600+ Single life shayari | Single life status in hindi

Singal life Shayari | Single Girl Shayari

Single girl shayari


Single life shayari

 

“पता नहीं मेरी वाली, किसके साथ “Time-pass” 

कर रही होगी, और यहाँ मैं “Single” मर रहा हू”

 

Single life shayari

आज कल के रिश्ते कहा इतने सच्चे इसीलिए हम सिंगल ही अच्छे है। सिंगल है खुश है.

Single life shayari
तुझे क्या लगता है तेरे जाने से गम होगा, 
नही मेरी जान बस एक कांटेक्ट कम होगा। ।
Single life shayari

दीदार-ए-हसरत उनका भी रहा होगा, यह कशिश-ए-चाहत बेवजह तो नही,

 कुछ तो ज़रिया-ए-इश्क़ रहा होगा।

Single life shayari

औरों से अलग ज़िन्दगी जीने का तरीका अपना है,

यार के लिए उसका हर दर्द मेरा अपना है.

उसके हर मुश्किल के तीर को झेल लूँ अपने सीने पर,

चाहे यार कहे ये तीर मेरे लिए नहीं, ये तो तेरा अपना है !😋

Single life shayari

आहिस्ता चल ऐ ज़िंदगी, ☆ कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं; 

कुछ दर्द मिटाने बाकी हैं, ☆ कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं!!!

Single life shayari

 

कल न हम होंगे 🙂 #न कोई गिला होगा

 #सिर्फ़ सिमटी हुई यीदों का 🙂

 सिलसिला# होगा जो लम्हे हैं 🙂चलो# हँस कर बिता लें.. 

#जाने जिंदगी का 🙂कल क्या# फैसला होगा। 🙂

Single life shayari

जिसे चाहा वो नहीं मिली शायद इसलिए आज भी Single हूँ।

 

Single life shayari

“मै “Single” इसलिए हू, क्योकि मुझे “तारीफ” से ज्यादा “गालिया” आती हैं”

Single life shayari

Single लोगों का भी अलग Attitude होता है 

माँ-बाप के अलावा किसी के बाप की नहीं सुनते !!

Single life shayari

बाप के पैसे से लड़की घुमाने से अच्छा है, हम सिंगल ही रहे

single life shayari


बुरा मत समझना मैं दर्द लिखता हूँ, देता नही, 

डिग्रीयां इकट्ठी कर दर्द पढ़ न सको तो अनपढ़ हो तुम।।

Single life shayari

खुदा ने कुछ इस कदर उनके हुस्न को कातिलाना बना दिया,

 एक तो रंग गोरा ऊपर से उसमे तिल भी शामिल कर दिया।

Single life shayari

 

शहर को उसके तुम दो बातों से पहचान लेना,

 गली में एक वही चाँद है और वहां सभी उसे नूर कहते हैं।

Single life shayari

नाम के होते हैं सिर्फ बड़े शहर, 

मैंने तो ज़िन्दगी छोटे शहर में देखा है !

 दस लोगों को छोटे से घर में हंसी से और,

 दो लोगों को बंगले में भी उदास सा देखा है !

Single life shayari

हाँ, में Single हूँ, क्योकि अपने माँ-बाप से झूठ बोलना नहीं आता ||

Single life shayari

नाराज़ हो गयी हो क्या तुम मुझसे, तस्वीर तुम्हारी कुछ बोलती क्यों नही। !

Single life shayari

ज़िन्दगी है ज़िन्दगी में पर ज़िन्दगी कहाँ है,

 बेसब्री ही बेसब्री है आखिर सब्र कहाँ है !

 कहते थे वो कि कभी भी दूर नहीं होंगे हम,

 तब जब हम यहाँ हैं तो आखिर वो कहाँ है ! ।

Single life shayari

✍ मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया, 

☆ जिंदगी 🃏 तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया!!! .

