होली पर शायरी | Holi Shayari in Hindi 2025
Holi Shayari –
निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली,
भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली,
हँस दे अगर वो तो उसे बाहों में भर लो,
नहीं तो निकल लो वहाँ से कहकर, हैप्पी होली…!
रंगों का दिन आया,
पिचकारियों को संग लाया|
पकवानों की शाम लाया,
अपनों को पास लाया |
राधा के संग कृष्णा की होली,
लायी है प्रेम की बोली|
रंगीले आसमानों से भरी होली,
लायी है खुशियों की टोली|
“सूरज की पहली किरण में सात रंग हो,
बागों में फूलों की खुशबु हो, आप जब भी
खोले अपनी पलके, आपके चेहरे पर
होली का रंग हो…”
Wish you a very very Happy HOLI
गुलाल का रंग, गुब्बारों कि मार,
गुलाबी सर्दी, खुशियों कि बहार,
गुझिया की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.
पुरानी होली का थोड़ा सा गुलाल रखा है
तुम्हारा इश्क कुछ इस तरह संभाल रखा है
होली पर आपको, “विवाह” की Wife,
“धूम” की Bike “डॉन” की Life,
“क्रिश” का Josh “बाबुल “का दुलार
और “उमरावजान “का प्यार मिले
त्यौहार ये रंग का, त्यौहार ये भंग का, मस्ती में मस्त हो जाओ आज,
होली है आई, होली में दुगना मज़ा है यार के संग का! होली मुबारक हो!
“इस होली रंग दो दिलों के ज़ख्मों को, प्यार के मरहम से। –
होली की हार्दिक शुभकामनाएं”
लाल, गुलाबी, नीला और पिला हाथों में लिया समेट,
होली के दिन रंगेंगे सजनी करके मीठी भेंट।
“हवा में गुलाल है, चारों ओर कमाल है, खुशियाँ हैं उड़ रहीं,
यह होली का धमाल है। – Happy Holi”
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण, खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
Happy Holi Shayari
लाल “रंग” सूरज से, नीला “रंग” आसमां से,
हरा “रंग” हरियाली से, गुलाबी “रंग” गुलाब से,
तमाम ख़ुशियाँ मिले आपको, ये दुआ करते है हम दिल से!!!
“HAPPY HOLI“
“मेहनत के रंग से तू अपने सपनों में नया रंग भर दे। –
होली की हार्दिक शुभकामनाएं”
“कुछ लोगों की मेहनत को देख के लगता है की,
इन पर कुछ नया करने का रंग चढ़ा है I – HAPPY HOLI“
होली के रंग में न डालो भंग, खूब नाचो अपनों के संग,
उड़ाओ हवाओं में रंग, खेलो प्यार वाली होली अपनों के संग
रंग से रंगीला हो माहौल, अपनों के साथ बढ़ाओ मेल-जोल,
हमेशा अपनों के साथ प्यार में डोल, बातों को तोल मोल के बोल,
होली का गुलाल हो, रंगों की बहार हो,
गुजिया की मिठास हो, एक बात खास हो,
सब के दिल में प्यार हो,
आपको और आपके परिवार को…
होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
लाल,गुलाबी,नीला,पीला हाथों में रंग लिए समेट…
होली के दिन रंगेंगे सजनी, कर के मीठी भेंट।
“इस होली रंग दो दिलों के ज़ख्मों को, प्यार के मरहम से। –
होली की हार्दिक शुभकामनाएं”
“रंगीन होने में थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन तू रंग चढ़ने दे खुद पर खुद का I –
होली की हार्दिक शुभकामनाएं”
खा के गुजिया पीके भंग, लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग, खेले होली हम तेरे संग!!!
“ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट्स से,
आपको होली मुबारक हो, डायरेक्ट दिल से.”
होली है… होली है…
दिल ने एक बार ओर हमारा कहना माना है..
इस होली पर फिर हमें उन्हें रंगने जाना है
अब क्या रंग और क्या होली,
वो तो Valentines’ के दिन ही,
किसी ओर की हो ली…
अजीब दास्ता है लोगो की
रोज ज़िंदगी मे रंग बदल बदल के जीते है
और होली पर कहते है
मुझे रंग से एलेर्जी है
होली मुबारक||
बाबु वो होली की गुलाल भी बड़ी किस्मत वाली हैं
जो तेरे गालो को छूते हुए तेरे होठो पे लगती है
किसी के रंग वाले गुब्बारा मारने पर,
उसे कैच करके वापस उसी को मारने से सन्नी दे,
ओल जैसी फीलिंग आती है।
दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है..
