब कुर्बान है,
बस एक जान मत माँगना,
क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है।।
रिश्ता खट्टा मीठा-सा होता है पति-पत्नी का,
पल में तौला पल में माशा ज्यों घटा व बादल का।
मेरी हर खुशी तुम पर कुर्बान,
मेरे हर ख्वाब तुम पर कुर्बान,
तुम्हारे लिए तो मेरी ये जान भी कुर्बान।
मेरा आज मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको,
कुछ इतना दिल के करीब आप हो।
दुआ है कि आपकी हर सुबह वैसी ही हो;
जैसी शादी के बाद की पहली सुबह थी।
तेरी आदाओं में खो जाता हूँ,
तेरे प्यार में जी जाता हूँ।।
माना जीवन की डगर है मुश्किल, लगता है डर
हमदम तुम छोड़ न जाओ कहीं ख़्याल सताता, क्यों हर प्रहर ?
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन हो और आसमान हो !
Love You MY Jaan❣️
तेरी मोहब्बत का सिला; मेरी जिंदगी है;
तू है सच्चा साथी; मेरी हर खुशी है।
उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार की।
चांद में दिखती हमेशा मुझे पिया की सूरत,
चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरूरत।
हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है,
और ये मुस्कुराहट बनाये रखना हमारी किस्मत में है।
प्यार से जो बोल दे मीठे बोल,
दिल तो बस वही तड़पता है
नाज़-ओ-अंदाज़ उठा सके मिले हमदम ऐसा,
दिल पाने को मचलता है।
कितना करीब से जाना तुमने मुझे
ऐसा लगता है मानों परछाई हो तुम मेरी
सिर्फ कुछ ही महीनो में
उनको हमारी आदत हो गयी,
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में
उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी।
साल में बस एक बार जन्मदिन आता है,
तुम्हारे जैसा अब शायद ही कोई भगवान बनाता है।
जन्मदिन मुबारक हो लव!
आपको पहली बार मुस्कुराते हुए देखा ऐसा लगा,
जैसे पूरी दुनिया हसीन और नयी सी हो गयी है !
हमेशा रहोगे साथ तो मुस्कुराएंगे जरुर
इश्क अगर हमसे करोगे तो निभा पाएंगे जरुर
भले ही दुनिया मेरी मोहब्बत के खिलाफ हो
सच्चा प्यार करोगे तो एक आवाज में आयेंगे जरुर
रखकर तेरे कांधे पे सर,
ताउम्र का साथ चाहती हूँ,
अपने सारे अहसास सिर्फ
तेरे संग बांटना चाहती हूँ।
जिंदगी के सफर में आपका साथ निभाना है हमको;
कितना चाहते है हम आपको;
ये बताना है हमको।
अल्फाज मेरी दुआ के इतना असर कर जाए,
रब मेरे पति के बर्थ-डे पर उसे सारी खुशियां दे जाएं।
हैप्पी बर्थ-डे लव!
नई आशा नई उम्मीदों के साथ आया है एक और दिन;
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से;
यह फूलों जैसी प्यारी मुस्कान।
ए ऊपर वाले
आज कुछ ऐसा इंतज़ाम हो जाये
वो आये हमसे मिलने
और बारिश से भरी शाम हो जाए
रहने दो मुझको उलझा हुआ सा तुझसे,
सुना है सुलझाने से धागे अलग हो जाते है।
तेरी बातों में है वो जादू; वो मीठी बातें;
तू है मेरी ज़िन्दगी का सबसे प्यारा साथी।
जादू हैं साजन आपकी हर बात में
याद आती हैं आपकी सुबह और रात में
जब जब दूर जाते हो
न जाने क्यों भर आते हैं आसू आख में
खुशियां इस जन्मदिन पर तुम्हे मिले खूब सारी,
कभी भी न रहे तुम्हारी कोई ख़्वाहिश अधूरी।
हैप्पी बर्थ-डे लव!
