Best Friend Attitude Shayari 2 Line
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीं,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नहीं,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
और तुम सोचते हो हम दोस्ती निभाते नहीं |
अनुभव कहता है कि एक #वफादार_दोस्त,
हजार #रिश्तेदारों से #बेहतर होता है…
खाली घर को लोग भूतिया समझते है,
ज्यादा शरीफ बनो तो लोग चूतिया समझते है |
दिल में जीतनी इज्जत भगवान की है उतनी इज्जत दोस्तों की भीं है,
फर्क इतना है भगवान एक कुदरत है और मेरे दोस्त तो मेरी जन्नत है. |
वो चाय ही क्या जिसमे उबाल ना हो और
वो दोस्त ही क्या जिसमे बवाल ना हो |
हम रखते है ताल्लुक तो निभाते है जिंदगी भर,
हम से बदले नहीं जाते रिश्ते लिबासो की तरह |
मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है भाई,
क्योकि मुसीबत मे कोई समझदार नही आता |
मेरे हर कदम के साथ, रब मेहरबान होता गया,
दोस्त साथ चलते रहे, और सफर आसान होता गया |
बदल दिया है मुझे मेरे चाहने वालो ने,
वरना मुझ जैसे शख्स में इतनी खामोशी कहा थी |
Best Friend Attitude Shayari in Hindi
तू मुझे भूल जाएगा तब भी मैं तुझे याद करूँगा,
दोस्त हु मैं तेरा खुद से पहले तेरे लिए दुआ करूँगा |
यारा तेरी #यारी को मेने तो #खुदा माना,
याद करेगी #दुनिया तेरा मेरा #अफसाना… |
देख भाई शरीफ मेरा खानदान था,
मगर उस खानदान में मैं शरीफ नहीं |
दोस्ती से बड़ी कोई चाहत नही है,
दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही है,,
जीवन में एक सच्चा दोस्त मिल जाए,
फिर हमें जिंदगी से कोई शिकायत नही है |
#वक्त की #यारी तो हर कोई करता है मेरे #दोस्त,
मजा तो तब है जब #वक्त बदल जाये पर #यार ना बदले. |
पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती… |
My Best Friend Attitude Shayari
करलो हम से दोस्ती लड़ना मुश्किल होगा,
वरना लिखेंगे इतिहास ऐसा पढना मुश्किल होगा. |
तेरी बर्बादी बनकर फिर तेरे शहर आएंगे,
खरोच और घाव में क्या फर्क होता है, ये तुझे हम बताएंगे |
कुछ तो धड़कता है रूक रूक कर मेरे सीने में,
अब खुदा ही जाने तेरी याद है या मेरा दिल |
न किसी से दुश्मनी है,
सबसे अपनी यारी,
तेरी सौतन तो पट गयी,
चल अब तेरी बारी… |
सच्चे दोस्तो को हमारे दुखो की पहचान होती है,
तभी तो इस जमाने में दोस्ती महान होती है |
कई बार बदला तुरंत नहीं लिया जाता,
वो जितना पुराना होगा उतना खतरनाक होगा |
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिंदा है तो तेरा हथियार जिंदा है… |
Best Friend Attitude Shayari Pic
कौन कहता है कि दोस्ती, यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने बाला हो, तो दुनिया याद करती है |
दोस्ती कभी #स्पेशल लोगो से नही होती,
जिनसे #दोस्ती हो जाती है वह लोग ही #स्पेशल हो जाते है… |
जब सुकून नहीं मिलता इश्क़ की बस्ती
में तब खो जाता हूँ यारो की मस्ती में। |
तेरी बर्बादी बनकर फिर तेरे शहर आएंगे,
खरोच और घाव में क्या फर्क होता है, ये तुझे हम बताएंगे |
छू ना सकूं आसमान तो ना ही सही दोस्तों,
आपके दिल को छू जाऊं बस इतनी सी तमन्ना है |
दो अक्षर की “ मौत “ और तीन #अक्षर के “ जीवन “ में
ढाई अक्षर का “ दोस्त “ हमेशा #बाजी मार जाता है |
कई बार बदला तुरंत नहीं लिया जाता,
वो जितना पुराना होगा उतना खतरनाक होगा |
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, दोस्ती वो नहीं जो मुस्कान देती है,
मेरे दोस्त दोस्ती तो वो है, जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं. |
खाली घर को लोग भूतिया समझते है,
ज्यादा शरीफ बनो तो लोग चूतिया समझते है |
दोस्ती के अलावा ज़िंदगी ने कुछ और सिखाया नहीं,
इसीलिए अपने आप से करता हूँ |
दुश्मन को जलाना, और दोस्त के लिए,
जान की बाजी लगाना, फितरत है हमारी.. |
