Wife Quotes in Hindi – बीवी के लिए शायरी हर अवसर के लिए
चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरूरत !!
जीवन भर ऐसे ही साथ रहें यही आंखों में ख्वाब है !!
सोचो तू मेरे लिए कितनी जरूरी है…!!
हर रोज करते हैं हम दुआ यही !!!! गुड मॉर्निंग !!
एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते…!!
में छुपी ये साँस तेरी हैं दो पल भी नही,रह सकते तेरे बिन धड़कनों की धड़कती,हर आवाज तेरी हैं…!!
पर तेरे दीदार जैसा Sukoon कहीं और नहीं…!!
खुद से पहले तुम्हारा ही ख्याल आता है…!!
दिलों में जब-जब प्यार जिन्दा होता हैं.
कि खुशी हो जाए हमेशा के लिए आपकी दीवानी !!!! गुड मॉर्निंग !!
बाहों में अपनी समेट लो जल्दी से, छोटी सी ये रात है !!
जीवन के पन्नों पर कामयाबी की दास्तां लिखो !!!! गुड मॉर्निंग !!
अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये !!
पूर्ण विश्वास का समावेश होना चाहिए !!
तु भी तो जिंदगी है मेरी तुझसे ही तो मेरी साझेदारी है !!
तु भी तो जिंदगी है मेरी तुझसे ही तो मेरी साझेदारी है !!
पति-पत्नी तनावमुक्त रहते हैं !!
अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये !!
तुम्हारे बिना इस दुनिया मेंहम क्या करेंगे।आई लव यू
तुम ही मेरी सुबह हो,और रात भी हो तुम।
तुम्हारे साथ हर सपना सच्चा लगता है।आई लव यू।
छोड़ देते हैं लोग रिश्तेबनाकर !!जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम !!
Anniversary Wishes for Wife in Hindi
एक दूसरे पर है विश्वास,तभी हमारा रिश्ता है खास।
प्यार, इज्जत, और फिक्र भी अच्छा तोहफा हैं।
पर तेरे दीदार जैसा Sukoon कहीं और नहीं।
तेरे साथ बैठना तुमसे बातें करना एक तरफ।
ना हालात के साथ, ना दर्द के साथ, ना उम्र के साथ।
तुझसे ही तो मेरी पहचान है,हम पति-पत्नी एक दूसरे का करते सम्मान है।
तुम तो कल्पना हो मेरी जिंदगी भर साथ निभाऊंगा।हैप्पी एनिवर्सरी
एक दूसरे से खुद रू-ब-रू करें,अजनबी के साथ ये जीवन नहीं चल सकता,तो चलो एक दूसरे के लिए प्यार भरें।
पराया होकर भी मुझे अपना बनाया,हर मुसीबत में मेरा साथ निभाया।शादी की सालगिरह मुबारक हो
Whatsapp status for wife birthday
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से !!
इसीलिए मैं अकेला दिखता हूँ !!
मुझे दुख होता है क्योंकि मेरा !!आपकी भावनाओं को समझने वाला कोई नहीं है !!
अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना !!
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर !!आपका साथ निभाएंगे !!
और उसने धोखा दिया और मुझे अकेला छोड़ दिया !!
सब साथ हैं पर दिल अकेला क्यों लगता है?
रूठ जाने पर भी हम तेरे ही हैं !!
मिला जो तेरा सहारा खुशियों के पल,अब हमसे गिने नहीं जाते !!
वो अकेलापन अब मेरा सा लगता है !!
जो मियां-बीवी एक-दूसरे की गलती-माफ कर दें हंसते-हंसते !!
अगर अपना कोई खामोश है तो,खुद ही आवाज लगाइये !!
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो !!
हर वक्त बस आपसे सुनने का ही मन करता है !
दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं,तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ है !
यही साथ में आने वाले साथ जन्मो तक चाहता हु !!
दूसरे के पति या पत्नी से न करें !!
एक दूसरे के लबो की ‘मुस्कान’ बन जाओ !!
Romantic Quotes for Wife in Hindi
इससे ज्यादा भी कोई करीब हो सकता हैं क्या।
सी लड़की है शादी के बाद तो वो मुझपे !!हर बात पे भड़कती है !!
बन गई है साथ मिला जबसे तेरा !!मेरी किस्मत बदल गई है !!
काश मुझे तुमसे ऐसी मोहब्बत हो जायें.
तुझे सोचते सोचते मैं सो जाता हूँ.
जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है.