रंगो का त्यौहार आया है, हजारों खुशिया लाया है,
कोई हमसे पहले न कह दे आपको, इसलिये,
शुभकामनाओं के रंग आपको भिजवाया है..
आओ मनाये छोटी-छोटी खुशियाँ,
तभी हँसेगी साथ हमारे दुनियाँ|
रंगों के साथ बिखेरो ढेरो खुशियाँ,
तभी झूमेगी साथ हमारे दुनियाँ|
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार।
उस गुलाबी चाँद के चेहरे पे थोड़ा सा रंग लगा देते,
तुम जो पास होते तो हम भी होली मना लेते।
होली की शुभकामनाये||
इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता.
पिचकारी की धार गुलाल की बौशार ,
अपनों का प्यार यही है यारों होली का त्यौहार
Happy Holi
पूनम का चाँद, रंगों की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली…
मुबारक हो आपको ये होली।
होली आयी रंगों की बहार लाई,
रंग से बचने सब खेले आँख मिचोली,
कोई हम से बच न पायेगा ये है,
रंग बी रंगों की होली..होली मुबारक हो!
होली.. होली होती है दीवाली मत समझना ,
हम तुम्हारे घर आये तो हमे मवाली मत समझना
Happy Holi
लाल,गुलाबी,नीला,पीला हाथों में रंग लिए समेट…
होली के दिन रंगेंगे सजनी, कर के मीठी भेंट।
तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी ,
ख्वाइशों से भरा हो हर पल …..
दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे..
आपको आनेवाला हर पल,
Happy Colorful & Joyfull Holi
होली.. होली होती है दीवाली मत समझना ,
हम तुम्हारे घर आये तो हमे मवाली मत समझना Happy Holi 🙂 🙂
भगवान् करे हर साल चाँद बन के आये,
दिन का उजाला बन के आए …
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हँसी,
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आये,
Happy Holi
Nature का हर रंग आप पर बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे,
रंग दे आपको सब मिलकर इतना कि,
वह रंग उतरने को तरसे..
बसंत ऋतु की बहार, चली पिचकारी उड़ा हर गुलाल,
ग बरसे है नीले, हरे, लाल, बधाई हो आपको होली का ये त्यौहार.
तुम भी झूमो मस्ती में, हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में, झूमे सब होली की मस्ती में,
मस्त – मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में,
बीत गई होली फिर भी मुबारक हो होली भीगी मस्ती मे….
बदरी छाई है फागुन की,
फिर हुड़दंग मचाएंगे एक रंग में सबको,
रंगकर फिर से होली मनाएंगे… Happy Holi
चढ़ेंगे जब प्यारे रंग, एक मेरी दोस्ती का रंग भी चढ़ाना,
लगने लगेंगे तुम्हे सुहाने सरे रंग और मेरी दोस्ती का रंग,
चमकेगा हरदम तुम्हारे संग.
“होली की शुभकामनाएं“
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
पूर्णिमा का चांद रंगों की डोली,
चांद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भरे आपकी झोली,
मुबारक हो आपको रंग बिरंगी होली।
इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
खुद को करके काला पीला,
तेरी गली पहुँच जाऊँगा.. तू सोचती रह जाएगी,
और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा….
Happy Holi
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार,
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है।
गुझिया की महक आने से पहले
रंगों में नहाने से पहले
होली के नशे में गुम होने से पहले
हम आपसे कहते हैं हैप्पी होली सबसे पहले
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
रंगों का ये त्योहार, खुशियों की बहार लाए
मीठी- मीठी गुझिया, जिंदगी में मिठास लाए
होली का ये रंगीन पर्व, सबके लिए उल्लास लाए
रंग रंगीला माहौल हो, अपनों का साथ हो,
स्वादिष्ट पकवानों की मिठास पास हो,
फिर देरी किस बात की करते हो यारों,
उठाओ गुलाल और मचाओ धमाल यारों।
Holi Wishes in Hindi for Girlfriend
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का त्यौहार,
शुभ हो आप सबकी ये रंगों का त्यौहार!
