201+ BEST Dosti shayari in Hindi | Attitude dosti shayari

201+ BEST Dosti shayari | Dosti shayari in Hindi 

Dosti shayari in Hindi


“न जाने कौन सी दौलत है,

कुछ दोस्तों के लफ्जों में

बात करते हैं तो

दिल ही खरीद लेते हैं।”

 

dosti shayari


बोहोत जरूरी है वो सक्स मेरे लिए,

अगर वो मुझे अपना दोस्त मानता है…!

 

dosti shayari


कौन कहता है कि मुझ में कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने संभाल रक्खा है।

 

 

Friendship Shayari, Ye Dosti Chirag Hai

 

 

dosti shayari


ये दोस्ती चिराग है इसे जलाए रखना,

ये दोस्ती गुल है इसे खिलाये रखना,

हम रहें न रहें इस जहां में,

बस हमारी याद दिल में बसाए रखना।

 

dosti shayari


जब भी आप दिल से मुस्कुरायोगे,

मुस्कुराहट में मेरी सूरत पाओगे,

हम ना छोड़ेंगे साथ कभी आपका,

जिस तरफ देखोगे, हम को ही पाओगे।

 

dosti shayari


Jab Bhi Aap Dil Se Muskuraoge,

Muskurahat Mein Meri Soorat Paaoge,

Hum Na Chhodenge Sath Kabhi aapka

Jis Taraf Dekhoge, Hum Ko Hi Paaoge.

 

 

Friend Shayari, Dost Meharbaan Rahe

 

 

dosti shayari


“जब पता लगता है कि

हम दोस्तों की दोस्ती से

कोई जलता है, फिर तब तक

शकुन नहीं आता, जब तक

हम अपनी हरकतों से 

उसे थोड़ा और ना जला लें।”

 

dosti shayari


कल आई लड़की के लिए,

बचपन की दोस्ती मत तोड़ देना दोस्त…!

 

dosti shayari


कुछ भी हो जाए दोस्ती के यह लम्हे कभी नहीं तोडेंगे

चाहे मौत से लड़ना पड़े दोस्त पर

तुम्हारा साथ नहीं छोड़ेंगे..!!

 

dosti shayari


“याद करते हैं हम यारो की दोस्ती,

यादों से दिल भर जाता है,

कल साथ जिया करते थे मिलकर

आज मिलने को दिल तरस जाता है”

 

dosti shayari


एक सबसे अच्छा दोस्त एक मूल्यवान और अद्वितीय खजाना है,

 जिसे ढूंढना कठिन है। मेरा खजाना बनने के लिए, 

मेरे जीवन को रोशन करने के लिए मैं आपका आभारी हूं।

 

dosti shayari


तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,

तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे,

अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे,

तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे।

 

dosti shayari


जिसकी मौजूदगी से मेरा दिल मुस्कुराता है,

वो मेरे प्यारा दोस्त है, अपनी दोस्ती हरदम रहे सलामत।

 

dosti shayari


सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,

वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,

और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।

 

dosti shayari


मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला 

अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला 

 

dosti shayari


“अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त

अजीज रखो क्योंकि एक अच्छा

दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है।”

 

dosti shayari


हम को यारों ने याद भी न रखा 

‘जौन’ यारों के यार थे हम तो 

 

dosti shayari


पत्थर कभी पत्थर से तोड़े नहीं जाते

ठीक वैसे ही दोस्त अनमोल होते हैं

उन्हें कभी छोड़े नहीं जाते..!!

Best Friend Shayari in Hindi  


“Dosti में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है,

महसूस तो तब होता है जब वह जुदा होता है।”

 


दोस्ती एक वो एहसास होता है,

जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,

जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,

वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।

 

dosti shayari


महफिल में दोस्ती की खुशियों का खजाना है

जब यार हो साथ तो हर गम बेगाना है..!!

