YAARI SHATUS – Yaari Status in Hindi

Jigri Yaar Status in Hindi – shayari on Yaari

Jigri Yaar Status in Hindi

 

दोस्तों के लिए निकलती है दिल से 
यही दुआ की लगे ना उसे किसी की बदुआ |

वो दोस्त ही क्या जिसको भाई का दर्ज़ा न दिया जाए

दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल,
जो कभी नफरत नही करता,
एक प्यारी मुस्कान जो फीकी नही पड़ती,
एक एहसास जो कभी दुःख नही देता,
और एक रिश्ता जो कभी खत्म नही होता.

मजा आता है किसी को #सताने में, रूठे ना कोई तो मज़ा क्या मानाने में,
एक दोस्त से ही तो खुसी है वरना रखा क्या है इस #ज़िन्दगी और ज़माने में।

हर रोता हुआ लम्हा भी
मुस्कुराएगा फ़िक्र मत कर
दोस्त अपना भी वक़्त आएगा.

दोस्त वादे नही करते,फिर भी हर मोड़ पे अपनी यारीनिभाते हैं।💕

रिश्ते अटूट जो खुद ब खुद बन जाते है, है दोस्ती ही 
एक ऐसी दौलत जो भगवान् सब पर बराबर लुटाते है 

न #किसी से #दुश्मनी है,
सबसे अपनी #यारी,
तेरी #सौतन तो पट गयी,
चल अब तेरी #बारी…!

यारी के बिना ज़िन्दगी प्यारी नहीं लगती

बेस्ट यारी दोस्ती वाले दोस्त अच्छे समय को,
बेहतर और कठिन समय को आसान बना देते हैं !

मजा आता है किसी को #सताने में, रूठे ना कोई तो मज़ा क्या मानाने में,
एक दोस्त से ही तो खुसी है वरना रखा क्या है इस #ज़िन्दगी और ज़माने में।

वक्त की यारी तो सब करते हैं,
मजा तो तब है,जब वक्त बदल
जाये लेकिन यार न बदले.

चाय में चीनी नही तो चाय पिने में क्या मजा,
और जीवन में दोस्त न हो तो जीने में क्या मजा !

बात करने का मजा तो यारों के
साथ ही आता है,
जिनके साथ बोलने से पहले,
कुछ सोचना न पड़े
जो मुँह में आया बक दो !

सिर्फ Mohabbat ही नहीं दुनिया में जो दर्द के लिए #ज़िम्मेदार है,
कम्बख्त दोस्ती भी बहोत #तकलीफ देती है अगर Dil से हो जाए तो।

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे
चलो आपसे उम्र भर की दोस्ती मांगते हैं.

वो पानी की बोतल फिर से झूठी करने आजा मेरे स्कूल के दोस्त
तेरी याद आयी है एक दफा मिलने ही आजा।

कभी #मायूस मत होना दोस्तों क्योंकि
जिंदगी अचानक कहीं से भी अच्छा #मोड़ ले सकती है।

दोस्ती जताई नहीं, निभाई जाती है,
चाहे साथ हो या न हो.

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल
नहीं होता है,और ये सिखाने के लिए
कोई स्कूल नहीं होता है.

मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी,
रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं.

Yaari Shayari 2024

YAARI SHATUS


किस्मत वालों को ही मिलती है
पनाह दोस्तों के दिल में यूँ ही
हर शख्स जन्नत का हकदार
नहीं होता।

जी लो इन पलों को हंस के जनाब फिर
लौट के दोस्ती के पुराने दिन नहीं आते.

“दोस्ती में लफ्जों के वजन नहीं देखे जाते तोलने से पहले I”

कुछ दोस्त ऐसे होते हैंजिनके साथ कितना भीवक्त गुजार लो कम ही लगता है।

दोस्त वादे नही करते,आपके पास दोस्तों का खजाना है,
पर ये दोस्त आपका पुराना है,इस दोस्त को भुला ना देना कभी,
क्योंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है।
 भी हर मोड़ पे अपनी यारीनिभाते हैं।💕

हर एक रिश्ते का अपनी ही तरह का एक बंधन होता है,
आजादी तो बस दोस्ती ही दिया करती है 

मंजिल तुम पाओ, रास्ता हम बनाएंगे
खुश तुम रहो, खुशियां हम दिलाएंगे
तुम बस “दोस्त” बने रहो, दोस्ती हम निभाएंगे.

