650+ HINDI SHAYARI | शायरी इन हिंदी { Shayari Hindi Shayari}

 

शायरी इन हिंदी

 
hindi shayari quotes
Shayari Hindi Shayari
जरूरत हो तभी जलाओ अपने आप को,
उजालों में चिरागों की अहमियत नहीं होती।
 

 

Shayari Hindi Shayari

किसी भी मौसम में खरीद लीजिये जनाब,

मोहब्बत के जख्म तरो-ताजा ही मिलेंगे।
 

 

Shayari Hindi Shayari

यूँ तो एक ठिकाना मेरा भी है… ए सनम,

पर तेरे बिना मैं गुमशुदा सा महसूस करता हूँ।
 

 

Shayari Hindi Shayari

अपना ख्याल रखा करो मेरी जान

क्योंकि मेरे पास तुम्हरे जैसा कोई
और नहीं है.!
 

 

Shayari Hindi Shayari

जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता

जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता ।
 

 

Shayari Hindi Shayari

दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को है हमसे पर,

ये दिल वहाँ बिकेगा जहाँ जज्बातो की कदर होगी।
 

 

Shayari Hindi Shayari

मेरी खुशियाँ मेरी दुनिया मेरी दुआएँ

सिर्फ तुम से शुरू तुम पे ख़तम.!!
 

 

Shayari Hindi Shayari

दूर कर दूं मैं तुम्हारी थकावटें

सारी, एक बार तुम मेरी
बाहों में आओ तो सही.!!
 

 

Shayari Hindi Shayari

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता कुछ रिश्तो का

कोई तोल नहीं होता वैसे तो लोग कई मिलते है हमे
पर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता.!
 

 

Shayari Hindi Shayari

ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती

सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती ।
 

 

Shayari Hindi Shayari

आज तलाशने पे भी नहीं मिलते,

कल तलक़ कुछ लोग जो बेहद क़रीब थे।
 

 

Shayari Hindi Shayari

सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,

उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।

 

Shayari Hindi Shayari

Shayari

 

 

Shayari Hindi Shayari

बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,

सोच तू मेरे लिए कितनी जरुरी है।
 

 

Shayari Hindi Shayari

जुबान लड़ाना मूर्खी का काम है,

तुम तो समझदार हो आओ नैन लड़ाए.!!
 

 

Shayari Hindi Shayari

अगले जन्म में मिलने की कोई आस भी न रहे,

जो सूख जाये दरिया तो फिर प्यास भी न रहे,
जो कह रहे थे कि जीना मुहाल है तुम बिन,
बिछड़ के मुझ से वो दो दिन उदास भी न रहे।
 

 

Shayari Hindi Shayari

तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,

दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।
 

 

Shayari Hindi Shayari

अपना ख्याल रखा करो मेरी

जान क्योंकि मेरे पास तुम्हारे
जैसा कोई और नहीं है.!
 

 

Shayari Hindi Shayari

डाटूंगा भी मनाऊंगा भी लडूंगा भी

शताऊंगा भी पर हाथ थामा है तुम्हारा
तुम्हें कभी छोड़ कर नहीं जाऊंगा.!
 

 

Shayari Hindi Shayari

इस दिल में अरमान कोई रखना,

दुनियाँ की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नहीं लगते जब रहते हो उदास,
इन लबों पर सदा मुस्कान वही रखना।
 

 

Shayari Hindi Shayari

दिन हों या रात कुछ भी सही

नहीं लगता जब तक नहीं
होती हैं तुमसे बात कुछ भीं
अच्छा नहीं लगता.!

 

Love Shayari

Love Shayari

 

 

Shayari Hindi Shayari

तुम्हें पहली बार देख कर सोचा नहीं था,

कि तुम मेरी लाइफ में इतने स्पेशल बन
जाओगे..
 

