सच्ची मोहब्बत की शायरी | Sachi Mohabbat Shayari

 

 

Sachi Mohabbat Shayari

 

 

 

 

 

 

 

Sachi Mohabbat Shayari

Sachi Mohabbat Shayari

 

Sachi Mohabbat Shayari

 

 लिपटी रहती है आपकी याद यूं एहसासों से
जैसे रूह लिपटी रहती है ज़िंदगी भर सांसों से💓
 
अल्फाज अक्सर अधूरे ही रह जाते है मोहब्बत में,
हर शख्स किसी न किसी की चाहत दिल में दबाये रखता है💓
 
मोहब्बत एक खूबसूरत एहसास हैं,
जिसे हर कोई महसूस करना चाहता है💓
 
जिस जगह पहले के जख्मों के निशान है
वही मेरी सच्ची मोहब्बत की पहचान है💓
 
नफरत करोगे तो अधूरा किस्सा हूँ मैं
अगर की आप ने मोहब्ब्त तो आप का ही हिस्सा हूं मैं💓
 
जब किसी से कोई सच्ची मोहब्बत करता है
तो उस को ही उस का सब कुछ समझता है💓
 
सात संदूक़ों में भर कर दफ़्न कर दो नफ़रतें
आज इंसाँ को मोहब्बत की ज़रूरत है बहुत💓
 
उसकी यादें दिल में ही रह गई थी, शायद कोई 
मजबूरी थी, जो मेरी काहानी फिर अधूरी रह गई💓
 
मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का
जब तक है जहां, जब तक है जिंदगी सच्ची मोहब्बत करने का💓
 
रहना वही है मुझे जहां तुम साथ हो,
तेरे इश्क से ही मेरी जिंदगी खास हो💓
 
जिस्म की मोहोब्बत करने वाले बहुत मिल जाएंगे तुझे पर 
हम सा दिल से चाहने वाला मिल जाए तो कहना💓
 
मोहब्बत अधूरी रह जाए तो खुद पर नाज़ करना
कहते है की सच्ची मोहब्बत हमेशा अधूरी ही रहती है💓
 
दो तरफा सच्ची मोहोब्बत मिलना,
ऐसा इस दुनिया में बहुत कम होता है💓
 
बस हमारी बातें ही इश्क़ मोहब्बत वाली है,
वैसे तो हम वो शख़्स हैं जिसने बहुत दर्द पाले हैं💓
 
कुछ मेरे जैसे होते है जो बताने से डरते है
वो मोहब्बत अकसर छुपा के करते हैं…💓
 
मुझे इतना ना चाहो इश्क में जानेमन,
मैं इश्क़ के बाजार में बदनाम हो जाऊं💓

 

 

Mohabbat shayari

 

 

 

 

 

 

मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है
खनकती है, संवरती है और आखिर टूट जाती है💓
 
ये तो तुम्हारे महोब्बत का नतीजा है,
जीस ने हमे भी मोहब्बत सिखा दी💓
 
प्यार तो उन्हें मिलता है जो दिखावा करते हैं
सच्चा प्यार करने वालो की तो मोहब्बत भी अधूरी रह जाती है💓
 
हम इश्क और मोहब्बत के फरिश्ते है !
जो भी जिन्दगी में आता है उस से ही बना लेते अच्छे रिश्ते है💓
 
नफरत करोगे तो अधूरा किस्सा हूं मैं,
अगर मोहब्बत करोगे तो तुम्हारा ही हिस्सा हूं मैं💓
 
हम इस धोखे में थे कि उन्हें हम से मोहब्बत है
लेकिन उन्हें तो हमारे अलावा किसी और से मोहब्बत है💓
 
तेरी मोहब्बत ने निखारा है मेरे सावले पन को,
तेरे आगोश में ही मुकम्मल नज़र आती हूँ 💓
 
जिसे देखकर मैं दीवाना मदहोश हो जाए,
कुछ ऐसा ही प्यार भरा एहसास हो तुम 💓
 
मेरी ज़िन्दगी से एक बात तो सीख ली मैंने की 
यहाँ हर कहानी का कारवा ख़ुशी से ख़त्म नहीं होता💓
 
