Environment Quotes
- प्रकृति हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें नुकसान नहीं पहुँचाती, बल्कि हमारा पालन-पोषण करती है। सुबह जल्दी प्रकृति के गोद में ठहलने से हम स्वस्थ और मजबूत बनते हैं। इसके अलावा, प्रकृति हमें कई सारी घातक बीमारियों से भी दूर रखती है।
प्रकृति न रही तो समाज भी नहीं रह पायेंगा।
अनुकूल बने या फिर पूरी तरह खत्म हो जाएंअब या फिर कभी भी यही प्रकृति की कठिन जरूरत है !
पत्तों से सीखिए मस्ती में खुशी से झूमते रहना,टहनियों से सीखिए एक-दूसरे को थाम कर सहारा देना।
जो पेड़ बहती नदी के साथ होता है, वह ज्यादा फल देता है।
पृथ्वी यह नहीं चाहती कि आप उसे बचाओ बल्कि वह चाहती है कि आप उसे प्यार करो,क्योंकि यही एकमात्र तरीका है उसे बचाने का।
ये दुनिया में जो सन्नाटा है वो बता रहा है किप्रकृति के साथ कितना खिलवाड़ किया है हमने।
प्रकृति है सबसे प्यारी,कभी सूरज की धीमी रोशनी,कभी हो जाती है धूप चिलचिलाती,कभी छा जाता है घना अंधियारा,कभी तारों की रोशनी है टिमटिमाती।
उलझे से रहते हैं हम अपनी ही परेशानियों में,कभी खुल के जी नही पाते सुहाने मौसम के साथ में।
केवल जीना ही काफी नहीं है, जीवन में स्वतंत्रता,ख़ुशी और प्रकृति का आनंद लेना भी जरूरी है।
प्रकृति का लुत्फ़ उठाओ,इसका संतुलन बिगाड़े बिना
कभी आसमां में बादल काले,कभी आसमां में सफेदी प्यारी,कभी फूल हैं मुरझा जाते,कभी खिलती है कली प्यारी-प्यारी।
ज़िंदगी में कुछ चीज़े ऐसी हैं जो आप सिर्फ शांति में ही सीख सकते होऔर कुछ चीज़े ऐसी हैं जो आप तूफान में भी सीख लेते हो।
हम प्रकृति को अपनी आँखों से नहीं,बल्कि अपनी समझ और अपने दिलों से देखते हैं।
वो इंसान दुनिया में सबसे धनवान है,जो कम से कम में भी संतुष्ट है,क्योंकि संतुष्टि ही प्रकृति की दौलत है।
जब आप प्रकृति से सच्चा प्यार करोगे तो,आपको दुनिया की हर जगह,हर चीज़ खूबसूरत लगने लगेगी।
पतझड़ के बिना जैसे पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,कठिनाई और संघर्ष को सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
ये प्यारी ओस की बूंदे,ये खिलखिलाती सूरज की किरणें,ये लहराते हवा के झोकें,सब हैं प्रकृति का तोहफे।
जो लोग अकेले हैं और दुखी हैं, उनका एक ही अच्छा उपाय है-बाहर निकालिए और प्रकृति का आनंद लीजिए।
बचपन में हमने लगाए थे कुछ पेड़ आज उसी को देखकर खुशी मिलती है,कल हम रहें न रहें पर ये पेड़ रहेंगे यही प्रकृति का जादू है।
ख़ूबसूरती का दूसरा नाम कुदरत है।
Beauty of Nature Quotes
मनुष्य प्रकृति को दूषित नहीं कर रहा,वह अपना घर तबाह कर रहा है।
हमारी सबसे अच्छी दोस्त ये प्रकृति है.इसे स्वस्थ रखना है तो वृक्षारोपण करो और इनका ध्यान रखो।
क्या अद्भुत नजारा है इस प्रकृति का,इसमें राम जाने को दिल करता है।
प्रकृति की सुंदरता ही काफी होती है, हमें तरोताजा रखने के लिए।
यदि हम पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं,तो हम अपना ही जीवन नष्ट कर रहे हैं।
अगर आज हम प्रकृति की परवाह करेंगे तोये आने वाले समय में हमें स्वस्थ जीवन प्रदान करेगी।
कृति तेरे हर रूप की मैं दीवानी,तेरी धूप, तेरी छांव के बिन दुनिया अधूरी,नदी-नहरों का बहता ये पावन पानी,ऐसी पावन प्रकृति बिन अधूरी मनुष्य की कहानी।
यदि आप प्रकृति का अध्ययन करते हैं, प्यार करते हैं औरप्रकृति के करीब रहते हैं तो यह आपको कभी निराश नहीं होने देगा।
बहुत जरूरी था प्रकृति के कहर का भी आनायहाँ हर कोई खुद को खुदा समझ बैठा था..
