Dosti shayari | Beautiful Dosti Shayari | Attitude Shayari Dosti

Dosti shayari

Dosti shayari


Dosti shayari

लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो,

के दोस्त दिल पर सवार हो जाए,
में कहता हूँ दोस्ती इतनी करो के,
दुश्मन को भी तुम से प्यार हो जाए….

वो जिदंगी को खूबसूरत बना जाते है,
जो दोस्त बाहर रहकर सालो बाद घर आते है..!!!

जिंदगी के उदास लम्हों में,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं..

दोस्ती में दोस्त
दोस्त का खुदा होता है,
मेहसूस तब होता है जब वो जुदा होता है..

ये जमाना हर बात का दिन तय करता है,
यारों का जश्न किसी दिन का मोहताज नही।

फर्क सिर्फ सोचने का है दोस्त,
वरना दोस्ती भी मोहब्ब्त से कम नहीं होती..

दिल से दिल💕 मिला, हम बने एक दूजे के लिए,
बिना कहे सब कुछ कहा, हम बने सच्चे यारों 👨🏻‍🤝‍👨🏻के लिए।

तू परेशान मत हो दोस्त, मैं करता हु कुछ,
ऐसे दोस्त का जिंदगी में होना बहुत जरूरी है..

तेरी ख़ामोशी भी समझ लेता हूँ,
यही तो है दोस्ती का असली मज़ा।

 Attitude Dosti shayari

Dosti shayari

तू जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना,

याद करेगी दुनियां, तेरा मेरा अफसाना।

दोस्तों से इस क़दर सदमे उठाए जान पर
दिल से दुश्मन की अदावत का गिला जाता रहा

चाहे जो भी हो, हम रहेंगे एक साथ,
ये दोस्ती हमारी कभी नहीं होगी फासला।

लोग पूछते है इतने गम में भी खुश क्यों हो,
मैने कहा दुनिया साथ दे ना दे, मेरा दोस्त तो साथ है..

आधी रात को उठकर तेरा ख्याल आया दोस्त,
अभी तो आधी रात और कटनी है मुझे..

मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला !

तुम याद करोगे एक दिन, इस दोस्ती के ज़माने को,
हम चले जायेंगे एक दिन कभी ना वापस आने को.

तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहा में, 
पर तू प्यारा भी है और खास भी है!!

Dosti Shayari in Hindi 2 Line Attitude 


Dosti shayari

बिना बात के ही समझ लेता है तू मेरी बातें,

ये दोस्ती है सच्ची, है अपनापन से भरी।

मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था
पर उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी ही दे दी !

प्यार छोड़ो तुम मेरी दोस्त बनी रहना
सुना है प्यार मुकर जाता है लेकिन यार नही !

हम तो बस एक दूजे के लिए बने हैं,
दोस्ती की ये मिठास हमारे दिल में बसी है।

कौन कहता है दोस्ती बराबरी वालो में होती है
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होते हैं !

अंदाज़ हमे भी आते है नजर अंदाज करने के दोस्त,
मगर तू भी तकलीफ से गुजरे हमे मंजूर नहीं..

कितने कमाल की होती है ना दोस्ती
वजन तो होता है लेकिन बोझ नहीं होता !

दोस्ती का रिश्ता है प्यार का इज़हार,
हमारी ये दोस्ती है सच्ची और प्यारी।

तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हूँ
लेकिन अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता !

Attitude Dosti shayari Hindi

Dosti shayari


दोस्ती का ये सिलसिला रहे हमेशा बना,
तू मेरा सच्चा दोस्त, हमारी ये दोस्ती ना हो कभी बना।

दुनिया भर की खुशियां वार दूँ मैं यारी पर हमारी
समय सबको सुना रहा है कहानियां यारी पर हमारी..

 ‘जौहर’ अजब उल्टा ज़माना क्या कहें
दोस्त वो करते हैं बातें जो अदू करते नहीं

ऐश के यार तो अग़्यार भी बन जाते हैं
दोस्त वो हैं जो बुरे वक़्त में काम आते हैं.

मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे
बस इतनी सी दुआ है दोस्त मेहरबां रहे !

बनाए रखना दोस्ती का वादा,🤝
हमेशा मुस्कान 😊बनी रहे तेरा चेहरा।

मेरे पास कमीनो की फ़ौज है,
तभी तो ज़िन्दगी में मौज है।

बहुत अंदर तक जला देती हैं,
वो शिकायते जो बया नहीं होती…!

जी लो इन पलों को हंस के जनाब फिर,
लौट के दोस्ती के पुराने दिन नहीं आते।

दोस्ती ऐसी होनी चाहिए कि एक स्कूल न जाए
तो लोग पूछ ले, साथ वाला कहाँ है

2 Line Attitude Dosti shayari

Dosti shayari


मेरे शब्दो को इतने ध्यान से ना पढा करो दोस्तो,
कूच याद रह गया तो मुझे भूल नही पाओगे..!

आधी रात को उठकर तेरा ख्याल आया दोस्त,
अभी तो आधी रात और कटनी है मुझे..

दोस्ती ज़िन्दगी का बोझ बाट लेती है..

अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,
जब तू कबूल है, तो तेरा सब कुछ कबूल है..

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है

दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले,
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।

इस शहर में हस्ती हमारी आम ना होगी,
मर जायेंगे यारी मगर बदना ना होगी…

इश्क अधूरा रह जाए
तो खुद पर नाज करना कहते है
सच्ची महोब्बत मुकम्मल नहीं होती

अक़्ल कहती है दोबारा आज़माना जहल है
दिल ये कहता है फ़रेब-ए-दोस्त खाते जाइए

Dosti shayari in Hindi 2 Line

Dosti shayari


लोग पूछते है इतने गम में भी खुश क्यों हो
मैने कहा दुनिया साथ दे ना दे मेरा दोस्त तो साथ है !

