Emotional shayari in Hindi | इमोशनल शायरी हिंदी में

Emotional shayari in Hindi | इमोशनल शायरी हिंदी में

Emotional shayari in Hindi
Emotional shayari

 

Emotional shayari
किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
के उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ…!
Emotional shayari

 

तेरे प्यार ने दिया था सुकून इतना
कि तेरे बाद कोई अच्छा ना लगे,
तुझे करनी है बेवफाई तो इस कदर कर
कि तेरे बाद कोई बेवफा ना लगे  !     
Emotional shayari

 

प्यार सच्चा है तभी तो इंतजार है वरना
आज के ज़माने में एक के बाद दूसरा तैयार है!
 
इतने जख्मों से हम भर गए हैं
कि अब जिंदा होकर भी मानो मर गए हैं
Emotional shayari

 

लोग प्यार में बड़ी बड़ी बाते करते है,
और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते है !
 
कभी अधूरा सा कुछ कहूँ तो तुम पूरा समझ जाना,
हम तो उलझे है तुझमे तू हम मे न कहीं उलझ जाना !
Emotional shayari

 

दिल टूटा है तो अपनी ही गलती है,
उसने कब कहा था की मोहब्बत कर !
Emotional shayari

 

ज़रा सा बात करने का तरिका सिख लो तुम भी,
उधर तुम बात करते हो इधर दिल टूट जाता है !
 
जो लोग जानते हैं बिछड़ जाने का दुःख,
वो साथ बैठे परिंदो को भी नहीं उड़ाते…!     
 
किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
कि उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ
Emotional shayari

 

बनावट रिश्तो से कई गुना बेहतर है
कि आप अकेले रहना सीखो.
 
कभी कभी वक्त के साथ सब कुछ ठीक नहीं,
सब कुछ खत्म हो जाता है.
 
वजह तो पता नहीं लेकिन अब हर टाइम
मन उदास, दिल परेशान और दिमाग खराब रहता है
Emotional shayari

 

मै मुसाफिर हूं कोई ठिकाना न रहा
बसर करता हूं दूर किसी वीराने में,
मैं महफिल की ख्वाहिश में था कभी
अब चाहत ही न रही इस दीवाने में
 
उसने एक बाप की इज्जत तो बचा ली लेकिन
उससे लड़के की मोहब्बत की तबाही ना रुकी    
 
भरोसा करे भी किसपे हमने तो धोखा भी
उनसे खाया है जिनके साथ
एक थाली में खाया करते थे
Emotional shayari

 

छोटी सी बात पर खुश होना मुझे आता था
पर बड़ी बात पर चुप रहना ज़िन्दगी ने सीखा दिया

Heart Touching Emotional Shayari

उसे बिना मिले भी इतना प्यार किया है
अगर वह मिल जाती तो कितना करता.
 
नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही
मुझ पर सूखती रही और पलके भीगती रही
Emotional shayari

 

इस इश्क में हम भी बदनाम हो गए,
तुझे पाने की चाहत में बेनाम हो गए
Emotional shayari

 

सांसे किसी का इंतजार नही करती,
ये चलते चलते चली ही जाति है..
 
इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है,
बिल्लियां तो बेचारी यु ही बदनाम हैं… !  
Emotional shayari

 

जानते थे की किसी के काबिल नही है हम
इसलिए लोगो से दुरिया हम खुद बनाने लग गए.
 
तुझे चाहने का ही जुर्म किया था
ए सनम तूने तो पल पल मरने की सजा दे दी
 
जब सब कुछ अकेले बरदाश करने की आदत हो जाए,
तब फर्क नही पड़ता कौन साथ है और कोन नही.
Emotional shayari

 

किसी ने पूछा,
इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है
लफ्जों को जोड़ने से पहले 
 
वक्त ने दिखा दी सबकी हकीकत वरना,
हम तो सब पर आंख बंद करके भरोषा कर लेते थे…!     
emotional shayari in hindi

 

उसने एक बाप की इज्जत तो बचा ली लेकिन,
उससे लड़के की मोहब्बत की तबाही ना रुकी…
 
बड़े शोक से उतरे थे हम समंदर-ए-इश्क में,
एक लहर ने ऐसा डुबोया के अबतक किनारा ना मिला.
emotional shayari in hindi

 

लफ्ज़ खामोश है हमारे हम औरों की तरह
अपनी मोहब्बत को बदनाम नहीं करते
 

Zindagi Emotional Shayari

emotional shayari in hindi

 

मेरे ना हो सको तो कुछ ऐसा करदो,
मैं जैसा पहले था मुझे वैसा करदो.
 
