251+ Kamyabi shayari | कामयाबी शायरी

Kamyabi shayari in hindi

Kamyabi shayari
 
 
कामयाबी का मतलब है: वांछित लक्ष्य की प्राप्ति; सफलता; उद्देश्य की सिद्धि; (सक्सेस) 1. जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए मेहनत, संघर्ष, और समर्पण की आवश्यकता होती है। यहाँ कुछ Kamyabi ki Shayari हैं जो आपको प्रेरित करेंगी:
 
कामयाब लोग अपने फेसले से दुनिया बदल देते हे!!
और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फेसले बदल लेते हे!!
 
मेरी कामयाबी के रास्ते तभी खुलना शुरू
हुये थे,जनाब, जब आपने मेरा साथ देने से इन्कार कर
दिया था।।
 
अकेले जंग लड़ी जीत ली तो सब ने कहा।
पहुँचते हम भी अगर तू हमें ख़बर करता।
 
जैसी होगी ,ओर उस दिन !!
शोर कम और खौफ_ज्यादा होगा !!
 
जिंदगी कितनी भी मुश्किल क्यों न लगे,
आपके पास कुछ न कुछ करने और
कामयाब होने की गुंजाइश हमेशा रहती है।
 
अच्छा लगता है जब Koi छिपकली !!
Aur_Cockroach से डरने वाली आपके लिए !!
पूरी Dunia से लड़ जाए !! 
 
जो व्यक्ति जीवन में कभी संघर्ष से परिचित नहीं होता ।।
इतिहास गवाह है कि वह कभी चर्चित नहीं होता
 
लोग आपकी मेहनत का अंदाजा नही लगा ते ,
लेकिन आपकी कामयाबी मे कमीया जरुर ढुनते है।
 

Kamyabi shayari 2 line

 

कामयाबी किसी के जलन होने से नहीं रूकती है।
इसलिए बेहतर है कि खुश हो और सहयोग करे।
 
Mere_Statusनशें की तरह होते Hai !!
Ek Baar आदत पड़ गई Toबिना पढ़े Reh पाना मुश्किल है !!
 
नशा दौलत का नहीं कामयाबी का रखो
जिद मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो..!
 
सुकून का मंज़र बस इतना चाहिए,
कामयाबी मेरी मुस्कान हर लब पर चाहिए।
 
चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा
जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की
तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा।
 
कशमकश ख़त्म ही नहीं होती बिखरी सी राहों में,
शायद चौराहों से हो कर ही निकलते हैं जीत के रास्ते।।
 
जिस प्रभु ने ज़िंदगी दी है !!
उस प्रभु को याद करना ही इंसान को बोझ लगता है !!
 
ख्वाइशों के इस दौर में
हमारा अलग मिजाज है
लोग उड़ने के लिए तरस रह
हमे नीचे बैठने की आस है ।
 

Kamyabi ki shayari

 

पत्थरो के शहर में जीना मुहाल है साहब
यहाँ हर शख्स चाहता है देवता कहो मुझे
 
सूरज की तरह चमक देखी हर किसी ने मेरी 
जला कितना हूं सूरज की तरह कोई देख नहीं पाया।
 
मुस्कुरा के दिखाना उसको
जिसने उम्मीद की तुम्हारे रोने की
इतना कामयाब होना है तुम्हें
की हर किसी को याद सताए तुम्हारे न होने की
 
गमो के चक्कर में फसे रहोगे !!
फिर खुशियों से कैसे मिल सकोगे !!
 
 पागल हो जाने का भी गजब फायदा है
लोग पत्थर तो उठाते है मगर उँगली नही.
 
मेरी नाकामयाबी पर अपनी हर नज़र रखे…,
ये जमाना खुद से ज्यादा मेरी खबर रखे.!!!!
 
सफलता की राहों पर
जब-जब धैर्य टूटा है
समझलो तभी सफलता से
उसका दामन छूटा है।
 
नाकामयाबी भी कामयाबी की जुबा है
जो आप को अपनों और परायो मैं फ़र्क बता देता ह
 
तू तहलका मचाने के लिए पैदा हुआ है,
क्यो गुमशुम गुमनाम बैठा है…
उठ पहचान अपने आप को
तेरे अन्दर भी एक तूफान बैठा है..
 