खुशियों से खूबसूरत तेरी शाम कर दूं,
मिल जाए अगर यह जिंदगी दुबाराये दोस्ती जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूं..!!

मैं भुला नहीं हूँ किसी को मेरे
बहुत अच्छे दोस्त हैं इस ज़माने में,
बस थोड़ी सी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है
दो वक़्त की रोटी कमाने में.

Yaari Status in Hindi

Yaari Status in Hind


बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
कुछ पल की नही यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए !
कुछ दोस्त ऐसे होते हैं
जिनके साथ कितना भी
वक्त गुजार लो कम ही लगता है.

हाथों की लकीरें हमारी भी कुछ ख़ास हैं 
क्योंकि आप जैसा दोस्त हमारे पास है

Relationship में पड़े हुए लोग अच्छी खासी दोस्ती भूल जाते हैं
और वहीँ जब Breakup होता है तो उन्हें वही पुराने दोस्त याद आते हैं।

कोहिनूर तो यूं ही
बदनाम है,
सबसे ज्यादा कीमती तो
मेरे यार हैं.

इश्क और दोस्ती मेरे दो जहान है,इश्क मेरी रूह, 
तो दोस्ती मेरा ईमान है,इश्क पर तो फिदा कर दूं 
अपनी पूरी जिंदगी,पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है।

बचपन में सबसे #ज्यादा दुख तब होता था !
जब रात भर चल रही बारिश ।
सुबह #School के टाइम पर बंद हो जाती थी….

दोस्ती सिर्फ पास होने का काम नहीं, अगर दूर रहकर भी हमें याद करो तो,
 इससे बड़ा मेरे लिए कोई इनाम नहीं.

Dosti Status


मुझसे जलने वालों को जलाने का रोज़ नया तरकीब लाता है ऐसा है मेरा दोस्त।

कौन कहता है यारी बर्बाद करती है,
अरे ओ यारो कोई निभाने वाला हो,
तो दुनिया याद करती हैं !

लोग दौलत देखते हैं हम इज्जत देखते हैं,
लोग मंज़िल देखते हैं हम सफ़र देखते हैं,
लोग दोस्ती बनाते हैं हम उसे निभाते हैं !

चाँद की यारी रात से सुबह तक सूरज की यारी दिन से शाम तक,
 हमारी यारी आखरी साँस तक.


हर रोता हुआ लम्हा भी मुस्कुराएगा फ़िक्र मत कर दोस्त अपना भी वक़्त आएगा

दोस्ती पक्की है तो लड़ाई भी जरूरी है क्योंकि कहते हैं के वो चाय ही
 क्या जिसमे उबाल न हो और वो दोस्ती ही क्या जिसमे बवाल न हो

दिल अरमानो से हॉउसफुल है,
पुरे होंगे या नहीं ये डाउटफुल है,
इस दुनिया मैं हर चीज़ वंडरफुल है,
पर ज़िंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों से
ही ब्यूटीफ़ुल है.

कितने भी नएदोस्त आ जाए पर तेरीजगह कोई और नहीं लेसकता।
❤️My Dear Best Friend

दोस्ती में लोग जान भी दे देते हैं,
लेकिन अपनी जान का,
Mobile नंबर नहीं देते !😜

लोग प्यार में पागल हैं और हम दोस्ती में

नशा कोई और होता तो छूट जाता लत दोस्ती की है जान के साथ ही जायेगी

आज एक पुराना दोस्त मिला मैंने पूछा भाई याद है 
कुछ कितने देर क बाद मिले बोला इतना तो याद नहीं पर हाँ
 बियर 45 की मिलती थी

मंजिलों से अपनी कभी दूर मत जाना,रास्तों को परेशानियों से टूट मत जाना,
जब भी जरूरत हो जिंदगी में अपनो की,ये दोस्त हम तेरे अपने हैं ये भूल मत जाना।

दोस्ती हो तो चन्दन की तरह हजार टुकड़े करदो पर सुगन्ध न जाए

ये दोस्त ही होते हैं साहब, जो
गिरने पर हंसते तो बहुत हैं, पर
रोने नही देते.