रंग बिरंगी रंगों में रंग के
आसमानी आकाश में गुलाल उमंग के
होली खेल रहे हैं सब
फटे पुराने कपड़े पहन के
न ज़ुबान से,
न कार्ड से,
न गिफ्ट से,
न पोस्ट से,
न ईमेल से,
होली 2024 मुबारक हो आपको
डायरेक्ट दिल से
हैप्पी होली
ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
ये है मौका अपनों को गले से लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
होली के रंग में इश्क का रंग गुल जाए
इस त्योहार पर आपको चाहने वाला मिल जाए!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार,
हमने तह दिल से यह पैगाम भेजा है।
भर जाएं खुशियों से सबकी झोली
ऐसी खुशियों भरी हो अपकी होली
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं
खुदा करे हर साल चांद बनके आये,
दिन का उजाला शान बनके आये,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,
यह होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बनके आए।
सबके चेहरे हंसी से खिल जाते हैं
लोग दुश्मन से भी गले मिल जाते हैं
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सभी को मेरी तरफ से हैप्पी होली।
जुबां पे तेरा स्वाद,
बदन पे तेरा रंग,
मैं तो पुरे साल,
तेरे नाम की होली खेलता हूँ।
उड़ने दो रंगों को इस बेरंग जिंदगी में,
एक त्यौहार ही तो है जो हमें रंगीन बनाते है।
होली है दिवाली मत समझना,
हम तुम्हारे घर आए तो मवाली मत समझना।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली, मुबारक हो आपको रंग भरी होली।
आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया होली से पहले ही आपने सुबह नहाना छोड़ दिया।
नाईट शूट तू पहन के आजा, घर वालों को बोल के आजा,
इस होली पे करले मस्ती, होली खेल रही है बस्ती।
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण, खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
लाल, गुलाबी, नीला और पिला हाथों में लिया समेट,
होली के दिन रंगेंगे सजनी करके मीठी भेंट।
रिश्तों में भर जाए प्यार की मिठास,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
इस तरह की हो इस बार की होली।
खुदा करे हर साल चाँद बन के आए,
दिन का उजाला शान बन के आए,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए।
जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है…!!
होली है भाई होली है,
बुरा न मानो होली,
आओ मिल के खुशियाँ मनाएं,
अपनों को हम रंग लगाएं।
उड़ने दो रंगों को इस बेरंग जिंदगी में,
एक त्यौहार ही तो है जो हमें रंगीन बनाते है।
होली आती याद दिलाती,
रंगो से तन मन सहलाती,
भीगे भीगे गीत सुनाती,
पिचकारी से रंग बरसाती।
रंग उड़ाए पिचकारी,
रंग से रंग जाए दुनिया सारी,
होली के रंग आपके जीवन को रंग दे,
ये शुभकामनाएं है हमारी।
रंगों का त्यौहार है होली,
थोड़ी ख़ुशी मना लेना,
हम थोडा दूर है आपसे,
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना,“हैप्पी होली“
रंग उड़ाए पिचकारी,
रंग से रंग जाए दुनिया सारी,
होली के रंग आपके जीवन को रंग दे,
ये शुभकामनाएं है हमारी।
होली को रंगों का त्यौहार भी कहा जाता है।
यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
होली का त्योहार हिंदू धर्म के लोगों के लिए बहुत महत्व रखता है।
होली में इस बात का मुझे
हमेशा मलाल रहता है
कि मेरे हाथ तेरे गाल के बीच
कमबख्त गुलाल होता है
“मोहब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज, आपने प्यार की बौछार से तुम्हे भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे, कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज।” – हैप्पी होली
“निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली, भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली,
हँस दे अगर वो तो उसे बाहों में भर लो, नहीं तो निकल लो वहां से कहकर।” – हैप्पी होली
Happy Holi Shayari 2024
आज मुबारक कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
हमारा भी एक रंग मुबारक।
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार।
होली आती याद दिलाती,
रंगो से तन मन सहलाती,
भीगे भीगे गीत सुनाती,
पिचकारी से रंग बरसाती।
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी, स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
सुना है होली आ रही है,
गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,
क्योंकी हम गालों पे रंग लगाकर,
दिल का रंग चुरा लेते हैं।
“आप सभी को हैप्पी होली“
लाल हो या पीला, हरा हो या नीला, सुखा हो या गिला,
एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला… HAPPY HOLI
इस बार होली ऐसी मनाऊँगा, खुद को करके काला पीला,
तेरी गली पहुँच जाऊँगा.. तू सोचती रह जाएगी,
और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा…. Happy holi
होली.. होली होती है, दीवाली मत समझना,
हम तुम्हारे घर आये तो, हमे मवाली मत समझना.
“Happy Holi 2024“
Holi Shayari in hindi for Boyfriend
दिल सपनो से houseful है,
पूरे होंगे वो doubtful है,
इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है,
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है।
जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है…
Happy Holi
मोहब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज,
आपने प्यार की बौछार से तुम्हे भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज।”
– हैप्पी होली
होली के दिन ये मुलाक़ात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी,
हमेशा ये मेरी दुआ याद रहेगी।