 

dosti shayari


ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,

क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,

रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,

फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त।

 

dosti shayari


ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,

हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,

ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,

उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती।

 

Dosti shayari in Hindi

 

 

 

dosti shayari


गुण 🙏मिलने पर 👩‍❤️‍👨शादी होती है.. 💥

और💀 अवगुण मिलने💫 पर दोस्ती…❤️

 

dosti shayari


अपने थे जो उन्होने कुछ यूं बगावत दिखाई

जिनसे मेरी बनी नही उन्होने उन्ही से यारी निभाई..!

 

dosti shayari 2 line


मेरी हर बात मेरे दोस्तो को मक्कारी लगती है

यही बात है जो दिल को मेरे भारी लगती है..!!

 

dosti shayari 2 line


इस दुनिया में कब तक रहना है ये कौन जानता है

हमें तो यारो की खुशियों में रम जाना है..!!

 

dosti shayari 2 line


ए खुदा मेरी बेरंग जिंदगी में भी रंग भर जाते है

जब कुछ फरिश्ते सच्चे यार बन कर आते है..!!

 

dosti shayari 2 line


ए दोस्त मैं रब से एक ही दुआ मांगता हूं

तेरी मेरी यारी सलामत रहे

बस यही फरियाद रब से करता हूं.!!

 

dosti shayari 2 line


जिसने तन्हाई के आलम मैं भी सहारा दिया है

ऐसा ही खुदा ने मुझे दोस्त प्यारा दिया है..!!

 

dosti shayari 2 line


जिनके साथ हम अपनो को भूल जाते है

ऐसे लोग सिर्फ सच्चे यार ही कहलाते है..!!

 

dosti shayari 2 line


वो यारी भी कैसी यारी है जनाब

अगर तेरी मेरी यारी

जमाने में मशहूर ना हो.!!

 

dosti shayari 2 line


ए दोस्त तेरी यारी के हम कायल हो गये

तूने मारी सिटी और हम घायल हो गये..!!

 

friendship dosti shayari


तेरी सच्चे यारी को ही मैंने रब का नाम दिया है

इसीलिए तो मैंने तुम्हे सबसे गहरा

दोस्त मान लिया है.!!

 

friendship dosti shayari


ऐ खुदा मिलना बिछड़ना तो सब किस्मत का खेल है

यारों के साथ रहने से ही जिंदगी में सुकून है..!!

 

friendship dosti shayari


अगर कोई उसे कुछ कह दे तो मैं सह नहीं सकता

एक दोस्त है मेरा जिसके बिना

मैं रह नहीं सकता..!!

 

friendship dosti shayari


जो दोस्त होते है ना वो अपनों की खुशी में हर पल साथ निभाते है

चाहे वक्त कैसा भी हो फिर भी गम को खुशियों में बदल जाते है..!!

 

friendship dosti shayari


असली हीरे की चमक नही जाती,

अच्छी यादों की कसक नही जाती,

कुछ दोस्त होते हैं इतने खास की,

दूर होने पर भी उनकी महक नही जाती।

 

friendship dosti shayari


जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,

तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,

चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,

उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है।

 

friendship dosti shayari


जब चलते हैं हम दोनों साथ

कहते हैं परफेक्ट जोड़ी है

जिंदगी में यही काम आएंगे मेरे भाई

पैसा सब कुछ थोड़ी है..!!

 

friendship dosti shayari


जब सब बन जाते हैं पराए दुनिया देती है दुहाई

तब सिर्फ काम आता है दोस्त जैसा प्यारा भाई..!!

 


ना❌ किसी लड़की🤨 की चाहत, ❤️ना ही पढ़ाई📜 का जज्बा था, 🤪

बस 4💥 कमीने दोस्त थे, 😅और लास्ट बेंच पर😎 कब्ज़ा था😇😇😇

 

friendship dosti shayari


दोस्त की गाली में भी सुकून का प्यार है

एक वही तो है जो इस दिल का दुलार है..!!