फर्क सिर्फ सोचने का है दोस्त,
वरना दोस्ती भी मोहब्ब्त से कम नहीं होती..!!!

फर्क तो अपने-अपने सोच में है
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती..

दोस्ती का हर लम्हा ऐसा होता है
जो कभी तनहा नहीं रहने देता !

कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है !

अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है
जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है !

दोस्ती की गहराई में है प्यार की मिठास,
ये रिश्ता बना रहे, हर दर्द की दवा की तरह।

गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।

Dosti shayari 2 Line Attitude

Dosti shayari

मुझे चाहने वालों की तादात बढती जा रही है,

 मुझसे नफरत करने वालों,
 अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ..!

वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं,
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं

तुम जुआरी बड़े ही माहिर हो,
एक दिल का पत्ता फेक कर जिदंगी खरीद लेते हो…

एक ताबीज़ हमारी गहरी दोस्ती को चाहिए
जरा सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती हैं !

मुझे पढ़ने वाले कही मेरी राह ही ना चुन ले दोस्त,
आखिरी पन्ने पर लिख देना, हम इश्क हार गए थे..

दोस्ती में हदों में कैद रहा नहीं जाता, फक़्त हदें पार की जाती हैं
 दोस्ती तो वो पाक देहलीज है, जहाँ से सुकून की बहार आती है

नाम छोटा है मगर दिल बड़ा रखता हु,
पैसे से इतना अमीर नही,
मगर अपने यारो के गम खरीदने की औकात रखता हु..

इज़हार-ए-इश्क़ उस से न करना था ‘शेफ़्ता’ 
ये क्या किया कि दोस्त को दुश्मन बना दिया 

उस दोस्त की दोस्ती पर दो लाइन में शायरी कैसे लिख दूँ?
उसके लिए तो एक पूरी किताब भी कम पड़ जाएगी!

Dosti shayari Best friend poetry in Urdu

Dosti shayari


हाथों की लकीरें हमारी भी कुछ ख़ास हैं,
क्योंकि आप जैसा दोस्त हमारे पास है

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो
स्कूल बंद होने के बाद उनकी याद बहुत आती है !

तू कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो ए ज़िन्दगी,
खुशमिजाज़ दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती

आ कि तुझ बिन इस तरह ऐ दोस्त घबराता हूँ मैं 
जैसे हर शय में किसी शय की कमी पाता हूँ मैं 

वो अच्छा है तो अच्छा है,वो बुरा है तो भी अच्छा है,
दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते।

तुझे कौन जानता था मिरी दोस्ती से पहले
तिरा हुस्न कुछ नहीं था मिरी शाइरी से पहले !

कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त, वरना,
तुझे याद करने की खता हम बार-बार न करते।

मुझे लिख कर कही महफूज़ कर लो दोस्तो
आपकी यादाश्त से निकलता जा रहा हूँ में !

दोस्तों को भी मिले दर्द की दौलत या रब 
मेरा अपना ही भला हो मुझे मंज़ूर नहीं 

Dosti shayari 2 Line

Dosti shayari


दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना

मुझे दोस्त कहने वाले ज़रा दोस्ती निभा दे
ये मुतालबा है हक़ का कोई इल्तिजा नहीं है

दोस्त दिल रखने को करते हैं बहाने क्या किया
रोज़ झूटी ख़बर-ए-वस्ल सुना जाते है

तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हु लेकिन
अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता

इस से पहले कि बे-वफ़ा हो जाएँ 
क्यूँ न ऐ दोस्त हम जुदा हो जाएँ 

जिंदगी में और कुछ हो ना हो
एक सच्चा यार होना बहुत जरुरी है !

दोस्ती करके देखो, दोस्ती में दोस्त अनमोल होता है,
यह एहसास तब होता है जब दोस्त, दोस्त से अलग होता है।

दावे दोस्ती के मुझे आते ही नही यारो,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना..!!!

मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं,
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर।

खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।

Beautiful Dosti shayari

Dosti shayari


दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है, मेरी आँखों को भर जाता है,
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे, यही हमारा दिल चाहता है।

वो जिदंगी को खूबसूरत बना जाते है,
जो दोस्त बाहर रहकर सालो बाद घर आते है..

दोस्तों के दिल में और दुश्मनों की,
खोपड़ी में रहना आदत है मेरी.

पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी,
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता।

दोस्तो की दोस्ती में कभी कोई रूल नही होता,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता..!!!


किसी से रोज मिलकर बातें करना दोस्ती नहीं
बल्कि किसी से बिछड़ कर याद रखना दोस्ती है !

खुदा का शुक्र करता हू मैं, कि उसने आपको हम से मिला दिया,
यह अलग बात है एह मेरे दोस्त, आपने दर्दे-दिल हमारा बढ़ा दिया.

मेरे बुरे वक़्त में मुझे छोड़ कर जाने लगे
वो मतलबी दोस्त अपनी औकात दिखाने लगे !

दोस्तो की दोस्ती में कभी कोई रूल नही होता,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता.

ऐ दोस्त हम ने तर्क-ए-मोहब्बत के बावजूद 
महसूस की है तेरी ज़रूरत कभी कभी 

अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं
मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं !

THANK YOU

Leave a Comment