100+ भावनात्मक मतलबी शायरी | MATLABI LOG STATUS

Hurt angry status in hindi

  • MATLABI LOG STATUS
अगर आप जानना चाहते हो कि कोई व्यक्ति कितना मतलबी है,
तो पता करो वो कितना त्याग कर सकता है।
 
ऐसे दोस्तों से दोस्ती रखिये जो आपकी परवाह करते हैं,
मतलबी और इस्तेमाल करने वाले तो आपको ढूँढ ही लेंगे।
MATLABI LOG STATUS
खर्च कर दिया खुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लिए।
 
मतलबी यारों का इतना सा फ़साना है
तू यार है अपना, एक काम निकलवाना है
 
उन दुश्मनों से डरने की कोई जरूरत नहीं जो सामने से वार करते हैं,
बचना है तो उन मतलबी लोगों से बचो जो आपको गले लगाते हैं।
 
ऐसा जादू किया है मतलबी दोस्त ने दुनिया पर कि नमस्ते भी करो,
तो लोग समझते है कि अवश्य ही कोई काम होगा।
 
मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना हैं,
यह हर शख्स खूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है।
 
देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे की
था कोई अपना जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे।
 
चिठ्ठी ना कोइ संदेश जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए हो,
इस दिल पे लगा के ठेंस जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए हो.!

 

Matlabi log status 

MATLABI LOG STATUS

 

खुद
अपनी कमियों को बताता नहीं कोई
मतलब बगैर हाथ मिलाता नही कोई।
करते तो सभी मोहब्बत हैं आपसे
पर किसी का साथ निभाता नहीं कोई।।
 
कभी-कभी रिश्तों की कीमत वो लोग समझा
देते हैं जिनसे हमारा कोई रिश्ता नहीं होता।
 
जब बात जरुरत की हो तो
जुबान सबकी मीठी हो जाती है
 
बड़े वफादार है आजकल के रिश्ते
याद हम ना करे तो वो कोशिश भी नहीं करते
 
इस कलयुग की दुनिया की
यह है सबसे बड़ी बीमारी…
सबको है एक दूसरे से
बस मतलब की ही यारी!!
 
पहले लोगोँ ने सिखाया था कि वक्त बदल जाता है
अब वक्त ने सिखा दिया कि लोग भी बदल जाते हैँ
 
अगर रखना ही है कदम तो आगे रख
पीछे खींचने के लिए लोग हैं
 
प्यार वही सच्चा होता है
जहा मनमानी चलती है बेईमानी नहीं
 
मेरा नादान दिल भी थोड़े से
मक्खन लगाने पर फिसल जाता है!!
यह मतलबी दुनिया अपना मतलब
निकाल कर उसे अक्सर तोड़ देती है!!
 
न जाने कौन सी शिकायतों का हम शिकार हो गए
जितना दिल साफ रखा उतना ही हम गुनहगार हो गए

 

Matlabi log status in hindi 

 
मतलबी लोगों की मीठी बात
सम्भाल कर रखे अपनी जज्बात।
MATLABI LOG STATUS

 

दुनिया के सारे रिश्ते मतलबी होते हैं
एक मां बाप का रिश्ता ही निस्वार्थ होता है।
मां-बाप अपनी संतान से बिना किसी मतलब के
सारी उम्र एक समान प्यार करते हैं।
 
इस दुनिया में लोग इतने मतलबी से है…
जब टूटता है तारा उसके टूटने पर भी
उससे मन्नतें मांगते हैं!!
 
मतलबी लोगों का दौर है यारों,
यहां देख कर भी अनदेखा करते हैं हज़ारों।
 
मुझको क्या हक मैं किसी को मतलबी कहूँ,
मैं खुद ही खुदा को मुसीबत में याद करता हूँ,
 
उन मतलबी लोगो की तरहा ना बन
जिनको अपने लिए सबको अपना अपना कहना पड़ता है।
MATLABI LOG STATUS

 

जब रिश्ता नया होता हैं तो,
लोग बात करने का बहाना ढुढते हैं,
और जब उही रिश्ता पुराना हो जाता हैं,
तो लोग दुर होने का बहाना ढुढते हैं,

Matlabi log status hindi 

 
MATLABI LOG STATUS

 

नादान सा दिल है मेरा
उसे भी नादान ही समझ लिया था
एक मतलबी सा शैतान मिला था
गलती से उसे भी इंसान समझ लिया!!
 
