Angray status in hindi | Angray status | Angray shayari

Angray status in hindi | Angray status

angray status in hindi
गुस्सा एक मजबूत भावना है जो आपको किसी को चोट पहुंचाने या अन्याय या अकर्मकता के कारण अप्रिय बनाने की इच्छा करती है1। इसके अलावा, यहां कुछ अन्य उपयोगी उद्धरण हैं:

  • “थोड़ा सा प्यार बहुत बड़े क्रोध को भी छूमंतर कर देता है।” – कन्फ्यूशियस
  • “क्रोध ना दिखाई देने वाली चिता है जो भीतर ही भीतर आपको जला रही है।” – डी. पॉल
  • “क्रोध को काबू में रखने वाला बलशाली है।” – हजरत मोहम्मद
  • “वह क्रोध है जो आपको अपने बस में कर सकता है अतः आप उसे अपने बस में कर लीजिए।” – होरेस
  • “मूर्ख और ज्ञानियों में प्रमुख अंतर यही है कि मूर्खों को क्रोध आता है।” – विष्णु पुराण
  • इन उद्धरणों में से कुछ आपको क्रोध के बारे में विचार करने में मदद कर सकते हैं। 😊
रोज स्टेटस बदलने से जिंन्दगी नहीं बदलती,
जिंदगी को बदलने के लिये एक स्टेटस काफी है.

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं !!
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से !!

सुधरी हे तो बस मेरी आदते 🤟वरना मेरे शौक
वो तो 😎आज भी तेरी औकात🙏 से ऊँचे हैं 

गुस्सा आना मर्द होने की निशानी है !!
लेकिन उस गुस्से को पी जाना ये महानता की निशानी है !!

मत पूछना Meri शख्सियत के बारे में
हम जैसे दिखते है वैसे ही लिखते है।

आग में आग नहीं डालनी चाहिए। 
अर्थात क्रोधी व्यक्ति को अधिक क्रोध नहीं दिलाना चाहिए।

संसार में मुश्किल कार्यो में से एक हैं
 क्रोध पर विजय पाना…

तेवर तो हम वक्त आने पर दिखायेंगे
शहर तुम खरीद लो पर हकुमत हम चलाएंगे 

कोई बतायेगा लोग इतना गुस्सा😤 कहाँ से लाते है
हम भी दो किलो गुस्सा😡 वहाँ से मंगवाते है 

कह देना उनको कि अब हमें उनका इंतेज़ार नही है !!
और सुनो ये भी कह देना कि गुस्से में कहा था !!

सब की असलियत से वाखिफ हूँ 
मैं खामोश जरुर हूँ लेकिन अँधा नहीं हूँ 

ना तेरी शान कम होती ना रूतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हंस के कहा होता.

मूर्ख मनुष्य क्रोध को
जोर-शोर से प्रकट करता है,
किंतु बुद्धिमान शांति
से उसे वश में करता है | ”

क्रोध पर काबू पाने के लिए सदैव उसे 
फल के विषय में चिन्तन करना चाहिए…

क्रोध मस्तिष्क के दीपक को बुझा देता है !!
अतः हमें सदैव शांत व स्थिरचित्त रहना चाहिए !!

वैसे तो बहुत 😎अच्छा हूँ 
मैंपर सिर्फ गुस्सा 😡न आने तक 

अगर तुम सीमा😡 तोड़ोगे
तो मैं तुम्हारे दांत🦷 तोड़ दूंगा 

क्रोध करते समय इंसान अपनी सद्बुद्धि खो देता है !!
और धीरे-धीरे उसका विवेक भी समाप्त हो जाता है !!

मैं बदला🤟 नहीं आजकल बस अंदाज सही हैख़ामोश
🤫 रहता हूँ पर गुस्से का मिजाज😡 वहीं है 

जब इंसान का विनाश नजदीक आता है,
पहले विवेक मर जाता है फिर गुस्सा आता है.

क्रोध पर यदि काबू ना किया जाये,
वह जिस चोट के कारण उत्पन्न हुआ
उससे से कहीं ज्यादा हानि पहुंचा सकता है।

जो कहते थे रंगों से डर लगता है Mujhe !!
मैंने उन्हें पल पल रंग बदलते देखा है !!
Angray  shayari
मैं बदला नहीं, आजकल बस अंदाज सही है
ख़ामोश रहता हूँ पर गुस्से का मिजाज वही है.

हर बार जब आप क्रोधित होते हैं !!
तब आप अपनी ही प्रणाली में ज़हर घोलते हैं !!

जो व्यक्ति बदले की भावना रखता है !!
वो दरअसल अपने ही घावों को हरा रखता है !!

मैं क्यूँ कुछ सोच🤔 कर दिल छोटा करूँ,
वो उतनी ही कर सकी वफ़ाजितनी उसकी😡 औकात थी। 

क्रोध करने का मतलब है !!
दूसरों की गलतियों कि सज़ा स्वयं को देना !!

गुस्सा या क्रोध किसी भी समस्याओं का समाधान नही हैं !!
बल्कि यह नई समस्याओं का जन्मदाता हैं !!

