Best 150+ Beautiful Smile Shayari | मीठी मुस्कान शायरी

 

Smile Shayari | मुस्कान शायरी

 

 

 

 

Smile Shayari

 

Smile Shayari

 

 फूलों की तरह मुस्कुराहट है उसकी
बस मन करता है देखता जाऊं देखता जाऊं😅😝😄
 
बिखरने दो होंठो पर हंसी की फुहारों को, 
प्यार से बात कर लेने से कोई दौलत कम नहीं हो जाती😅😝😄
 
तुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं,
कोई बैर रखे तुमसे किसी में दम नहीं😅😝😄
 
गमों को इतनी इजाजत कहां जनाब
की वो मेरी मुस्कुराहट को छीन सके 😅😝😄
 
तेरी मुस्कान पर जन्नत भी कुर्बान है,
तुम मेरे साथ हो मुझे इसी बात का अभिमान है😅😝😄
 
अगर आपको लोगों के दिलों को जीतना है, 
तो अपने लबों पर मिठास, चेहरे पर स्माइल रखो।, 😅😝😄
 
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं हो सकता है
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं हो सकता है😅😝😄

 

Smile Shayari in Hindi

 

 

 

 

Smile Shayari

 

चेहरे पर हमेशा मुस्कान सजाकर रखना,
सबसे हमेशा ऐसे ही अच्छा व्यवहार बनाकर रखना 😅😝😄
 
हसणं हे असं वस्त्र आहे जे चढवल्यानंतर
तुमच्या चेहऱ्याची शोभा अधिक वाढते😅😝😄
 
पानी की शीतलता की तरह मुस्कान है तेरी,
देखकर इसे बूझ जाती है बेचैनी की प्यास मेरी 😅😝😄
 
फेस में स्माइल और ज़िन्दगी में स्टाइल,
की कमी नहीं होनी चाहिए 😅😝😄
 
स्माइल दिल से निकलती है, 
दिमाग से तो पूरी दुनिया वैसे ही परेशान है😅😝😄
 
मुस्कुराओ अपने लिए और उनके लिए
जो तुम्हें खुश देखना चाहते हैं😅😝😄
 
हर बार मेरे आंसुओं को गुमराह कर देती है
तुम्हारी मुस्कुराहट वाकई लाजवाब है😅😝😄
 
ज़िन्दगी_में सदा ☺️ मुस्कुराते रहिये,
दिल मिले न_मैले #हाथ मिलाते रहिये😅😝😄
 

 

Happy Life Papa Shayari

 

 

 

 

Smile Shayari

 

 हसू पाहूनी तुझे माझा दिन आनंदी जाहला
पुन्हा हसं ना सखे आनंद हा जगात वाढला😅😝😄
 
दर्द में भी हम मुस्कुरा जाते है
बीते लम्हें हमें जब याद आते है 😅😝😄
 
मुस्कुरा कर देखोगे तो सारा जहाँ रंगीन है, 
वरना भीगी पलकों से तो आइना भी धुँधला है😅😝😄 
 
किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै अब तो तुम
मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो 😅😝😄
 
तेरी मुस्कराहट की हिफाज़त खुदा करता है
बस यही हर कोई शहर में दुआ करता है😅😝😄
 
मुस्कुराहट का हुनर भी लाजवाब है उनका
एक बार हंसते हैं तो कयामत आ जाती है 😅😝😄
 
आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा ही, 
आपके दुश्मनों को जलाने के लिए काफी है😅😝😄

 

Smile Shayari 2 Line

 

 

 

 

Smile Shayari

 

जिंदगी का तो बस काम है सताना
हम वो शख्स हैं जिनका काम है मुस्कुराना 😅😝😄
 
मुझे मुस्कान बेहद पसंद है, 
चाहे वो दर्द के माध्यम से ही क्यों न हो😅😝😄
 
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है
और लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है😅😝😄
 
दिल-जलों से दिल-लगी अच्छी नहीं
रोने वालों से हँसी अच्छी नहीं😅😝😄
 
गिर कर उठना सीखना है तुम्हें,
मुस्कुरा कर नसीब लिखना है तुम्हें😅😝😄
 
सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना
क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर म्यूट नहीं 😅😝😄
 
वो मुझसे दूर रहकर,
अगर खुश है तो खुश  रहने दो उसे,
वैसे भी उसकी  चाहत से ज़्यादा,
मुस्कराहट पसंद है😅😝😄

 

Smile Shayari Hindi

 

 

 

 

Smile Shayari

 