अंदाज बदल जाते हैं ,
आंखों में शरारत सी रहती है
चेहरे से पता चल जाता है
जिस दिल में मोहब्बत रहती है
मेरे दिल में आकर
मुझे पूरा किया तुमने
थाम कर हाथ तुम्हारा
ज़िन्दगी का हर सपना जिया हमने
आपको सताना अच्छा लगता है,
आपको मनाना अच्छा लगता है,
हर लम्हा आपको अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।
तुम्हारी मोहब्बत में डूब कर; खो जाते हैं हम;
वो जज़्बात सच्चे हैं; बयां कर नहीं पाते हम;
तुमसे है दिल की बात; यह खुदा जानता है।
रहने दो मुझको उलझा हुआ सा तुझसे
सुना है सुलझाने से धागे अलग हो जाते है
तेरी बातों में छुपा है मेरा सब कुछ;
तू है मेरी ज़िन्दगी का सबसे अनमोल खज़ाना।
पल-पल हर पल तेरा ही ख्याल आता है,
मेरे होठों पर खुदा से पहले तेरा नाम आता है।
तेरे बिना मेरी दुनिया सुनी सी लगती है;
तू है मेरी रौशनी; मेरे हर सपनों की मंज़िल।
आज भी और कल भी मेरी एक ख़्वाहिश रहेगी;
बस तेरे साथ की ख़ुदा से फरमाइश रहेगी।
भुलाई नही जाती नजरो से सूरत आपकी,
हर रोज याद आती हैं आपकी,
अब तो महसूस ये होता ज़िन्दगी के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी.
जन्मदिन पर हर दुआ तुम्हारी कबूल हो,
खुदा करे मेरी यह दुआ हमेशा कबूल हो।
हैप्पी बर्थडे!
तुम मेरी जान हो इसमें कोइ सक नही,
तेरे अलावा मुझ पर किसी और का हक नहीं !
सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो।
तेरी यादों में खोया हूँ; दिन रात तेरा इंतजार किया है;
तू हर पल मेरे दिल के करीब आया है।
जी करता है आज फिर
आपसे अपने प्यार का इजहार करे
जिस दफा आपसे पहली बार प्यार किया था
आज फिर एक बार करे
नींद उड़ाकर कहते है की सो जाओ
अब कल बात करेंगे
अब वो ही हमें समझाए
आखिर कल तक हम क्या करेंगे
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा हे के,
दिल करता है दिनभर तुम्हे तंग करता रहु।
तेरी हर मुस्कान में छुपी है मेरी दुनिया;
तू है मेरी ज़िन्दगी का सबसे ख़ास सवेरा।
तुम्हें सारी दुनिया की खुशी मिले,
मेरे हिस्से की खुशियां भी तुम्हे मिले,
हर रोज तुम्हे पूरे जहां की दुआ मिले।
हैप्पी बर्थ-डे!
तेरी यादों में खोया हूँ; दिन रात तेरा इंतजार किया है;
तू हर पल मेरे दिल के करीब आया है।
सोचा ना था कि ज़िन्दगी में ऐसा भी मोड़ आएगा
जिससे नज़रे चुराती थी वहीं जीवन साथी बन जाएगा।
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम।
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम।
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम
न जाने इतना प्यार कहां से आया है
तुम्हारे लिए की मेरा दिल भी तुम्हारे
खातिर मुझसे रूठ जाता है.
तुम्हारी खुशबू में खो जाती है ये रातें;
तुम्हारी बातों में खो जाती है ये बातें;
तुम्हारे बिना जीना मुश्किल होता है; दिल कहता है; तुम्हें चाहिए।
तुम भी लिखना तुम ने उस शब कितनी बार पिया पानी;
तुम ने भी तो छज्जे ऊपर देखा होगा पूरा चांद।
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं।
तुमको लेकर मेरे ख्याल नहीं बदलेंगे
तरीके तो बहुत बदलेंगे
पर मेरा प्यार नहीं बदलेगा
मैं सब कुछ देख सकता हूं लेकिन,
आपका ये उदास चेहरे नहीं देख सकता !
लम्बी बातों से कोई मतलब नहीं,
मुझे तो आपका जी कहना कमाल लगता है !
तेरे हुसन के आगे तो कई तलवारो ने रुख मोड़े है
इसीलिए तो सनम मैंने तुमसे इश्क़ के तर जोड़े है..!