 

Shayari Hindi Shayari

जमाना हो गया देखो मगर चाहत नहीं बदली,

किसी की जिद नहीं बदली मेरी आदत नहीं बदली।
 

 

Shayari Hindi Shayari

सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,

उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।
 

 

Shayari Hindi Shayari

हमारा प्यार कभी खत्म नहीं होगा और कभी

हम खत्म होने भी नहीं देंगे यू ही चाहेंगे तुम्हे
और चाहते रहेंगे..!!
 

 

Shayari Hindi Shayari

अब जानेमन तू तो नहीं,

शिकवा -ए-गम किससे कहें
या चुप हें या रो पड़ें,
किस्सा-ए-गम किससे कहें।
 

 

Shayari Hindi Shayari

मैं बन जाऊं रेत सनम,

तुम लहर बन जाना भरना
मुझे अपनी बाहों में अपने
संग ले जाना.!!
 

 

Shayari Hindi Shayari

अच्छा लगता है रात को तेरे ख्यालों में

खो जाना, जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों
में सो जाना।
 

 

Shayari Hindi Shayari

भीड़ बहुत है इस मोहब्बत के शहर में,

एक बार जो बिछड़ा वो दोबारा नहीं मिला।
 

 

Shayari Hindi Shayari

गुस्से में केवल शब्द बदलते हैं

तुम्हारे लिए मेरा प्यार नहीं..
 

 

Shayari Hindi Shayari

किसी की धड़कनों के पीछे कोई बात होती है।

हर दर्द के पीछे कोई याद होती होती है।
आपको पता हो या ना हो।
आपकी हँसी या खुशी के पीछे हमारी फ़रयाद होती है।
 

 

Shayari Hindi Shayari

दुख में खुशी की वजह बनती है मोहब्बत,

दर्द में यादों की वजह बनती है मोहब्बत,
जब कुछ भी अच्छा नहीं लगे दुनिया में,
उस वक्त जीने की वजह बनती है मोहब्बत।
 

 

Shayari Hindi Shayari

अपना वो होता है जिसके साथ बातें,

खुलकर की जा सके ना की संभालकर.!
 

 

Shayari Hindi Shayari

माना तुझे Dp और story पे नहीं

लगा सकते पर तुझे जहां भी रखा
है बहुत प्यार से रखा है..!
 

 

Shayari Hindi Shayari

चुप-चाप से रहते हैं वो अक्सर,

ज़ुल्फ़ें भी सुना है कि संवारा नहीं करते,
दिन रात गुजरते हैं उनके बेचैन से,
तो चैन से हम भी गुजारा नहीं करते।

 

Sad Shayari

Sad Shayari

 

 

Shayari Hindi Shayari

सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा

ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी जिन्दा हु तो बात लिया करो ।
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा
 

 

Shayari Hindi Shayari

सोया हुआ है मुझमें कोई शख्स आज रात

लगता है अपने जिस्म से बाहर खड़ा हूँ मैं.
 

 

Shayari Hindi Shayari

कहीं तो लिखेगा वो दिल की सभी छुपी बातें,

कहीं तो मुझ को वो फिर मेरी जान लिखेगा।
 

 

Shayari Hindi Shayari

रोमांस करना सीख लो मेरी जान

सिर्फ बातें करने से काम नही चलेगा..!
 

 

Shayari Hindi Shayari

महेंगे शौक नहीं है मेरे जब मैं रूठूं

तो तुम मुझे गले से लगा लेना.
 

 

Shayari Hindi Shayari

अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे​,

फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे​,
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे​,
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।
 

 

Shayari Hindi Shayari

वख्त बदलता है जिंदगी के साथ।

ज़िन्दगी बदलती है वख्त के साथ।
वख्त नही बदलता अपनो के साथ।
बस अपने ही बदल जाते है वख्त के साथ।
 

 

Shayari Hindi Shayari

हम ज़िन्दा बन्दे को रोटी तो नहीं देते,

पर मरे हुए के नाम पर देगें ज़रूर दे देते हैं….
 