Shayari kamyabi

 

हर किसी के पास,
अपने अपने मायने हैं.
खुद को छोड़,सिर्फ दूसरों
के लिये आईने हैं..
 
कुछ नज़र आता नहीं उस के तसव्वुर के सिवा !!
हसरत-ए-दीदार ने आँखों को अंधा कर दिया !!
 
नजरअंदाज करने का बहुत शौक था उन्हें
हमने भी तोहफे में उनको उन्ही का शौक दे दिया.
 
लोग कामयाबी के पीछे भागते हे,
और कामयाबी मेहनत के पीछे।
 
जब कामयाबी पैरो में होगी तो सिर पर हाथ तेरा होगा
तेरी रजामंदी से साथ केवल चाहने वालों का होगा
 
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही !!
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही !!
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए !!
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं !!
 
 होकर नाकाम फिर भी मुस्कुरा रहा हु,
हो जाऊंगा कामयाब, खुद को समझा रहा हु।
 
जिगर वालोँ kä डर से कोई वास्ता Nahi होता !!
हम वहाँ कदम रखते हे ,जहाँ पे कोई रास्ता नहीँ होता !!
 
दिग्गजों का बस इतना ही कहना है
अगर सफलता पाना है, तो चलते रहना है।
 

Kamyabi shayari in hindi 2 line

 

कामयाबी और मोहब्बत जब एक राह पर आती हैं,
तब, मोहब्बत…बेवफ़ाई बनकर कामयाबी का
रास्ता चुनती हैं !
 
अपनी कामयाबी को हल्के में मत लो,
ये केवल भाग्यवान लोगों को ही मिलती हैं।
 
वो हाल भी ना पूछ सके हमे बे-हाल” देख कर !!
हम हाल भी ना बता सके उसे “खुश-हाल” देख कर !!
 
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है
जो जैसा दिखता है
वो वैसा होता नहीं है
जो जैसा बोलता है
वो वैसा सोचता नहीं है.
 
 कामयाबी के दरवाजे उन्ही के लिए खुलते हे
जो उन्हें खटकने की ताकत रखते हे।
 
आपकी सफलता की क़ामयाबी मात्र से ही
आपके कुछ मित्र, आपके दुश्मन बन जाते हैं।”
💐😎💐
 
टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से !!
मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती !!
 
कामयाबी चाहते हो तो मौका देने वाले को कभी धोखा,
और धोखा देने वाले को कभी मौका न देना।
 
कागज वही सही है जिस पर कलम चले,
मंजिल वही सही है जिस पर कामयाबी मिले।
 
हम जिसकी इज्जत करते है !!
वो हमें मजबूर समझते है !!
हम जिससे बहुत प्यार करते है !!
वो हमें बेवकूफ़ समझते है !!
 
दिल में अगर जीतने का ज़ज्बा हो,
तो कोशिश करने का अफ़सोस नहीं होता।
 

Kamyabi shayari urdu

 

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
 
जिंदगी के सफर में कामयाब होना जितना आसान हैं
उतना ही मुश्किल हैं कहने का मतलब यहाँ कुछ भी मुफ्त नहीं हैं।
 
कहा छिपी है खुशियां हमारी !!
कहा खोई है दुनिया हमारी !!
समझ नहीं आ रहा है क्या करे !!
दर्द पर दर्द दे रही है,जिन्दगी हमारी !!
 
ये सोचकर रोक लेता हूँ कलम को !!
तेरी तारीफ लिखते लिखते !!
की कहीं इन लफ़्ज़ों को सबसे बेहतरीन !!
होने का गुमान ना हो जाये !!
 
तेरे जख्म होंगे हरे, तो खुद ही बोल देंगे..।
लोग कैसे तेरी कामयाबी, किस्मत में तोल देंगे
 
जिन्दगी में ‘कुछ’ चीजे भुलाई नही जा सकती !!
मेरी जिन्दगी में सब ‘कुछ’ सिर्फ तुम ही हो !!
 
अकेले सफ़र करना पड़ता हैं इस जहां में कामयाबी के लिए…
काफिला, दोस्त और दुश्मन अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं..!!
 