काश आज के टाइम में कोई इंसान ऐसा होता
जो मोहब्बत करने में बिलकुल मेरे जैसा होता..!!     
 
अब खुशी है न कोई दर्द रुलाने वाला
हम ने अपना लिया हर रंग जमाने वाला
emotional shayari in hindi

 

जबसे उसे ये अहसास हुआ है की
मैं उसके बिना नहीं रह सकती
उसके सताने के तरीके बढ़ने लगे हैं
 
तेरी शादी की खबर सुनकर मोहतरमा,
मेरे घर वालो ने घर के सभी पंखे उतार फैंके है..
 
अपनों को छोड़ परायों के साथ बैठने लगे हो
लगता है अपनों से मन भर चूका है तुम्हारा

 

emotional shayari in hindi

 

जो लोग जानते हैं बिछड़ जाने का दुःख,
वो साथ बैठे परिंदो को भी नहीं उड़ाते…
emotional shayari in hindi

 

    कोई रोता है बस एक आखिरी चीज के लिए
तो किसी को वो बिना मांगे मिल जाती है..!!     
 
उसके मासूम से चेहरे के पीछे एक राज निकला
सोचा था प्यार कर लेंगे पर वो धोखेबाज निकला
 
ए चांद को तोड़कर जोड़ने वाले,
हम भी टूटा हुआ मुकद्दर लिए फिरते हैं.
emotional shayari in hindi

 

इश्क के भी देखो कितने अजीब फसाने है
जो हमारे नहीं हम उन्हीं के दीवाने हैं
 
ना जाने कितनी उम्मीदे मर गई मेरे अंदर,
अब तो मुझे अपना दिल भी कब्रस्तान सा लगता है!
emotional shayari in hindi

 

जब सब कुछ अकेले बरदाश
करने की आदत हो जाए
तब फर्क नहीं पड़ता
कौन साथ है और कौन नहीं
 
अपनों को छोड़ परायो के साथ बैठने लगे हो
लगता है अपनों से मन भर चुका है तुम्हारा.
emotional shayari in hindi

 

अँधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नहीं सुकून मिलता है!
 
जाने क्यों लगता है की कुछ खो गया है,
उसके जाने के बाद, दिल कुछ उदास हो गया है!
 
हम करते रहे वादे उम्र भर साथ निभाने के
और महबूब हमारा किसी
और की रातें रंगीन करता रहा
emotional shayari in hindi

 

 
झूठे चेहरे के पीछे सच्ची feeling जगा बैठा
तू लायक तो थी use & throw कि
और मैं पागल तुझसे दिल लगा बैठा.

Husband Wife Pati Patni Emotional Shayari

Husband Wife Pati Patni Emotional Shayari

 

आंख बंद करके चलाना खंजर मुजपे,
कहीं मैं मुस्कुराया तो तुम पहले मर जाओगे.
 
वो लौट कर आना चाहते हैं हमारी जिंदगी में
शायद जमाने ने ठुकरा दिया है उनकी हरकतें देखकर!
Husband Wife Pati Patni Emotional Shayari

 

बड़े शौक से उतरे थे
हम समंदर-ए-इश्क में,
एक लहर ने ऐसा डुबोया कि
अब तक किनारा ना मिला 
Husband Wife Pati Patni Emotional Shayari

 

जरुरी नहीं कुछ गलत करने से ही दुःख मिले,
हद से ज्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है!
 