 

friendship dosti shayari


मेरे हम-नफ़स मेरे हम-नवा मुझे दोस्त बन के दग़ा न दे 

मैं हूँ दर्द-ए-इश्क़ से जाँ-ब-लब मुझे ज़िंदगी की दुआ न दे 

 

friendship dosti shayari


जिसने तुम्हे कामयाबी दी,

उसको कभी भूलना मत दोस्त….!

 

dosti shayari in hindi 2 line


असली हीरे की चमक नही जाती,अच्छी यादों की कसक नही जाती,

कुछ दोस्त होते हैं इतने खास की,दूर होने पर भी उनकी महक नही जाती।🌹

 

dosti shayari in hindi 2 line


दोस्ती से बड़ी कोई चाहत नही है,दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही है,

जीवन में एक सच्चा दोस्त मिल जाए,फिर हमें जिंदगी से कोई शिकायत नही है।

 

dosti shayari in hindi 2 line


छोड़कर यह इश्क मोहब्बत जो दोस्ती के गीत गाते हैं

उनके जीवन में खुशियों के सैलाब हर पल आते हैं..!!

 

dosti shayari in hindi 2 line


मुस्कुराया करो इसलिए नहीं कि आपके पास मुस्कुराने का कारन है

इसलिए कि किसी को रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता आपके आंसुओ से

 

dosti shayari in hindi 2 line


यूं असर डाला है मतलबी लोगो ने दुनिया पर

सलाम भी करो तो लोग समझते है कि जरूर कोई काम होगा

 

dosti shayari in hindi 2 line


तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,

मेरी खामोश दुनिया को जीना सिखा दिया,

कर्ज़दार हूं मैं उस खुदा का जिसने,

मुझे तेरे जैसे दोस्त से मिला दिया।🥰

 

dosti shayari in hindi 2 line


क्या करूं मैं कमाकर धन दौलत और यह पैसा

जब भगवान ने मुझे दिया है यार तेरे जैसा..!!

 

dosti shayari in hindi 2 line


दर्द से दोस्ती हो गई यारो ज़िन्दगी बेदर्द हो गई यारो

क्या हुआ जो जल गया आशियाँ हमारा दूर तक रोशनी हो गयी यारों

 

dosti shayari in hindi 2 line


ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती

हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती

ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती

उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती

 

dosti shayari in hindi 2 line


“शुक्रिया ए दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,

हर लम्हों को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,

तू है तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया है,

शुक्रिया मुझे इतना खुश नसीब बनाने के लिए।”

 

dosti shayari in hindi 2 line


ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त

क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त

रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी

फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त

 

dosti shayari in hindi 2 line


सच्ची है ✔️मेरी दोस्ती 🙏आजमा के देखलो,💥💥💥

करके 🙏यकीं मुझ पे👍 मेरे पास आ के 😜देखलो💥.

बदलता 🤔नहीं कभी❌ सोना अपना रंग,✔️

जितनी🤩 बार चाहे आग🔥 लगा कर देखलो💥💥💥

 

dosti shayari in hindi 2 line


दोस्ती वो नहीं जो ज्ञान देती है

दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती हैं,

अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..

जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती हैं.!

 

dosti shayari in hindi 2 line


दोस्ती🙏 में दोस्त,😇 दोस्त का ख़ुदा 😇होता है,

महसूस 💫तब होता है🤔 जब वो जुदा💔 होता है🔥🔥🔥

 

dosti shayari in hindi 2 line


वक्त ⏳और हालात सदा 😔बदलते रहते हैं💫

लेकिन😇 अच्छे रिश्ते🤗 और सच्चे दोस्त🙏

कभी🙃 नहीं बदलते 🤩🤩🤩

 

dosti shayari in hindi 2 line


दोस्ती से बड़ी कोई चाहत नही है,

दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही है,

जीवन में एक सच्चा दोस्त मिल जाए,

फिर हमें जिंदगी से कोई शिकायत नही है।

 