कामयाबी तेरे लिए हमनेखुद
को कुछ
यू तैयार कर लिया,
मैंने हर जज़्बात बाजार में रख कर
इश्तहार कर लिया।”
 
हौंसला मत हार, गिरकर ऐ मुसाफिर!
अगर दर्द यहाँ मिला है, तो दवा भी यहीं मिलेगी!!
 
मुझको नहीं जरूरत किसी कलम की !!
तेरी तारीफ बयां करने के लिए !!
तेरी अदाएं , तेरे ये नाज़नीन से अन्दाज़ !!
अपनी अदा आप रखते हैं !!
 
ज़िन्दगी में कभी ख़ुशी कभी गम आते हे,
लेकिन उससे भी मज़बूत मेरे इरादे हे,
ज़िन्दगी से जो लोग हार जाते हे,
वो कभी कामयाब नहीं हो पाते हे।
 

Kamyabi 2 line shayari

 

तुजे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे !!
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी हे की हम मर भी जाये पर तुजे रोने नहीं देगे !!
 
चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊंगा!!
या तो मंजिल मिल जाएगी, या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा!!
 
छोरी बोली तू बुरा ना मानिये पर तेरा Style तो !!
जम्मा इ Desi लागै सै ,मै बोल्याअक बावली !!
इस बात का इ तो Attitude सै म्हारे म !!
दिल में अजीब सा शोर हो रहा है !!
 
आनंद एक आभास है
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है…
दु:ख एक अनुभव है
जो आज हर एक के पास है..
फिर भी जिंदगी में
वही कामयाब है
जिसको खुद पर विश्वास है…
 
Agar काम “Baat” करे तो –Ego !!
ज्याद Baat करे तो –Flirt !!
Aur कम “Baat” करे तो –Attitude !!
अजीब है ये “Duniya” भी !! !!करे To भी “Kiya” करे !!
 
Hume Kisi ने पूछा !!
Bhai_Tumahara_Status इतना Mast केसे hota हे !!
Maine कहा बस जलने वालो कि Dua हे !!
 
दर्द सबके एक है, मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश हो के बिखर गया तो कोई संघर्ष करके निखर गया..!!
 
थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं !!
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो !!
 
अकेले सफ़र करना पड़ता हैं इस जहां में कामयाबी के लिए…
काफिला, दोस्त और दुश्मन अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं..!!
 
हर उस शख्स की ज़ुबान बंद करनी हे,
जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा।
 
बिना Msg के दिल आज बोर हो रहा है !!
कहीं एसा तो नहीं एक प्यारा !!
सा दोस्त अब तक घर के बर्तन धो रहा है !!
 
पागल यूँ रोज रोज DP बदलने से कुछ नही होगा !!
अगर इतना ही Handsome है तो Mujhe पटाकर दिखा !!
 

कामयाबी शायरी दो लाइन

 

जो रब के सामने अपने गुनाह क़ुबूल नहीं करते !!
वो अपनी ज़िंदगी में बड़ी भूल करते है !!
 
शिश जारी रख
जरूर सफल तेरा काम होगा
तू बस धैर्य बांधे रख
शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा।
 
चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊंगा!!
या तो मंजिल मिल जाएगी, या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा!!
 
कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी !!
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है !!
 
बंदा Nahi है कोई टक्कर का आज की Date में !!
इसीलिए लफ्ज कम पड़ जाते है Hamari तारीफ़ में !!
 
अभी भी तेरा हुस्न डालता है मुझको हैरत में !!
मुझे दीवाना कर देता है जलवा जानेमन तेरा !!
 
शरीके-ज़िंदगी तू है मेरी,मैं हूँ साजन तेरा !!
ख्यालों में तेरी ख़ुश्बू है चंदन सा बदन तेरा !!
 
उसने कहा Tum_Mujhe ज़हर लगती हो !!
Humne भी बोल दिया !! खा के मर जा !!
 
जब हम अपनी मंज़िल तय कर लेते है..
तब उसे पाने का रास्ता भी बना ही देते है..
 