झूठी बुनियाद पर रिश्ता बनाया नहीं जाता
फायदे के लिए दोस्ती का हाथ बढ़ाया नहीं जाता।
 
देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे की
था कोई अपना जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे
 
अच्छे दोस्त कभी मतलबी नही होता है
मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नही होते है !
 
दुनिया में बिछाए मखमली रास्तों पर
जरा देख के चलना मेरे यार
क्योंकि लोगों ने मखमल के अंदर
मतलब के कांटे भी छुपा के रखे होते हैं…
 
इज्जत उसी की होती है जो,
निस्वार्थ लोगों का काम करता है
 
विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते है
मतलबी लोग की फितरत है की
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते है ।

Sad Matlabi log status 

MATLABI LOG STATUS

 

कभी-कभी जिगरी यार भी
ऐसा रंग दिखा जाते हैं..
कि मतलबी चेहरों में
अपना नाम लिखा जाते हैं!!
 
कोई रात से कह दो कि थम जाये
मै आज ख्वाब मे ज़िन्दगी जीने वाला हूँ !
 
लूट लेते है अपने ही वरना गैरों को कहा पता
इस दिल की दिवार कहाँ से कमजोर है।
 
मतलब से रिश्ता रखने वाले लोग
हमेशा तुम्हें अच्छे वक्त में
तुम्हारी अच्छाई दिखाएंगे
और बुरे वक्त में
तुम्हारी गलतियां निकालेंगे….
 
सचचे लोग जितनी जगह दिल मे
नही बना पाते उतनी जगह मतलबी
ओर चापलूस लोग बना लेते हे !
 
अपनापन तो हर कोई दिखता है
पर असल मैं अपना कौन है ये वक्त बताता है
 
इस मतलबी दुनिया में इश्क़ सिर्फ एक दिखावा है
तुझे भी देखा मिलेगा ये मेरा दवा है
 
इस दुनिया ने सिर्फ हमें मतलब के लिए ही आज़माया है
मतलब निकल जाने के बाद, हमें अजनबी बनकर ठुकराया है
 
मतलबी है लोग भी रिश्ते भी मुहब्बत भी
करना चाहो तो भी किस तरह भरोसा करूं !
 
दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं।
 
मतलबी लोगों से इज्जत तब तक मिलती है
जब तक उनकी जरूरतें खत्म नहीं होती!!
 
बिछड़ के तुझसे ना देखा गया किसी का मिलन,
उठा दिया परिंदे भी हमने शजर पे बैठे हुई।
 
दिल-ए-मासुम ऐतबार कर लेता है थोडा प्यार पा कर,
तोड देती है दिल मेरा दुनिया मतलब निकाल कर।

 

Matlabi log status on life 

MATLABI LOG STATUS

 

जिन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखो
मतलबी दोस्तो को नजर अंदाज रखो !
 
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें,
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें।
 
अब रिश्ते भी नौकरी की तरह हो गए है
बेहतर ऑफर मिलते ही बदल जाते है।
 
मतलबी लोग भी ना जाने कैसे कैसे आपने मतलब निकल लेते है
अक्सर अपने मतलब के लिए ये खून के रिश्ते भी भुला देते है !
 
मतलबी निकली दुनिया जिसे मै देर से जान पाया,
कमजोरी थी मेरी सभी को अपना कहता चला गया!
 
जिनको हमने इस दिल मे बसा रखा था
उनका नाम तो मतलबी लोगो मे आ रखा था !
MATLABI LOG STATUS

 

इंसान की तकलीफे
किसी को नजर नही
आती सबको बस
अपने काम से मतलब है..!
 
