Family shayari
दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति है,लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है।जिस प्यार को हम ढूँढ़ने गए
वो है परिवार।
पुरे संसार में,वो प्यार मिला मुझेअपने ही परिवार मैं।
बंट गए हैं प्यार के सारे मायने, बस एक मेरा परिवार है,जो रिश्तों को प्यार से बांधे हुए है।
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर…
लोगों ने बदलने में मौसम वक़्त और गिरगिट सबको पीछे छोड़ दिया हैना जाने क्यों फिर भी गिरगिट ही क्यों बदनाम है !
खुशियों की कोई उम्र नहीं होती,इसकी तो बहार होती है,अगर Family साथ हो तोखुशिया सदाबहार होती है।
जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता, सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं…
जो मैंने अपने परिवार को जोड़कर चला,वरना ये सुख मुझे नसीब न होता।
इस दुनिया के लिए आप एक इंसान है,लेकिन आपके परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है।
न पैसा ख़ुशी देता है,न महल ख़ुशी देता है,एक प्यार से भरा परिवार,ज़िन्दगी भर सुख देता है।
इसमें वजन भी है, पर मुझपे जरा सा भी बोझ नहीं।
माँ-बाप का दिल जीत लो, कामयाब हो जाओगे,वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे…
मैं नाच उठता हूँ अपने खुशहाल परिवार को देखकर,ईश्वर करे कि इस परिवार में हमेशा खुशियां अपरंपार हों।
उस परिवार में सदैव सुख एवं शांति की ही समृद्धि होती हैं
आपको पता हैं प्रेम अँधा क्यों होता हैं? क्योकि आपकी “माँ”ने आपका चेहरा देखने से पहले आपसे प्रेम करना शुरू कर दिया था…
ज्यादा खुबसूरत लगती है,उसी तरह परिवार कि खुबसूरतीसाथ मे ज्यादा लगती है।
चूंकि मैं हमेशा काम करता हूं, मेरी सबसे अच्छी यादें निश्चित रूप से वही हैजब मैं घर जाकर अपने परिवार के साथ समय बिता सकता हूं.
मेरे आगे बस एक मेरे परिवार को छोड़कर।
जब परेशानी हद से बढ़ जाये, तो रब से फ़रियाद करता हूँ,दिल की दर्द सिर्फ परिवार के साथ साझा करता हूँ
रोटी कमाना कोई बड़ी बात नही हैंलेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात हैं.
अलग होना पड़ता हैऐ भूख,तेरे लिए क्या-क्या खोना पड़ता है।
एक इंसान को 2 चीज़ें कभी नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए –अपना परिवार और अपना बिज़नेस या पेशा।
रोटी तो हर कोई कमा लेता है लेकिनहर कोई अपने परिवार के साथ रोटी खाता नहीं है।
अब जिस तरह की दुनिया उसी तरह के हम…
प्यार ढूँढना है तो अपनों में ढूढो गैरो में क्या रखा हैंवो चार दिन का प्यार हैं फिर ज़िन्दगी बेकार हैं
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे
जब लोग अनपढ़ थे तोपरिवार एक हुआ करते थे,मैने टूटे परिवारों में अक्सरपढ़े लिखे लोग देखे हैं।
जो व्यक्ति अपने – पिता का सम्मान नहीं कर सकताउससे दूसरो का सम्मान करने के अपेक्षा कैसे रख सकते हैं।
एक खुशल परिवार का निर्माणउस परिवार में रह रहेउसके सदस्य ही कर सकते है….!!
Heart touching family status
दोस्त की दोस्ती में कभी कोई रूल नही होता हैं’ और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता हैं…
गुलदस्ता परिवार का युहीं महेकता रहे,एक डोर में बंधे युहीं खिलता रहे।
“ न जाने कितनो से मैंने इश्क कियापर हर किसी ने मेरे दिल को तोड़ाअच्छे होया बुरे हो हालात परमेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा…..!!