चाहत थी मेरी चाहत ही रह गई
जिसे चाहा था वह औरों की मोहब्बत बन गई.
Husband Wife Pati Patni Emotional Shayari

 

इमोशनल करके मेरा हाथ थाम उसने
और बर्बाद करके मुझे छोड़कर चली गई
Husband Wife Pati Patni Emotional Shayari

 

हालात ऐसे भी आते है जिंदगी में,
सिर्फ चुप रहकर मुस्कुराना पड़ता है
 
कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,
संभल जा ऐ दिल, तुझे रोने का बहाना चाहिए
Husband Wife Pati Patni Emotional Shayari

 

एक तुम क्या गए हमारी जिदंगी से,
हम धीरे धीरे दर बदर हो गए.
 
खामोश रहना ही बेहतर है वरना आपकी हर
बात का मतलब ज़माना बदल कर समझेगी
Husband Wife Pati Patni Emotional Shayari

 

हमारे भरोसे को तुमने इस तरह तोड़ा है,
मेरा दिल तोड़ कर मुझे कहीं का नहीं छोड़ा है
 
बिखरा हुआ हूँ बरसों से इसी इंतज़ार में,
कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे

Heart Touching Maa Baap Emotional Shayari

Heart Touching Maa Baap Emotional Shayari

 

लोगों की भी अजीब सी दास्तां है जरा सा नाम हुआ 
नहीं…कि बदनाम करने के पीछे लग जाते हैं
 
तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी एतबार है,
देखते है पहले कौन मिलता है हमें दोनों का इंतज़ार है
Heart Touching Maa Baap Emotional Shayari

 

ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम,
हमें सिर्फ है उनसे ना मिलने का गम
 
अच्छा हुआ तुम्हारी आँखों में ये आंसू ख़ुशी के है
मुझे तो लगा तुम मुझसे बिछड़ के रोये हो
Heart Touching Maa Baap Emotional Shayari

 

देखना तेरे प्यार में कुछ ऐसा कर जाएंगे हम
अगर तुम ना मिले तो सच में मर जाएंगे हम.
 
वो कहती थी तुम्हारे बाद भी सिर्फ तुम्हारी रहूंगी,
वो मेरे होते हुए भी किसी और की हो गई
Heart Touching Maa Baap Emotional Shayari

 

मोहब्बत और शीशे में कोई खास फर्क नहीं होता…
जरा सा टकराया और टूट कर चूर-चूर हो गया
 
आहिस्ता चल-ए-जिंदगी अभी कई कर्ज चुकाने बाकी है,
कुछ दर्द मिटाने बाकी है, कुछ कर्ज चुकाने बाकी है.
Heart Touching Maa Baap Emotional Shayari

 

दिल कहता है खामोशी से रात गुजारी जाए
दर्द की जिद है कि उसे भी खबर हो जाए.
 
हमें उससे ही शिकायत है कहें कैसे उससे हम 
वो सबका हो जाता है आये जिसके हिस्से हम।
 

 

इमोशनल शायरी

 

वो मिला नहीं वो बात अलग है लेकिन
बेहद चाहा था उसे यह भी तो झूठ नहीं है.
 
पा लूंगी तुझे एक दिन ऐसा खुद पर विश्वास रखूंगी मैं
सब छोड़ जाएंगे शायद बस तुझसे ही आस रखूंगी मैं.
इमोशनल शायरी

 

मै अपनी तन्हाइयों में डूबता जा रहा हूँ,
वक्त आगे है और मै पीछे छुटता जा रहा हूँ
 
कैसे रोने दे सकता हूँ उस इंसान को, जिसे
मैंने खुद रो रो कर अपनी दुआओं में माँगा है

Love Emotional Shayari

इमोशनल शायरी

 

मंजिल से गुमराह भी कर देते हैं लोग,
हर किसी से रास्ता पूछना ठीक नहीं…!
इमोशनल शायरी

 

इतना अच्छा इंसान बन गया हु कोई दुःख भी दे
तो सोचता हु उसकी कोई मज़बूरी रही होगी
इमोशनल शायरी

 

आंसू बया करते है किसी ना किसी बहाने से
प्यार में मिली है बेवफाई दिल लगाने से.
 
बहुत ही आसान है, जमीन पे आलीशान मकानों का बना लेना,
दिल में जगह बनाने में,जिन्दगी गुजर जाया करती है
इमोशनल शायरी

 

हम दोनों बराबर के जिद्दी थे हमें पता था,
बिछड़ गए तो उम्र भर बात नहीं करेंगे…!
 
दिल तो बेशक मैंने तुम्हारे हवाले किया
था पर तुमने इसे तोड़कर हमें दर्द दे दिया.
इमोशनल शायरी

 

बड़ी आसानी से यहां लोग बदल ही जाते है
झूठी हंसी लेकर अंदर से टूटे हुए नजर आते है
 
जनाजा बहुत भारी होगा मेरे,
सारे अरमान साथ लेकर जो जा रहा हु…!
 
रखा करो नजदीकियां,ज़िन्दगी का कुछ भरोसा नहीं,
फिर मत कहना चले भी गए और बताया भी नहीं
इमोशनल शायरी

 

जिदंगी तभी क्यों खेलती है,
जब लगने लगता है, के अब सही होगा.
 
उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे
इमोशनल शायरी

 

बिखरा हुआ हूँ बरसो से इसी इंतजार में,
कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे 
 
काश तुम्हे मेरी ज़रूरत हो मेरी तरह और
में तुम्हे नज़र अंदाज करूँ तुम्हारी तरह
 

2 line emotional shayari in hindi on Life

इमोशनल शायरी

 

चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे
हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे
इमोशनल शायरी

 

दर्द की धूप में सहरा की तरह साथ रहे 
शाम आई तो लिपट कर हमें दीवार किया
 
ये इश्क नही आसान जनाब जो पल में भूल जाये
ये यादों का समुंदर है जो दिल में गहरे जख्म दे जाये
इमोशनल शायरी

 

एक धागा और बांध आया हु मन्नत का,
मुझे नहीं तो किसी को न मिले तू…!
 
इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है,
बिल्लियां तो बेचारी यु ही बदनाम हैं…
इमोशनल शायरी

 

मैने लोगो के बारे में सोचना छोड़ दिया है
जब से इन तन्हाइयो से मैंने रिश्ता जोड़ लिया है.
 
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है
इमोशनल शायरी

 

लगी है बद्दुआ मुझे उन गुलाबो की,
जिन्हे तोडा था कभी तेरी ख़ुशी के लिए…!
 
दर्द की बात किसी हँसती हुई महफ़िल में 
जैसे कह दे किसी तुर्बत पे लतीफ़ा कोई
इमोशनल शायरी

 

दर्द से लगाव खुशियों से बैर है,
यूँ समझो हम बर्बाद ऐ मोहब्बत की मूरत है
इमोशनल शायरी

 

उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे
 
मैं फिरसे उसी गहरे खामोशी के समंदर में जा पहुंचा,
जहा से मुद्दतों बाद खुद को आजाद किया था
इमोशनल शायरी

 

उसने एक बाप की इज्जत तो बचा ली लेकिन
उससे लड़के की मोहब्बत की तबाही ना रुकी

Life emotional shayari

Life emotional shayari

 

 
हर किसी में तुझे पाने की कोशिश
की बस एक तुझे न पाने के बाद.
 
ज़रा सा भी नहीं पिघलता दिल तेरा,
इतना कीमती पत्थर कहा से ख़रीदा है…
Life emotional shayari

 

आँसू फ़लक की आँख से टपके तमाम रात 
और सुब्ह तक ज़मीन का आँचल भिगो गए
Life emotional shayari

 

किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है लफ्जों को जोड़ने से पहले
 
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती
है जिन्हें पाना नामुमकिन होता है
Life emotional shayari

 

आँसू हैं कफ़न-पोश सितारे हैं कफ़न-रंग 
लो चाक किए देते हैं दामान-ए-सहर हम
 
जो लोग बड़े खूबसूरत और मासूम
लगते हैं प्यार में अक्सर वही बेवफा निकलते हैं
Life emotional shayari

 

वक्त ने दिखा दी सबकी हकीकत वरना,
हम तो सब पर आंख बंद करके भरोषा कर लेते थे…!

Leave a Comment