dosti shayari in hindi 2 line


कोण कहता है की दोस्ती बराबर वालों में होती है

सुबह के गम शाम को पुराने लगते है

 

dosti shayari in hindi 2 line


जिंदगी🌍 में कुछ🙏 दोस्त ख़ास बन❤️ गये

मिले👍 तो मुलाक़ात ✔️और बिछड़े ❌तो याद बन गए💥💥💥

 

dosti shayari in hindi 2 line


कौन 🤨कहता है की ❤️दोस्ती-यारी बर्बाद💥 करती है,😱

कोई निभाने👍 वाला हो तो 🌍दुनिया याद करती है 😇😇😇

 

dosti shayari in hindi 2 line


हम उस रब से गुजारिश करते हैं,

तेरी दोस्ती की ख्वाहिश करते हैं,

हर जन्म में तेरे जैसा ही दोस्त मिले,

तू मिले तो सही, वरना जिंदगी ही न मिले।

 

dosti shayari in hindi 2 line


मटर 🥣 पनीर समझकर🤩 दोस्त बनाए थे,✔️

साले 🤩सब के सब😂 टिण्डे निकले😜😜😜

 

Friendship Shayari

 


उस दोस्त का साथ कभी मत छोड़ना,

जो तुम्हारी गलतियों को नजर आज़ाद करके भी तुम्हारे साथ खड़ा है…!

 

dosti shayari in hindi


तुझे कौन जानता था मिरी दोस्ती से पहले 

तिरा हुस्न कुछ नहीं था मिरी शाइरी से पहले

 

dosti shayari in hindi


खुशी 😁आपके लिए😔 गम हमारे लिए,🤨

जिंदगी 🌍आपके लिए💀 मौत हमारे लिए,😔

हँसी😁 आपके लिए😭 रोना हमारे लिए,⚡

सबकुछ💫 आपके लिए❤️ आप हमारे लिए😜😜😜

 

dosti shayari in hindi


खींच 🤔कर उतार देते🤪 हैं उम्र की चादर,💥🙏

ये कम्बख्त😜 दोस्त कभी🤩 बूढ़ा नहीं होने देते…😎😎😎

 

dosti shayari in hindi


कौन 🤔कहता है कि😜

दोस्ती🙏 बराबरी में होती है😁

सच✔️ तो ये है🤨

दोस्ती में 💥सब बराबर होते है..☝️👍👍

 


जिंदगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हो,

याद हमें रखना चाहे पास हम ना हों,

कयामत तक चलता रहे ये प्यारा सा सफर,

दुआ करें की कभी ये रिश्ता खत्म ना हो।

 

Dosti shayari


गालियां बकता है लेकिन गलियों में भी प्यार है

वह शख्स कोई और नहीं मेरा जिगरी यार है..!!

 

dosti shayari in hindi


ये 💫दोस्ती का🤩 गणित है साहब,👍

यहाँ 2😱 में से 1 गया 🤨तो कुछ नहीं बचता😔😔✔️

 

 

dosti shayari in hindi


पत्थर तो हज़ारों ने मारे थे मुझे लेकिन 

जो दिल पे लगा आ कर इक दोस्त ने मारा है 

dosti shayari in hindi


दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते दोस्तों,  एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना!

 

dosti shayari in hindi


ये दोस्ती चिराग है इसे जलाए रखना, ये दोस्ती गुल है इसे खिलाये रखना, 

 हम रहें न रहें इस जहां में, बस हमारी याद दिल में बसाए रखना।

Final words on Dosti shayari

दोस्तो आज की ब्लॉग पोस्ट dosti shayari पढ़ने के लिए धन्यवाद। हम आशा करते है कि आप सभी दोस्तों को यह शायरियां पसंद आई होगी। इन शायरियो को अपने जिगरी दोस्तो और परिजनो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।

 

 

Leave a Comment