 

Shayari Hindi Shayari

चेहरे बदल बदल के मुझसे मिल रहे हैं लोग,

इतना बुरा सुलूक मेरी सादगी के साथ।
 

 

Shayari Hindi Shayari

लोग नए साल में बहुत कुछ नया मांगेगे,

पर मुझे तुम्हारा वही पुराना साथ चाहिए।
 

 

Shayari Hindi Shayari

मैं तो बहुत सीधा लड़का हूं

मगर तुम्हारी खूबसूरती मुझे
बिगाड़ रहीं हैं..
 

 

Shayari Hindi Shayari

अपनी ज़िंदगी के सलीके को कुछ यूं मोड़ दो,

जो तुम्हें नज़रअंदाज करें उन्हें नजर आना छोड़ दो….
 

 

Shayari Hindi Shayari

भर देंगे तुम्हारे दिल में प्यार

इतना कि, सांस भी लोगे तो
सिर्फ हमारी याद आयेगी.!!
 

 

Shayari Hindi Shayari

होंगे वो कोई और जिनको कदर नहीं मोहब्बत की,

हम जिन्हें चाहते हैं , जिन्दगी बना लेते हैं।
 

 

Shayari Hindi Shayari

मिला था एक दिल जो दे दिया तुमको,

हजारों भी होते तो तेरे लिए होते।
 

 

Shayari Hindi Shayari

कुछ इस तरह से तुम मेरी

रूह में उतर गए हो, जो अब
निकलोगे तो जान ले जाओगे मेरी..!
 

 

Shayari Hindi Shayari

मैं एक ऐसा लड़का हूं मोहतरमा जिसके पास

कुछ भी विशेष नहीं है मैं जो कुछ भी तुम्हें दे
सकता हूं वो है नरम दिल के साथ बफादारी.!

 

Romantic shayari

Romantic Shayari

 

 

Shayari Hindi Shayari

ऑंखों को ज़रूरत है तेरे दीदार की,

अर्ज़ सुन मौला अपने बरख़ुरदार की….
 

 

Shayari Hindi Shayari

तारीख हजार साल में बस इतनी सी बदली है,

तब दौर पत्थर का था अब लोग पत्थर के हैं।
 

 

Shayari Hindi Shayari

तेरी जुल्फों में उलझा हुआ है,

वो मोहल्ले का सबसे सुलझा हुआ लडका।
 

 

Shayari Hindi Shayari

मंजूर नहीं तुम्हें कोई और देखे

बात शक की नहीं हक की है।
 

 

Shayari Hindi Shayari

याद रखना मिलने में जितनी

देरी होगी, होठों से वसूली
उतनी ही ज्यादा होगी मेरी जान.
 

 

Shayari Hindi Shayari

वो जो कहता था, मुझे कुछ नहीं होता,

हाय.. अब वो रोता है, और चुप नहीं होता….
 

 

Shayari Hindi Shayari

रुक-रुक के लोग देख रहे है मेरी तरफ,

तुमने जरा सी बात को अखबार कर दिया।
 

 

Shayari Hindi Shayari

तेरी बेवफाई के शिकवे अब किस से करूं?

यहाँ तो अब भी हर कोई तुझे मेरा समझता है।
 

 

Shayari Hindi Shayari

सुना है हमने भी उम्मीद पे जीता है जमाना,

क्या करे वो जिसकी कोई उम्मीद ही न हो।
 

 

Shayari Hindi Shayari

वो जिन की आँखों से चमकते थे वफा के मोती,

यकीन मानो कसम ले लो वो आँखें बेवफा निकली।

 

Hindi shayari on life 

 

 

Shayari Hindi Shayari

तुम्हे याद करने की जरूरत

नहीं होती है meri jaan
क्योंकि तुम तो खुद दिल में
24 घंटे बसे रहते हो.!
 

