251+ Radha krishna quotes in hindi | Lord Krishna Quotes To Guide You

True love radha krishna quotes in hindi

Radha krishna quotes


प्रेम की प्रतिज्ञा बनकर राधा-कृष्णा की प्रेमकथा ने अनेकों प्रेमियों को प्रेम करना सिखाया, 
उन प्रेमियों में भक्ति भाव और समर्पण का संचार करके, उनका जीवन सफल बनाया।
Radha krishna quotes


जग की झूठी दौलत नहीं चाहिए
झूठी शहोरत नहीं चाहिए
कृष्ण के दीवानों को
सच्चे कृष्ण के सिवा कुछ नहीं चाहिए..

जिस पर राधा को मान हैं जिस पर राधा को गुमान हैं !!
यह वही कृष्ण हैं जो राधा के साथ हर जगह विराजमान हैं !!

प्रेम कोई दो पल का भोजन नही जो चखा और रहने दिया,
प्रेम को निभाने के लिए तो अपना पूरा जीवन समर्पित करना पड़ता हैं।

अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है।

दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा !!
कब तक तेरी राह निहारूं अब तो आओ कृष्णा !!

जब तक राधा के दिल में
कान्हा बसते रहेंगे…
तब तक इस दुनिया में
प्रेम के फूल खिलते रहेंगे…

Radha Krishna Quotes in Hindi 

Radha krishna quotes


दौलत छोड़ी शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया,
कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया।

पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत !!

शब्द उतने ही बाहर निकालने चाहिए
जिन्हें वापिस भी लेना पड़े तो खुद को तकलीफ न हो

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा !!
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा !!

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ जहाँ में नहीं हूँ !!
राधा ने मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में !!

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है !

Radha Krishna Quotes 

Radha krishna quotes


सब के वो है दुखहर्ता
सबके बनाते बिगड़े काम
इस धरती पर एक ही नाम
राधेश्याम, राधेश्याम…

जानते हो कृष्ण क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं,
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है।

हर सच्ची मोहब्बत यदि मुकम्मल होती,
तो निःसंदेह राधे भी श्री कृष्ण की होती।

प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा,
चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो !!

Unconditional Love Radha Krishna  Quotes 

Radha krishna quotes


सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर निकाह होता !!
तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता !!

समाज में बदलाव क्यों नहीं आता
क्योंकि गरीब में हिम्मत नहीं मध्यम
को फुर्सत नहीं और आमीर को जरूरत नहीं…

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
Radha krishna quotes


कृष्णा राधा के निश्चल प्रेम को
ये दुनिया क्या समझ पाएगी…
जो खुद को शरीरों में बांधती है
वह आत्मा को क्या समझ पाएगी…

हर पल आंखों में पानी हैं क्योंकि चाहत में रुहानी हैं !!
मैं हूँ तुझसे तू हैं मुझसे अपनी बस यही कहानी हैं !!

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है,
खुदको जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता है !

जिन्हें अपने भाग्य पर विश्वास नहीं होता
उनके कार्य भी पूरे नहीं होते

Radha Krishna Quotes hindi 

Radha krishna quotes


जब प्रेम का सुरूर मेरे दिल पर छाता है,
मेरा हृदय चारों तरफ राधा-कृष्ण को ही पाता है।

प्रेम का सच्चा अर्थ
सिर्फ हासिल करना नहीं
आप जिसे प्रेम करते हो
उसमें खोकर एक हो जाना है।

कन्हैया बस तेरी रहमतपर नाज करते हैं,
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता हैं,
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है !

जो हैं माखन चोर जो हैं मुरली वाला !!
वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला !!

कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा !

मुझे मालूम था की वो मेरा हो ही नहीं सकता
मगर देखो मुझे फिर भी प्रेम हो गया उससे।

मोहब्बत कुछ अलग से है
मेरी तुमसे तुम ख्यालों में ही
नहीं दुआओं में भी रहते हो

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ !
जहाँ में नहीं हूँ !
राधा ने मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में !!

Radha Krishna Quotes on Love 

Radha krishna quotes


मन अशांत है उसे नियंत्रित करना कठिन है,
लेकिन अभ्यास से इसे वश मे किया जा सकता है..

हर पल हर दिन कहता हैं कान्हा का मन !!
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन !!

विवाह के बाद भी अगर प्रेम मे हो तुम,
तो आप प्रेमी नहीं राधा कृष्ण हो तुम !

पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी ,
मेरे पास वक्त कम हैं, और बाते हैं ढेर सारी।

किसी की सूरत बदल गई, किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ राधे मेरी तो किस्मत ही बदल गई।

जिनके लिए प्रेम एक पूजा है
उनके दिल में सदा राधे कृष्णा बसते हैं।

Krishna quotes 

Radha krishna quotes


जब भगवान मनुष्य की परीक्षा लेते हैं
तब वह मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं
ताकि वह अधिक बुद्धिमान हो और ताकतवर बनें

प्रेम का लक्ष्य सदा परमात्मा है,
इसलिए तुम्हे जिससे भी प्रेम होगा,
उसमे तुम्हे परमात्मा की झलक जरूर दिखने लगेगी !

हे कान्हा फर्क बस इतना ही है
हम दोनों की तन्हाई में
तुम्हारे पास तो फिर भी
तुम हो मेरे पास तो में भी नहीं हूँ।

अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया !!
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया !!

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि ये वही नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।
Radha krishna quotes


सांवरे तेरी मोहब्बत को,
नया अंजाम देने की तैयारी हैं,
कल तक मीरा दीवानी थी,
आज मेरी बारी हैं !

रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं है
उसके लिए दिन भर ईमानदारी से जीना पड़ता है

राधा के सच्चे प्रेम का यह हैं ईनाम,
कान्हा से पहले लोग लेते है राधा का नाम।

परिस्थितियां जब विपरीत होती है
तब व्यक्ति का प्रभाव और पैसा
नहीं स्वभाव और संबंध काम आते हैं

हे कान्हा तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती !!
मैं बस लम्हे जीती हूँ इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती !!

रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार !

विश्वास और प्रेम दो ऐसे पहलू हैं
जो एक दूसरे के बिना अधूरे हैं!!..

जिंदगी भर कितना भी धन-धन कर लो पर
मरने के बाद शोक पत्रिका में निधन ही
लिखा जाएगा कड़वा है पर सच यही है

रूप बड़ा प्यारा है चेहरा बड़ा निराला है,बड़ी से,
बड़ी मुसीबत को कन्हैया ने पल भर में हल कर डाला है।

तेरी महिमा गा गाकर मैं
दीवानी हो गई तुम मुझमें
रहते हो श्याम मैं तुझमें खो गई

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं !!
खुदको जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता हैं !!

हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती।

राधा और कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
उन्हें दुनिया को जो प्रेम का अर्थ समझाना था।।

अपने क्षमता को जानकर, यदि पुरे दृढता के साथ,
हम कोई भी कार्य करेंगे, तो वो अवश्य सफल होगा…

इश्क और इमान भक्त के
यह दो ऐसे पंख होते हैं…
जिनके बिना उड़कर
भगवान तक जाया नहीं जा सकता…

जो है माखन चोर जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।

हे कान्हा समझ नहीं आता की
तुम मुझे दर्द दे रहे हो या ख़ुशी
तुम्हे याद करते ही तेरी आँखों में आंसू
आ जाते है और होटों पर मुस्कान

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।

बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही ख़त्म

मन को यदि दुःख और बैर से भर लोगे
तो तुम्हे भी नरक का अनुभव होगा

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं !!
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं !!

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था…
दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।

God Krishna quotes 

Radha krishna quotes


आज के युग में राधा और कृष्ण के
सच्चे प्रेम को समझने के लिए
वो सच्चे प्रेम की नजर और दिल चाहिए

एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी !!
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी !!

कितना बेबस हो जाता है इंसान जब किसी,
को खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नहीं सकता।

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता

इन्सान का पतन उस समय शुरू हो जाता हैं
जब वह अपनों को गिराने की
सलाह गैरों से लेना शुरू कर देता हैं

सांवरे तेरी मोहब्बत को,
नया अंजाम देने की तैयारी हैं
कल तक मीरा दीवानी थी,
आज मेरी बारी हैं

विवाह के बाद भी अगर प्रेम मे हो तुम,
तो आप प्रेमी नहीं राधा कृष्ण हो तुम…. !!

पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत !!
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत !!

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है।

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हर

वो एक रिश्ता
जो सदियों से अधूरा है
किंतु मुकम्मल है…!
“राधे कृष्णा “

एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

हे राधे यह कैसी लगन तूने मुझ में
लगा दी सोचा था कि
प्यास बुझेगी तुमने और बढ़ा दी

Janmashtami quotes 

Radha krishna quotes


कान्हा तेरी आंखों से
इतना प्यार बरसता है…
भीग जाती है राधा
पर गोपियों का मन तरसता है…

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता !!
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता !!

सखी राधा जहां जहां श्री कृष्ण वहां वहां हैं
जो हृदय में बस जाएं वो बिछड़ता कहां है।।
🌺🌺

प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।

बड़ी बरकत है कान्हा तेरे इश्क़ में,
जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता।

मटकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये !!
राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये !!

Krishna janmashtami quotes 


कृष्ण राधा के निश्चल प्रेम को
ये दुनिया क्या समझ पाएगी…
जो खुद को शरीरों में बांधती है
वह आत्मा को क्या समझ पाएगी

पूर्ण है श्री कृष्ण…
परिपूर्ण है श्री राधे…
आदि है श्री कृष्ण…
अनंत है श्री राधे…!!

जमाने में सबको खुशी चाहिए
और मुझे हर खुशी में सिर्फ तुम चाहिए !!

ए कान्हा तुम सबकी नजर में
बसते हो लेकिन मेरी नजरों में
सिर्फ तुम ही तुम हो..

कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा।

जिंदगी को हमेशा मुस्कुरा कर जिए
क्योकि आप नही जानते की यह कितनी बाकि हैं

सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर विवाह होता
तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता..!!
🌺

मेरे मन की आंखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन मेरे मोहन त्योहार हो जाता है !!

Lord Krishna sayings on love 

Radha krishna quotes


मेरा नाम अधूरा है, तेरे नाम के बिना
जैसे राधा अधूरी है, श्याम के बिना
राधे श्याम… राधे श्याम…

प्यार और तकदीर कभी साथ साथ नहीं चलते,
क्योकि जो तकदीर में होते है उनसे कभी प्यार नहीं होता,
और जिससे हमे प्यार हो जाता है वह तकदीर में नहीं होता।

राम बना तो सीता नहीं मिली,
कृष्णा बना तो राधा नहीं मिली…
मोहब्बत तो दोनों ने की थी मगर,
मुकद्दर को मोहब्बत ही न मिली

जैसे सीता भी अधूरी थी राम के बिना ,
वैसे ही राधा भी अधूरी थी कृष्ण के बिना

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे,
जो एक बार मिले तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।

सब से इस तरह का व्यव्हार करो की
अगर कोई आपके बारे में बुरा
भी कहे तो कोई उस पर विश्वास ना करे

राधा है जहा जहा वही श्री कृष्ण है ,
जो बस जाए एक बार ह्र्दय में फिर बिछड़ता कहा है !!

 

#krishna mahabharat quotes

 

Leave a Comment