251+ अकेलापन शायरी, Akelepan ki shayari | 2 line alone shayari

 Akelepan ki shayari  | 2 line alone shayari 

 कौन हता है कि मुसाफिर ज़ख़्मी नहीं होते,
रास्ते गवा  ह है बस गवाही नहीं देते.

क्या क्या रंग दिखाती है जिंदगी क्या खूब इक्तेफ़ाक होता है,

प्यार में ऊम्र नही होती पर हर ऊम्र में प्यार होता है.



ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें, 😏

तुम 👈 बस मेरे दिल ❤ में रहो, यहाँ 👆 कोई आता जाता नहीं. ❌

वो लाख तुझे पूजती होगी। मगर तू खुश न हो ए खुदा,
वो पगली मन्दिर भी जाती है तो बस मेरी गली से गुजरने के लिए. 

उसके 👈 रूठने 😏 की अदायें भी, क्या गज़ब की है,
बात-बात पर ये कहना, सोंच लो.. फ़िर मैं बात नही ❌ करूंगी. 😘😚😜

मै जिंदगी गिरवी रख दुंगा,
तु सीर्फ किमत बता मुस्कुराने 😊 की.  😛 

जिंदगी जिने के लिए नजरो 👀 की नहि,
नजारों 😍 की जरुरत होति है. 

तेरी यादोँ के ‘नशे’ मेँ, अब ‘चूर’ हो रहा हूँ,
लिखता हूँ ‘तुम्हेँ’ और, ‘मशहूर’ हो रहा हूँ.

एक तो सुकुन और एक तुम,
कहाँ रहते हो आजकल मिलते ही नही.

‪#‎देख_पगली‬ 👩 Mai तेरे ‪#‎दिल‬ ❤ का,
#‎हक़दार‬   बनना ‪#‎चाहता‬ हु, #‎चौकीदार‬  नही. ❌


छेड़ने लगीं सहेलियां उसकी, उसको मुजसे मिलने के बाद,
कि रंग क्यों बदला है तेरे होठों का उसको मिलने के बाद.

ख़ुदकुशी हराम है साहब. 😏
मेरी मानो तो इश्क़ 💏 कर लो. 🙍

सुना 👂 है आजकल तेरी मुस्कुराहट 👩 गायब हो गयी है,
तू 👈 कहे तो फिर से तेरे क़रीब 💏 आ जाऊँ. 😍

दिल ❤ तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकिन 👉 सब दिलवाले 💓 नहीँ ❌ होते.

क्या पता था कि महोब्बत 💏 हो जायेगी,
हमें 👈 तो बस तेरा मुस्कुराना 😃 अच्छा लगा था. 😞

अंग्रेजी की किताब 📖 बन गए हो तुम, 👸
पसंद 😍 तो बहुत आते हो पर समझ 😜 नहीं ❌ आते.

लोग कहते हैं कि मेरी पसंद खराब है, 🙍
लेकिन फिर भी मैं तुम्हें पसंद करता हूं. 😘

दुनिया में सिर्फ #दिल ही है जो बिना आराम किये काम करता है,
इसलिए उसे # खुश रखो चाहे वो # अपना हो या # अपनों का.

क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे,
और तुम गले लगा के कहो, ‘और कुछ ?

उनकी आँखों 😍 में लगा है सुरमा ऐसे जैसे
चाकू पर लगायी हो धार किसी ने. 😘😍

मुझसे नफरत 😡 ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना,

जरा से भी चुके तो महोब्बत 💞 हो जायेगी.  

मेरे 👈 दोस्त कहते कि तेरे स्टेटस मस्त 👌 होते है , 
मेनै कहा जिस पगली 👸 के लिये लिखता 📝 हू वो है हि इतनी प्यारी. 😘😍

तेरे दिल ❤ में मेरी साँसों 💓 को पनाह मिल जाये
तेरे इश्क 💑 में मेरी जां फ़ना हो जाय. 😌😘

छू जाते हो तुम 👈 मुझे हर रोज एक नया ख्वाब 👼 बनकर
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नही. 😘💏

जिंदगी की राहों में मुस्कराते 😊 रहो हमेशा, क्योंकि
उदास दिलों 💘 को हमदर्द 💖 तो मिलते हैं, हमसफ़र 💑 नहीं. ❌

होंठ 👄 तो मेरे है….पर मुस्कान  
लब्ज़ 💕 तो मेरे हे….फिर उन पर बातें तुम्हारी  क्यों हे ?

