Best 250+ Heart Touching Shayari in Hindi | Heart Touching Shayari

Heart Touching Shayari

Heart Touching Shayari
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
लोगों ने हमें महफ़िल में हंसते देखा है।
 
भले तुझे चाहने वाले लाखो होंगे,
जो तुझे खुद से भी ज्यादा चाह सके,
तेरे उन आशिको में सिर्फ हम होंगे.
 
हम उनकी हर ख्वाहिश
पूरी करने का वादा कर बैठे,
हमें क्या पता था
हमें छोड़ना ही एक ख्वाहिश थी।
 
घुटन सी होने लगी है
इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ
तुम्हे मनाते हुए।।
 
बहुत खास थे कभी
नजरों में किसी के हम भी,
मगर नजरों के तकाज़े
बदलने में देर कहाँ लगती है।
 
प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं,
इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए,
हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था,
शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए.
 
तकिये के नीचे दबाकर रखे है,
तुम्हारे ख्याल बेपनाह
इश्क और बहुत सारे साल.
 
वजह तो पता नहीं लेकिन अब हर टाइम,
मन उदास दिल परेशान और
दिमाग खराब रहता है।।
 
जिनसे कभी गले मिलते थे,
अब उनसे सिर्फ हाथ मिल रहे हैं,
जहाँ से हमें चाँद दीखता था,
वहां से अब उसके दाग दिख रहे हैं।
 
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाए
इसलिए सबसे दूर हो गए।।
 
दिल का हाल बताना नहीं आत
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता
सुनना चाहते हैं आपकी आवाज़
मगर बात करने का बहाना नहीं आता
 
आजकल कोई अपना नजर नही आता,
सबकी नजरो में मतलब नजर आता है,
इसीलिए ये दिल हर वक्त घबराता है।।
 

Emotional heart touching shayari

प्यार करो तो हमेशा मुस्करा के
किसी को धोखा ना दो अपना बना के
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा हैं
फिर ना कहना कि चले गए दिल में यादें बसा कर
 
जो गहरी नींद सोते हैं
वो मोहब्बत कर नहीं सकते,
सुकून इतना कहाँ हासिल
मोहब्बत करने वालों को।
 
अभी ज़रा वक़्त है,
उसको मुझे आज़माने दो
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे,
बस मेरा वक़्त तो आने दो।
 
ना जाने क्या कमी है मुझमे !!
ना जाने क्या खूबी है उसमे !!
वो मुझे याद नहीं करती !!
मैं उसको भूल नहीं पाता !!
 
ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम
हमे सिर्फ़ हैं उनसे ना मिलने का गम,
जीते हैं इसलिए कि हमारे कहलायेंगे वो
मरते नही इसलिए कि अकेले रह जायेंगे वो।
 
बचाओ लाख दिल को मगर
मोहब्बत हो ही जाती है,
नजर आखिर नजर है,
ये शरारत कर ही जाती है।
 
छोड़ दिया बेवज़ह सबको परेशां करना
जब कोई अपना हि नहीं समझता,
तो उसे अपनी याद क्यों दिलाना।।
 
मेरा ❤️ दिल कभी मुझसे यूं बात ना करता था,
तेरे आने के बाद ये मुझे कुछ कहने लगा है.
 

Heart touching shayari in hindi

पलकों की हद को तोड़ कर दामन पे आ गिरा,
एक अश्क़ मेरे सब्र की तौहीन कर गया।
 
बताओ है कि नहीं मेरे ख्वाब झूठे,
कि जब भी देखा तुझे अपने साथ देखा।
 
ज़ाया न कर अपने अल्फाज, हर किसी के लिए,
बस ख़ामोश रह कर देख, तुझे समझता कौन है।
 
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यू नही !!
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यू नही !!
 
उसे बोल दो कि मेरे ख्वाबों में ना आया करे,
रोज आँख खुलती है और दिल टुट जाता है।
 
वो इंसान था… या एहसान था कोई,
दिल से मेरे अभी तक उतरा ही नहीं।
 
बदलेंगे नहीं जज़्बात मेरे तारीखों की तरह,
बेपनाह इश्क़ करने की ख्वाहिश रहेगी उम्र भर।
 
नहीं हो हिस्सा अब तुम मेरी किसी हसरत के,
अब तो बस तुम काबिल हो मेरी नफरत के।
 
मैं दिन को कहूँ रात तो इकरार करे,
बस हसरत यही है कि कोई हमें यूँ ही प्यार करे।
 
गुस्सा होने के बढ़ भी केयर करना
यही तो होता है सच्चा प्यार मेरी जान।
 

Two line heart touching shayari

न करूँ तुझ को याद, तो अपनी साँसों में उलझ जाता हूँ,
समझ नहीं आता ज़िंदगी साँसों से है, या तेरी यादों से।
 
मेरे हक में खुशिओं की दुआ करते हो,
तुम खुद मेरे क्यों नहीं हो जाते।
 
अब तो शायद ही मुझ से मोहब्बत करे कोई,
मेरी आँखों में तुम साफ-साफ नजर आते हो।
 
जिनका मिलना मुकद्दर में लिखा नहीं होता,
उनसे मोहब्बत कसम से कमाल की होती है।
 
दूरियों से ही एहसास होता है की,
नज्दिकिया कितनी खास होती हैं.
 