लोग कहते है मोहब्बत में असर होता है
लेकिन यह नहीं कहते की यह असर किधर होता है💓
 
प्यार की तरह आधा अधूरा सा अल्फाज था 
मैं तुमसे क्या जुडा ज़िंदगी की तरह पूरी गजल बन गया💓
 
हम तो जिंदगी के मौज लेने आए हैं।
हम तो इस दुनिया में सिर्फ मोहब्बत करने आए है💓
 
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…💓
 
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए💓
 
लगता है आज खुदा हम पर मेहरबान है
तुम्हे दिल से याद किया और तुम पास आ गए💓
 
कभी-कभी मोहब्बत में वादे टूट जाते हैं इश्क के कच्चे धागे टूट जाते हैं,
झूठ बोलता होगा कभी चाँद भी इसलिए तो रूठकर तारे टूट जाते हैं💓
 
तुम ये जो मुझसे मोहब्बत जताते हो,
क्या ये वाकई सच हैं या फिर केवल बातें बनाते हों💓
 
आंसू तेरे निकले तो आंखे मेरी हो
यह मोहब्बत तुझ से बस यूंही उम्र भर हो💓
 
कैसे भूले वो उसका तर्ज़ मोहब्बत,
वो उसका गुस्से में मुझे आप कहना💓
 
मेरी मोहब्बत का बस इतना सा फ़साना है,
एक मेरा दिल है और उसमें तुम्हे बसाना है💓
 
तेरे मेरे बीच आयेगी जमाने की ये दीवार
चाहे अधूरी रहे मोहब्बत पर सच्चा था हमारा प्यार💓
 
अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफा भी सीखो,
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती 💓
 
मोहब्बत करने में चंद लम्हे लगते है 
चोट खा कर भूलने में पूरी जिन्दगी लग जाती है 💓
 
यूं मोहब्बत की बाते खुले आम नही करते
नहीं तो मोहब्बत को लोगो की नजर लग जाती है💓
 
नज़र अंदाज़ करते हो तो हट जाते हैं नज़रों से,
उन्हीं नज़रों से ढूंढोगे नज़र जब हम न आयेंगे💓
 
अधूरी धू मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सुकून से सोया करते थ 💓
 
अज़ीज़ इतना ही रक्खो कि जी सँभल जाए
अब इस क़दर भी न चाहो कि दम निकल जाए💓

 

 

2 line mohabbat shayari

 

 

 

 

 

 

 
Sachi Mohabbat Shayari
पीला दो आँखों से टॉनिक मोहब्बत को जीत लूँगा मैं,
सुई तो कुछ नहीं भेद दे कील भी सह लूँगा मैं💓
 
हमसे भी कभी पूछ लो हाल ए दिल जनाब,
कभी हम भी कह सकें दुआएं आपकी💓
 
तुझसे बेइंतहा मोहब्बत है बस इतना कुबूल कर पाऊ,
बता कौन सी राह से आऊ कि तुझ तक पहुँच जाऊ💓
 
मोहब्बत का भी एक अलग ही दस्तूर होता है,
ये पल भर में हो जाती है, जिन्दगी भर के लिए💓
 
मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती
यह मोहब्बत है जनाब यह हर किसी से हुआ नही करती💓
 
मुझे यकीन है मोहब्बत उसी को कहते हैं
कि जख्म ताज़ा रहे और निशान चला जाये💓
 
मिलने को तो दुनियाँ मे कई चेहरे मिले
पर तुझ सी मोहब्बत तो हम खुद से भी ना कर पाये💓
 
जो अधूरी रह गयी वो कहानी सोचना
कभी बैठ के तनहा अपनी बात पुरानी सोचना💓
 
मुमकिन नही कि किसी और से दिल लगा ले हम,
ये दिल धड़कता भी है तो सिर्फ तुम्हारे नाम से💓
 
कभी देखा है अंधे को किसी का हाथ पकड़कर चलते हुए,
हमने मोहब्बत मे तुम पर यूँ भरोसा किया है💓
 
तेरी मासूम सी मुस्कराहट की रंगीनी की कसम,
दिल ने तो क्या रूह ने भी तुझसे मोहब्बत की है💓
 
मुमकिन नही कि किसी और से दिल लगा ले हम,
ये दिल धड़कता भी है तो सिर्फ तुम्हारे नाम से💓
 