मेरा स्टेटस सिर्फ एक शुरुआत है, पूरी पिक्चर देखनी है तो मुझसे दोस्ती करनी पड़ेगी.

Yaari Shayari 2 line



अपनी दोस्ती का बस एक ही उसूल
जब तू क़ुबूल तो तेरा हर गम भी क़ुबूल.

सच्चा दोस्त वही है जो पहले ही आंसू को देख लेता है, 
दूसरे को पोछता है और तीसरे को आने ही नहीं देता।

#यारा तेरी #यारी को मेने तो #खुदा माना,
#याद करेगी #दुनिया तेरा मेरा #अफसाना…!

जब सुकून नहीं मिलता इश्क़ की बस्ती
में तब खो जाता हूँ यारो की मस्ती में।

क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त।

“जहां यारी होती है, वहां फिर कोई पाबन्दी नहीं होती I”

वो चाय ही क्या जिसमे उबाल
ना हो और वो दोस्त ही क्या
जिसमे बवाल ना हो।

“यारी है इतनी प्यारी जैसे, बिना बादल के बरसता पानी,
लगती है जैसे कल परसों की कहानी I”

“दोस्ती में कुछ भी सही गलत नहीं, उसके लिए मैं सही,
 मेरे लिए वो सही I”

“आओ साथ बैठ के कहानी नई लिखते है,
उन्हीं दोस्तों के साथ ज़िंदगी नई शुरू करते है I”


दोस्ती स्टेटस


चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक,
सूरज की दोस्ती सुबह से शाम तक,
पर हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से,
आखरी सांस तक.

दोस्त अपना प्यार मुसीबत के समय दिखाते हैं, ना की खुशी के समय.

करलो हम से #दोस्ती लड़ना #मुश्किल होगा,
वरना लिखेंगे #इतिहास ऐसा पढना #मुश्किल होगा…!

मेरे दोस्त भी इतने वफादार हैं मैं न याद करूँ तो कमीने वो भी नहीं याद करते

दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे,
दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे।

कौन कहता है,
कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है,
दोस्ती में सब बराबर होते है.

सच्चे दोस्त तो वो हैं जिनके पास होने से ख़ुशी दोगुनी और दुःख आधे हो जाएँ

दोस्त ऐसा होना चाहिए,
जो परेशान करें, रुलाए, हसाए और मस्ती करें
फिर भी उसके बिना नहीं रह सको.

छू ना सकूँ आसमान, तो कोई मलाल नहीं दोस्तो,
आपके दिल को छू जाऊं, बस इतनी सी ख्वाइश है।

एक चाहत ही होती है दोस्तों के साथ जीने की वरना पता तो सबको है
 के जाना अकेले ही है

दुश्मन से अगर आपको फायदा हो, तो सिर्फ उसको अपना दोस्त बनालो.

Royal Dosti Status in Hindi


दोस्त वही ख़ास होता है
जिसके लिए घरवाले बोलते हैं
अगर इसके साथ दिखा तो टाँगे तोड़ देंगे.

मेरे दुश्मन मुझे इसलिए हसता छोड़ गए कि, 
तुझे रुलाने के लिए तेरे दोस्त काफी हैं.

जिंदगी में फिर मिले हम कहीं,देखकर नजरें ना झुका लेना…
तुझे देखा है यार कहीं,ऐसा कहकर गले से लगा लेना।

रफ़्तार ज़िन्दगी की कुछ यूँ बनाए रखी है हमने
दुश्मन भले ही आगे निकल जाए
पर कोई दोस्त पीछे न छुट जाए.

दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे,
जब कभी हम दोस्त हो जायें तो शर्मिंदा न हों।

दोस्ती में हम उस दुनिया की सैर करते हैं
 जिसे हमने उस दोस्त के आने से पहले देखा ही नहीं होता।

हमारे तो दोस्त भी किसी
जादुई ताबीज से कम नही,
गले लगाते ही सारे गम
खींच लेते हैं.