एक दुनिया मेरी भी है,जहाँ सिर्फ मै और मेरी खुशियाँ रहती है,जहाँ मेरा परिवार रहता है।
लेकिन हम शुरू और अंत दोनों परिवार के साथ ही होते हैं।
परिवार की कीमत नसे जाकर पूछो,जो खाली पेट आधी रात सडकों पर सोते हैं।
जहाँ प्यार और परिवार के एक हीमायने होंवहां हमेशा सुख का वास होता है
दूर तक उड़ कर वो पंछी अपने घर लोट ही आया।
“ दुनिया के सारे लम्हो कोभुला देना लेकिनअपने परिवारके प्रेम के लम्हों को कभी मत भुलाना….!!
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई,किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई…
अपना परिवार कोई-कोई बना पाते है
परिवार ही होता है पहला पाठशाला,जहाँ हमें ज्ञान, संस्कार, आदर, प्यार और खुशियाँ मिलता है।
परिवार हमारे अतीत से हर काल्पनिक तरीके से, जुड़ा हुआहोता है,और हमारे भविष्य के लिए पुल की तरह होता है.
परिवार की जरूरत होती है।
माँ-बाप का दिल जीत लो, कामयाब हो जाओगे,वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे…
घर के बिना कोई परिवार नहीं होता,और परिवार के बिना कोई घर, घर नहीं होता।
वहीं प्रकाश होता है,और जहाँ प्रेम की भाषा हो,वहीं परिवार होता है।
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर,मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर…
क्या मंदिर, क्या मस्जिद, क्या गंगा की धार करे..वो घर ही मंदिर जैसा है जिसमे औलाद माँ बाप का सत्कार करे.
हमने वो पुण्य नहीं कमाये, बस माँ बाप को अपने पास रखा!!
जो पारिवारिक रिश्तों के मोल को समझ लेता हैंवो उन्हें तोड़ने से पहले बार-बार सोचता है।
और आने वाले कल में जो आपके साथ है,वो ही आपका सच्चा परिवार है
एक ऐसा रिश्ता जो प्यार से बना है,एक ऐसा बंधन जो परिवार से बना है।
एक सफल पिता बनने के लिए …एक निरपेक्ष नियम है :जब आपका बच्चा हो तो पहले दो साल तक उसे मत देखिये !!
तो उसकी शुरुयात सबसे पहले अपने परिवार से करें।
Family shayari hindi
जबकि टहनियां परिवार के बाकी लोग होते हैं।
“ अगर परिवार के सदस्योंमें एकता बनी रहेतोकिसी भी परिस्तिथि सेनिकल पाना आसान हो जाता हैं….!!
वहा रिश्तो में खट्टास पैदा होना शुरू हो जाता है।
जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच..तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !
लेकिन यहाँ तो परिवार की वजह से ही नसीब ख़राब है मेरा।”
मिट्टी का मटका और परिवार की कीमतसिर्फ बनाने वाले को पता होती हैतोड़ने वाले को नहीं….
दोस्त की दोस्ती में कभी कोई रूल नही होता हैं,और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता हैं…
लेकिन कुछ ही लोग रोटी परिवार के साथ बैठ कर खाते है I
जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता, सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं…
लोगों को अपने परिवार पर भरोसा होता है।
उनका कंधा खुदा ने ना जाने कितना मज़बूत बनाया है,हमारी ख्वाहिशों को उठाते हुए माँ बाप ने कभी उफ़ तक…करते !!
अगर सोना भी है तो आँख खुली रखनानहींतो तुम्हारे अपने तुम्हेमरा हुआ घोषित कर देंगे!
दुनिया बस आपका परिवार ही है,जो आपके हर एक मुसीबत में आपके साथ खड़ी रहेगी।
ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तु मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है !!!
Family shayari in hindi 2 line
बचपन में जब चलते-2 गिर जाता था तो माँ कहती थी चुप होजा बेटा देख चींटी दब के मर गई अब मैं जब भी गिरता हुतो ज़मीर दबा नज़र आता है चींटी नहीं !!!