बहुत मतलबी निकला ए-दिल तू मेरा होकर भी,
धड़कता तो तू मेरे सीने में है पर किसी और का होकर।
 
दुनिया को देख कर अब हम भी मिज़ाज बदले गे ,
रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं,
 
ऐसी मतलबी दोस्ती की जरुरत
नहीं, जो वक्त और माहौल के साथ बदलती हो
 
कुछ की फितरत और कुछ की मजबूरी होती है,
कुछ भी हो मतलबी होना ही गलत होता है।

 

 मतलबी रिश्ते 💔

MATLABI LOG STATUS

 

रख लो कितना भी लगा कर दिल से
मतलबी रिश्ते मतलब पूरा हो जाए
तो उड़ ही जाया करते हैं
 
साथ रहते हैं मेरे साथ मतलब की हद तक
कहीं थक जाओं तो तनहा,रुक जाऊं तो तनहा।
 
संभल के चलना दोस्त इस मतलबी दुनिया के मखमली रास्तों पर,
यहाँ बर्बाद करने के लिए प्यार का सहारा भी ले लेते है लोग!
 
खर्च कर दिया खुद को कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे सिर्फ मतलब के लिए!
 
सबसे बुरा तब लगता है जब मतलबी लोग,
आपके दिल में उतर जाते हैं।
 
बहुत ज्यादा हर्ट है यार किसी को बहुत मानते
है और वही इंसान हमें कुछ नहीं मानता।
MATLABI LOG STATUS

 

जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए अभी
तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से।
 
जो समझ ले वो लोग अच्छे हैं,
मतलबी लोगों के साथ से अकेले ही अच्छे हैं।
 
अपने दुश्मनों से तो जरुर बचो, पर उस दोस्त से भी बचो,
जो तुम्हारे सामने तुम्हारी तारीफ़ और पीठ पीछे तुम्हारी बुराई करे!
 
जिन रिश्तों में आपकी मौजूदगी का कोई मतलब नही हो
वहाँ से मुस्कुरा के चले जाना ही बेहतर होता है
 
जो समझ ले वो लोग अच्छे हैं,
मतलबी लोगों के साथ से अकेले ही अच्छे हैं।
 
कभी-कभी रिश्तों की कीमत वो लोग समझा
देते हैं जिनसे हमारा कोई रिश्ता नहीं होता।
 
न जाने कौन सा नमक है इन आखों के पानी में,
बरसती तो चहरे से है और जलन दिल में होती है!
 
उन दुश्मनों से डरने की कोई जरूरत नहीं जो सामने से वार करते हैं,
बचना है तो उन मतलबी लोगों से बचो जो आपको गले लगाते हैं।

मतलबी शायरी इन हिंदी 

MATLABI LOG STATUS

 

मतलबी लोगों को पहले जो चाँद नजर आता है,
मतलब के बाद चाँद मे भी दाग नजर आता है।
 
आज हर साँस के साथ याद आ रहे हो,
समझ नहीं आ रहा याद रोक दूँ या साँस रोक दूँ!
 
मतलबी दुनिया का इतना सा फ़साना है
आज तेरा दिन है तुझे दोस्त बनाना है
 
अब हमसे हमारी मोहब्बत की हकीकत ना पूछो
बहुत मतलबी लोग थे जिन्होंने अकेला छोड़ दिया
 
दिल तोडा मेरा कोई बात नहीं गलती तुम्हारी
नहीं मेरी थी भरोसा मेने किया था यार तुमने नहीं।
 
नादान था दिल मेरा इसलिए उसको भी नादान समझ लिया,
वो तो इंसानी भेष में एक मतलबी शैतान था।
 
इस मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है,
वही दोस्त धोखा देते है जिनपर भरोसा ज्यादा होता है!
 
करीब रहो तो इतना कि रिश्तो में प्यार रहे,
दुर भी रहो इतना कि आने का इंतजार रहे,
रखो उम्मीद रिश्तो कि दरमिया इतनी,
कि टूट जाए उम्मीद पर रिश्ते बरक़रार रहे,
 
कुछ मतलबी लोग अपने स्वार्थ के लिए,
दूसरो को मतलबी कहकर उन्हें तन्हा छोड़ जाते है!
 
