150+ Papa Shayari in Hindi | पापा पर शायरी + Images

 

Papa Shayari

 

 

 

 

Papa Shayari in Hindi

 

 

 

Papa Shayari in Hindi

 

 पिता आपका वो आसू है
जो आंख में भर तो आया पर गिरा नही..!!
 
मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में !!
 
माना के मां की गोद बहुत लाजवाब है,
एहसान पिता का भी कोई कम तो नहीं है!!
 
बेमतलब इस दुनिया में वो ही हमारी शान हैं
किसी शख्स के वजूद की पिता ही असली पहचान हैं!! 
 
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया!!
 
मेरा साहस, मेरी इज्जत, मेरा सम्मान है पिता
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान है पिता !!
 
बाप-बेटी का रिश्ता होता है अनोखा,
बिन कहें ही जान लेते हैं एक दूजे के मन की बात!!

 

 

Papa Shayari in Shayari

 

 

 

 

 

Papa Shayari in Hindi

 

अंधेरी जिंदगी मैं राह दिखाने वाली मशाल हैं
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं !!
 
मेरी इज्जत, मेरी शोहरत, मेरा रुतबा, मेरा मान हैं पिता,
मुझे हिम्मत देने वाला मेरा अभिमान है पिता!!
 
ऐ अंधेरे देख ले मुँह तेरा कला हो गया
माँ ने आंखे खोल दी घर मे उजाला हो गया!!
 
परिस्थितियों से लड़ते रहते हैं
पर कभी बताते नहीं
दर्द तो पिता को भी होता है
पर कभी जताते नहीं !!
 
जाना ही छोड़ देंगे उन रास्तों पर,
जहां मां बाप की इज्जत खराब हो.!!
 
हर जिद हर फरमाइश की  पापा ने पूरी प्यार के साथ
बेटी भी है जानती नाज नखरे चलते सिर्फ पापा के साथ !!
 
मां बाप ही एक मात्र इंसान हैं जिसका
कर्ज़ कोई बेटा बेटी नहीं चुका सकता!!

 

 

Beti Papa Shayari Image

 

 

 

 

 

Papa Shayari in Hindi

 

पैसे हो या ना हो पिता को मना करते नहीं देखा है
मैंने इस दुनिया में पिता से अमीर इंसान नहीं देखा है !!
 
हर डाट मे प्यार जो रहता था वो याद बहुत अब आता है
हर बिता लम्हा अब तो बस आँखों मे आंसू लता है!!
 
कन्धों पर झुलाया कन्धों पर घुमाया
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया !!
 
बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘Papa’ ही पहली पहचान है!!
 
किसी को घर मिला🏘️ हिस्से में ,किसी को दूकान 🏣आयी
मै घर मे सबसे छोटा था,मेरे हिस्से में माँ आयी!!
 
जाना ही छोड़ देंगे उन रास्तों पर
जहां मां बाप की इज्जत खराब हो!!
 
बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है
किसी शख्स के वजूद की ‘Pita’ ही पहली पहचान है!!
 
मुझ को छाँव में रखा और ख़ुद भी वो जलता रहा
मैं ने देखा इक फ़रिश्ता बाप की परछाईं में!!

 

 

Miss You Papa Shayari

 

 

 

 

 

Papa Shayari in Hindi

 

बड़े बेफिक्र, बेपरवाह, बेख़ौफ़ होकर चलते हैं,
बच्चे जब पिता की ऊँगली पकड़कर चलते हैं!!
 
पिता के बिना जिंदगी वीरान है
सफर तन्हा और राह सुनसान है
वही मेरी जमीं वही आसमान है
वही खुदा वही मेरा भगवान है !!
 
बड़े बेफिक्र बेपरवाह बेख़ौफ़ होकर चलते है
बंच्चे जब पिता की ऊँगली पकड़कर चलते हैं!!
 
मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में !!
 
कुछ पल बैठा करो माँ बाप के पास।💯
सब कुछ नही मिलता मोबाइल🧣🤳 के पास!!
 
नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी!!
 
रिश्ता बाप बेटी का शब्दों से ब्यां नहीं हो सकता
खुदा ने बनाया है किसी भी हाल जुदा नहीं हो सकता !!

