200+ Shayari for GF | Dest Shayari for GF

Shayari for GF

आंखें जब भी बंद करुं !! तो तेरा ही ख्याल आता है !!
लफ्ज़ जब भी कुछ बोले बस तेरा ही नाम आता है !!


मेरी #मोहब्बत पर कभी🔸 शक मत करना,
तेरे बिना भी हम🔸 तेरे ही हैं।।


नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा !!
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है !!


मेरा प्यार तुम्हारे लिए
कभी भी कम नहीं होगा
वक्त के साथ ना हालात के
साथ और ना ही उम्र के साथ।


#मोहब्बत कभी स्पेशल लोगों 🔸से नहीं होती,
जिनसे होती है वही #स्पेशल बन जाते हैं।।


अंदाजा मेरी मोहब्बत का
सब लगा लेते है,
जब तुम्हारा नाम सुन कर
में मुस्कुरा देता हूं!


😘 हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो | 💕


मुमकिन नही कि किसी और से दिल लगा ले हम !!
ये दिल धड़कता भी है !! तो सिर्फ तुम्हारे नाम से !!


तेरी एक ही मुस्कराहट मैं खुद को लुटा दूँ !!
तू सोच भी नहीं सकती !! तुझे मैं इतना प्यार दूँ !!


दिल लगाने से पहले तुम दिल को पड़ना शीख लेना !!
क्योंकि हर किसी का दिल वफ़ा नही करता !!


तुम से ही लड़ता हूँ और तुम
पर ही मरता हूँ, तुम ही ज़िन्दगी
हो हमारी क्यूंकि तुम्ही से
सबसे ज्यादा प्यार करता हूँ!


लम्बी शाम हो ना हो और कल जैसी बात हो ना हो !!
तुमसे प्यार हमेशा रहेगा जान चाहे उम्र-भर मुलाकात हो ना हो !!


बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझे
लेकिन मेरे लिए तो तू ही मेरी दुनिया है!

Romantic shayari for gf

तुझे कोई और भी चाहे इस-बात से दिल थोडा थोडा जलता है !!
पर फखर है मुझे इस बात पे कि हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है !!


चूम लूँ तेरे गालों को 🔸दिल की ख्वाहिश है,
ये में नहीं कहता ऐसी 🔸दिल की फरमाहिश है !


😘 ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है
यादें हो कि खुशबू हो यक़ीन हो के ग़ुमान हो | 💕


रहा नहीं जाता तेरे दीदार के बिना जिंदगी
अधूरी से लगती है तेरे प्यार के बिना!


शामिल हो तुम 🔸मेरी जिंदगानी में, कभी,
होंठो की हंसी में, कभी आँखों🔸 के पानी में !


जब मोहब्बत बेहिसाब
तो हिसाब किया दूँ,
और जो खुद गुलाब है
उसे गुलाब क्या दूँ।


कुछ इस तरह से हम सुकून को महफूज़ कर लेते हैं !!
जब भी हम तन्हा होते हैं !! तो तुम्हें महसूस कर लेते हैं !!


😘 चाहत है या दिल-लगी या यूँ ही मन भर आया है
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है | 💕


अब और ना होगी किसी से मोहब्बत
ये तुमसे वादा है क्युकी इस Ashiq
को तेरी जरूरत सब से ज्यादा है।


मुनकिन नही कि किसी और से भी दिल लगा लू !!
ये दिल धड़कता भी है !!तो सिर्फ तुम्हारे ही नाम से !!


मेरा दिल बहुत ही नाज़ुक है यार इस पर कभी वार मत करना !!
और इस दिल से कभी तुम खिलबाड़ मत करना !!💕


तुम हँसते हो🔸 तो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे 🔸रुलाने के लिए,
एक बार 🔸हमसे रूठ कर तो देखिये,
मर जायेंगे आपको 🔸मनाने के लिए !