बहुत मतलबी निकला ए-दिल तू मेरा होकर भी,
धड़कता तो तू मेरे सीने में है पर किसी और का होकर।
 
जिस पर भरोसा होता है जब वहीं धोखा देता है,
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है।
 
दुबारा गर्म की हुई चाय और समझौता किया हुआ
रिश्ता दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नही आती
 
मदद करने से मैं घबराने लगा हूँ,
समझते हैं लोग मैं मतलबियों का सगा हूँ।
 
जिनको हम अपना जिगरी यार मानते है
वो सिर्फ हमे अपने मतलब के लिए पहचानते है
 
आशना होकर भी अजनबी से लगे,
इस दफ़ा तुम भी मतलबी से लगे।
 
पहले जैसा रंग नही अब जीवन की रंगोली में
ना जाने कितना ज़हर भरा है लोगो की बोली में
 
खुद को मतलबी पैसे की दुनिया से संभाल कर रखो,
यह मतलब निकाल, कंगाल करके तुम्हे छोड़ जाएंगी!
 
मतलबी दोस्त के होने से अच्छा है ऐसे दुश्मन का होना,
जो आपके मुँह पर थप्पड़ मार सकता है।
 
कैसे कह दूँ इश्क मतलबी है उसका,
उसे मुझसे कोई फायदा भी तो नहीं है।

 

मतलबी शायरी 2 लाइन 

MATLABI LOG STATUS

 

लोग भी बडे मतलबी होते है,
जब हो जरूरतें तो पास आते है।
वर्ना जरूरतें ख़त्म होने पर,
आपको छोड़ जाते हैं।
 
लोग अपने मतलब से साथ रहते हैं
कोई यहां किसी का नहीं होता।
 
अगर आप जानना चाहते हो कि कोई व्यक्ति कितना मतलबी है,
तो पता करो वो कितना त्याग कर सकता है।
 
दिखा दी है कांच ने सच्चाई मतलबी लोगो की बनावटी
मुखोटे पहन कर हमेशा जो मतलब दुनिया मे घूमते है।
 
जाते जाते कोई मुझे एक बात सिखा गया,
मतलबी कैसे बनते है ये एक रात दिखा गया!
 
अब कटेगी ज़िंदगी सुकून से कुछ दिन तक।
अब हम भी कुछ दिन के लिए मतलबी हो गए हैं।
MATLABI LOG STATUS

 

पहले लोगों से सुना करते थे
लेकिन तुमसे मिलकर जान गए
कि प्यार मतलब से भी होता है
 
कुछ मतलबी लोगों को बस अपने दिल की परवाह होती है,
उन्हें किसी और का दिल टूटने से कोई मतलब नहीं।
 
हुस्न के साथ मतलबी नकाब निकलता है,
अक्सर चमकता सोना खराब निकलता है।
 
मतलब है तो मतलब ही रखो यूं दिखावा करके
रिश्ते की गरिमा को बदनाम ना करो.
 
हुस्न के साथ मतलबी नकाब निकलता है,
अक्सर चमकता सोना खराब निकलता है।
 
मै अब ऐसे लोगो से हमेशा बचके के रहता हूँ,
जिनके दिल में दिमाग चलते रहता है!
MATLABI LOG STATUS

 

जो बुरे वक्त में आपकी कमियां गिनाने लग जाए
उससे बड़ा मतलबी इंसान कोई नही है
 
मन तो है कि पूछ ले खैरियत उसकी
लेकिन डर भी है वह फिर हमें मतलबी ना कह दे
 
जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही लोग
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला।
MATLABI LOG STATUS

 

ये दुनिया वाले बड़े मतलबी है
जानते है सब अपने स्वार्थ के लिए पास आते है
मगर बावजूद इसके सभी को अपना अपना कहते है।
 
जो मतलब के लिए छोड़ गए वो अपने नहीं होते,
जिसे साथ निभाना होता हैं वो मतलबी नहीं होते
 
मतलबी दोस्त के होने से अच्छा है ऐसे दुश्मन का होना,
जो आपके मुँह पर थप्पड़ मार सकता है।
 
सच्चे मोहब्बत करने वाले किसी कोने की पहचान
बन गये,और मतलबी दिलों के मालिक हो गये।
 
मैं अब ऐसे मतलबी लोगों से हमेशा बच के रहता हूँ
जिनके दिल में दिमाग चलते रहता है।
 
खुदा से क्या सवाल करे उसने तो ये दिल बनाये
मतलबी तो इंसान को उसकी नियत ने बनाई।
 
मतलबी हो गया है हर एक चेहरा
भरोसा करना सोने खरीदने से भी महंगा है

Leave a Comment