प्रकृति की सुंदरता ही काफी होती है,हमें तरोताजा रखने के लिए।
कुदरत को देखने का अपना नज़रिया होना चाहिए,तो ये दुनिया आपको बहुत ही सुंदर लगने लगेगी।
जितना करीब आप प्रकृति की ओर जायेंगे।उतना ही और आप उसकी तरह खिंचे चले जायेंगे।।
Nature Sayings
कुदरत साथ ना दे तो पूरी दुनिया साथ नहीं देती,मेरी अपनी ही परछाई अंधेरे में नज़र नही आती।
ईश्वर से इतनी प्रार्थना है कि इतनी सद्बुद्धि देना की मैंहर काम प्रकृति के अनुकूल करूं।
सभी पेड़ धीरे धीरे अपनी जान गँवा रहे हैं और देखिएइन सभी बेवकूफी को उनको लगता है की वो एक नई दुनिया बना रहे हैं।
उलझे से रहते हैं हम, कभी खुद को नहीं ढाल पाएंगेकुदरत के हैं ये खेल, हम कभी नहीं समझ पाएंगे..
ख्वाहिश यही है कि अगले जन्म में पेड़-पौधों सा बन जाऊं,कम से कम इस प्रकृति में खुलकर तो जी सकूं।
ईश्वर का सबसे सुंदर उपहार है प्रकृतिउसकी सुंदरता को हमेंयूं ही बर्बाद नहीं करना चाहिए..!!
प्रकृति को सींचोगे तो कल इसका फल ज़रूर अच्छा ही मिलेगा,ये वो रिश्ता है जहाँ कभी धोखा नहीं मिल सकता।
Nature Peace Quotes
कुदरत ने जो भी बनाया है कुछ मतलब के लिए बनाया है,इंसानों ने उसे भी मतलबी बना दिया।
प्रकृति से ही है जीवन का आधारइसे बिना सबका जीवन है बेकार।
कुदरत के साथ बिताया गया समय,कभी व्यर्थ नहीं जाता !
आप खुद से मिलते हैं जब आप,प्रकृति को करीब से देखते हैं !
खूबसूरत है प्रकृति का हर जीव,नष्ट कर रहा है इंसान,चित्रण देख भवसागर का,जानवर बन रहा है इंसान।
Quotes about Peace and Nature
ये हवाओं का भी मिजाज गजब का है,हमेशा इन फिजाओं में हमेशा जी लेती हैं।
प्रकृति भी सिखाती है जीवन जीने की कला,सुदृढ़ होकर भी वृक्ष देते हैं लताओं को पनाह।
दुनिया को खूबसूरती भरी निगाह से देखना;अपने मन को शुद्ध करने का पहले कदम है।
चिल्ला चिल्ला कर बोल रहा है दुनिया का ये सन्नाटा,बड़ी सेंध लगाई हमने प्रकृति के इस सुन्दर जहां में।
दुनिया वो नहीं जो दिखती है,दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है।
हर जगह है पहरा प्रकृति का,बस नज़रिया इसे देख लेने वाला रखना।
यह धरा, ये हवा, ये गगन, ये पवन सब हैं प्रकृति के ही फूल,इनका एहसास ही है जीवन की खुशबू और जिंदगी का मूल।
Nature inspirational Quotes
कितना अच्छा होतायह पर्यावरण सदा यूं ही रहतासदा रहती हरियाली मिलती हमें खुशहाली..!!