जिंदगी में इतना जरूरी हो तुम मेरे लिए !!
जब भी नाम लेती हूँ तुम्हारा !! तभी दिल धड़कता है मेरा !!💕


तेरी यादें तेरी बातें,
बस तेरे ही फसाने है
हाँ कबूल करते हैं
कि हम तेरे दीवाने है।


😘 तेरे रुखसार पर ढले है मेरी शाम के क़िस्से
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम | 💕


अगर चाहोगे किसी को पूरी शिद्दत से तो कायनात भी झुकती है !!
फिर सच्ची मोहब्बत के आगे कहा जमाने की चलती है !!💕

Love shayari in hindi for girlfriend

कौन कहता है इश्क़ ज़िन्दगी बर्बाद करता है अगर तुम्हारे जैसा !!
निभाने वाला मिल जाये तो यह सारी दुनिया भी याद करती है !!💕


तुम नहीं होते🔸 हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे🔸 पता चलता है !💕


तेरे प्यार का कितना खूबसूरत
एहसास है दूर होकर
भी लगता है जैसे तू हर
पल मेरे आसपास है!💕


तुम और तुम्हारी हर एक बात मेरे लिए ख़ास होती है !!
लगता यही शायद प्यार का पहला एहसास होता है !!💕


मेरे प्यार के रंगो में खूबसूरत सा लगने लगा है !!
अब मेरी सांसो में भी !! खुशबू सा महकने लगा है !!💕


लम्हों कि शिकायत और सवाल है शोहरत से भूल कर !!
अब तो सच्चा प्यार कोई जताता नही !!💕


सवाल कुछ भी हो ज़बाब तुम ही हो
रास्ता कोई भी हो मंजिल तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो प्यार तुम ही हो
दुःख कितना भी हो खुशी तुम ही हो।


नशा था तेरे इस प्यार का जिसमे हम खो सा गए !!
मुझे भी नही पता चला कब हम तेरे दीवाने हो गए !!


😘 आ भी जाओ मेरी आँखों के रूबरू अब तुम
कितना ख्वावों में तुझे और तलाशा जाए | 💕


न जाने तेरे साथ कितने ख्वाब
सजाए बैठे है तुझे आपनी ज़िन्दगी,
तुझे आपनी दुनिया बनाए बैठे हैं।


सारी दुनिया 🔸के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना 🔸तकलीफ देता है मुझे !


ना जाने तेरे साथ कितने सारे ख्वाब !! सजाए बैठा हूँ !!
तुझे अपनी ज़िन्दगी !!और दुनिया बनाए बैठा हूँ !!


खुद नहीं 🔸जानती वो कितनी प्यारी हैं,
जान है हमारी पर🔸 जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने🔸 से कोई फर्क नहीं पड़ता,
वो कल भी हमारी🔸 थी और आज🔸 भी हमारी है !


😘 ये तो नहीं कि तुम सा जहाँ में हसीन नहीं
इस दिल का क्या करूँ ये बहलता कहीं नहीं | 💕


ज़िन्दगी में कुछ लम्हे खास बन गए
मिले तो मुलाक़ात बन गए बिछड़े तो
याद बन गए और जो दिल ♥️से न गए
वो आप बन गए!🥀


ऐ जिंदगी तुम सिर्फ मेरी बन जाओ रब से और में क्या मांगू !!
तुम ही जीने की वजह बन जाओ बस यही तुमसे दुआ मांगू !!


महोब्बत भी ठीक नहीं कर सकता मेरे तकलीफो को !!
और तुम मुझे महफ़िलो में ले जाने कि बात करते हो !!


तेरी हर अदा मोहब्बत🥀 सी लगती है पल भर
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है!🥀♥️


जो आपको खुशी में याद आने लगे तो समझ लो उससे मोहब्बत करते हो !!
और जो आपको ग़म में भी याद आने लगे समझो वह आपसे मोहब्बत करता है !!

Gf hindi shayari

मोहब्बत का पता नहीं
पर हां मेरी हर शायरी
में ज़िक्र सिर्फ तुम्हारा ही है!


तुम्हारी महोब्बत की खुशबू मेरी सांसो में बसती है यार !!
और तुम्हारी चाहत से ही मेरे !! दिल की धड़कन चलती है यार !!


सच्ची मोहब्बत 🥀एक जेल के कैदी की तरह होती हैं
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती!♥️


मेरे प्यार का बस इतना सा ही फ़साना है !!
मेरे दिल में सिर्फ तुम्हे ही बसाना है !!


काश एक ख्वाहिश🔸 पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आ कर गले लगा ले, मेरी 🔸इजाजत के बगैर !


ऐ जिंदगी तुम सिर्फ मेरी बन जाओ रब से और में क्या मांगू !!
तुम ही जीने की वजह बन जाओ बस यही तुमसे दुआ मांगू !!


