Wife Quotes in Hindi – बीवी के लिए शायरी हर अवसर के लिए

Wife Quotes in Hindi –  बीवी के लिए शायरी हर अवसर के लिए

Wife Quotes in Hindi

 

 

husband wife quotes

चांद में दिखती हमेशा मुझे पिया की सूरत !!

चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरूरत !!
 

 

husband wife quotes

पहले करवाचौथ का यह दिन बहुत खास है !!

जीवन भर ऐसे ही साथ रहें यही आंखों में ख्वाब है !!
 

 

husband wife quotes

बिना तेरे हर खुशी अधूरी है,

सोचो तू मेरे लिए कितनी जरूरी है…!!
 

 

husband wife quotes

तुम्हारी हर सुबह में हो खुशियां भरी !!

हर रोज करते हैं हम दुआ यही !!
!! गुड मॉर्निंग !!
 

 

husband wife quotes

हम दोनों कितना भी लड़ ले लेकिन,

एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते…!!
 

 

husband wife quotes

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं साँसों,

में छुपी ये साँस तेरी हैं दो पल भी नही,
रह सकते तेरे बिन धड़कनों की धड़कती,
हर आवाज तेरी हैं…!!
 

 

husband wife quotes

होंगे लाखों महफिलें दुनियां में,

पर तेरे दीदार जैसा Sukoon कहीं और नहीं…!!
 

 

husband wife quotes

तुम कुछ इस तरह दिल में बसे हो कि,

खुद से पहले तुम्हारा ही ख्याल आता है…!!
 

    

husband wife quotes

नफरत तब-तब शर्मिंदा होता हैं,

दिलों में जब-जब प्यार जिन्दा होता हैं.
 

 

husband wife quotes

नया दिन खुशियां लाए आपके लिए इतनी !!

कि खुशी हो जाए हमेशा के लिए आपकी दीवानी !!
!! गुड मॉर्निंग !!
 

 

husband wife quotes

इस प्यारी सी चांदनी रात में हम दोनों साथ हैं !!

बाहों में अपनी समेट लो जल्दी से, छोटी सी ये रात है !!
 

 

husband wife quotes

सुबह हो गई कुछ नया करो !!

जीवन के पन्नों पर कामयाबी की दास्तां लिखो !!
!! गुड मॉर्निंग !!
 
 

 

husband wife quotes

रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये !!

अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये !!
 

 

husband wife quotes

हर एक विवाह में पति-पत्नी के मध्य !!

पूर्ण विश्वास का समावेश होना चाहिए !!
 

 

husband wife quotes

कौन कहता है कि तु बस पिता की जिम्मेदारी है !!

तु भी तो जिंदगी है मेरी तुझसे ही तो मेरी साझेदारी है !!
 

 

husband wife quotes

कौन कहता है कि तु बस पिता की जिम्मेदारी है !!

तु भी तो जिंदगी है मेरी तुझसे ही तो मेरी साझेदारी है !!
 

 

husband wife quotes

मैं और तुम को छोड़कर हम पर चलने वाले !!

पति-पत्नी तनावमुक्त रहते हैं !!
 

 

husband wife quotes

रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये !!

अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये !!
 
 
 

 

husband wife quotes

सपने तुम देखोसाकार साथ में करेंगे।

तुम्हारे बिना इस दुनिया मेंहम क्या करेंगे।
आई लव यू
 
 

 

husband wife quotes

मेरी आंखों का ख्वाब हो तुम,मेरी धड़कन का अहसास हो तुम,

तुम ही मेरी सुबह हो,और रात भी हो तुम।
 
 

 

husband wife quotes

तुम्हारी आवाज सुनकर सब अच्छा लगता है,

तुम्हारे साथ हर सपना सच्चा लगता है।
आई लव यू।
 

 

husband wife quotes

जो ढल के नयीसुबह लाये वो रात हैं हम !!

छोड़ देते हैं लोग रिश्तेबनाकर !!
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम !!
 