 

 

I Miss You Papa Shayari

 

 

 

 

 

Papa Shayari

 

दुनिया में सबसे न्यारी होती हैं बेटी,
इसलिए पापा की प्यारी होती हैं बेटी !!
 
कभी है धरती कभी आसमान है पिता
मेरी आन है और मेरी शान है पिता!!
 
मेरी हिम्मत भी आप हो पापा
और मेरी कमजोरी भी आ!!
 
 दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी 
बाप के बिना गरीब होता है!!
 
चार दिन भी कोई दूसरा नहीं निभा सकता जो
किरदार ‘पिता” पूरी जिंदगी निभाता है!!
 
जब भी पापा की याद आती है
मेरी आंखों में नमी आ जाती है
उसके बाद हंसते हुए चेहरे पर
एकदम से खामोशी छा जाती है !!
 
जिसके होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ!!
 
समझने की क्षमता, देखने की आँख,
माँ की ममता ही, विश्वास का धंधा!!
 
पापा का प्यार अनमोल है,
उनके बिना जीवन बेमोल है!!

 

 

Maa Papa Shayari

 

 

 

 

 

Papa Shayari

 

इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ
माता पिता ही प्यार कर सकते हैं!!
 
एक स्तंभ हो आप
एक विश्वास हो आप
आपसे अस्तित्व है मेरा
आपसे शान है मेरा !!
 
संघर्ष की बड़ी बड़ी व्याख्याएं लिख रहे थे सभी
मैंने पिता लिखकर सबको मौन कर दिया!!
 
मैं क्या छिपाऊ उनसे,मेरी हंसी खुशी वो सब जानते हैं,
वो है पापा मेरेजो मुझे मुझसे बेहतर जानते हैं!!
 
जब तक पिता का रहता है साथ
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ !!
 
जन्म से पालने वाली, समर्पित निश्छल,
माँ की ममता ही, सर्वश्रेष्ठ उपहार!!
 
जिसकी रग रग में मेरे लिए प्यार भरा है,
हर मुस्किल से लड़ने को तैयार खड़ा है..!
– हां वही तो है मेरे पापा..!!

 

 

Maa Papa Shayari in Hindi

 

 

 

 

 

Papa Shayari

 

जो वालिद का बुढ़ापे में सहारा बन नहीं सकता,
जो सच पूछो तो हो लख़्त-ए-जिगर अच्छा नहीं लगता!!
 
कहते हैं पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता 
फिर पता नहीं क्यों लोग अपने माता-पिता का प्यार भूल जाते हैं !!
 
सीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब अगर पिता का साथ होता हैं !!
 
जिंदगी जीना आपने सिखाया हर मुसीबत में साथ निभाया
आपके जाने के बाद मैंने खुद को अकेला पाया !!
 
मेरे पापा ने मुझे परियों की कहानी सुनाकर नहीं,
बल्कि एक परी की तरह पाला है !!
 
पिता के बिना इस दुनिया की सारी सुंदरता कोरी हैं
दुनिया का सबसे मधुर संगीत तो मेरी माँ की लोरी हैं !!
 
बेमतलब इस दुनिया में वो ही हमारी शान हैं
किसी शख्स के वजूद की पिता ही असली पहचान हैं!!
 
पापा का प्यार है सबसे खास,
उनके बिना हर खुशी है निराश!!
 
मेरी इज्जत मेरी शोहरत मेरा रुतबा मेरा मान हैं पिता
मुझे हिम्मत देने वाला मेरा अभिमान है पिता !!
 
मेरी इज्जत मेरी शोहरत मेरा रुतबा मेरा मान हैं पिता
मुझे हिम्मत देने वाला मेरा अभिमान है पिता!!

 

 

Papa Shayari Hindi

 

 

 

 

 

Papa Shayari

 

जिस हाथ को थामकर सीखा था चलना कभी
आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?
 
वो जमीं मेरा वो ही आसमान है
वो खुदा मेरा वो ही भगवान् है
क्यों में जाऊं कहीं उसे छोड़ के
पापा के क़दमों में सारा जहां है!!
 
वो जमीं मेरा वो ही आसमान है
वो खुदा मेरा वो ही भगवान् है
क्यों में जाऊं कहीं उसे छोड़ के
पापा के क़दमों में सारा जहां है !!
 

 

 

Thank You🎅

 

 

 

 

Leave a Comment