अगर आपके जीवन में स्माइल नहीं है, 
तो चिंता मत करो मैं तुम्हें अपनी मुस्कुराहट दूंगा😅😝😄
 
सजने संवरने की तुम्हे क्या जरूरत है क़यामत
ढाने के लिए तो तुम्हारी मुस्कुराहट ही काफी है 😅😝😄
 
गुज़ारिश है की मुस्कराहट को कभी खोने ना दीजिये 
इसी के सहारे एक उम्र गुज़ारने का इरादा है  😅😝😄
 
तुम्हारी जिस अदा को देखकर आती है जिस्म में जान
उस खूबसूरत अदा का नाम है तुम्हारी मुस्कान 😅😝😄
 
खवाहिशें पूरी हो या हो अधूरी
फेस पे मुश्कुराहट रखना है बेहद जरुरी 😅😝😄
 
हार कर भी मुस्कुराना ही तेरी जीत है,
बीते लम्हों को भूल जाना ही दुनिया की रीत है 😅😝😄
 
मोहतरमा तुम्हारी स्माइल कातिलाना है, 
इसके आगे बियर का नशा भी कुछ नहीं😅😝😄 
 
कसम से दिल में तूफ़ान सा आया है
जब एक नज़र मुस्कुरा कर देखा उसने😅😝😄
 
बुझ गई शम्अ की लौ तेरे दुपट्टे से तो क्या
अपनी मुस्कान से महफ़िल को मुनव्वर कर दे😅😝😄
 
तुम्हारी जिस अदा को देखकर आती है जिस्म में जान
उस खूबसूरत अदा का नाम है तुम्हारी मुस्कान 😅😝😄
 
मुस्कराहट भी बड़ी अजीब है तुम्हारी 
जितना दूर जाओ उतना ही पास लाती है 😅😝😄

 

Love Smile Shayari

 

 

 

 

Smile Shayari

 

जाने क्या ढूंढती है मेरी मुस्कराहट तुझ में
जो तू हंसती है ये कम्बखत मेरे होंठो पे आ बैठती है 😅😝😄
 
बाहर से हंसते हैं, अंदर से रोते हैं,
जख्मों को छुपाते हैं, ये झूठे हंसने के खेल में😅😝😄
 
उनकी मुस्कुराहट भी कमाल 
कर जाती है भरी महफ़िल में 
ये निगाहें बवाल मचाती है😅😝😄
 
ये जो भोली सी मुस्कराहट है ना तुम्हारी
बस यही तो जान ले लेती है कसम से हमारी😅😝😄
 
वो परदे में थे तो क्या काम हलचल हुई इस दिल में 
जो उन्होंने पर्दा हटा के क़यामत कर दी😅😝😄
 
तुम्हारी मुस्कान दुनिया को बदल दे, 
लेकिन दुनिया को तुम्हारी मुस्कान को मत बदलने दो😅😝😄
 
तुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं,
कोई बैर रखे तुमसे किसी में दम नहीं 😅😝😄
 
एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है 
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है 😅😝😄
 
खुशी का कोई मोल नहीं होता
ये तो होठों की गुलाम होती है😅😝😄
 
दुनिया से कोई हमदर्दी नही है जनाब
हम अपनी धुन में जीने वाले परिंदे हैं😅😝😄

 

Cute Happy Life Smile Shayari

 

 

 

 

Smile Shayari

 

दिल की गहराई में क्यों दर्द को छुपाए
छोटी सी जिंदगी है चलो दिल से मुस्कुराए 😅😝😄
 
जनाब वजह यूँ तो कई है गम में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह चुनी है उसमे मुस्कुराने की😅😝😄
 
कभी कभी सॉरी हम बिना गलती के बोल देते है 
इस शर्त पर की बस वो मुस्कुराना ना छोड़े 😅😝😄
 
ऐ ज़िन्दगी तू खेलती बहुत है खुशियो से,
हम भी इरादे के पक्के है मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे😅😝😄
 
जनाब वजह यूँ तो कई है गम में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की😅😝😄
 
मैं हर जगह पाए जाने वाले पथ्थरों की तरह नहीं 
बल्कि हीरे की तरह हूँ. कीमती और दुर्लभ 😅😝😄
 
तुम्हारे मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कुराते रहना यूँही यही आखरी तमन्ना है हमारी 😅😝😄
 
इतनी हिम्मत कहाँ कि किस्मत बदल दू
बस तुम्हे देखकर तक़दीर बुलंद सी लगती है😅😝😄
 
एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है 
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है 😅😝😄
 