जब से Mujhe पता चला है
कि Mera आत्मविश्वास Mere साथ है,
तबसे मैने ये सोचना बंद कर दिया
कि कौन Mere खिलाफ है ।

जब-जब इंसान को गुस्सा आता है,
तब-तब उसकी कमजोरी का एहसास दिलाता है.

शीशा कमज़ोर बहुत होता है.
मगर सच दिखाने से घबराता NAHI है।

गुस्सा बहुत चतुर होता है,
अक्सर कमजोर पर भी निकलता है.

गुलाम हूं अपने घर🏠 के संस्कारों 🙏कावरना मै भी
लोगों को उनकी औकात 🙏दिखाने का हूनर रखता हुं 

क्रोध के कारण कई वर्षों से चलते आ रहे !!
अटूट रिश्तो को टूटने में जरा भी समय नहीं लगता !!

जो समस्या का हल ढूंढते है वो क्रोध नही करते है,
और जो क्रोध करते है वो समस्या का हल नहीं ढूंढते है.

जो इंसान गुस्से में छोड़कर जाए वो वापस आ सकता है !!
मुस्कुराकर छोड़ कर जाने वाला कभी वापस नही आता !!

जिन्दगी में ग़लतफ़हमी रखना,
गलती करने से ज्यादा
खतरनाक होता है

ना तुमने आवाज़ दी
ना मैंने मुड़ के देखा
ख़ामोशी चलती रही दरम्यां।

मेरे मिज़ाज को समझने के लिए बस इतना ही काफी है, 
मैं उसका हरगिज़ नहीं होता जो हर एक का हो जाये.

जो हमेशा गुस्से में रहे उसे छोड़ना जरूरी है,
ऐसे मूर्ख इंसान का घमंड तोड़ना जरूरी है.

 

भीङ में खङा होना मकसद नहीं हैं मेरा, बलकि भीङ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे.

इज्जत उस इन्सान की होती है,

जो इज्जत के काबिल हो


हो सकता है तुम अपने क्रोध के लिए दंड न पाओ !!

लेकिन तुम अपने क्रोध के द्वारा दंड ज़रूर पाओगे !!


गलती किसी से हो जाएँ तो माफ़ किया करो,

गुस्सा हद से ज्यादा आएँ तो डांट लिया करो.


गुस्से में बोला गया एक भी शब्द इतना जहरीला होता है

कि Pyar से बोले हज़ार शब्दों को नष्ट कर देता है.


“शुरुआत से देखने का शौक है हमें,

चाहे वो फिल्म हो

या दुश्मन की बरबादी !!”


क्रोध वह हवा है जो सबसे पहले !!

बुद्धि के दीप को बुझा देती है !!


गुस्से और आंधी से होने वाला नुकसान,

इनके थम जाने के बाद दिखाई पड़ता है.


गुस्सा आने पर चिल्लाने के लिए ताक़त नहीं चाहिए !!

मगर गुस्सा आने पर चुप रहने के लिए बहुत ताक़त चाहिए !!


मंजिल चाहे कितनी भी

उंची क्यो ना हो दोस्तो,

रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे।


मेरे मिजाज को समझने के लिए बस इतना काफी है

मैं उसका हरगिज नहीं होता जो हर एक का हो जाए ।।

मत पूछना Meri शख्सियत के बारे में !!

हम जैसे दिखते है वैसे ही लिखते है !!


अपनी बकवास मुझपर डालने की कोशिश तो करो

फिर मैं तुम्हे बताऊंगा तुम्हारी औकात क्या है ।।


अपनों पर उतना ही गुस्सा होना चाहिए,

जितना किसी के सम्मान को ठेस न पहुचायें.



“तेवर तो हम वक्त आने पे दिखायेंगे,

शहर तुम खरीद लो

पर हुकुमत हम चलायेंगे !!”


मूर्ख मनुष्य क्रोध को ज़ोर-शोर से प्रकट करता है !!

किन्तु बुद्धिमान शांति से उसे वश में करता है !!


थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,

लेकिन जैसे भी हो मेरी जान हो तुम.


जैसा दोगे वैसा ही पाओगे

फिर चाहे इज्जत हो या धोखा ।।


अकड़ती जा रही है हर रोज गर्दन की नसें

आज तक नहीं आया हुनर सर झुकाने का ।।


मुझे गुस्सा दिलाने की कोशिश मत करो

गुस्सा मेरी ताकत है और आपको इस पर खेद होगा ।।


जो मन की पीड़ा को स्पष्ट रूप में नहीं कह सकता !!

उसी को क्रोध अधिक आता है !!


सुना है तुम्हे मोहब्बत का शौक नहीं है

लेकिन बर्बाद तुम कमाल का करती हो ।।


क्रोध कभी भी समस्याओं को खत्म नही करता !!

बल्कि नई समस्याओं का जन्मदाता है !!


सब की असलियत से वाखिफ हूँ मैं

खामोश जरुर हूँ लेकिन अँधा नहीं हूँ ।। 

Thank you

Leave a Comment