पर एक-दूसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है।”
अगर अपनी ज़िन्दगी के सफर को और सुहाना बनाना हैंतो अपने परिवार से सदैव प्रेम करते रहिये।
घर के बिना कोई परिवार नहीं होता,और परिवार के बिना कोई घर,घर नहीं होता।
और उसे खोजने के लिए घर # लौटाता है।
परिवार जोड़े रखने के लिए आपकी सोचऔर आपकी आदतें अच्छी होनी जरुरी है।
बेमतलब की जिन्दगी का अब सिलसिला खत्म…अब जिस तरह की दुनिया उसी तरह के हम…
एक वक्त का खाना अपने परिवार के साथ करते है।
घर में साथ रहना हीसिर्फ एक परिवार नहीं कहलाता,बल्कि एक साथ जीना और सब कीपरवाह करना परिवार कहलाता है।
बहुत प्यार हैं मुझे अपनी माँ के हाथो से न जानेकितने बार मुझे गिरते गिरते बचाया होगा
चाहे आप किसी भी परिस्तिथि में हो।
दुनिया के टच मे रहने से पहले,उनके टच मे रहना ज्यादा जरूरी है,जिन्होंने हमे जन्म दिया है।
Shayari for family
बीते हुए कल में, आज में,और आने वाले कल में,जो आपके साथ है,वो ही आपका सच्चा परिवार है।
लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात हैं..!!
इंसान पूरी दुनियां से लड़ के रह सकता है,पर अपने परिवार से लड़ के एक दिन भी नहीं रह सकता है।
हमने जो दुनिया खोजी है,वो आपको आपके परिवार की तरह प्यार नहीं करती है..!!
उस घर में ईश्वर का कभी भी वास नहीं होता।
घर में साथ रहना ही सिर्फ एक परिवार नहीं कहलाता,बल्कि एक साथ जीना और सभी की परवाह करना परिवार कहलाता है..!!
हर ख़ुशी नही मिलतीमोबाइल के पास,कुछ वक्त बैठा करोंमाँ-बाप के साथ।
तब मैंने हर डर को भी डरते हुए देखा है..!!
जिस व्यक्ति के दिल में अपने परिवार के प्रति,आदर पूर्ण प्रेम होता हैं वह व्यक्ति जरूर सफल होता हैं..!!
जीवन को अच्छे से जीने का तरीक़ा आपको किसी पाठशाला में नहीं,बल्कि एक परिवार के अच्छे माहौल से मिलता हैं..!!
जहां पर इंसान शांति महसूस करता है..!!
Family shayari hindi
मैं अपने परिवार के प्यार के कारण ही स्वयं को संभाल पाती हूँ..!!
वह आपको वही बताते हैं जो उन्होंने सहा और देखा होता हैं..!!
असल में रिश्ते एक दूसरे का ख़याल रखने के लिए बनाए जाते है,एक दूसरे का इस्तेमाल करने के लिए नहीं..!!
ख़ुशी के दिन हो अथवा गम की रात,जो सदा साथ निभाए वो है परिवार..!!
बल्कि उनके परिवार से किया जाता है..!!
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें, इनको तू बेकार ना कर,मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई, घर के आँगन में दीवार ना कर..!!
वह परिवार जिसमें एकता होती है,वह हर तरह से खुश और समृद्ध बनता है..!!
वो परिवार का सुख कहाँ पाते हैं..!!
घर में साथ रहना ही सिर्फ एक परिवार नहीं कहलाता,बल्कि एक साथ जीना और सभी की परवाह करना परिवार कहलाता है..!!
जिसके पास अच्छा परिवार होता है,उनकी ज़िंदगी सबसे अच्छे से कटती है।
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे..!!
बेमतलब की जिन्दगी का अब सिलसिला खत्म,अब जिस तरह की दुनिया उसी तरह के हम..!!
रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए,एक छोटा सा उसूल बनाते हैंरोज कुछ अच्छा याद रखते हैं,और कुछ बुरा भूल जाते है
उस व्यक्ति का जीवन सबसे ज्यादा खुशहाल होता है..!!
जब परिवार साथ होता हैं तो बड़ी से बड़ी,मुसीबतों का मुकाबला इंसान अकेले कर लेता हैं..!!
कोई थोड़ा धन कमाता है, तो कोई ज्यादा कमाता है,लेकिन सब अच्छा परिवार नहीं बना पाते है।
हमारी ख्वाहिशों को उठाते हुए माँ बाप ने कभी उफ़ तक नही की..!!
THANK YOU