वजह नहीं बनना है मुझे तेरी आंखो की नमी का
मुझे तेरी होंठो की मुस्कराहट पसंद है😅😝😄
 
जैसे फूलों की खुशबू गुलाब को सजाती है,
वैसे ही आपकी मुस्कान हर पल दिल को बहलाती है 😅😝😄

 

मुस्कान शायरी 2 Line

 

 

 

 

Smile Shayari

 

उन्होंने तो बस एक छोटी सी स्माइल दी थी ।
पता नहीं दिल क्यों इतना उछल रहा है जब से ही 😅😝😄
 
Attitude होने से कुछ नहीं होता जनाब,
Smile ऐसी दो की लोगो का दिल जीत ले😅😝😄
 
जाने किस गम को छुपाने की तमन्ना है
उसे आज हर बात पर हँसते हुए देखा उसको😅😝😄
 
तेरी मुस्कान पर जन्नत भी कुर्बान है,
तुम मेरे साथ हो मुझे इसी बात का अभिमान है😅😝😄
 
ये दुनिया जब भी मुस्कुराकर मिलती है
सच कहूं तुम्हारी कमी बहुत खलती है😅😝😄
 
मैंने कभी किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं की
मैं सबसे अच्छा हूं जो मैं हो सकता हूं😅😝😄
 
आपकी मुस्कान में छुपा है प्यार का राज,
ख़ुदा ने आपको दिया है ये ख़ास तोहफ़ा😅😝😄
 
खूबसूरती तक तो बात पहुंची ही नहीं ।
हमें तो उसकी मुस्कान ने ही मार डाला 😅😝😄
 
दिलों में बैर रखतें हों और रखतें चेहरों पर झूठी मुस्कान
वाह! ख़ुदा तूने भी बनाए क्या इंसान 😅😝😄
 
तुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं,
कोई बैर रखे तुमसे किसी में दम नहीं😅😝😄
 
जैसे फूलों की खुशबू गुलाब को सजाती है,
वैसे ही आपकी मुस्कान हर पल दिल को बहलाती है😅😝😄
 
तू हंसे तो जिंदगी भी खुल कर मुस्कुराए, 
तेरी मासूमियत पर दिल फिदा हो जाए😅😝😄

 

मीठी मुस्कान शायरी

 

Smile Shayari

 

 
पानी की शीतलता की तरह मुस्कान है तेरी,
देखकर इसे बूझ जाती है बेचैनी की प्यास मेरी 😅😝😄
 
कोई उनके हालातो का मज़ाक न उड़ाय 
इसलिए चेहरों पर झूटी मुस्कान लेकर घुमते है कई लोग 😅😝😄
 
ना पैसा लगता है ना कोई खर्चा लगता है,
मुसकुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है 😅😝😄
 
चाहे कितने ही दाग लगा लो हम पर,
हम चांद की तरह रोशन ही रहेगें😅😝😄
 
कुछ लोग हद से ज्यादा मुस्कुराकर,
अपने गमों को छुपाकर जीने का हुनर रखते हैं 😅😝😄
 
हमें तुमसे कोई शिकायत नहीं है
क्योंकि मेरी शिकायत के भी तू लायक नहीं है😅😝😄
 
मैं इक फकीर के होंठों की मुस्कुराहट हूँ
किसी से भी मेरी कीमत अदा नहीं होती😅😝😄
 
मुस्कान के सिवा कुछ न लाया कर अपने चेहरे पर
मेरी फिक्र हार जाती है तेरी मायूसी देखकर😅😝😄
 
उनकी मुस्कराहट भी कमाल कर देती है
भरी महफ़िल में ये निगाहे बवाल कर देती है😅😝😄
 
तुम्हारी सुंदरता और भी बढ़ जाती है,
जब तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है 😅😝😄
 
वजह नहीं बनना है मुझे तेरी आंखो की नमी का
मुझे तेरी होंठो की मुस्कराहट पसंद है 😅😝😄
 
जैसे एक बीज से पूरा जंगल बन सकता है 
वैसे ही तुम्हारी एक मुस्कान से किसी का दिन बन सकता है 😅😝😄
 
में लड़की समझ कर हल्के में मत लेना
चलता फिरता बारूद हूं मैं..😅😝😄
 
तेरी मुस्कान का असर है दिल पर,
जैसे चांदनी रात में चांद का जलवा
जब भी तू हंसती है,
मेरी हर शाम सजीव हो जाती है😅😝😄
 

 

Thank You

 

 

 

Leave a Comment