 

Shayari Hindi Shayari

हम ने माँगा था साथ उनका वो जुदाई का गम दे गए

हम यादों के सहारे जी लेते वो भुल जाने की कसम दे गए
 

 

Shayari Hindi Shayari

छोटे छोटे झगड़ों में मुझे छोड़ने की

बात कह कर रुलाया मत करो क्योंकि
मेरी किस्मत में तुम वैसे भी नही हो.!
 

 

Shayari Hindi Shayari

जल रही है सिगरेट खत्म हो रही जिन्दगी,

अजीब इत्तेफाक है ये धीरे धीरे ही सही।
 

 

Shayari Hindi Shayari

बचाओ लाख दिल को मगर

मोहब्बत हो ही जाती है,
नजर आखिर नजर है,
ये शरारत कर ही जाती है।
 

 

Shayari Hindi Shayari

बड़े शहर में आकर जिंदगी चकमा दे गई,

दोस्त ज्यादा बन गए, दोस्ती फीकी पड़ गई….
 

 

Shayari Hindi Shayari

ज़रूरी नहीं कि आप की उम्र क्या है,

ज़रूरी ये है की आप किसी उम्र की सोच रखते हैं.
 

 

Shayari Hindi Shayari

“उसे देखते ही चेहरा कुछ यूँ

खिल जाता है, जैसे उसके
होने से मुझे सब कुछ मिल
जाता है.!
 

 

Shayari Hindi Shayari

तुमसे बस इतना कहना है, जिंदगी

भर सिर्फ तुम्हारे साथ रहना है..!
 

 

Shayari Hindi Shayari

मोहब्बत में कहीं हम से गुस्ताख़ी न हो जाए,

हम अपना हर कदम उनके कदम के बाद रखते हैं।
 

 

Shayari Hindi Shayari

भरोषा, वफ़ा, दुआ, ख्वाब, मन, मोहब्बत.

कितने नामों में सिमटे हो, सिर्फ एक तुम.
 

 

Shayari Hindi Shayari

भुला देंगे तुम्हें भी, जरा सब्र तो कीजीए,

तुम्हारी तरह बेवफा होने में थोड़ा वक्त तो लगेगा।
 

 

Shayari Hindi Shayari

गुजरता वक्त हमें एहसास करा देता है,

जिसे चाहते हैं हम दिल से वो ही दिल दुखा देता है,
वक़्त मरहम लगा देता है जिन जख्मों पे,
कोई अपना उस दर्द को फिर से जगा देता है।
 

 

Shayari Hindi Shayari

ग़म दे कर, ये दिलासे कैसे,

ये तसल्ली कैसी, ये तमाशे कैसे….
 

 

Shayari Hindi Shayari

तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर,

जब भीगकर कहती है की अब रोया नहीं जाता.
 

 

Shayari Hindi Shayari

मर गए तो अलग बात है यार

वरना किसी के कहने से हम
तेरा साथ छोड़ने वाले नहीं हैं..!
 

 

Shayari Hindi Shayari

एक दो रोज में हर आँख ऊब जाती है,

मुझको मंजिल नहीं रास्ता समझने लगते हैं,
जिनको हासिल नहीं वो जान देते रहते हैं,
जिनको मिल जाऊं वो सस्ता समझने लगते हैं।
 
अपने हौसले बुलंद कर,
मंज़िल तेरे बहुत करीब है,
बस आगे बढ़ता जा,
यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।
अपनी ज़िन्दगी में उन्हें शामिल न कर सके,
चाह कर भी उन्हें हासिल न कर सके,
उन्हें बेवफा से मोहब्बत थी,
अफ़सोस खुद को उनके काबिल न कर सके।
 

 

Shayari Hindi Shayari

मुझे तो इस पूरे जहां में तुमसे मोहब्बत है,

या तो मेरा इम्तेहान लो या मेरा ऐतबार करो.
 

 

Shayari Hindi Shayari

तेरे ख्वाबो को आँखो मे सजा रखा है

जिंदगी को यूँ ही रंगीन बना रखा है,
बड़ी बेदर्द हैं दुनिया की निगाहें यारा
उससे बचाकर एक आशियाना रखा है।

 

Hindi shayari love

Hindi shayari love

 

 

Shayari Hindi Shayari

सुकून ही अलग है उस नींद

में जो तुमसे बात करने के
बाद आती है.!!
 