मेहनत मेरी पहचान हैं
खुदा मेरे साथ हैं
मंजिल मेरी कामयाबी हैं
उसे पाना मेरा काम हैं।
 
कामयाबी का शोर मच जायगा,
तू मेहनत ख़ामोशी से कर।
 
मोहब्बत पर इतना यकीन तो न था जितना तुम पर है !!
बस इतना ख्याल रखना ,अगर वफ़ा न कर सको तो धोखा भी मत देना !!
 
प्रयास ही वह पहली सीढ़ी से कामयाबी की,
ज़िन्दगी में कामयाब होना हे तो प्रयास करते रहे।
 

कामयाबी शायरी दो लाइन attitude

 

बिना लक्ष्य के जीने वाले इंसानों की जिंदगी कहाँ अमीर होती है,
जब मिल जाती है सफलता तो नाम ही सबसे बड़ी जागीर होती है।
 
कामयाबी चाहते हो तो मौका देने वाले को कभी धोखा,
और धोखा देने वाले को कभी मौका न देना।
 
ऊंचाइयों के देख कर हैरान है बहोत लोग,
पर किसी ने मेरे पेरो के छाले नहीं देखे।
 
जो चाहा वो मिल जाना सफलता है,
जो मिला उसको चाहना प्रसन्नता है!
 
लोग सफल व्यक्ति के सफलता को देखकर हैरत में पद जाते हे,
लेकिन कभी उसके संघर्ष को जान कर कुछ सीखना नहीं चाहते।
 
वक़्त एक ऐसी किताब है !!
जिसके कुछ पन्ने साबुत होंगे !!
कुछ फटे हुए होंगे !!
 
हैं दुआ मेरी खुदा से के कामयाब करे
तुझे हर तरीके से दूर रखे
हर मुश्किल से और तू हर पल खुश रहे दिल से।

 

 

जो बने तुम्हारे रास्ते की रुकावट उसे तुम पीछे छोड़कर चलो..
मंज़िल जब मिलेगी तुम्हें तब खुशी से कामयाबी का जश्न मना लो..
 
उस कामयाबी का क्या मतलब,
की शिखर से कोई अपना नज़र ही न आये।
 
सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
मगर ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है।
 
मुसबीत आने पर रुका नहीं जाता
डर कर मुसीबतों से झुका नहीं जाता
रातों को जाग जाग कर मेहनत करनी पड़ती है
आराम करके कभी वक़्त बदला नहीं जाता
 
ज़िंदगी में अगर आगे जाना चाहते हो
दुनिया को कुछ करके दिखाना चाहते हो
तो आराम करना छोड़ कर मेहनत करो
अगर अपना नाम बनाना चाहते हो
 
कठिन परिश्रम के बावजूद लोग कामयाबी से इसलिए दूर हो जाते है
क्योंकि वे आदर्श, उद्देश्य व सिद्धांत भूल जाते है।
 
कुर्बान हो जाऊं उस सख्स के हाथों की लकीरों पर !!
जिसने तुझे माँगा भी नहीं और तुझे अपना बना लिया !!
 

सफलता कामयाबी शायरी

 

यदि आप अपने परिणाम बदलना चाहते हे तो,
आपको पहले अपनी सोच बदलनी होगी।
 
किसी ने कहा किसी से नहीं जलते,
तुम कामयाब हो कर तो देखो।।
 
Mera Attitude Main Koi गड़बड़ Nahi है !!
Meri_Personality ही ऐसी है !!
जो Tum_Beta_Handle Nahi कर पाओगे !!
 
अगर चाहता है वो लौट कर आये तेरे पास
तो तुझे अपना नाम बनाना होगा
मेहनत करनी होगी दिन रात
और बहुत सारा पैसा कमाना होगा
 

    तरक्की पर शायरी     

 
Jindegi_Apne_हिसाब से जीनी_चाहिए !!
Aur के कहनेपर तो !!
Sherभी Circusमें नाचते हैं !!
 
दिल में जब कोई तेरे आएगा
तो उसे देख कर तुम रुक्क मत जाना
चलते रहना अपनी मंज़िल की तरफ
मुसीबत देख कभी झुक मत जाना
 

इरादे कामयाबी शायरी

 

आजकल Rishte झूठ बोलने से Nahi !!
सच बोलने से टूट जाते हैं !!
 