गुनाह तो बहुत बड़े किए होंगे हमने प्रकृति के साथ,वरना गंगाजल की जगह शराब से हाथ न धोने पड़ते।
मेघ के साए में, गिरि के बाहों में,सुकून बसता है प्रकृति तेरी ही पनाहों में।
प्रकृति ज्ञान का समंदर है।
जिस इंसान ने जीवन में कभी उगता हुआ सूरज नहीं देखा,उसने जीवन में कुछ नहीं देखा
तकनीक और विज्ञानं भी प्रकृति में व्याप्त हैं,कोई बाहर से नहीं लेकर आया।
ये पेड़ नहीं इनमे भी हमारी तरह जीवन है,इन्हें भी अपने जैसा समझो, ये आपको अपने जैसा समझेंगे।
प्रकृति हमारी माँ की तरह की होती है,जो हमें कभी नुकसान नहीं पहुँचाती बल्किहमारा पालन-पोषण करती है।
कुदरत को देखने का अपना नजरिया गहरा करें,तो ये दुनिया आपको बहुत खूबसूरत लगने लगेगी।
यह ठंड हवाएँ और यह प्रकृति का आंगन,कितना सुंदर है यह धरती का आंचल।
कितनी सुंदर है ये प्रकृति का रूप,इसके होने से निखर आता है इस जग का रंग रूप।
नदियों से रास्ता तुमने छिना है,बाढ़ लाने का न्योता तुमने ही दिया है,नदियों को कोसने से कुछ नहीं होगा,प्रकृति को प्रताड़ित तुमने ही किया है।
कितना सुन्दर है कुदरत का ये रूप,ये खुला आसमान, ये खिली खिली धूप
हर प्रकार के लोगों को सुख देने की शक्ति केवल प्रकृति के पास ही है I
जो गर आज काटोगे तुम पेड़-पौधे, तो कल नहीं होगी हरियाली,कल जो होगी संतान तुम्हारी, वो फिर कैसे काटेगी जिंदगानी।
Nature View Quotes
पहली बारिश का एहसास कुछ अलग सा ही होता हैसाथ में पकोड़े और चाय मिल जाए तो बात ही कुछ और है।
बारिश का मौसम याद दिलाता है, गरम चाय,गरम पकौड़े और पहाड़ों की ठंडक
मिज़ोरम की फ़िजा से ज़िंदगी को नई लहर मिली,वहां के दरिया से बहने का नया हुनर मिला,कुछ इस तरह, मैं अपने ख्वाबों से मिला
धरती पर जन्नत भी बस्ती है ये मालूम नहीं था,जब तक कश्मीर को देखा नहीं था।
प्रकृति ईश्वर की सुंदर रचना है,जिसे उन्होंने हमें एक अनमोल उपहार केरूप में आशीर्वाद दिया है
पता नहीं हम अपनों से क्यों रिश्तों को तोड़ देते हैं,प्रकृति फिर भी किसी न किसी बहाने हमसे रिश्ता जोड़ लेती है।
बचपन में हमने लगाए थे कुछ पेड़ आज उसी की छाया है,कल हम रहें न रहें पर ये पेड़ रहेंगे यही प्रकृति की माया है।
हवा के झोकों के जैसे आज़ाद रहना सीखो,तुम एक दरिया हो, लहरों की तरह बहना सीखो I
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
तुम्हारी गलतियां एक दिन तुम्हारा काल बनेगी।पेड़ लगाओं और अपनी गलतियों को सुधारों।।
Spiritual quotes
जब मैं यहाँ की प्रकृति से मिला, फिर किसी और से मिलने की चाह ना रही I
आप भूल नहीं पाएंगे ये शाम….ये धरती की जन्नत कश्मीर है जनाब
गर करोगे पेड़ और पौधों को नष्ट,जल्द ही खत्म हो जाएगा मानव जीवन का पूरा चक्र।
जब सफ़ेद चादर से लिपटी धरती,नीले आसमान से मिलती है,तब ये दुनिया जन्नत सी लगती है।
“अरुणाचल की वादियां, धान की क्यारियाँ,बहकती फिजा, मुस्कुराती कलियाँ I”
वो इंसान दुनिया में सबसे धनवान है,जो कम से कम में भी संतुष्ट है,क्योंकि संतुष्टि ही प्रकृति की दौलत है !