 

Anniversary Wishes for Wife in Hindi

 

 

husband and wife quotes

कैसे भी हों हालात,हम होते हैं हमेशा साथ,

एक दूसरे पर है विश्वास,तभी हमारा रिश्ता है खास।
 

 

husband and wife quotes

जरूरी नहीं हर तोहफा कोई चीज ही हो,

प्यार, इज्जत, और फिक्र भी अच्छा तोहफा हैं।
 
 

 

husband and wife quotes

होंगे लाखों महफिलें दुनियां में,

पर तेरे दीदार जैसा Sukoon कहीं और नहीं।
 

 

husband and wife quotes

सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ,

तेरे साथ बैठना तुमसे बातें करना एक तरफ।
 
 

 

husband and wife quotes

मेरा प्यार तुम्हारे लिए कभी कम नहीं होगा,

ना हालात के साथ, ना दर्द के साथ, ना उम्र के साथ।
 
 
 

 

husband and wife quotes

ये जीवन तेरे नाम है,

तुझसे ही तो मेरी पहचान है,
हम पति-पत्नी एक दूसरे का करते सम्मान है।
 
 
 
 

 

तुम ख्वाब नहीं जिसे मैं भूल जाऊंगा,

तुम तो कल्पना हो मेरी जिंदगी भर साथ निभाऊंगा।
हैप्पी एनिवर्सरी
 
 
 

 

husband and wife quotes

चलो गुफ्तगू करें,

एक दूसरे से खुद रू-ब-रू करें,
अजनबी के साथ ये जीवन नहीं चल सकता,
तो चलो एक दूसरे के लिए प्यार भरें।
 
 
 

 

husband and wife quotes

आज ही के दिन कोई मेरी जिंदगी में आया,

पराया होकर भी मुझे अपना बनाया,
हर मुसीबत में मेरा साथ निभाया।
शादी की सालगिरह मुबारक हो
 
 
 

Whatsapp status for wife birthday

 
 

 

husband and wife quotes

चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से !!

ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से !!
 

 

husband and wife quotes

दोहरे चरित्र में नहीं रह सकते !!

इसीलिए मैं अकेला दिखता हूँ !!
 

 

married life husband wife quotes in hindi

मैंने इसे दिखाना बंद कर दिया है !!

मुझे दुख होता है क्योंकि मेरा !!
आपकी भावनाओं को समझने वाला कोई नहीं है !!
 

 

married life husband wife quotes in hindi

मेरा झुकना तेरा खुदा हो जाना !!

अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना !!
 

 

married life husband wife quotes in hindi

आपका_साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे !!

आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर !!
आपका साथ निभाएंगे !!
 

 

married life husband wife quotes in hindi

एक गद्दार के लिए अपनों से ही लड़ते रहे !!

और उसने धोखा दिया और मुझे अकेला छोड़ दिया !!
 

 

married life husband wife quotes in hindi

आज मेरा वजूद कुछ अजीब सा लगता है !!

सब साथ हैं पर दिल अकेला क्यों लगता है?
 

 

married life husband wife quotes in hindi

इतनी जल्दी ना कर मनाने की !!

रूठ जाने पर भी हम तेरे ही हैं !!
 

 

married life husband wife quotes in hindi

नादान से थे हम पता नहीं कैसे जी पाते,

मिला जो तेरा सहारा खुशियों के पल,
अब हमसे गिने नहीं जाते !!
 

 

married life husband wife quotes in hindi

इतना तो अकेले मेरे अपनों ने किया है !!

वो अकेलापन अब मेरा सा लगता है !!
 

 

married life husband wife quotes in hindi

लड़ते-झगड़ते नाराज होते कट जाते हैं उनके रास्ते !!

जो मियां-बीवी एक-दूसरे की गलती-माफ कर दें हंसते-हंसते !!
 

 

married life husband wife quotes in hindi

रिश्तों को शब्दों का मोहताज ना बनाइये !!