मुझे रुलाकर सोना तेरी आदत बन गयी है .. जिस सुबह मेरी आँख न खुली उस दिन तुझे तेरी अपनी ही नींद से नफरत

ख़ुदकुशी हराम है साहब.
मेरी मानो तो इश्क़ कर लो.

क्या पता था कि मोहब्बत हो जायेगी, हमें तो तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था…!


बिकने वाले और भी है , जाओ जा कर खरीद लो हम कीमत से नही किस्मत से मिला करते है

दिल तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते.

यादों में ना ढूँडो✨हमे मन में हम बस जायेंगे तमन्ना हो CHAT करने की तो WHATSAPPमें✅Online✅हम मिल जायेंगे


धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल,,अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है Unka.


उसके रूठने की अदायें भी, क्या गज़ब की है,
बात-बात पर ये कहना, सोंच लो.. फ़िर मैं बात नही करूंगी.

Duniya me Aesa koi full nahi jisame khusbu Na ho
Or mere dill me aesi koi jaga nahi jaha tum Na ho

न जाने ऐसी कौन-सी बात है उस जाने-पहचाने से अज़नबी में,
मेरे लाख न चाहते हुए भी, मेरी तन्हाई में भी, मेरे मुस्कुराने की बजह बन जाता है “वो”.

कहते हैं बिना मांगे कोई कुछ नही देता,
पर मुझे ईतना गम दिये मैं उम्मिद भी नही किया था


सता रहे तेरी य़ादों के Notifications
हमने Turnoff कर दिये !!

एहसास नहीं बदलते तारीखों के साथ,
तुम धड़क रहे हो मुझमें हर एक साँस के साथ.

कौन कहता है संवरने से बढ़ती है खूबसूरती,
दिलों में चाहत हो तो चेहरे यूँ ही निखर आते है.


सुनो… तुम ही रख लो अपना बना कर,
औरों ने तो छोड़ दिया तुम्हारा समझकर.

‌तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते !!

हर #मर्ज़ 😞 का इलाज 💉 नहीं दवाखाने 🏥 में,
#कुछ #दर्द 😢 चले जाते है सिर्फ मुस्कुराने 😊 में. 😄

आये पगली 👩 तू मुझे भूल सकती 😢 है,
लेकिन में तेरी तरह मतलबी ❌ नही 😉😘.


सुन Baby आएँगे तेरी गली में चाहे देर क्यों न हो जाए,
करेंगे मोहब्बत तुझी से चाहे जेल क्यों न हो जाए.

तुम किसी और से मालूम तो करके देखते ?
हम किसी और के कितने थे….और तुम्हारे कितने.

बहुत महंगा हो गया है ये इश्क़ जनाब आजकल,
अब उसे पहली मुलाकात में दिल नही तोहफे चाहिये.

कुछ तो बात है चाहत मै,
वरना एक लाश के लिये कोई ताजमहल नही बनाता.

समझदार ही करते है अक्सर गलतिया,
कभी देखा है किसी पागल को मोहब्बत करते.

खो जाते है कुछ लोग जिन्दगी में इस तरह भी कि,
लाख माँगों दुआओ में….पर हासिल नहीं होते.

दिल को जो अच्छा लगे उनसे ही प्यार करो,
आँखो का क्या है इन्हे तो सब अच्छे लगते है.

लुफ्त-ए-इश्क, सिर्फ वो ही समझते है,
दिल जिनके, धडकते नहीं, सुलगते है.

#दुनिया वाले कहते है #दिल ❤️ 👈 लगाना छोड देँ,
अरे वो #खुदा को क्यो नही कहते की वो #दिल ❤️ बनाना ही छोड दे.

अपनी मुस्कुराहट को जरा काबू में रखिए,
दिल ए नादान कहीं इस पे शहीद ना हो जाए.

कभी रजामंदी, तो कभी बगावत है इश्क,
मोहब्बत राधा की है, तो मीरा की इबादत है इश्क.

किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं,
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर ख़ामोश.

धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है.


वो खुद पर गरूर करते है, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते.


मोहब्बत की तलाश मैं निकले हो तुम
अरे ओ पागल…
मोहब्बत खुद तलाश करती है….जिसे बर्बाद करना हो.

मोहब्बत न सही मुकदमा कर दे मुज पर,
कम से कम तारीख दर तारीख मुलाकात तो होगी.