हम जितना कुदरत के बारे में जानते हैं।उतना ही लगता है कि हमने अभी तो कुछ भी नहीं जाना।।
“जब सफ़ेद चादर से लिपटी ये धरती और नीले से आसमान,तो दोनों लगते हैं एक सामान “
दुनिया में तुम्हें वही मिलता है, जो तुम दूसरों को देते हो,प्रकृति ही एक ऐसी व्यवस्था है, जो सिर्फ देती है, बदले में कुछ लेती नहीं।
जब पहाड़ बर्फ की चादर धक् लेते हैं,तब उनकी सुंदरता और भी बढ़ जाती है !
अगर आप अकेले और दुखी रहते हैं तो घर से बाहर निकालिए,आपको पता चलेगा कि दुनिया इतनी खूबसूरत है।
“प्रकृति में तीन महान तत्व ध्वनि बारिश की आवाज़,एक प्रधान लकड़ी में हवा की आवाज़ औरएक समुद्र तट पर बाहरी समुद्र की आवाज़ है।”
पर्वत से सीखो गर्व से शीश उठाना,सागर से सीखो जी भरकर लहराना,प्रकृति नहीं सिखाती किसी को ठुकराना,इसे बस आता है सबको अपनाना।
फूल सबसे प्यारी चीजें हैं जिसे भगवान ने बनाया,पर उसमे आत्मा डालना भूल गए !
इंद्रियों और बुद्धि की जटिलता की तुलना मेंप्रकृति की जटिलता कई गुना अधिक है.
Nature Lover Quotes
“सबसे अच्छी बात यह हो सकती हैकि जब बारिश हो रही है तो इसे बारिश होने दें।”
आएगा एक ऐसा वक्त जब सांस लेना हो जाएगा दुश्वार,अभी से लगाओ पेड़, नहीं तो जीवन हो जाएगा बेकार।
यह सर्द मौसम, यह चहचाहाती चिड़िया,यह खुश नुमा समा, यह झुका आसमान।
प्रकृति, भूख लगने पर दूसरो को खाना खिलाये ये प्रकृति है,इंसान, भूख लगने पर दूसरों के खाने को खा जाये ये इंसान की सबसे बड़ी खराबी है।
बर्फ का चादर ओढ़े हुए हमारे यह पहाड़,सुंदरता में चार चाँद लगा देते हैं।
यह हवाएं यह सूरज की किरणेंएक नया एहसास देती हैमन करता है इन्हीं में खोया रहूं..!!
फूलों की सुगंध का मुकाबला दुनिया का महंगे से महँगा इत्र भी नहीं कर सकता
“मुझे रात पसंद है। अंधेरे के बिना,हम कभी सितारों को नहीं देख सकते हैं।”
जिसको हम अपने आसपास देखते हैं और अच्छा महसूस करते हैं वो ही प्रकृति है।
अगर अगली पीढ़ी को देनी है चैन की सांस,लगाओ अनगिनत पेड़ और संरक्षित करो पूरा जहान।
Beautiful Nature Quotes
कश्मीर की वादियां, धान की क्यारियां,बहती हवा और खिलती कलियाँ। ये जन्नत नहीं तो और क्या है
जब प्रकृति को काम कराना होता है,तो वह इसे कराने के लिए एक प्रतिभाका सृजन करती है.