अगर अपना कोई खामोश है तो,खुद ही आवाज लगाइये !!
 

 

married life husband wife quotes in hindi

पति_पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो !!

दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो !!
 

 

married life husband wife quotes in hindi

बड़ा ही मीठा नशा है आपकी हर बात में

हर वक्त बस आपसे सुनने का ही मन करता है !
 

 

married life husband wife quotes in hindi

मेरी चाहतें तुमसे अलग कहाँ हैं,

दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं,
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ है !
 

 

happy birthday wife quotes

तुमने जो आजतक मेरा साथ दिया है !!

यही साथ में आने वाले साथ जन्मो तक चाहता हु !!
 

 

happy birthday wife quotes

अपने पति या पत्नी की तुलना कभी भी !!

दूसरे के पति या पत्नी से न करें !!
 

 

happy birthday wife quotes

पति-पत्नी के रिश्ते की शान बन जाओ !!

एक दूसरे के लबो की ‘मुस्कान’ बन जाओ !!
 
 
 

Romantic Quotes for Wife in Hindi

 
 

 

emotional husband wife quotes

दूर रहकर भी मुझमें मौजूद हो तुम,

इससे ज्यादा भी कोई करीब हो सकता हैं क्या।
 

 

emotional husband wife quotes

मैं रहता हूँ जिसके साथ में एक पागल !!

सी लड़की है शादी के बाद तो वो मुझपे !!
हर बात पे भड़कती है !!
 

 

emotional husband wife quotes

मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत !!

बन गई है साथ मिला जबसे तेरा !!
मेरी किस्मत बदल गई है !!
 

 

emotional husband wife quotes

मैं जहाँ भी देखूँ तू ही तू नजर आयें,

काश मुझे तुमसे ऐसी मोहब्बत हो जायें.
 

 

emotional husband wife quotes

तेरी यादों में अक्सर मैं खो जाता हूँ,

तुझे सोचते सोचते मैं सो जाता हूँ.
 

 

emotional husband wife quotes

मेरा दिल एक है मेरी जान एक है,

जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है.
 

 

emotional husband wife quotes

मेरी मुहब्बत की हद ना तय कर !!

पाओगे तुम तुम्हें सांसों से भी ज्यादा !!
मुहब्बत करते हैं हम !!
 

 

emotional husband wife quotes

काश मेरी एक आखिरी दुआ कुबूल हो जाये !!

इस टूटे हुए दिल से तेरी यादें दूर हो जाये !!
 

 

best wife quotes

दिल की धड़कन बन कर दिल मे !!

रहोगे तुम जब तक सांस है तब !!
तक मेरे साथ रहोगे तुम !!
 

 

best wife quotes

मैंने देखा है लोगों को एक दूसरे से अलग होते,

काश हमारे बीच में वह वक्त कभी ना आए…!
 

 

best wife quotes

गोर से देखो तो एक राजदुलारी लगती है,

मेरी बीवी मुझको सबसे प्यारी लगती है…!
 

 

best wife quotes

तुम्हारी पतली कमर पर साड़ी बांधूंगा ऐसे,

कोई इंजीनियर नदी पर पुल बांधता हो जैसे।
 

 

best wife quotes

मेरी जान हो तुम !!

मेरा सारा जहान हो तुम !!
 

 

best wife quotes

बड़ी बेसब्री से इंतजार है उस दिन का,

जब सुबह का अलार्म आपकी आवाज होगी।
 

 

best wife quotes

बहुत कम लोग की किस्मत में होते हैं ऐसे शख्स,

जो प्यार के साथ-साथ परवाह भी करें।
 

 

best wife quotes

है हिम्मत तो निभाओ दिन पत्नी का किरदार !!

बढ़ जाएगी उसके लिए इज्जत और होगा देवी का_दीदार !!
 

 

best wife quotes

तुझे हम इतना चाहते हैं मेरी जान की तेरे सिवाय !!

इस ज़िन्दगी से हम कुछ और चाहते ही नहीं !!
 