आपसे मुलाक़ात की अजब निशानी है !!
हँसते हँसते आंखे भर आती हें !!
जिंदगी में हो चाहे कितनी परेशानी !!
आपके साये में हर मुश्किल आसान लगती हें !!
 
जो हस्ते हे हम पर वो हस्ते ही रह जायँगे,
उहंने इतनी कामयाबी पायंगे की वो देखते ही रह जायँगे।
 
लौट आता मै वापस तेरे पास मगर क्या फायेदा !!
न तेरे दिल में मेरे लिए मोहब्बत रही !!
न तुझे मेरी मोहब्बत की ज़रूरत रही !!
 
Hum तो Apne_Dushman को भी चाहते है !!
Kiunki उन्ही के कारण तो Hum Publicity पाते है !! !! 
 
नम पलकों के संग मुस्काते है हम !!
लम्हा लम्हा दिलको बहलाते हैं हम !!
आप दूर हैं हमसे तो क्या हुआ !!
अपने धडकते दिल में आपकी आहात पाते है हम !!
 
होकर नाकाम फिर भी मुस्कुरा रहा हु,
हो जाऊंगा कामयाब, खुद को समझा रहा हु।
 
अगर बाज बनना हे तो कबूतर का साथ छोड़ना होगा,
अगर ज़िन्दगी में कुछ हासिल करना हे तो घोड़े की तरह दौड़ना होगा।
 
मिली जो मंजिल तो कारवां भी बड़ा लग रहा था,
वरना सफ़र में हर शख्स मुझे ठग रहा था,
यूँ ही नहीं पहुंचा हूँ आज मैं इस मुकाम पर
जब सो रहा था ये ‘जग’ तब मैं ‘जग’ रहा था।
 
कामयाब लोग अपने फेसले से दुनिया बदल देते हे!!
और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फेसले बदल लेते हे!!
 
इस कदर हर तरफ तन्हाई है !!
उजालो मे अंधेरों की परछाई है !!
क्या हुआ जो गिर गये पलकों से आँसू !!
शायद याद उनकी चुपके से चली आई है !!
 

Motivational kamyabi shayari

 

ना थके हैं कभी पैर,
ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में,
इसलिये सफर जारी है
 
हम जुदा होंगे उस वक्‍त सोचा न था !!
जब तुझे देखा था पहले पहल और !!
आज जब देखा तुझे मुमताज़ मेरी !!
अश्को मे ढ्ल गया मेरे सपनो का ताजमहल !!
 
दिन हुआ है तो रात भी होगी !!
हो मत उदास ,से दोस्ती की है !!
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी !!
 
जो खैरात में मिलती कामयाबी,
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की,
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता…
 
सफलता भी फीकी लगती है, यदि कोई बधाई देने वाला न हो,
और विफलता भी सुन्दर लगती है, यदि आपके साथ कोई अपना खड़ा हो..!!
 
खुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे,
तो ख़ुशी और सफलता दोनों ही मिलेगी!
 
हम एक दूसमुझसे मुझको मिल जायेगा बेहतर तुमसे !!
पर कभी कभी लगता है ऐसे
रे को मिल जाते तो होता बेहतर सबसे !!
 
मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते है
जगा लो जज्बा जीतने का
किस्मत कि लकीरें
चाहे बदले न बदले वक़्त जरूर बदलता है।
 
सपने उनके सच होते हैं
जिनके सपनों में जान होती है
पँखो से कुछ नहीं होता
हौंसलो से उड़ान होती है
 
माना कि पहुँच गया हूँ सफलता की ऊँचाइयों पर आज मैं,
लेकिन लोगों के दिलों में उतरने का हुनर आज भी रखता हूँ।
 
खोटा सिक्का जो समझते थे मुझे
आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ,
जिंदगी की राहों में सफ़र लम्बा था मेरा
इसलिए क़दमों के निशान छोड़ आया हूँ।
 
किसी के सहारे कामयाब बनने की जगह
स्वयं के पैरों पर खड़ा होना सीख लो तो भी बेहतर है।
 

THANK YOU

 

Kamyabi shayari

 

Leave a Comment