😘 पूछते है मुझसे की शायरी लिखते हो क्यूं
लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी | 💕


तुम्हारी महोब्बत की खुशबू मेरी सांसो में बसती है यार !!
और तुम्हारी चाहत से ही मेरे !! दिल की धड़कन चलती है यार !!


मेरे प्यार के रंगो में खूबसूरत सा लगने लगा है !!
अब मेरी सांसो में भी !! खुशबू सा महकने लगा है !!


सारी दुनिया 🥀के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता!🥀


😘 लाखों हसीन है इस दुनिया में तेरी तरह
क्या करें हमें तो तेरी रूह से प्यार है | 💕


नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा !!
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है !!


आंखें जब भी बंद करुं !! तो तेरा ही ख्याल आता है !!
लफ्ज़ जब भी कुछ बोले बस तेरा ही नाम आता है !!


बस तुम मुस्कुराया करो मेरी जान !!
क्योंकि तुम्हारी स्माइल में ही तो मेरी जान बसती है !!


महोब्बत भी ठीक नहीं कर सकता मेरे तकलीफो को !!
और तुम मुझे महफ़िलो में ले जाने कि बात करते हो !!

GF ko manane wali shayari


लम्हों कि शिकायत और सवाल है शोहरत से भूल कर !!
अब तो सच्चा प्यार कोई जताता नही !!


दोस्त तो मेरी फ्रिक ही नही करते,
मेरी जान है एक जिसे हर वक्त मेरी चिंता रहती है…!


हर एक चीज तुमपे जनेजा निशार करू,
मेरी जिद है तुम्हे हद से भी ज्यादा प्यार करू…!


😘 नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में
काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता | 💕


किसी को पा लेना ही प्यार नही कहलाता !!
प्यार तो किसी के दिल में अपनी जगह बनाने को कहते हैं !!


मेरा दिल बहुत ही नाज़ुक है यार इस पर कभी वार मत करना !!
और इस दिल से कभी तुम खिलबाड़ मत करना !!


जानेमन आओ मुझे अपना बना लो आकर,
अपनी पलकों के उजालों में सजा लो मुझको…!


देख कर मुझे वो दूर से ही मुस्कुराने लगे !!
लगता है वो भी मुझसे इश्क करने लगे !!


तुम्हारे लफ़्ज़ों से जज़्बात समझ ले !!
हम वो हैं जो चहरे से दिल का हाल समझ ले.


कभी न छूटने वाली तुम आदत हो मेरी
फ़क़त चाहत नहीं तुम इबादत हो मेरी।


खुदा से मैंने कुछ भी मांगा है,
उस दुआ में सबसे पहले तेरा नाम आया है,
दुआ कबूल नहीं हुई मेरी,
शायद किसी ने मुझसे पहले खुदा से उसको मांगा है।
💓💝💘💕Love shayari in Hindi💓💝💘💕


?हम तुमसे दूर कैसे रह पाते,
?दिल से तुमको कैसे भूल पाते,
?काश तुम आईने में बसे होते,
?ख़ुद को देखते तो तुम नज़र आते।
मुझे नहीं पता लोग मोहब्बत को क्या नाम देते हैं !!
हम तो आपके नाम को ही मोहब्बत मानते हैं !!


मुझे मालूम है प्यार किसे कहते है,
तुम जो मुझसे करते हो वो प्यार से कहीं बढ़कर है…!


तुम मेरी ज़िंदगी का हिस्सा हो
मेरे लिये बस इतना ही काफी है.
और कुछ नहीं चाहिए मुझे
अब ज़िंदगी में कुछ नहीं बाकी है।


मेरी जान तुम्हें देख कर मुझे यकीन हो गया है कि !!
ये दुनिया सच में बहुत प्यारी है !!


मेरी जिंदगी तुम्हारे बिना अधूरी है,
एक सास भी लेता हु तो दम घुटता है…!


तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा !!
तू जिंदगी का अहम हिस्सा है मेरा !!
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ्जों की नहीं है !!
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा !!




हर वक्त मुझे तेरा अक्स दिखता है,
तू कहीं भी हो पर मौजूद हमेशा मेरे दिल में रहता है,
तेरे इश्क में दीवाना है यह दिल,
हर वक्त तेरे ख्वाबों में डूबा रहता है मेरा दिल।
💓💝💘💕Love shayari in Hindi💓💝💘💕




तुम होते हो तो मेरा सुकून मेरे पास होता है
तुम होते हो तो फ़लक का नुजूम मेरे पास होता है।


अगर चाहोगे किसी को पूरी शिद्दत से तो कायनात भी झुकती है !!
फिर सच्ची मोहब्बत के आगे कहा जमाने की चलती है !!