 

best wife quotes

अपने पति या पत्नी की तुलना कभी भी !!

दूसरे के पति या पत्नी से न करें !!
 

 

चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर !!

आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो !!
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है !!
 

 

best wife quotes

किसी ने कहा है की शादी सात जन्मो का ”बंधन” है !!

लेकिन मुझे तो अब हर जन्म में तुम्हारा ही साथ चाहिए !!
 

 

best wife quotes

उसके साथ खुश रहना मेरी आदत !!

है उसके पनाह में रहना मेरी चाहत है !!
उसके साथ जिंदगी बिताना मेरी !!
 

 

best wife quotes

न समेत पाओगे जिसे क़यामत तक तुम !!

कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते है !!
 

 

best wife quotes

लम्बी बातों से कोई मतलब नहीं !!

मुझे तो आपका जी कहना कमाल लगता है !!
 

 

best wife quotes

मत किया करो मुझसे इतनी नफरत है,

मैं तुम्हारे लिए ही तो से जीता हूं…!
Wife Quotes in Hindi

 

 

best wife quotes

दुनिया में तीन लोगो की परवाह है,

एक तो मां-बाप और पत्नी…!
 

 

best wife quotes

अब हमें पागल कहो या आशिक़ !!

पर इस दिल को बस तेरी ही धड़कन सुनती है !!
 

 

best wife quotes

मैं नहीं जानता प्यार किसे कहते हैं,

मगर तुम्हारी परवाह करना अच्छा लगता है…!
 

 

best wife quotes

मुझे मालूम है तुम नाराज हो मुझसे,

मगर सुबह हो गई भुला दो ना गिले-शिकवे…!
 

 

best wife quotes

हम कहें तुम जान जाओ,

ये भी कोई मुहब्बत है
जिस दिन सच्ची मुहब्बत होगी
बिना कहे मेरे दिल का हाल जान लोगी.
 
 

 

best wife quotes

खुशी का पता नहीं पर,

तुम्हें देखकर बहुत सुकून मिलता हैं।
 

 

best wife quotes

मैं खुशियों की गोद में सर रखकर सो गया !!

जब जागा तो दिल पर एक नया घाव था !!
 

 

best wife quotes

मुझपर गुस्सा करने का हक है तुम्हारा

पर कभी ये मत भूल जाना कि
“मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ.”
 

 

best wife quotes

किस्मत प्यार से भी ज्यादा बेवफा होती है !!

जरूरत पड़ने पर ही वो तुम्हें छोड़ती है !!
 

 

best wife quotes

जरूरी नहीं है कि हर बार प्यार कह कर ही जताया जाए,

कभी कभी दिल की बातों को भी समझ लिया जाए.
 

 

best wife quotes

खुद को तुझसे जोड़ दिया,

बाकी सब रब पर छोड़ दिया।
 

 

best wife quotes

हर चेहरे पर गायब हो जाना मेरी फितरत में नहीं !!

मैं भी तुमसे प्यार करने लगा हूँ !!
 

 

best wife quotes

तू मेरी धड़कन, तू मेरी जान, मेरी दुनिया हो,

तू मेरी परी है और ये दुनिया बहुत बुरी है.
 

 

best wife quotes

दुनिया की भीड़ में मेरा किरदार मत तलाशो !!

वफादार हमेशा अकेले पाए जाते हैं !!
 

 

best wife quotes

हालात अगर ख़राब हैं तो वो आपके अपने हैं !!

वे अजनबियों की तरह व्यवहार करने लगते हैं !!
 

 

husband wife quotes hindi

अब मेरे अकेलेपन से !!

मुझे कोई शिकवा नहीं !! मैं तो पत्थर हूँ !!
मैं खुद से भी प्यार नहीं करता !!
 

 

husband wife quotes hindi

अकेले सहना अकेले जीना है !!

तन्हाई का हर आंसू अकेले ही पीना पड़ता है !!
 

