Mohabbat Shayari
बादल चाँद छुपा सकता है
आकाश को नहीं,
हम सारी दुनिया को भूल सकते हैं लेकिन
आपको नहीं…
दुआ है हमारी …
तेरी जिंदगी में कोई गम ना रहे …
अगर इस गम की वज़ह हम हैं,
तो कसम से इस दुनिया में हम ना रहे .
भुला के दुल्हन जिसे मंडप में बैठती है,
वो चेहरा आखरी फेरे में याद तो आता होगा।
प्यार की राहों में, तेरे साथ चलूं, तेरी बाहों में, मेरी जिंदगी बिताऊं।तेरी नज़रों में,
मोहब्बत की चमक है, तेरे साथ होकर, हर ग़म को भूल जाऊं।
बिन तेरे जीना कितना भी मुश्किल है,
हमसे भी ज्यादा तुझे बताना मुश्किल है…
बहक जाने दो आज जरा सा हमें भी,
सुना है होश में लाने का हुनर आता तुम्हें है
हुस्न का क्या काम है सच्ची मोहब्बत में,
रंग सांवला भी हो तो यार कातिल ही लगता है
बादल चाँद छुपा सकता है
आकाश को नहीं,
हम सारी दुनिया को भूल सकते हैं लेकिन
आपको नहीं…
बयां करती है वो गलियां कहानी मेरे इश्क़ की,
जहां कदम रखते ही, दिल दौड़ लगाने लगता है।
ना हीरो की तमन्ना है और ना परियो पे मरता हूँ
वो एक भोली सी लड़की है जिससे मै सच्ची मोहब्बत करता हूँ।
प्रियतम को गले लगाना ऐसा है,
पूरी दुनिया की शांति आपकी बाहों में लिपटी हुई है।
Mohabbat Shayari in Hindi
पहली मोहब्बत का एहसास है तू,
बुझ के भी बुझ ना पाए ऐसी प्यास है तू ।।
चाहत में किसी को भी चाहा जा सकता है
लेकिन सच्ची मोहब्बत सिर्फ एक से ही होती है।
सच्चा प्यार है वो जो दिल से करते हैं
वो दूसरों के लिए ही बेख़ुदी से तरसते हैं।
सच्ची मोहब्बत है, जो हमें दुनिया की
सभी कठिनाइयों को पार करने के लिए मजबूत बनाती है।
मोहब्बत में हम वहा से वापस आए है
जहा पे लोग पंखे से लटक जाते है…
अच्छा लगता है खुद को तुम में खोना,
तुमसे शुरू होकर तुम पे ही ख़तम…
नज़र और नसीब में भी क्या फर्क है,
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता
दूरियाँ तो बहुत हैं हमारे बीच लेकिन,
तुमसे ज्यादा मेरे करीब कोई नहीं है.
ना चाहो मुझे इतना की दीदार हो ना जाए,
और ना कर मेरी इतनी परवाह की मुझे प्यार हो जाए।
Ishq Mohabbat Shayari
सच्ची मोहब्बत है जो
हर मौसम को खास बना देती है।
सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती।
तुम बस गुजर जाओ करीब से,
वो भी किसी मुलाकात से कम नहीं|
सच्चा प्यार वो होता है जिसमें दोनों का दिल एक हो
बिना कुछ कहे ही समझ जाए वो आवाज़ वो बातें वो दिन-रात हो ।
मैंने तो बस मोहब्बत ही की थी,
फिर क्यों लग रहा है ऐसा,
कोई गुनाह किया हो जैसा।
हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता है
क्योंकि उस से सच्ची मोहब्बत की है हम ने।
जो मोहब्बत सच्चे दिल से की जाती है
यकिन मानिऐ वो हमेशा निभाई जाती है।
Ek Tarfa Mohabbat Shayari
मुझें छोड़कर वो खुश हैं तो शिकायत कैसी
अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं तो मोहब्बत कैसी।
ना चाँद की चाहत, ना सितारे की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मिले मेरी बस यही ख्वाहिश
सच्ची मोहब्बत में होती है दिलों की बातें साफ़
उसकी आँखों में बसी होती है प्यारी सी बात।
और तुम इस दिल में क्या जगह पाना चाहते हो,
कहो, तुम मेरी पूरी कायनात हो.
केवल एक ही व्यक्ति पर भरोसा किया जा सकता है.
अत: ये हर किसी के पीछे विश्वास नहीं करते।
पहली मोहब्बत मुक़दमे की तरह होती है,
ना ख़त्म करती है, ना इंसान को बरी करती है।
मत खाओ कसमे सारी ज़िन्दगी साथ निभाने की
हम ने साँसो को भी जुदा होते देखा है।
सुना था मोहब्बत मिलती है मोहब्बत के बदले
हमारी बारी आई तो रिवाज हि बदल गया ।
खुबसूरत इन्सान से मोहब्बत नही होती- बल्कि
जिस इन्सान से मोहब्बत होती है वो खुबसूरत लगने लगता है।
थाम लूं तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाउ,
जहां तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई ना हो…
Adhuri Mohabbat Shayari
चांहू तुझे इतना की तू खुद आकर लिपट जाए मुझसे,
करूँ तुझसे इतनी मोहब्बत की भूल जाए तू बाकि के दुःख दर्द अपने।
तेरी मोहब्बत में जीना सीख लिया,
अब मौत का डर नहीं रहा!
पहली मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती है,
बस समय के साथ खामोश हो जाती है।
मैं आज भी जी रहा हूँ उनकी मोहब्बत में,
मेरी यादों में ही सही, पर उनका साथ तो है,
छुपाना जो चाहे, छुपाई ना जाये,
भूलना जो चाहे, भुलाई ना जाये,
वो पहली मोहब्बत हो तुम,
बहुत खूबसूरत हो तुम।
सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले ना मिले लेकिन
याद करने के लिए एक चेहरा जरुर मिल जाता है।
इतना बेवफा नहीं है जो तुम्हें भूल जाएगा,
अक्सर चुप रहने वाले लोग प्यार बहुत करते हैं
मुझको चाहते होंगे और भी बहुत लोग
मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है।
THANK YOU