मेरे दिल में बस गये हो तुम कुछ इस कदर !!
अब तुम्हारी मर्जी तुम दर्द बन कर रहो या प्यार बन कर !!

Gf shayari in hindi 2 line

लोग एक दूसरे से नफरत करते हैं जितनी,
उससे कहीं ज्यादा प्यार करे तो सब आसान हो जाए…!


ज़िंदगी में चाहे कितना भी दर्द हो
तुम्हारे पास मेरी खुशियों की चाभी है।


आपसे प्यार कर लिया मैने,
और ये प्यार कभी खत्म नहीं हो सकता…!


सकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।


समंदर किनारे बैठे बैठे शाम कर दी,
अपने दिल की जमी तेरे नाम कर दी,
सब कहते हैं यह हकीकत है ख्वाब नहीं,
अब दुनिया से क्या कहें हम,
जब अपनी सारी खुशी तेरे नाम कर दी।

💓💝💘💕Love Shayari in Hindi for girlfriend💓💝💘💕


कुछ इस तरह से हम सुकून को महफूज़ कर लेते हैं !!
जब भी हम तन्हा होते हैं !! तो तुम्हें महसूस कर लेते हैं !!


दिल के किसी कोने में अब कोई जगह नहीं ऐ सनम,
कि तस्वीर हमने हर तरफ तेरी ही लगा रखी है।


रब करे ZINDAGI में ऐसा मुकाम आये
मेरी रूह और जान आपके काम आये
⭐Good Night Baby ⭐


दिल के किसी कोने में अब कोई जगह नहीं ऐ सनम,
कि तस्वीर हमने हर तरफ तेरी ही लगा रखी है।
दिल लगाने से पहले तुम दिल को पड़ना शीख लेना !!
क्योंकि हर किसी का दिल वफ़ा नही करता !!


पलकों को जब-जब आपने झुकाया है,
बस एक ही ख्याल दिल में आया है,
कि जिस खुदा ने तुम्हें बनाया है,
तुम्हें धरती पर भेजकर वो कैसे जी पाया है।


जान इतनी मोहब्बत है तुमसे,
की कोई साया भी हमे दूर नहीं कर सकता…!


मुझे सीने से लगाकर मेरी जान ने कहा,
बाबू तुम मेरे से कभी दूर मत होना…!


देख के तुम्हारी 👩‍🦰 मुस्कुराहट हम होश गवा बैठे,
हम होश में आने ही वाले थे कि तुम 😍 फिर मुस्कुरा बैठे !


मेरी दिल की 🔸दिवार पर तस्वीर हो तेरी,
और तेरे हाथों में हो 🔸तकदीर मेरी !


आप हमें मिले या न मिले लेकिन आपको दुनिया की !!
हर ख़ुशी जरूर मिले यही तमन्ना है मेरी !!


जान वही है दोस्तो,
जो सबसे ज्यादा तुम्हे प्यार करे…!


प्यार सच्चे दिल का फसाना होता है,
प्यार भरे दिल का तराना होता है,
अक्सर वो लोग साथ छोड़ जाते हैं,
जिनके लिए हम दुनिया को छोड़ आते हैं।

💓💝💘💕Love Shayari in Hindi for girlfriend💓💝💘💕



तेरे सिवा कुछ ना भाता सनम,
अब तो रहा ना जाता सनम,
अब आ जाओ सपनों की नगरी को छोड़कर,
कोई इंतजार में बैठा है दुनिया को भूल कर।

💓💝💘💕4 line love Shayari in Hindi💓💝💘💕



चलो माना कि हमें प्यार का इज़हार करना नहीं आता।
जज़्बात न समझ सको, इतने नादान तो तुम भी नहीं।।
छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर !!
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं !!


कभी अधूरा सा कुछ कहूँ तो तुम पूरा समझ जाना,
हम तो उलझे हैं तुझमें, तू हममें न कहीं उलझ जाना।


मैं तुझे इस कदर चाहूंगा के तुम मेरा होगा,
अपने जीवन का नया एक सवेरा होगा,
लोग हरसत किया करते हैं जिसे पाने की,
वो सक्स आके मेरे सामने मेरा मेरा होगा…!

THANK YOU




Shayari for GF

Leave a Comment