 

husband wife quotes hindi

बहुत लापरवाह हूँ,

पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ.
 

 

husband wife quotes hindi

काश वो लोग इतने अच्छे होते !!

वे जितना बेहतर स्टेटस पोस्ट करेंगे !!
 

 

husband wife quotes hindi

फ़ैसला कर लिया है मेरे दिल ने,

मुझे बस तुम्हारे दिल में ही रहना हैं।
 

 

husband wife quotes hindi

सुनो जनाब मुझे इंसाफ़ चाहिए,

दिल मेरा है तो मालिक आप क्यूं।
Wife Quotes in Hindi

 

 

Love Quotes In Hindi (लव कोट्स इन हिंदी)

 

 

मैं बेचैन सा लगता हूं

वो राहत जैसी लगती हैं
मैं खो जाता हूं ख्वाबों में
वो भीतर मेरे जगती हैं !
Miss You Dear !
 

 

husband wife quotes hindi

तू जान मेरी हमराह मेरी तुमसे ही जीवन !!

की नई शुरूआत हुई हर कदम कदम पर !! !!
है तू साथ मेरे मेरी दुनिया आबाद हुई !!
 

 

husband wife quotes hindi

ये वादा है हमारा कभी !!

ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा !!
 

 

husband wife quotes hindi

ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है ये समां !!

मेरी मोहब्बत से भरा है इस गुलाब गुलाब !!
मत समझना गौर से देखना ये गुलाब मेरी !!
मोहब्बत से भरा है !!
 

 

husband wife quotes hindi

दीदार से ही आपके नशा ना जाने क्या !!

चढ़ा है दिल सुनता ही नहीं मेरी बस !!
आपकी और बढ़ता है !!
 

 

husband wife quotes hindi

आप सामने हो और हम हद में रहे !!

मोहब्बत में कोई इतना भी शरीफ नहीं होता !!
 

 

husband wife quotes hindi

चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से !!

ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से !!
 

 

husband wife quotes hindi

तकदीर में कुछ चाहे ना हो मेरी पर !!

इस दिल को आपका ही साथ चाहिए !!
 
 

Love message for wife in hindi

 

 

husband wife quotes hindi

आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे !!

आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे !!
 

 

wife quotes in hindi

न जाने इतना प्यार कहां से आया है !!

तुम्हारे लिए की मेरा दिल भी तुम्हारे !!
खातिर मुझसे रूठ जाता है !!
 

 

wife quotes in hindi

जैसा मांगा था खुदा से वैसा ही यार मिला मुझे !!

ऊपर वाले से और कुछ नहीं चाहिए !!
खुशनसीब हूँ मैं जो आपसे इतना प्यार मिला मुझे !!
 

 

wife quotes in hindi

हजारो महफिल है,लाखो मेले है !!

पर जहां तुम नही, वहां हम नही !!
 

 

wife quotes in hindi

एक तुम और साथ में तुम्हारी !!

मोहब्बत बस इतना ही काफी !!
है ज़िन्दगी जीने के लिए !!
 

 

wife quotes in hindi

चेहरे पर ख़ुशी छा जाती है !!

आँखों में सुरूर आ जाता है !!
जब आप हमें अपना कहते है !!
हमें खुद पर गुरुर आ जाता है !!
 

 

wife quotes in hindi

तुमसे इतनी मोहब्बत हो गयी है हमें !!

कि जब भी तुम्हारा नाम सुनाई देता है !!
हमारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है !!
 

 

wife quotes in hindi

हजारो महफिल है,लाखो मेले है !!

पर जहां तुम नही, वहां हम नही !!
 

 

usband wife quotes in hindi

“क्या हुआ जो हम अब अजनबी बन गए,

इतनी जल्दी दूरियाँ बढ़ गईं।”
 

 

usband wife quotes in hindi

तस्वीर उनकी मेरी पलकों में बसी है !!

आंखे बंद होते ही उनका !!
चेहरा दिखाई देता है !!

Leave a Comment