Single life shayari

 

पता नहीं मेरी वाली किसके साथ Time pass कर रही होगी 

और यहाँ मैं Single मर रहा हू !! ।।

 

Single life shayari

जिंदगी जिसका एक बड़ा नाम सुना हे हमने# 

एक कमजोर हिचकी के सिवा# और कुछ नहीं। 🙂🙂

Single life shayari

“तू मेरे लिए “मेक-अप” कर, या किसी से “ब्रेक-अप”

 कर, तू “Reject” थी “Reject” है रहेगी, 

क्युकि “मुझे” तेरे से ज्यादा, अपने “अकेलेपन” से प्यार है”

 

Single life shayari

तनै फुक भरके लिफ़ाफ़े पाड़े स कालजा कुकर पाड़यां करे हाम बतावांगे|

Single life shayari

तेरी औकात के थम्मोमीटर में वो डिग्री नहीं,

 जो हमारे तेवर का पैमाना नाप सके ! ! ” सिंगल लाइफ बेस्ट लाइफ

single life shayari


सिंगल रहना, ये गाली नहीं, पहचान है मेरी ||

 


ढूंढ लेना तुम बहाना मुझसे मिलने का, 

हम दुनिया को इसे महज़ इत्तेफाक साबित कर देंगे।

Single life shayari

 

वो दूर दूर रहें मुझसे तो कैसे मेरे पास गम नहीं,

 तुम नहीं जिस ज़िन्दगी में उस ज़िन्दगी में हम नहीं !

 ज़िन्दगी तो वैसे जी ही सकते हैं किसी तरह, 

पर उनके बिना ज़िन्दगी मेरे लिए मौत से कम नहीं !

Single life shayari

मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों, 

☆ पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं!!! |

Single life shayari

हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे

 खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे !!

Single life shayari

 

अजब मुकाम पे ठहरा हुआ है#, 

काफिला जिन्दगी का सुकून ढ़ूढने# चले थे,

 नींद ही गंवा बैठे। 🙂🙂😅

Single life shayari

“जिसे पूरी सिद्दत से “चाहा” वो नहीं मिली,

 शायद इसलिए आज भी मै “Single” हू” 

 

Single life shayari

 

सिंगल होने का दुख नहीं है…. गम इस बात का है…

 कि साला कोई यकीन.. नहीं करता हैं….

Single life shayari

 

मैं अपने ही ख़्याल में, जाने कैसे फंसा तेरे नैनों के जाल में।

Single life shayari

प्यार करो तो सच्चा, वरना सिंगल ही अच्छा |

 

Single life shayari

 

काश तलाक जैसी होती यह मोहब्बत भी,

 तेरे हैं, तेरे हैं, तेरे हैं कह कर तेरे हो जाते।

Single life shayari


हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,

 ☆ हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी!!

Single life shayari

सीधी सादी ज़िन्दगी सीधे सादे हम फिर भी 

कोई मानता ही नहीं की सिंगल है हम।

Single life shayari

इंसान की सबसे# बड़ी ख़ता, यह हैं की# 

वह “भगवान” से पहले# “इंसान” के सामने “रोता” हैं….

Single life shayari

 

“हाँ, मैं “Single” हू, क्योकि मुझे अपने

 “माँ-बाप” से, झूठ “बोलना” नहीं आता”

Single life shayari

 

सिंगल रहना एक कला है, 

और मैं इस कला का प्रोफ़ेसर हूं। सिंगल हैं खुश हैं।

Single life shayari

 

मैं सिंगल क्यूट सा लड़का हूं, बुरी नजर मत लगा,

 वरना इस काले मुंह को मार-मार कर लाल कर दूंगा सिंगल है खुश है। …

Single life shayari

जीने के लिए ज़िन्दगी को जैसे पानी की जरुरत है,

 लक्ष्य प्राप्ति के लिए जैसे कर्म की जरुरत है !

 चाहे कितना भी हसीं क्यों न हो जीवन पर,

 मेरे ख़ुशी के लिए वैसे ही आपके हँसी की जरुरत है !

 

Single life shayari

“Single लोगो के “पास” कुछ हो या ना हो,

 लेकिन “सुकून भरी नीद” जरुर होती है”

Single life shayari

धूप में निकलो,# घटाओं मैं नहाकर देखो,

 #जिंदगी क्या है किताबों #को हटाकर देखो ….

Single life shayari

वो बोली तुम Single क्यों हो मै बोला संस्कार ||

Single life shayari

अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,

 ☆ हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा!!!।

Single life shayari

सब कुछ कहाँ कह पाते है लोग ,

 कहाँ कसी के जज्बातो को पढ पाते है लोग।

Single life shayari

जीत भी मेरी और हार भी मेरी,

 ☆ तलवार भी मेरी और धार भी मेरी;

 ज़िन्दगी ये मेरी कुछ यूं सवार है मुझ पर,

 ☆ डूबी भी मेरी और पार भी मेरी!!!ा

 

Single girl shayari


Leave a Comment