नशा मोहब्बत का हो तो कमाल होता है
यह नशा पहली मोहब्बत का हो तो बवाल होता है💓
 
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम💓
 
कभी इतना मत मुस्कुराना की नजर लग जाए जमाने की
हर आँख मेरी तरह मोहब्बत की नही होती💓
 
अनजान बन कर मिले थे कभी पता ही नहीं चला
कब इस पागल के दिल की जान बन गये हम💓
 
जब कुछ भी अच्छा ना लगे हमें दुनिया में
तब हमारे जीने की वजह बनती है मोहब्बत💓
 
शायर बनना बहुत आसान है
बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए💓
 
मोहब्बत करने वालों की कमी नहीं है दुनिया में,
अकाल तो निभाने वालों का पडा है साहब💓
 
मोहब्बत खुद बताती है, कहां किसका ठिकाना है,
किससे दूरी बनाना है, किसे दिल में बसाना है💓
 
सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में,
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं💓

 

 

Mohabbat dard bhari shayari

 

 

 

 

 

 

मोहब्बत की है तुझसे बेफिक्र रह,
नाराजगी हो सकती है पर नफरत कभी नहीं💓
 
हमने कब माँगा है तुमसे वफाओं का सिलसिला,
बस दर्द देते रहा करो मोहब्बत बढ़ती जायेगी💓
 
मौत ने आँखें मिलाई थी कई बार मुझसे
पर तेरा दीवाना किसी और पे मरता कैसे💓
 
सुरज की किरणों से पाक हे महोब्बत,
अगर खुद से ना हो तो खाक हे महोब्बत💓
 
शक तो था ही मोहब्बत में नुकसान होगा
पर सारा मेरा ही होगा ये मालूम ना था💓
 
उतर जाते है दिल मे कुछ लोग इस कदर
उनको निकालो तो जान निकल जाती है💓
 
उसके साथ हर रास्ता है खास,
जब उसके साथ होता हूँ, तो लगता है सब कुछ सही💓
 
थक जाते हैं हाथ मोहब्बत लिखते लिखते,
बडी सस्ती हो गई जनाब मोहब्बत बिकते बिकते💓
 
सच कहा था किसी ने, अकेला जीना सीख लो
मोहब्बत कितनी भी सच्ची क्यों न हो अधूरी रह जाती है💓
 
तेरी मोहब्बत से ज्यादा तेरी इज़्ज़त अज़ीज़ है,
तेरे किरदार पे बात आई तो अजनबी बन जाऊंगा💓
 
मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द ही दर्द मिलेगा…
मोहब्बत का दूसरा नाम ही दर्द की दुनिया है💓
 
मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा.
किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे.जो मौत तक वफा करे💓
 
तेरे लिए दिल में मोहब्बत को काले धन की तरह छुपा के रखा हूँ,
खुलासा नहीं किया अब तक हंगामा हो सकता है💓
 
तेरी मोहब्बत से ज़्यादा तेरी इज़्ज़त अज़ीज़ है,
तेरे क़िरदार पे बात आई तो अज़नबी बन जाऊंगा💓
 
अजीब सा मौसम है आज ये मन बड़ा शांत हुआ है,
ऐसा लगता है दिल का मौहब्बत में देहान्त हुआ है💓
 
कोई सबूत नहीं है मेरे पास तेरी मोहब्बत का
पर तुझे देखते ही दिल को सुकून मिलता है💓
 
 मोहोब्बत अधूरी रह गई गम इसका नहीं मुझे
मोहोब्बत पूरी शिद्दत से की थी गम इस बात का है मुझे💓
 
जिसे देखकर मैं दीवाना मदहोश हो जाए,
कुछ ऐसा ही प्यार भरा एहसास हो तुम 💓
 
प्यार मोहब्बत आशिकी.ये बस अल्फाज थे.
मगर.. जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले💓
 
वो बातें जो दिल के क़रीब होती हैं,
सच्ची मोहब्बत है, जो बिना शब्दों के समझी जाती है,
हर आंसू में छुपा है उसका एहसास,
जो सच्ची मोहब्बत है, वो दिल को हमेशा बहुत खास बना देती है💓

 

 

Thank You

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment