Breakup Shayari Sad | Breakup Shayari Status
अब अगर तुम जाने ही लगे हो तो पलट कर मत देखना,
क्योकि मौत की सजा लिखने के बाद कलम तोड़ दी जाती है💔💔
ए खुदा अगर तेरे पेन की श्याही खत्म है..
तो मेरा लहू लेले….यू कहानिया अधूरी न लिखा कर।😢😢
ना चाँद अपना था और ना तू अपना था …!!
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था💔💔
तेरी-मेरी राहें तो कभी एक थी
ही नहीं, फिर शिकवा कैसा और शिकायत कैसी
भुला दूंगा तुझे ज़रा सब्र तो कर ,
तेरी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा ही।💔💔
वो किसी की खातिर मुझे भूल भी गया तो कोई बात नहीं ,
हम भी तो भूल गये थे सारा ज़माना उस की खातिर😢😢
तेरी यादें हर रोज़ आ जाती है मेरे पास ,
लगता है तुमने बेवफ़ाई नही सिखाई इनको😢😢
उसे क्या फर्क पड़ता है बिछड़ने क्या,
सच्ची मोहबत तो मेरी थी उसकी तो नही थी💔💔
ज़िंदगी में मोहबत का पौधा लगाने से पहले ज़मीन परख लेना,
हर एक मिटटी की फितरत में वफ़ा नहीं होती दोस्तो !!
वो भी जिन्दा है,मैं भी जिन्दा हूँ…
क़त्ल सिर्फ इश्क़ का हुआ है💔💔
साथ छोडने वालो को तो बस..
ऐक बहाना चाहिए। वरना निभाने वाले
तो मौत के दरवाझे तक साथ नही छोडते।💔💔
कितनी झूठी है ना मोहब्बत की कसमे,
देखो ना ! तुम भी जिन्दा हो, मै भी जिन्दा हुँ😢😢
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
दोनों मिल कर उसे भूल जाते है😢😢
“उतर जाते है कुछ लोग दिल में इस कदर
इन्हे दिल से निकालो तो जान निकल जाती है…”💔💔
“न कर मोहब्बत ये तेरे बस की बात नहीं,
वो दिल मोहब्बत करते हैं जो तेरे पास नहीं!”😢😢
कुछ सोचना चाहिए था उसे,
हर सितम से पहले,
मै सिर्फ दीवाना नहीं था, इन्सान भी था…😢😢
बात करने से ही बात बनती है..
बात ना करने से, बातें बन जाती है ..!💔💔
आज़ाद कर दिया हे हमने भी उस पंछी को …,
जो हमारी दिल की कैद में रहने को तोहीन समजता था ..।😢😢
जानते हो महोब्बत किसे कहते हैं ?
किसी को सोचना, फिर मुस्कुराना और फिर
आसू बहाते हुए सो जाना.😢😢
जान लेने पे तुले हे दोनो मेरी..
इश्क हार नही मानता..दिल बात नही मानता।💔💔
मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का भी,
इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा।💔💔
न जाने कैसे आग लग गई बहते हुये पानी में..
हमने तो बस कुछ ख़त बहाये थे, “उसके नाम के“…💔💔
एक याद है तेरी जो सम्भाली नहीं जाती,
एक क़र्ज़ लिया जो अदा हो नहीं सकता…💔💔
बिछड़ने वाले तेरे लिए, एक “मशवरा” है..
कभी हमारा “ख्याल” आए, तो अपना ‘ख्याल’ रखना!
मैं क्यूँ कुछ सोच कर दिल छोटा करूँ…
वो उतनी ही कर सकी वफ़ा जितनी उसकी औकात थी…💔💔
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ
!! मगर, किसी के भरोसे का फ़ायदा नहीं !!😢😢
ना दिल शिकस्त का आदि है
…ना इश्क़ हार मानता है…!!😢😢
हम रोए भी तो वो जान ना सके…
वो उदास भी हुए हुए तो हमें खबर हो गई..💔💔
उन्होंने हमसे दो चार बाते क्या कर ली।
अब वो कहने लगे आप हमे परेशान करने लगे हो।
निगाहों में अभी तक दूसरा कोई चेहरा ही नहीं आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का…💔💔
गुज़र गया दिन अपनी तमाम रौनक लेकर।
ज़िन्दगी ने वफ़ा कि तो कल फिर सिलसिले होंगे।
कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना,
मुझे अपने जैसे लोग बहुत पसंद हैं ।💔💔
तकलीफें तो हज़ारों हैं इस ज़माने में,
बस कोई अपना नज़र अंदाज़ करे तो बर्दाश्त नहीं होता !!😢😢
लो..बदल गया मिजाज-ऎ-मौसम…. हुबहू तुम्हारी तरह..!!!😢😢
बेशक खूबसूरत तो वो आज भी है,
लेकिन चेहरे पर वो मुस्कान नहीं,
जो हम लाया करते थे…!😢😢
भूल जाने का मशवरा और जिँदगी बनाने की सलाह,
ये कुछ तोहफे मिले थे, उनसे आखिरी मुलाकात मेँ….!!
चलते रहेंगे क़ाफ़िले मेरे बग़ैर भी यहाँ.
एक तारा टूट जाने से, फ़लक़ सूना नहीं होता😢😢
क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे…!!
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है
“जो फुर्सत मिले तो मुड़कर देख लेना
मुझे एक दफा तेरे प्यार में पागल होने की चाहत
मुझे आज भी है !”😢😢
“हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह,
वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे ।”
“शब्दों से ही लोगों के दिलों पे राज किया जाता है,
चेहरे का क्या वो तो किसी भी हादसे से बदल सकता है.”
“काश मोहब्बत के भी इलैक्शन होते भी
कुछ खर्चा करके जीत लेते उसको “
“फासलों का एहसास तो तब हुआ,
जब मैनें कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान भी लिया !”😢😢
“मोहब्बत खो गयी मेरी,
बेवफ़ाई के दलदल में,
मगर इन पागल आँखो को,
आज भी तेरी तलाश रहती है।”
“अच्छा हुआ तुमने ठुकरा दिया मोहब्बत चाइये थी,
तुम्हारा एहसान नहीं ।”😢😢
“अभी तो जरा वक़्त है,
उनका आजमाने दो उनको रो रो कर पुकारेंगें
हमे जरा हमारा वक़्त तो आने दो ।”
“सिमटते जा रहें हैं
दिल और जज्बात के रिश्ते सौदा करने में जो माहिर है,
बस वही धनवान है😢😢
“उसे तेरी इबादतों पे यकीन है,
नहीं जिस की ख़ुशियां तू रब से रो रो के मांगता है ।”
“तुम पूछो और मैं न बताऊं ऐसे तो हालात नहीं
एक जरा सा दिल टूटा है, और तो कोई बात नहीं ।”
“बहुत भीड़ हो गई तेरे दिल में “जालिम”,
अच्छा हुआ हम वक्त पर निकल गए ।”😢😢
“ना दर्द हुआ सीने में, ना माथे पे शिकन आई।
इस बार जो दिल टूटा तो बस मुस्कान आई ।”😟💔😢
“हम तेरे इश्क़ के उस मुक़ाम पर आ पहुंचे हैं,
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुनाह लगता है ।”💔 💔
“मुझे कहाँ से आएगा लोगो का दिल जीतना
मै तो अपना भी हार बैठा हुँ ।”😟💔😢
“ये दिल अजीब है, अक्सर कमाल करता है,
नहीं जवाब जिनका वो सवाल करता है ।”
“हमने सिर्फ अपने आंसूऒ की वजह लिखी है,
पता नहीं लोग क्यों कहते है, वाह क्या शायरी लिखी है ।”
“यादों की किम्मत वो क्या जाने जो ख़ुद यादों को मिटा दिए करते हैं,
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो, यादों के सहारे जिया करते हैं!”
“दिल मजबूर कर रहा है, उनसे बात करने को,
और कम्बखत वो नाराज होके बैठ जाती है ।”😟💔😢
“नफ़रत करना तो कभी सिखा ही नहीं साहेब,
हमने दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर !”
लो..बदल गया मिजाज-ऎ-मौसम….
हुबहू तुम्हारी तरह..!!!😟💔😢
जब से वो मशहूर हो गये हैं,
हमसे कुछ दूर हो गये हैं…
“बहुत भीड़ हो गई तेरे दिल में “जालिम”,
अच्छा हुआ हम वक्त पर निकल गए ।”😟💔😢
तुझे झूठ बोलना हमने ही सिखाया है…
तेरी हर बात सच मान कर ।😟💔😢
मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का भी,
इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा।
भूल जाने का मशवरा और जिँदगी बनाने की सलाह,
ये कुछ तोहफे मिले थे, उनसे आखिरी मुलाकात मेँ….!!
“अच्छा हुआ तुमने ठुकरा दिया मोहब्बत चाइये थी,
तुम्हारा एहसान नहीं ।”
नहीं मिलेगा तुझे कोई हम सा,
जा इजाजत है ज़माना आजमा ले !
याद आयेगी हमारी तो बीते कल की किताब पलट लेना यूँ ही
किसी पन्ने पर मुस्कुराते हुए हम मिल जायेंगे।
“फासलों का एहसास तो तब हुआ,
जब मैनें कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान भी लिया !”
“हमने सिर्फ अपने आंसूऒ की वजह लिखी है,
पता नहीं लोग क्यों कहते है, वाह क्या शायरी लिखी है ।”