 

Shayari Hindi Shayari

दर्द का अहसास तो हर कोई करता है,

पर कुछ लोग दर्द को शायरी बना लेते हैं।
 

 

Shayari Hindi Shayari

यहाँ कोई टुटा💔 हुआ है कोई रूठा हुआ है

यह इश्क़ न जाने कितनो को👍 लूटा हुआ है
 

 

Shayari Hindi Shayari

इस उम्मीद पे रोज चिराग जलाते हैं,

आने वाले बरसों बाद भी आते हैं।
 

 

Shayari Hindi Shayari

तेरी मोहब्बत में अजीब से काम करते हैं,

तेरे नाम के हर सख्स को सलाम करते हैं.
 

 

Shayari Hindi Shayari

कोई नही जो तुम्हारी कमी पूरी कर सके,

और कोई नही जिसे मैं तुम्हारी तरह
प्यार कर सकू.
 

 

Shayari Hindi Shayari

सुबह सुबह बस Good

Morning ही बोलते हो I
Love You भी वोल दिया
करी जान..!!
 

 

Shayari Hindi Shayari

बिलकुल तुमसा और तुम्हारा लगता हूँ,

कभी कभी मैं खुद को प्यारा लगता हूँ.
 

 

Shayari Hindi Shayari

इतनी जल्दी 😭टूटने वाले नहीं थे

हम कोई अपना बना कर 🖐तोड़ गया..
 

 

Shayari Hindi Shayari

हमारी बे-खुदी का हाल वो पूछे अगर,

तो कहना होश बस इतना है कि तुमको याद करते हैं।
 

 

Shayari Hindi Shayari

समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई,

कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता।
 

 

Shayari Hindi Shayari

जिसकी जैसी सोच🔸 वह वैसी कहानी रखना है,

कोई परिंदे के लिए बंदूक तो कोई🔸 पानी रखता है!
 

 

Shayari Hindi Shayari

इतनी क्या जल्दी है मुझे छोड़ने की,

अभी तो हद बाकी है मुझे तोड़ने की।
 

 

Shayari Hindi Shayari

चाँदनी रात में और भी शिद्दत से आएगी याद उसकी,

बेहतर था हम सो जाते शाम होने से पहले।
 

 

Shayari Hindi Shayari

जब मिलो किसी से🔸 तो जरा दूर का रिश्ता रखना,

बहुत तङपाते है अक्सर🔸 सीने से लगाने वाले।
 

 

Shayari Hindi Shayari

उसे शक है की हम उनके लिए जान नहीं दे सकते,

मुझे खौफ है की रोयेंगे वो बहोत हमें आजमाने के बाद.
 

 

Shayari Hindi Shayari

होते होंगे लोगों के Boyfriend

तुम तो Husband हो मेरे
वो भी बिना शादी किए.!
 

 

Shayari Hindi Shayari

बहुत ही खूबसूरत है तेरे एहसास की खुशबू,

जितना भी सोचते हैं उतना ही महक जाते हैं।
 

 

Shayari Hindi Shayari

इतना जागा हूँ तेरी फुरकत में,

अब मेरी रात ही नहीं होती।
 

 

Shayari Hindi Shayari

ये तो दिल था दीवाना जो तुम पर आ गया,

वरना हम ज़िन्दगी दाँव पर लगाया नहीं करते।

 

New hindi shayari

New hindi shayari

 

 

Shayari Hindi Shayari

रस्म है कहना ही पड़ता है, की सब कुछ ठीक है.

खैरियत से कौन है साहब, मजे में कौन है.
 

 

Shayari Hindi Shayari

अभी धूप निकलने🔸 के बाद भी जो सोया है,

वो ज़रूर तेरी याद में रातभर🔸 रोया है!
 