किसी से झूट बोलकर दोस्त बनाने से बेहतर है
सच बोल कर दुश्मन बना लो.

हम शराब नही पीते लेकिन शराबी दोस्त रखते है,
 क्यकि शराबी दोस्त अच्छे होते है, ग्लास जरूर तोड़ते हैं,
 लेकिन दिल नही.

दोस्ती इन्सान की जरुरत है,
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है,
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ
वरना खुदा को भी हमारी जरुरत है !

वादा है तेरी दोस्ती खास रहेगी
यादों की झलक दिल के पास रहेगी,
नही भुलायेंगे आपको और आपकी
दोस्ती को जब तक जिस्म में जान रहेगी.

खुशियों से खूबसूरत तेरी शाम कर दूं,
मिल जाए अगर यह जिंदगी दुबारा
ये दोस्ती जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूं.

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में हम सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
की हमारे दोस्त हम से भी अच्छे हैं.

मांगी थी दुआ हमने रब से
देना मुझे दोस्त जो अलग हो सबसे
उसने मिला दिया आपसे और कहा
संभालो इसे ये अनमोल है सबसे.

कुदरत का नियम है कि
मित्र और चित्र अगर दिल से बनाओ
तो उनके रंग ज़रूर निखर जाते है.

“शब्दों से ज्याद जो आपके ख़ामोशी को महसूस करे वो, वो होती है सच्ची यारी I”

छोटे से दिल में गम बहुत हैं,
जिंदगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनिया हमे,
कमबख्त दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.

दोस्ती का मतलब ये नहीं कि आपको किसी को लम्बे समय से जानते हो 
बल्कि Friendship वहां है जिसने कभी आपका साथ नहीं छोड़ा।

वो #glass ही क्या जिसमे #drink छूट जाये,
और वो #यारी ही क्या जो एक #लड़की की वजह से टूट जाये..!

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये ज़िन्दगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।

#वक़्त की #यारी तो हर कोई करता है मेरे #दोस्त,
#मजा तो तब आये जब #वक़्त #बदल जाये और #यार ना बदले..!

तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी,
तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते हैं कभी !

तेरी दोस्ती को पलकों पर सजाएंगे,
जब तक जिंदगी है साथ निभाएंगे,
देने को कुछ नही हमारे पास
पर तेरी खुशी मांगने खुदा के पास जरूर जायेंगे.

बुरे वक़्त में एक ख़ास बात होती है
जब भी आता है सच्चे दोस्तों की पहचान करा जाता है.

जब सुकून नही मिलता
इश्क की बस्ती में
तब खो जाता हूं यारों
की मस्ती में.

ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी,
पास रहो या दूर रहो यादे रहेगी,
अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना,
क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी !

दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती हैं,
जिनसे भी दोस्ती हो जाती है,
वो लोग ही स्पेशल हो जाते है.

मेरी एक ही ख़्वाहिश है,
हम कितने भी दूर हो,
हम बातें करें या ना करें,
सालों बीत जाए,
पर दोस्ती कभी ना टूटे.

हमारी और आपकी #दोस्ती इतनी गहरी हो कि,
नौकरी करो आप ….. #सैलरी हमारी हो..!

वो गिलास ही क्या जिसमें ड्रिंक छूट जाए, और वो यारी ही
 क्या जो एक लड़की की वजह से टूट जाये.

#Style ऐसा करो की #दुनिया देखती जाये,
और #यारी ऐसी करो की #दुनिया जलती रह जाए..!

बात करने का मज़ा तो
दोस्तों के साथ ही आता है
जिनके साथ बोलने से पहले
कुछ सोचना नही पड़ता.

मै नही कहता कीमेरी खबर पूछो दोस्तों,
खुद किस हाल में होबस इतना बता दिया करो।

दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं होती जो मुस्कान देती है,
असली दोस्ती वो होती है,
जो पानी में गिरा आंसु भी पहचान लेती है.

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, दोस्ती वो नहीं जो मुस्कान देती है,
 मेरे दोस्त दोस्ती तो वो है, जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं.