आ जाते हैं वो भी रोज ख्बाबो मे,
जो कहते हैं हम तो कही जाते ही नही.

मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं.

खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है,
वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं.

गरीबी जब दरवाजे से अन्दर आती है..तब
प्यार और मोहब्बत खिड़की से बाहर चले जाते हैं.

तुम्हें चाहने की वजह कुछ भी नहीं,
बस इश्क की फितरत है, बे-वजह होना.

हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है.

यह इनाएतें गज़ब की यह बला की मेहेरबानी
मेरी खेरियत भी पूछी किसी और की ज़बानी.


जरूरत है मुझे नये नफरत करने वालाे की,
पुराने ताे अब मुझे चाहने लगे है.

यूँ तो शिकायते तुझ से सैंकड़ों हैं मगर,
तेरी एक मुस्कान ही काफी है सुलह के लिये.

अगर तू वजह न पूँछे तो एक बात कहूँ,
बिन तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता.


धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल
अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका.

कोई माल में खुश है कोई सिर्फ दाल में खुश है,
खुशनसीब है वो लोग.. जो हर हाल में खुश है.

सुनो तुम दिल दुखाया करो इजाजत है,
बस कभी भूलने की बात मत करना.

क्यों बार-बार 👰 देखती  हो, शीशे 🔮 को तुम 👧,
नजर 😉 लगाओगी क्या,  मेरी 😎 इकलोती  मोहब्बत 💔 को.😘.

प्यार में दुनियाँ खुबसूरत लगती है, दर्द में दुनियाँ दुश्मन लगती है,
तु मेरी जिन्दगी में हो तो, “बिसलेरी” भी साली “किंगफिशर” लगती है.

बोल दे अपने पापा 👨 को, कि सिक्योरिटी 👮 बढ़ा दे 👉 तेरी,
क्योंकि ➖ आज मेरी 😘 मम्मी ने कह दिया है, की बहु 👰 छोरे के पसँद 😋 की ही लानी हैं.
Yes, I flirt. But once I’m yours, I’m yours.
I’ll stay committed to you, and only you. No one else.

मैं भी क्या कमाल करता हूँ…💘”एक शाम लिखता हूँ कि भुला दिया तुझे,
फिर सारी रात तुझे ही याद करता हूँ.


हे खुदा उम्र चाहे मेरी कम लिखना पर जितनी लिखना उसके साथ लिखना

मेरी जान को हमेशा खुश रखना… ए खुदा… उसके जख्मों की कीमत मेरी जिंदगी से काट लेना…

तेरी यादे सर्दीयो सी बढ रही है …..और मेरी नींद temperature जैसी घट रही है ……

तू रूप की रानी में handsome राजा देर मत कर पगली मेरी बाहों 💕 में आजा

तुम मेरे नहीं हो फिर भी ना जाने क्यूँ दिल करता है, कि उन सबका मुंह तोड़ दूँ जिससे तुम बात करते हो !!


तुम खुश होकर मुस्कराते हो , हम तुम्हे खुश देख कर मुस्कराते हैं।

खूबसूरती न सूरत में होती है न लिबास में… बस निगाहें जिसे चाहे उसे हसीन कर दें …..


बात इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे , अब बात इतनी बढ़ गयी है कि तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता

तेरे गुस्से पर भी प्यार आता है हमे, कोई तो है ज़िन्दगी में जो इतने हक् से हमें धमकाता है।


बंध जाये अगर किसी से रूह का बंधन,तो इजहार-ए-इश्क़ को अल्फ़ाज़ की जरूरत नहीं होती।


ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुझसे..धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नही..😘 👫

मेरी बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है …..

नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर..कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए….तो भी दिल धड़क जाता है….

आँखों के अंदाज़ बदल जाते हैं जब कभी हम उनके सामने जाते हैं 🙂🙂🙂

हम समझदार भी इतने है की उनका झूठ😋 पकड़ लेते है,पर उनके दीवाने 😍भी इतने है की फिर भी सच मान 🙂लेते है !!

मिलने का दौर और बढ़ाइए मोहब्बत में … अब यादों से गुज़ारा नहीं होता।

अच्छा लगता है तुम्हारे लफ्जों में खुद को ढूँढना ….इतराती हूँ , मुस्कुराती हूँ और तुममें ढल सी जाती हूँ..

मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो कि तुम्हारी शादी शोर मचा दे…😘♥


मुझे ज्यादा कुछ नहीं … बस मेरी शादी के card पर तेरा नाम अपने नाम के साथ चाहिए 😇 😘😇😘

बहुत ही ​खूबसूरत ​लम्हा​ था वो …जब उसने कहा था ​मुझे​ ​तुमसे​ ​मोहब्बत​ ​है​ ​और​ ​तुमसे​ ​ही​ ​रहेगी​ 😘♥

तुझे जब धड़कनों में बसाया तो … धड़कने भी बोल उठी.. 😇 अब मज़ा आ रहा हैं धक-धक करने में ….

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो ……तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी 😘😘

​इन आँखों को जब तेरा दीदार😍 हो जाता है …. दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है💕


मैं तेरे नसीब की बारिश नहीं जो तुझ पर बरस जाऊँ …… तुझे तकदीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए…..

वो मेरी पसन्द के बारे में पूछती है ….. अब क्या कहूँ उस नासमझ को जो अपने बारे में ही पूछती है

अगर शायरी में इश्क लिखता हूँ तो चाहत साँस लेती है…हमारी धड़कनो में खुद तेरी मोहब्बत साँस लेती है…

मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले , पाना है तुझे खोने से पहले , और जीना है तेरे साथ मारने से पहले…😍😍😍

एक धागे के प्रेम में,जैसे मोमबत्ती कतरा-कतरा जलती है,बस ऐसा ही प्यार… वो पगला मुझसे करता है… ☺️


शिकायतों 😡 की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने, उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया 😍😍😍

तुम्हें कितनी मोहब्बत है… मालूम नहीं …. मुझे लोग आज भी तेरी क़सम दे कर मना लेते है 😊😊😊

वो मौत भी बडी हसीन होगी जो तेरी बाहो👰 मे आनी होगी… वादा रहा तुझसे, पहले हम मर जायेंगे क्योंकि तेरे लिये जऩ्नत भी सजानी होगी 😍

तेरे हुस्न को नकाब 😌 की जरुरत ही क्या है 😘 न जाने कौन रहता होगा होश 😌 में तुझे देखने के बाद 😘

चाहता हूँ 👸 तुझे अपने ❤ दिल में 💏 छुपाना…क्योकि बहुत 😁 बुरा है ये 😭 ज़माना…

मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए 😌 तेरी एक अदा 😍 के सामने, मैं तुझे 👩 ख़ुदा 👤 कह गया अपने ख़ुदा के सामने ।। 😘👩

सीने से लगा के सुन वो धड़कन जो तुझसे मिलने के इंतजार में है

बड़े प्यारे होते है न ऐसे रिश्ते …….जिन पर कोई हक़ भी न हो और शक भी न हो।

मुझे👧देख कर आसमान 🌌के तारे 🌟 भी .मेरी तरफ गुस्से😈 से देख रहे है….और पूछ रहे है “हमारा एक तारा🌟 तुम्हारे पास कैसे..?👫💑

छुपे छुपे से रहते हैं सरेआम नहीं हुआ करते, कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं उनके नाम नहीं हुआ करते..

ना हीरों की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ.. वो एक “भोली” सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !

एक वो हैं, जो हमारी बात समझते नहीं…और यहाँ जमाना हमारे स्टेटस पढ़कर, दीवाना हुआ जा रहा है.

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!

अगर यूँ ही कमियाँ निकालते रहे आप … तो एक दिन सिर्फ खूबियाँ रह जाएँगी मुझमें….

बड़ी मुद्दत से चाहा है तुझे… बड़ी दुआओं से पाया है तुझे… तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे… किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे!

आज तो हम खूब रुलायेंगे उन्हें, सुना है उसे रोते हुए लिपट जाने की आदत है!

पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ, पंडित भया न कोय । ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय ।

सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से….या तो दोनों आते हैं …. या कोई नहीं आता !!

सिर्फ दो ही वक़्त पर उसका साथ चाहिए, एक तो अभी और एक हमेशा के लिये..

करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल,दिल को तुमसे नही..तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है

हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे,लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए..!!

मैं अपनी मोहब्बत में- बच्चो की तरह हूँ, जो मेरा हैं बस मेरा है किसी और को क्यो दुँ

तन्हाई मैं मुस्कुराना भी इश्क़ है, इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है, यूँ तो रातों को नींद नही आती, पर रातों को सो कर भी जाग जाना इश्क़ है।

बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसे…. अगर मुझे उनकी याद आ गई, तो मुकाबला बराबरी का होगा….