जरुरी नहीं हर रिश्ते को
इश्क का नाम दिया जाये
कुछ रिश्तो के जज्बात
इश्क से भी बढ़कर होते है
दिल का हाल रोज खुलकर तुम्हें बता नहीं पाते,
जिंदगी तुम्हारे बगैर हम गुजार नहीं पाते,
आज एनिवर्सरी पर खुलकर हैं कहते,
तुम्हारा रूठना हम बर्दाश्त नहीं कर पाते।
आपके बिना शीशे की तरह टूट कर बिखर जाउंगी,
आपका साथ रहा तो गुलाब की तरह खिल जाउंगी।
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चलेगा कि इंतजार क्या होता है..
यूं ही मिल जाए कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा, कि प्यार क्या होता है.
तुम्हें चाहना हमारी आदत है;
तुम्हारे बिना जीना अधूरी रात है;
तुम्हारी मोहब्बत है हमारी ज़िन्दगी की पहचान।
आज का दिन बड़ा खास है आपके आने की आस है;
थोड़ी भुख थोड़ी प्यास है आप नही बस आपका अहसास है।
आँखे बंद करके मैं इजहार करती हु
मैं तुमसे हद से जादा
प्यार करती हु
ख़ामोश हो जाती हैं समुन्दर की लहरें भी,
जब सनम पर इश्क़ बेसुमार आता है।
हम दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे हम एक-दूजे से कभी न रूठें।
हैप्पी एनिवर्सरी लव!
Pati ke liye shayari
जिंदगी कैसी भी हो पर साथ हमेशा तेरा हो,
सफर में साथ चलने के लिए हाथ हमेशा तेरा हो !
कितनी मासूम सी है आज ख्वाहिश मेरी,
कि नाम अपना तेरे नाम से सुनु।
चांद की पूजा करके; करती हूं मैं दुआ तुम्हारी सलामती की;
तुझे लग जाए मेरी भी उमर; गम रहे हर पल तुझसे जुदा।
एक अंजान राह में राही की तरह मिले तुम,
संग चलते-चलते मेरी मंजिल बन गए तुम।
मुबारक हो शादी की सालगिरह।
अच्छा पति किसी को नहीं मिलता,
मिले हुए को ही ठोक-पीटकर
अच्छा बनाना पड़ता है
खोज लेंगे तुम्हे
चाहे छुपकर देखलो
मोहब्बत खुदसे नहीं
तुम्हारी हर खुसबू से है हमे
सबसे ऊपर तुमको हमने रखा है,
सबसे ज्यादा तुमको हमने चाहा है,
तेरे होने से ही चलती हैं सांसे मेरी,
तेरे बिन दुनिया में सबकुछ सुना है।
चांद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत;
चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत।
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो।
तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया
ये क्या कम है !
लव यू डियर जिंदगी !
ताजि हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो !
फिजा में बहता नशा आप हो,
प्यार में छलकता जाम आप हो,
सीने में लिए घुमते हैं यादें आपकी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम आप हो।
मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब से
देना एक हमसफर जो हो अलग सबसे
रब ने मिलन करा दिया आपसे
बोला यहीं अनमोल है सबसे !
Love You !
आपको क्या बताये
कितने खुसनसीब हैं हम
दुआओं में माँगा था जितना
उससे जादा मिला है हमे
आपकी खुशी मेरी पहचान है,
आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है,
इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में,
बस आप ही मेरी जान हो।
न जाने कैसे शुक्रिया करू खुदा को
आपके आने से किस्मत बदल गयी हमारी
जिंदगी के आखिरी सफ़र तक साथ चाहती हूँ आपका,
खुदा से हर दुआ में मुस्कान चाहती हूँ आपकी।
बिखर जाओ मेरी बाहों में
सूखे फूलो की तरह
बहुत चाहा हैं हमने तुम्हे
ज़िन्दगी की मंजिल के तरह
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा आज अपने पूरे शबाब पे है;
आज एक चाँद दुसरे चाँद के इंतज़ार में हैं।
तू ही है सुबह मेरी,
तू ही है शाम मेरी,
तू ही है रब मेरा,
तू ही है दुनिया मेरी।
लव यू बेबी!
बस इतना मांगते हैं हम
हर सुबह खुदा से
आपका हर दर्द हमारा हो जाए
हमारी हर ख़ुशी आपकी हो जाए