इसी कशमकश का नाम मोहब्बत है,
आँखों में समंदर हो फिर भी प्यास रहती हैं।
 
किसी को दिल में उतारने की कोशिश में,
सारी दुनिया दिल से उतर गई।
 
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले।
 
दिल करता है कि तुमसे लिपट कर तुमसे बताऊं,
कितनी बेचैनी होती है तुमसे से दूर रहकर जीने में..!!
 
उम्र कैद सी लगती है जिंदगी,
जब से उनकी रूह से निकल गए हम।
 
हम न कहते थे वक्त जालिम है,
देखलो! ख्वाब हो गए तुम भी।
 
वो एक पल ही सही, जिस पल में वो सिर्फ मेरा हो,
उस एक पल से ज्यादा तो जिंदगी की ख्वाहिश भी नहीं।
 
क्यों शर्मिंदा करते हो रोज हाल पूंछ कर,
हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है.
 
बड़ी कमीनी है यह मोहब्बत यारो,
तोड़ कर रख देती है उन्हें भी जो कभी टूटे नहीं…!
 

Heart touching shayari for best friend

बहुत खास थे कभी नजरों में किसी के हम भी,
मगर नजरों के तकाजे बदलने में देर कहाँ लगती.
 
गुजर गया वो वक्त जब तेरी हसरत थी मुझको,
अब तू खुदा भी बन जाए तो तेरा सजदा न करू.
 
यादाश चाहे कितनी भी बुरी हो बस वही,
याद रह जाता है जिसे हम भूलना चाहते हैं।।
 
जिन जख्मों से खून नही निकलता है,
समझ लेना वह जख्म किसी अपने ने दिए है…!
 
शोर न कर धड़कन जरा, थम जा कुछ पल के लिए,
बड़ी मुश्किल से मेरी आँखों में उनका ख्वाब आया है।
 
दिल को कितना मजबूर कर दिया तुमने,
तुम्हारे सिवा किसी को देखना ही नहीं है इसे.
 
हुनर-ओ-इश्क़ अब सीख कर आया हूँ,
चलो फिर से खेल दिल का खेलते है।
 
आसुओं का कोई रंग नहीं होता,
जब ये आते है कोई संग नही होता…!
 
तुम्हे याद किये बिना कैसे सो जाऊ।
आजकल ऐसी रात ही नहीं होती।
 
मत कीजिए मुझपर यकीन,
मैं तो खुदको भी धोखे में रखता हु…!
 
किसी को देख कर धीमें से मुश्कुरा देना,
किसी के वास्ते ये पूरी कायनात होती है.
 
बिछड़ने बाले से मेरी आख़री मुलाक़ात न हो पायी,
दिल की बात दिल में रह गयी, दिल की बात न हो पायी।
 
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझे,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं…!
 
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है
 
जब जिंदगी हद से ज्यादा रुलाने लगे,
तो समझ जाओ जिंदगी बोहोत कुछ सीखा रही है…!
 
रिश्तों को संभालते संभालते थकान सी हो गई है,
रोज यहां कोई ना कोई छुट जाता है…!
 
जिनसे जैसा समझा वैसा हु मै,
बाकी मेरा रब जनता है कैसा हु मै…!
 

Attitude heart touching shayari

हर बात पे रंजिशें हर बात पे हिसाब,
शायद मैंने इश्क नहीं नौकरी कर ली.
 
जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
 
इंसान की सबसे बड़ी हार तब हो जाती है,
जिसे हम सब कुछ समझते है उसके लिए हम कुछ हैं ही नहीं…!
 
नही करते अब उसका इंतजार हम,
बुझे दिए से रोशनी की उम्मीद क्या करे…!
 
औकात से ज्यादा मोहब्बत करली,
इसलिए बर्दश से ज्यादा दर्द मिला…!
 
दुनिया में हमे ऐसे लोग भी मिलते है,
जिन्हे हम पा नही सकते बस चाह सकते है…!
 
मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है,
जो कहते थे की हम सिर्फ तुम्हारे है…!
 
कोई कितना ही खुश मिजाज क्यों न हो,
रुला देती है किसी की कमी कभी कभी.
 
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा

Heart touching shayari 2 line

जब इंसान अंदर से टूट जाता है तो बाहर से मिलने वाली खुशी,
उसे सिर्फ हसा सकती है अंदर से खुश नहीं कर सकती…!
 
आज दिल बेचैन है पता नहीं क्यों,
आज उसकी बोहोत याद आ रही है…!
 
उसी मोड़ से शुरू करनी है अपनी जिंदगी,
जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी…!
 
कितना दिलचस्प है मोहब्बत का यह सफर,
दिल ही दरिया है और दिल ही किनारा है.
 
ना जाने कितना दर्द छुपा रक्खा है,
हमने इस चेहरे की झुटी हसी के पीछे…!
 
काश तुम लोट आओ और गले लगाकर कहो,
की खुश तो मैं भी नही हु तुम्हारे बिना…!
 
जिसे सोच कर दिल खुश हो जाता था,
अब उसे सोच कर रोना आता है…!
 
गीली लकड़ी सा इश्क़ तुमने सुलगाया है,
न पूरा जल पाया कभी न ही बुझ पाया है।
 
क्या आज भी उसी से प्यार करते हो,
जिसने कभी तुमसे प्यार नहीं किया…!

 

 

Thank You

Leave a Comment