251+ Brother and Sister Shayari | Best brother sister quotes in Hindi

||  Shayari For Sister In Hindi ||

 
 
अपनी बहन 😇 को अपनी जान से भी ज्यादा, चाहता भाई हैं❤️
पर इनकी किस्मत 🤲 में हमेशा होती जुदाई हैं😣 … ।।
 
जिन्दगी के मोड़ पे साथ चलते हैं,
भाई ही है जो हर उम्र हर पल
हर लम्हा साथ खड़ा होता हैं।
 
अपनी दुआओं में जो उसका
जिक्र करता हैं वह
भाई ही हैं जो खुद से पहले
अपनी बहिन की फ़िक्र करता हैं.
 
में नहीं चाहता ऐ खुदा तू मेरे नाम कायनात लिख दे,
तू बस मेरी बहिन के आगे ज़िन्दगी की सब खुशियां लिख दे..!
 
बहुत किस्मत वाले होते हैं
वो जिनको बहुत केयर
करनी वाली एक
बहिन मिलती हैं.
 
बढे खुसनसीब होते हैं वो भाई,
जिनके पास बहनो का प्यार होता है..!
 
भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है.!!
कि रुला कर जो मना ले वो भाई है.!!
और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन.!!
 
लड़ना, झगड़ना तो चलता रहता है 
पर एक बहन अपने भाई की ऑंखों में कभी आंसू नहीं देख सकती।
 
दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो.!!
जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको.!!
 
जैसे सोनो आँखे एक साथ होते है.!!
वैसे भाई बहेने के रिश्ते भी खास होते है.!!
 
अपनी बहन को अपनी जान से भी ज्यादा चाहता भाई हैं,
पर इनकी किस्मत में हमेशा होती  जुदाई हैं।
 
ग़म-ए-ज़िन्दगी में,
ख़ुशियों की बहार बन ना,
भाई तू ऐसे ही हमेशा मेरी हिफाज़त करना..!
 
बहन माँ जैसी होती है.!!
वो छोटी भी हो तब भी.!!
माँ जैसी ज़िम्मेदारियाँ निभाती है.!!
 
भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है की रुला.!!
कर जो मना ले वो भाई है और रुला कर खुद रो पड़े.!!
वो है बहन.!!
 
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है.!!
जिस पर खुशियों का पहरा है.!!
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को.!!
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है.!!
 
एक बहन भगवान द्वारा दिया गया उपहार.!!
सबसे अच्छी दोस्त, रिश्तों को बांधने के.!!
लिए एक सुनहरा धागा है.!!
 

Message to Brother From Sister

 
आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना।
 
माना बहन तेरी मेरी बनती नहीं
पर तेरे बिना मेरी चलती भी नही
भाई बहिन का प्यार शायरी
 
किसी के ज़ख्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा.!!
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी राखी कौन बाँधेगा.!!
 
भाई तुझसे हैं मुझे यह कहना,
बस जैसा आज साथ हो
हमेशा ऐसे ही रहना।
 
खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा,
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है।
 
अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो.!!
रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए.!!
 
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं.!!
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं.!!
 
आसमान पर सितारे 🌟 हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर 😇 ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी 🤗 हो तेरी … ।।
 
कच्ची नहीं 🤝 पक्की है ये दोस्ती ,
रिश्तो से 😇 नहीं प्यार से बनी है ये 🤝 दोस्ती ,
भाई-बहन के प्यार ❤️ कि जीवन भर की है ये दोस्ती … ।। 💞
 
माँ के अलावा एक वही सबसे खास होती है.!!
वो बहन ही तो है जो दिल के सबसे पास होती है.!!
 
जब घर 🏠 में कोई भी दिल का हाल नही समझ 🤔पाता हैं,
वो बहन 🤗ही होती हैं जिसकी समझ में सब आता हैं😇 … ।। 😍
 
बहन से अच्छा दोस्त 🤝 और कोई नहीं हो सकता,
और मेरी बहना !
तुमसे अच्छी कोई 😇 और बहन हो ही नहीं सकती ❤️ … ।। 😍
 
बड़े होकर भाई-बहन 😇 कितने दूर हो जाते हैं,
इतने व्यस्त है सभी कि ⏳,
मिलने से भी 🤗 मजबूर हो जाते हैं … ।। 😣
 
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
 
प्यार में यह ❤️ भी जरूरी हैं, बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी 🌏 अधूरी हैं … ।।
 