पाओगे तुम तुम्हें सांसों से भी ज्यादा !!मुहब्बत करते हैं हम !!
इस टूटे हुए दिल से तेरी यादें दूर हो जाये !!
रहोगे तुम जब तक सांस है तब !!तक मेरे साथ रहोगे तुम !!
काश हमारे बीच में वह वक्त कभी ना आए…!
मेरी बीवी मुझको सबसे प्यारी लगती है…!
कोई इंजीनियर नदी पर पुल बांधता हो जैसे।
मेरा सारा जहान हो तुम !!
जब सुबह का अलार्म आपकी आवाज होगी।
जो प्यार के साथ-साथ परवाह भी करें।
बढ़ जाएगी उसके लिए इज्जत और होगा देवी का_दीदार !!
इस ज़िन्दगी से हम कुछ और चाहते ही नहीं !!
दूसरे के पति या पत्नी से न करें !!
आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो !!मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है !!
लेकिन मुझे तो अब हर जन्म में तुम्हारा ही साथ चाहिए !!
है उसके पनाह में रहना मेरी चाहत है !!उसके साथ जिंदगी बिताना मेरी !!
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते है !!
मुझे तो आपका जी कहना कमाल लगता है !!
मैं तुम्हारे लिए ही तो से जीता हूं…!
एक तो मां-बाप और पत्नी…!
पर इस दिल को बस तेरी ही धड़कन सुनती है !!
मगर तुम्हारी परवाह करना अच्छा लगता है…!
मगर सुबह हो गई भुला दो ना गिले-शिकवे…!
ये भी कोई मुहब्बत हैजिस दिन सच्ची मुहब्बत होगीबिना कहे मेरे दिल का हाल जान लोगी.
तुम्हें देखकर बहुत सुकून मिलता हैं।
जब जागा तो दिल पर एक नया घाव था !!
पर कभी ये मत भूल जाना कि“मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ.”
जरूरत पड़ने पर ही वो तुम्हें छोड़ती है !!
कभी कभी दिल की बातों को भी समझ लिया जाए.
बाकी सब रब पर छोड़ दिया।
मैं भी तुमसे प्यार करने लगा हूँ !!
तू मेरी परी है और ये दुनिया बहुत बुरी है.
वफादार हमेशा अकेले पाए जाते हैं !!
वे अजनबियों की तरह व्यवहार करने लगते हैं !!
मुझे कोई शिकवा नहीं !! मैं तो पत्थर हूँ !!मैं खुद से भी प्यार नहीं करता !!
तन्हाई का हर आंसू अकेले ही पीना पड़ता है !!
पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ.
वे जितना बेहतर स्टेटस पोस्ट करेंगे !!
मुझे बस तुम्हारे दिल में ही रहना हैं।
दिल मेरा है तो मालिक आप क्यूं।
Love Quotes In Hindi (लव कोट्स इन हिंदी)
वो राहत जैसी लगती हैंमैं खो जाता हूं ख्वाबों मेंवो भीतर मेरे जगती हैं !Miss You Dear !
की नई शुरूआत हुई हर कदम कदम पर !! !!है तू साथ मेरे मेरी दुनिया आबाद हुई !!
ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा !!
मेरी मोहब्बत से भरा है इस गुलाब गुलाब !!मत समझना गौर से देखना ये गुलाब मेरी !!मोहब्बत से भरा है !!
चढ़ा है दिल सुनता ही नहीं मेरी बस !!आपकी और बढ़ता है !!
मोहब्बत में कोई इतना भी शरीफ नहीं होता !!
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से !!
इस दिल को आपका ही साथ चाहिए !!
Love message for wife in hindi
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे !!
तुम्हारे लिए की मेरा दिल भी तुम्हारे !!खातिर मुझसे रूठ जाता है !!
ऊपर वाले से और कुछ नहीं चाहिए !!खुशनसीब हूँ मैं जो आपसे इतना प्यार मिला मुझे !!
पर जहां तुम नही, वहां हम नही !!
मोहब्बत बस इतना ही काफी !!है ज़िन्दगी जीने के लिए !!
आँखों में सुरूर आ जाता है !!जब आप हमें अपना कहते है !!हमें खुद पर गुरुर आ जाता है !!
कि जब भी तुम्हारा नाम सुनाई देता है !!हमारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है !!
पर जहां तुम नही, वहां हम नही !!
इतनी जल्दी दूरियाँ बढ़ गईं।”
आंखे बंद होते ही उनका !!चेहरा दिखाई देता है !!