 

Shayari Hindi Shayari

तुम्हें मुझसे लड़ने का तो हक

है पर छोड़कर जाने का नही..
 

 

Shayari Hindi Shayari

तू यकीन कर या ना कर,

तेरे साथ से हम संवर गए,
तेरे इश्क के जूनून में हम,
सारी हदों से गुजर गए।
 

 

Shayari Hindi Shayari

भूल नहीं सकते वो दिन जब

तुमने पहली Kiss दी थी.!
 

 

Shayari Hindi Shayari

बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी

है, फिर सोच मेरे लिए तू
कितनी ज़रूरी है.
 

 

Shayari Hindi Shayari

खामोशियां बेवजह🔸 नहीं होती,

कुछ दर्द आवाज छीन लिया 🔸करते है!
 

 

Shayari Hindi Shayari

बहुत याद करता है कोई हमें दिल से,

न जाने दिल से ये भ्रम क्यों नहीं जाता.
 

 

Shayari Hindi Shayari

बहुत प्यार से रखेंगे तुमको,

एक बार हमारे हो कर तो देखो..
 

 

Shayari Hindi Shayari

कोई कहता है दुनिया प्यार से चलती है,

कोई कहता ही दुनिया दोस्ती से चलती है
जब आज़माया तो पता चला 
दुनिया सिर्फ मतलब से चलती है
 

 

Shayari Hindi Shayari

अगर बेवफा होते🔸 तो भीड़ में होते,

वफादार हैं इसलिए 🔸अकेले हैं।
 

 

Shayari Hindi Shayari

माँ की लाडली बनना इतना आसान नहीं होता है

हमें अपना नहीं दूसरों का ख्याल रखना पड़ता है
 

 

Shayari Hindi Shayari

काश तू पूछे💑 मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,

मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम😌 सुना सुना कर…!
 

 

Shayari Hindi Shayari

बंटती है अगर बात तो बांट लो हर खुशी,

गम न जाहिर करो तुम किसी से कभी,
दिल की गहराई में गम छुपाते रहो,
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो।
 

 

Shayari Hindi Shayari

मत पूछो कि वो 🔸इंसान कितना संगदिल निकला,

जिसे गलती से खुशियों का🔸 मसीहा समझ बैठे।

 

Best hindi shayari

New hindi shayari

 

 

Shayari Hindi Shayari

क़िस्मत वालों को मिलती है

ऐसी मोहब्बत, जो बक्त भी
दे प्यार भी दे, और ख़्याल भी रखे..!!
 

 

Shayari Hindi Shayari

जिनकी 🔸सबसे बनती है,

वो भरोसे के लायक🔸 नही होते!
 

 

Shayari Hindi Shayari

माना की हम🔸 गलत थे जो तुझसे चाहत कर बैठे.

पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी🔸 वफ़ा की तलाश में.
 

 

Shayari Hindi Shayari

दुनिया तो टूटते हुए 🔸तारे से भी दुआ माँगती है,

कौन कहता है बरबादी किसी 🔸के काम नहीं आती
 

 

Shayari Hindi Shayari

दो चेहरों का बोझ न उठाया कीजिये,

दिल न मिले तो हाथ भी न मिलाया कीजिये.
 

 

Shayari Hindi Shayari

आज उसे एहसास मेरी मोहब्बत का हुआ,

शहर में जब चर्चा मेरी शोहरत का हुआ,
नाम नहीं लेती मुझे अब जान कहती है,
देखो कितना असर उस पर दौलत का हुआ।
 

 

Shayari Hindi Shayari

हम अपनी नज़र में अच्छे हैं….

सबकी नजर का ठेका नहीं ले रखा हैं!
 

 

Shayari Hindi Shayari

मुझे ढूँढने की 🔸कोशिश अब न करना कभी,

तुमने रास्ते बदले तो मैने सफ़र🔸 ही छोड़ दिया।

 

Thank You

 

Leave a Comment