साथ पले और 🤝 साथ बढ़े हैं ,
खूब मिला बचपन में प्यार 💝 …
भाई बहन का ❤️ प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार🎉🎉 … ।।
 
वो बस माँ और बहन ही 🤗 है, जिनका प्यार❤️ 
हमारे लिए कभी कम या खत्म 😇 नहीं होता … ।💝
 
अपनी खुशियों 😃 का घोट कर गला तुमने ,
जमाने की हर 😇 रीत तुमने निभाई🤝 …
दुआ है रब 🤲 से अब कोई गम ना आए ,
तेरी जिंदगी में बहना 🤗 … ।।
 
प्यारा सा एहसास है
जो रहे सदा दिल के पास,
महसूस दिल करे
भाई बहन के लिए है ख़ास।
 
मांगी थी दुआ हमने रब से
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन
और कहाँ संभालो अनमोल है सबसे।
 
एक बहन को सबसे ज्यादा खुशी तब होती है। 
जब कोई कहता है, तू बिलकुल अपने भाई पर गयी हो.
मेरा भाई मेरा हीरो है
इसलिए खुश ज्यादा हूं 
पास टेंशन जीरो है
 
भाई पर रख विश्वास
और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो
निकाल लेंगे कोई रास्ता।
 
भाई के ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा ना कोई समझता है।
 
अच्छे मित्र आयेंगे 🙏 और चले जायेंगे,
लेकिन एक ❤️ बहन हमेशा मित्र के रूप में साथ 🤝देती है … ।। 💐💐😇
 
जान कहने वाली 😍 गर्लफ्रेंड न हो तो कोई बात नही😉,
लेकिन, ओए हीरो कहने 😎वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए 👍 … ।।
 
रिश्तो में 🤝 सबसे प्यारा,
भाई-बहन का ❤️ रिश्ता हमारा …
अंधेरी में 💡 उजाला, सबसे निराला,
ऐसा 🤗 रिश्ता है हमारा … ।। 😍
 
खुशनसीब होते है वो भाई
जिनकी बहन होती है,
और किस्मत वाली होती है वो बहनें
जिनके भाई होते है।
 
शुक्रगुजार हूँ उस खुदा का
जो मैंने ऐसी किस्मत पायी है,
भगवान सरीखे माता-पिता हैं
और फ़रिश्ते जैसा भाई है।
 
भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान
दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान,
चंचल सी हैं आँखें तेरी तू है थोड़ी शैतान
पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान।
 
दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है
तुझको कभी बताया नहीं।
 
सबसे प्यारी ❤️ है मेरी बहना,
निडर होकर नदी 😇 सी यूं ही बहती रहना …
मैं हर कदम 🤝 साथ रहूंगा तेरे ,
इस नये दौर में यूँ ही 🚶‍♀️आगे बढ़ते रहना … ।।
 
मेरा भाई मेरा यार है,
और जिसके पास सच्चा यार है,
उसके पास सारा संसार है।
 
कभी हमसे 😣लड़ती है,
तभी हम से झगड़ते🤨 हैं …
लेकिन बिना 🤫 कहे हमारी हर बात को,
समझने का हुनर 😃 भी बहन रखती है … ।। ❤️
 
बेशक तुम मेरी 🤨 जेब खाली कर देती हो😉 ,
पर दुआओं 🤲 से मेरी जिंदगी🤗 को भर देती हो …
इसी अदा 😇पर तो मेरी पूरी जिंदगी फना है प्यारी बहना💞 … ।।
 
प्यार मोहब्बत का जिस से
एक अलग ही रिश्ता होता है,
वो भाई बस भाई नहीं होता
एक फ़रिश्ता होता है। ||
 
 

Happy Birthday Shayari For Sister in Hindi

 
 जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं.
 वैसे भाई💗बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं।
 
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो..
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे.. मेरी बहन तो साथ हैं..।
 
पिता के बाद भाई के कंधों पर घर का बोझ आता है 
भाई घर में नहीं है तो क्या हुआ फोन मेरे भाई का रोज आता है
 
मेरा भाई मेरा यार है,
और जिसके पास सच्चा यार है,
उसके पास सारा संसार है।
 
वो घर बहुत खूबसूरत होता है,
जहाँ बहिन बहिन भाई का रिश्ता होता है..!
 