प्यारे से दोस्त हो तुम, हर पल मेरे साथ हो तुम,
दोस्ती की एक एहसास हो तुम, शायद इसीलिए कुछ ख़ास हो तुम.

भरोसे मंद दोस्त का होना भी ज़िन्दगी
मैं एक तरह की कामयाबी है।

दोस्ती को जोड़ने के लियें💪👬
ज़रूरत नहीं धन दौलत की..
ये तो बस निखर जाती हैं
सिर्फ़ वफ़ाओ की दौलत से..💪👬

दोस्ती में “प्यार” और दोस्ती में
“अच्छाई”,,कभी भी 100% होनी
चाहिये, क्यूँकि सच्चे दोस्त हमेशा
अंत तक साथ देते हैं,,,

अपना तो _कोई 💪👬दोस्त_नही है,
सब_साले 😎🙏कलेजे ❤ के टुकडे_है ।।

➡इस 😎🙏दुनिया का एक ही 😎🙏नियम है….!!
” 😎🙏प्यार साथ दे ना ❌दे, पर ➡😎🙏यार जरूर साथ देते हैं “

सवाल पानी का नही प्यास का है
सवाल मौत का नही साँसो का है
दोस्त तो बहुत है दुनिया में
मगर सवाल दोस्ती का नही विश्वास का है.

😎👬मेरा नसीब बहुत अच्छा
भगवान ने मुझे तुम जैसा
😎👬सच्चा और प्यारा दोस्त दिया
जब भी तुझे याद किया अपने😎👬
😎👬साथ पाया
तेरी दोस्ती को सलाम भाई😎👬


कभी मिल सको तो इन पंछियों की तरह बेवजह मिलना ए दोस्त,
 वजह से मिलने वाले तो न जाने हर रोज कितने मिलते है.. 

दुनिया से कब के गुजर गए होते,
ठोकर न लगी होती तो बच गए होते,
बंधे थे बस तेरी दोस्ती के धागों में,
वरना कब के बिख़र गए होते।

तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी,
तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते है !!

दोस्ती में 😎🙏सच्चाई और ”
दोस्ती ” में अच्छाई कभी कम नही हो सकती, दिल तो LOVERS तोड़ते हैं, 
हम तो 😎🙏 सच्चे दोस्त हैं,सिर्फ़ दिल जोड़ते हैं….  😎🙏
यूँ ही नहीं मिल जाते है हर किसी को दोस्त,
 मिलते है उन्ही को जो खुश नसीब होते है।

मैं कोई रिश्ता नहीं हूँ, जो निभाओगे मुझे,बस दोस्त हूँ,
दोस्ती से ही पाओगे मुझे..

#दोस्तों की #दोस्ती में कभी कोई #रूल नहीं होता हैऔर ये
 #सिखाने के लिए,कोई #स्कूल नहीं होता है…!

तेरी यारी में कुछ कुछ बिगड़ से गए। शरीफ तो वैसे भी थे,
 अब extra कमीने भी हो गए।


भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नही करते,
आप और आपका अंदाज हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते.

मिलने को तो मुझे बहुत मिल जायेंगे
पर तेरे जैसा यार कभी नहीं मिलेगा।

लिफाफे में पड़े वो खत अब पुराने हो गए,
सच्चे दोस्तो से मिले अब हमे जमाने हो गए।

दो अक्षर की “ मौत “ और तीन #अक्षर के “ जीवन “
 में ढाई अक्षर का “ दोस्त “ हमेशा #बाजी मार जाता है।

Yaad करते हैं हम यारों की #दोस्ती, यादों से Dil भर जाता है,
कल साथ जिया करते थे मिलकर, Aaj मिलने को #दिल तरस जाता है.

क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त.

दोस्ती सच्ची होनी चाहिए,
पक्की तो सड़क भी होती है।


कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,कुछ दिन बात न‌ करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दुरी तो आती रहती है,पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता!!

लकीरें तो हमारी भी बहुत खास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…!!


वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं


कभी समझाएं नहीं- आपके मित्रों को इसकी ज़रुरत नहीं है 
और वैसे भी आपके शत्रु आप पर यकीन नहीं करेंगे.

सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नही देते हैं,
न किसी की नज़रो में ना किसी के कदमो में।

पुरुष मित्रता को फ़ुटबाल की तरह चारो ओर मारते हैं, लेकिन वो टूटती नहीं है. 
महिलाएं इसे शीशे की तरह लेती हैं और वो टुकड़े-टुकड़े हो जाती है.

जी लो इन पलों को हंस के जनाब फिर
लौट के दोस्ती के पुराने दिन नहीं आते।

😎🙏अगर तू साथ हैं..ये दोस्त…😎🙏
रास्तों में कितने भी काँटे सही
और हमें मंज़िल मिले या ना मिले
😎🙏कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता…😎🙏


कौन कहता है की दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होते है।

आपकी दोस्ती हमारी सुरूर का साज है,
आप जैसे दोस्त पे हमें नाज है,चाहें कुछ भी
हो जाए दोस्ती वैसे ही रहेंगी जैसे आज है

जीवन में सच्चे दोस्त उन्ही को मिलते हैं
जो दुसरो के दुःख में दुखी होते हैं.


करलो हम से #दोस्ती लड़ना #मुश्किल होगा,वरना लिखेंगे #
इतिहास ऐसा पढना #मुश्किल होगा…!

दिल मैं में जिनको भी जगह देता हूँ खुद से ज़्यादा मैं उनका ख्याल रखता हूँ 
जैसे के तुम मेरे दोस्त.

Yaari Status in Hindi


कुछ अलग शौक है मेरे दुनियावालों से,
यार कम ही रखता हूँ पर बहुत ख़ास रखता हूँ।

दोस्ती तो वो है जो तेज़ बारिश मे भी,
चेहरे पर गिरे हुये आँसू पहचान लेती है।

कभी कभी दिल में कुछ न होते हुए भी, 
दिल की मिठास पर शब्दों की कड़वाहट भारी पड़ जाती है।

दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
 तेरा यार जिंदा है तो तेरा हथियार जिंदा है….।


मेरे पास I love u 💑 बोलने वाली GF 👩 तो नही है पर,
रोज मुझे गाली 😠 देने वाले कमीने दोस्त 👿 जरूर है ।।

मुझे नही चाहिए वो, जो खुशियों के मकान हैमेरा यार है ना, 
उसके होने से ही ज़िन्दगी आसान है।


तेरी जीत में मैं जीत जाऊं, मेरी हार में तू उदास हो,
‘ये दोस्ती यूँ ही चलते रहे भले हम दूर हों या पास हो।।

दुवा करो “वो” #मुझको 👩🏽 मिल जाए 👬 यारो..सुना है 
#दोस्तों की दुआ में # फरिश्तों की आवाज़ होती है..


हम तुझ पर नहीं, अपने दोस्तो पर मरते है। जब तक वो साथ है,
 दुश्मन से क्या हम अपनी मौत से भी नहीं डरते है। 

#यारी निभाते हैं जान देकर…खौफ खाती है दुनिया हमसे,
क्यूँकि हम जीते हैं #शेर की दहाड़ लेकर…!

मै शराब नही पिता पर शराबी दोस्त ज़रूर रखता हूँ..
वो काच की बॉटल ज़रूर तोड़ते है.. 
पर दिल कभी नहीं तोड़ते..!

ऐ दोस्त न कभी दूर जाना,
न कभी हम दूर जाएंगे,
अपने अपने हिस्से की
दोस्ती खूब से निभाएंगे।

मै  भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने मेंबस थोड़ी
 ज़िन्दगी उलझी हुई है दो वक़्त की रोटी कमाने में

दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है, 
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है, 
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है, 
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है।

जब आप अपने मित्रों का चुनाव करें , 
तो चरित्र की जगह व्यक्तित्व का चयन करने का धोखा ना खाएं.

में तुमसे प्यार करता हु इस लिए नहीं के तुम दिखने में खूबसूरत हो,
पर इसी लिए क्यों के तुम्हारा दिल भी खूबसूरत हैं।

Leave a Comment