हम शराब नही पीते लेकिन शराबी दोस्त रखते है,
क्यकि शराबी दोस्त अच्छे होते है, ग्लास जरूर तोड़ते हैं,
लेकिन दिल नही. |
टाइमपास की यारी तो हर कोई करता है साहब,
मजा तो तब है जब टाइम बदल जाये पर यार ना बदले.. |
मंजिलो से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी जरुरत हो जिंदगी में किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना |
सब साथ छोड़ देते हैं लेकिन सच्ची फ्रेंडशिप,
अगर टूट भी जाए तो मिलते ही जुड़ जाती है |
मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था
उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी दे दी. |
Heart Touching Best Friend Shayari
तुझसे दुरी का एहसास सताने लगा है यारो,
तेरे साथ गुजरा हर लम्हा अब याद आने लगा है यारो. |
थोड़ी जलन बचाकर रखना लाला,
हमारी असली उड़ान अभी बाकी है |
अगर अंत में मुलाकात मौत से ही है तो,
यकीन मानो तबाही भी यादगार होगी |
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना |
मेरे खानदान में अभी तक बदला लेने की सोच नही थी,
लेकिन ये परमपरा में अब शुरू कर रहा हु |
काश दिल की आवाज़ का इतना असर हो जाए,
हम उन्हे याद करे और उन्हे खबर हो जाए |
देख भाई शरीफ मेरा खानदान था,
मगर उस खानदान में मैं शरीफ नही |
हवा का झोंका आया, तो तेरी खुश्बू साथ लाया।
मैं समझ गया कि तू, आज फिर नहीं नहाया |
अपना attitude अपने पास रक्खो,
यहां खुदका कंट्रोल नही होता. |
कोन कहेता है की दोस्ती बराबरी वालो में होती है,
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होता है. |
शर्त लगी थी खुशी को एक अल्फाज में लिखने की,
लोग किताबे ढूंढते रह गए हमने दोस्त लिख दिया |
यार की यादों में, खोया है ज़माना,
हर पल एक नया रंग, हर लम्हा निराला।
जिगरी यार का साथ, अनमोल है सदा,
दोस्ती की राहों में, खुशियाँ बिखरा |
एक साल में 50 दोस्त बनाना आम बात है ,
पर 50 साल एक ही मित्र होना
खास बात है |
लाइफ में भाईचारा भी बना लेना,
हर जगह पापा की पारी काम नहीं आती |
ज्यादा घमंड ठीक नही होता डार्लिंग,
दरवाजे उनके भी टूट जाते है, जो ताला बनाते है |
अपनी जिंदगी के अलग असूल है,
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है |
ना किसी लड़की की चाहत ना ही पढ़ाई का जज्बा था,
बस चार कमीने दोस्त थे और लास्ट बेंच पे कब्जा था |
हम बंदे शरीफ है कमजोर नही,
इलाज ऐसा करूंगा, की खुद को भूल जाओगे |
#Style ऐसा करो की #दुनिया देखती जाये,
और #यारी ऐसी करो की #दुनिया जलती रह जाए |
ना पेशी होगी ना गवाह होगा,
जोभी हमसे उलझेगा सीधा तबाह होगा |
तुम मेरे साथ हो या ना हो पर तुम्हारी यादें,
तो हमेशा इस दिल में रहेंगी मेरे दोस्त |
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले,
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले |
हमारी #यारी गणित के zero जैसी है,
जिसके #साथ रहते हैं उसकी #कीमत बढा देते हे.. |
ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है,
रौशनी भी हर पल मिलती ही रहती है,
प्यार की महक भी मिलती ही रहती है,
पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है. |
जब भी मैं मुसीबत में पड़ जाता हु,
पीछे से आवाज आती है, रुक जा भाई मैं आता हूं |
दुनिया के खास लोगों को दिमाग में याद रखा जाता है,
और अच्छे दोस्त की जगह सिर्फ दिल में होती है |
हम #दोस्ती करते हैं तो #अफसाने लिखे जाते हैं,
और #दुश्मनी करते हैं तो #तारिखे लिखी जाती हैं.. |
जिनके पास अपने है वो अपनों से झगड़ते है,
जिनका कोई नहीं होता उसके दोस्त ही सब कुछ होते है. |
रफ्तार कुछ जिंदगी की यू बनाये रखी है हमने,
कि दुश्मन भले आगे निकल जाए पर दोस्त कोई पिछे ना छुटे |
लिफाफों में पड़े वो ख़त पुराने हो गए,
आज दोस्तों से मिले हुए जमाने हो गए |