अच्छे मित्र आयेंगे और चले जायेंगे,
लेकिन एक बहन हमेशा मित्र के रूप में साथ देती है।
 
जब घर में कोई भी दिल का हाल नहीं समझ पाता है, 
वो बहन ही होती है जिसकी समझ में सबकुछ आता है।
 
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी.!!
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर खुशी हो तेरी.!!
 
एक मैं Cute…
एक मेरा भाई Cute…
बाकी पूरी दुनिया डरावनी भूत
 
हर पल करता लड़ाई हूं,
पर प्यार भी क्यूंकि
मै तेरा भाई हूं।
 
भाइयों को तंग करने में जो मज़ा है.!!
वो किसी और को तंग करने में नहीं.!!
 
बस मेरी हर ⏳ पल यही दुआ रहे,
हमेशा हर 🤔 वक़्त मेरी बहना के,☺️
चहरे पे मुस्कराहट 😄कायम रहे … ।। 😍
 
जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना.!!
बस इतना ही काफी है की बहन मेरे साथ है.!!
 
भाइयों के प्रेम को कम कर दे,
किसी में इतनी ताकत नही,
भाई हमारे दिल की आवाज है,
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही।
 
एक भाई एक दोस्त, एक शिक्षक, एक प्रेरक.!!
एक समर्थक, एक आत्मा में कई भूमिकाएं निभाता हैं.!!
 
मेरी प्यारी छोटी बहना
निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना,
मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे
बस यूं ही हाथ पकड़कर चलना साथ मेरे।
 
खूबसूरत 😇 एक रिश्ता तिरा मेरा 👍,
हूँ जिस पे बस खुशियों😄 का पहरा …
नजर न लगे 🤨 कभी इस रिश्ते को🤝,
क्योंकि 🌏दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना😍 है … ।।
 
एक बहन के रूप में सबसे महत्वपूर्ण.!!
जिम्मेदारी आपको परेशान कर रही है भाई.!!
 
दुनियाँ की हर ख़ुशी
तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का
हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं।
 
दुसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो.!!
जितना अपनी बहन के बारे में सुन सको.!!
 
राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण
बलराम को कृष्ण कन्हाई,
ऐसे ही इस जन्म मे मुझको
मिला है मेरा प्यारा भाई।
 
भाई की नजरों में अपनी बहन से.!!
अच्छी कोई लड़की नहीं होती.!!
 
 

Brother Sister Shayari in Hindi 2 line

 
जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं,
 ठीक वैसे ही भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं।
 
भाई के जैसा प्यार न हम किसी से कर सकते है,
न हमें कोई कर सकता हैं।
 
तू ही मेरी इबादत तू ही मेरी सहारा,
भाई हैं तू मेरा जान से भी प्यारा।
 
जब भाई-भाई में प्रेम पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है।
 
भाई-भाई के प्यार को जो समझ जाता हैं,
वो जीवन में ख़ुशी और तरक्की पाता हैं।
 
अच्छे दोस्त और अच्छे भाई,
किस्मत वालों को ही मिलते हैं।
 
भाई के रिश्ते बड़े होते है,
क्योंकि ये दिल से जुड़े होते है।
 
खुदा हर बहन को प्यार करने वाला भाई और 
हर भाई को एक प्यारी सी केयर करने वाली बहन जरूर दे।
 
एक भाई बहन का प्यार ही ऐसा है जिसमें breakup नही होता।
 
जैसे दोनों आँख एक साथ होते है,
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी खास होते हैं।
 
दुनिया की नजरों में भाई चाहें जैसा हो,
लेकिन बहन की नजर में हीरो होता हैं।
 
मुँह पर कड़वा बोले, पर पीठ पीछे.!!
दुनिया के सामने बहन की तारीफ करें.!!
वो भाई ही होता हैं.!!
 
दिल की बातें दिल ही जाने,
हम तो अपने भाई की बातें माने।
 
हाथ की लकीरे तो मेरी भी ख़ास हैं
क्योंकि तेरे जैसा भाई मेरे पास हैं.
 
वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं।
 
वो घर बहुत खूबसूरत होता है,
जहाँ बहिन बहिन भाई का रिश्ता होता है..!
 
दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते है,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं।
 
पास नहीं तो क्या हुआ,
मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं।
 
मेरा भाई मेरे दिल के इतने क़रीब हो,
मेरे हिस्से की सारी खुशियाँ उसे नसीब हो।
 
जरुरी नहीं हर वक्त मेरा भाई मुझसे प्यार जतलाए,
दूर रह कर ही सही बस वो मुझे कभी भूल न पाए।
 
मेरा भाई दुनिया का अच्छा भाई है.!!
जो कभी भी अपनी बहन को रोने नही देत.!!
चाहे खुद रुला दे.!!
 
भाई से नफ़रत करना आदत है ख़राब,
इसने कर दिया है कितनों को बर्बाद।
 
बहन की चोटी खीचना और छोटी-छोटी बातों पर सताना, 
जब याद आता हैं तो चेहरे पर हल्की से मुस्कान आ जाती हैं।
 
सारी दुनिया एक तरफ और मेरा सबसे प्यारा भाई एक तरफ।
 
भाई मुझे सताता बहुत हैं,
मुसीबत में अपनापन जताता बहुत हैं।
 
प्यार से हर चीज़ दे देती है वो बहन है
जो हर चीज़ लड़ झगड़ के दे वो भाई है।
 
बचपन में शरारत करने का इरादा न होता.!!
बहन!! तुम ना होती तो बचपन इतना.!!
प्यारा न होता.!!
 
अपनी बहन होने 😇 पर आता हैं खुद पर नाज़ मुझे 🤨,
दूर होकर भी ☺️दीदी दूर नहीं आप, होता हैं एहसास मुझे 😍😍 … ।।
 
जब दुनिया साथ छोड़ जाए है तो गम मत करना ,
क्योंकि तुम्हारी ख़ुशी के लिए तुम्हारा भाई कुछ भी कर सकता है।
 
भाई बहन का प्यार ही अलग है जनाब.!!
साल का भाई जब बहन के साथ चले ना तो बहन.!!
वाली फीलिंग आती है.!!
 
मम्मी से मिला है प्यार, पिताजी से मिली सख्ताई
दोनो का जिन्होंने फर्ज निभाया वो है मेरा बड़ा भाई।
 
मुँह पर कड़वा बोले.!!
पर पीठ पीछे दुनिया के सामने.!!
बहन की तारीफ करें, वो भाई ही होता हैं.!!
 
भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर हैं.!!
की रूला के जो मना ले वो भाई और.!!
रूला कर जो खुद रो पड़े वो बहन हैं.!!
 
आपका भाई आपसे कभी नहीं बोलेगा कि.!!
वो आप से प्यार करता हैं लेकिन वो.!!
आपको दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करता हैं.!!
 
ये दूर शहर की नौकरी आ गयी,
भाइयों के बीच का बचपन खा गयी।
 
कितना भी लड़-झगड़ लो.!!
पर भाई बहन हमेशा दूर होकर भी.!!
एक दुसरे की परवाह करते हैं.!!
 
जिम्मेदारियां जब उसके कंधे पर आयी,
मां बाप सब कुछ बन गया बड़ा भाई।
 
वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं
 
बुरे समय में भी साथ निभाने वाला.!!
भाई तो खुसनसीब लोगो को मिलता हैं.!!
और में भी उनमे से एक हूँ.!!
 
अगर तुम जैसा भाई साथ हो तो,
मुझे किसी बॉडीगॉर्ड की जरूरत नहीं है।
 
याद आता है अक्सर बचपन का वो गुजरा जमाना,
 मेरी बहन का मीठी आवाज में मुझे भैया बुलाना।
 
भाइयों का प्यार कभी कम नहीं होता,
बस वक्त के साथ साथ कभी कभी वो जताना छोड़ देते है।
 
दुख दर्द भाग जाते हैं काम करते हैं कई बार दवाई का 
मेरा मानना है कि खुदा से कम नहीं है सर पे हाथ भाई का
 
अरे कौन नही जानता इस सच्चाई को,
पैसे ने भी दूर किया भाई से भाई को।
 
क्या हुआ मेरा भाई मुझसे दूर है
पर मेरे दिल के सबसे करीब है।
 
मेरा भाई मेरी हर मुश्किलों का हल है 
घर में खुशियां भाई से ही आज है और भाई से ही कल है
 
ना कभी गिला , ना कभी शिकवा करता हूँ.!!
तु सलामात रहे छोटे.!!
बस खुदा से यही दुआ करता हूँ.!!
 
कभी पिता की तरह कभी सच्चे दोस्त की तरह प्यार देता है 
मुश्किलें कितनी भी आए बड़ा भाई सबको मार देता है
 

 

Leave a Comment