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते !!

जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से, रिश्ते शुरू होते है प्यार से,
प्यार शुरू होता है अपनों से, और अपने शुरू होते हैं आप से।

उनसे कहना की क़िस्मत पे ईतना नाज ना करे,
हमने बारिश में भी जलते हुए मकान देखें हैं !

उनसे कहना की क़िस्मत पे ईतना नाज ना करे,
हमने बारिश में भी जलते हुए मकान देखें हैं !

मालूम था मालूम है की कुछ भी नहीं हासिल होगा, 
लेकिन वो इश्क ही क्या जिसमें ख़ुद को तड़पाया ना जाये !!

उसके होंठो को चूमा तो एहसास हुआ की, 
एक पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए !!

ना हीरो की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ, 
वो एक भोली सी लडकी है जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!

ना हीरो की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ, 
वो एक भोली सी लडकी है जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!

तुम दुआ के वक्त जरा मुझको भी बुला लेना,
दोनो मिलकर एक दुसरे को मांग लेंगे !!

क्या क्या तेरे नाम लिखूं ? दिल लिखूं की जान लिखूं ? 
आंसू चुरा के तेरी प्यारी आँखों से, अपनी हर ख़ुशी तेरे नाम लिखूं !!

जिस दिन वो मेरी सलामती की दुआ करती है, 
उस दिन गोल्ड फ्लैक भी जेब में टूट जाती है !!

मेरा कत्ल करके क्या मिलेगा तुमको,
हम तो वैसे भी तुम पर मरने वाले हैं !!


तू शायद मुझे भूल गई होगी लेकिन, 
मेरे मोबाइल का लोक आज भी तेरे नाम से खुलता है !!


जब तू दाँतो मे क्लिप दबा कर, खुले बाल बांधती है,
कसम से एक बार तो जिंदगी, वही रुक जाती है !!

हमे तो बस उस का मुस्कुराना अच्छा लगता था, 
हमे क्या खबर थी की मोहब्बत हो जायेगी !!

मैंने उससे बोला ये आसमान कितना बड़ा है, 
पगली ने गले लगाया और बोली इससे बड़ा तो नहीं है !!


मत पूछा करो मुझसे की तुम मेरे क्या लगते हो, 
दिल के लिये धड़कन जरुरी है और मेरे लिए तुम !!

कुछ लोग चाहकर भी नही पड़ना चाहते हमारी मोहब्बत में, 
कहते है की तुम दिल में नही रूह में समा जाते हो !!

हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी, 
ज़ब ज़ब सुनी है, कमबख्त मोहब्बत ही हुई है !!

‌जाने क्या ढूंढती है मेरी मुस्कराहट तुझ में, 
जो तू हंसती है तो ये कम्बखत मेरे होठो पे आ बैठती है !!

मत पूछो की उसके प्यार करने का अन्दाज कैसा था… 
उसने इतनी सिद्दत से सीनेे लगाया की सांस भी रुक गयी और जान भी ना गई !!

तेरे गुस्से पर भी आज हमे प्यार आया है,
चलो कोई तो है जिसने इतने हक से हमे धमकाया है !!

दुआ कौनसी थी हमें याद नही, बस इतना याद है की, 
दो हथेलियाॅ जुडी थी, एक तेरी थी एक मेरी थी !!

तू बिन बताये मुझे ले चल कही,
जहाँ तू मुस्कुराये मेरी मंजिल वही !!

हमने कहा उनसे की खास हिफाजत किया करे अपनी, 
बेशक साँसे उसकी है पर जान तो वो हमारी है !!

मुझे बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,
चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो !!

गलत सुना था की इश्क आँखों से होता है,
दिल तो वो भी ले जाते है जो पलकें तक नहीं उठाते !!

हिम्मत इतनी तो नहीं मुझमे की तुझे दुनिया से छीन लूँ लेकिन, 
मेरे दिल से कोई तुझे निकाले, इतना हक तो मैंने खुद को भी नहीं दिया !!

पूछ कर देख अपने दिल से की हमे भूलना चाहता है क्या,
अगर उसने हाँ कहा तो कसम से मोहब्बत करना छोड़ देंगे !!

कमाल की अदा है उसमे, 
वार भी दील पर और राज भी दील पर !!

Leave a Comment