कुदरत के साथ बिताया गया समय,कभी व्यर्थ नहीं जाता !
दुनिया वो नहीं जो दिखती है,दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है।
अगर आप सच में एक प्रकृति प्रेमी हैं,तो आपको सारा जग सुन्दर लगेगा
कुदरत का करिश्मा है देखो चारों तरफ हरियाली है,हम इनको हैं काटते और यह करती हमारी रखवाली है !
हम प्रकृति को अपनी आँखों से नहीं,बल्कि अपनी समझ और अपने दिलों से देखते हैं !
Nature Quotes for instagram
बचपन में हमने लगाए थे कुछ पेड़ आज उसी की छाया है,कल हम रहें न रहें पर ये पेड़ रहेंगे यही प्रकृति की माया है।
प्रकृति में कोई WI-FI नही होता है,पर हृदय से इसका CONNECTION बहुत मजबूत बनता है !
यह ठंडी ठंडी हवाएं चारों ओर हरियालीछन छन बरसता पानीइसी से है प्रकृति की सुंदर कहानी..!!
ये प्यारी ओस की बूंदे,ये खिलखिलाती सूरज की किरणें,ये लहराते हवा के झोकें,सब हैं प्रकृति का तोहफे !
हम प्रकृति को अपनी आँखों से नहीं,बल्कि अपनी समझ और अपने ह्रदय से देखते हैं !
प्रकृति की हर एक चीज हमारे लिए बेहतरीन शिक्षक है,वो हमें जीवन के बारे में बहुत कुछ सिखाती है,जितना हम किताबों में कभी नहीं सीख पाते।
पेड़ पौधे भी कुदरत की ही संतान हैं,हमारे भाई जैसे, इनकी रक्षा करना हमारा फ़र्ज़ है।
प्रकृति ईश्वर की सुंदर रचना है,जिसे उन्होंने हमें एक अनमोल उपहार केरूप में आशीर्वाद दिया है !
सिर्फ जीना काफी नहीं है आपके के पास,धूप, स्वतंत्रता और एक छोटा सा फूल भी चाहिए !
enjoying nature quotes
बसंत; प्रकृति का कहने का तरीका है कि,” चलो जश्न मनाएं!.
कुछ तो बात है इन हवाओं में,वरना साथ इन्हें पंछियों का ना मिलता !
कितना अच्छा होता,यह पर्यावरण सदा यूँही रहता,सदा रहती हरियाली मिलती हमें खुशहाली !
जीवन में कुछ चीजें ऐसी हैं जो आप सिर्फ शांति में सीख सकते हैंऔर कुछ चीजें ऐसी हैं जो आप सिर्फ तूफान में सीख सकते हैं।
“प्रकृति हमारा दुश्मन नहीं है,बलात्कार और विजय प्राप्त करने के लिए।प्रकृति स्वयं है, पोषित और अन्वेषण किया जाना है।”
बहुत जरूरी था प्रकृति के कहर का भी आना,यहाँ हर कोई खुद को खुदा समझ बैठा था !
हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को,स्वस्थ और प्रदूषण रहित प्रकृति देनी है !
गुनाह तो बहुत बड़े किए होंगे हमने प्रकृति के साथ,वरना गंगाजल की जगह शराब से हाथ न धोने पड़ते।
प्रकृति से मिलें है हमको शुद्ध आहार,मत करो प्रकृति के साथ दुर्व्यवहार !
Quotes about nature and life
प्रकृति कभी जल्दबाज़ी नहीं करती.फिर भी सब कुछ पूरा हो जाता है.
वो इंसान दुनिया में सबसे धनवान है,जो कम से कम में भी संतुष्ट है,क्योंकि संतुष्टि ही प्रकृति की दौलत है।
कुदरत को गहराई से देखो,आपको सब कुछ साफ-साफ समझ आएगा !
सूरज के बिना रोशनी की कोई कीमत नहीं होती,उसी तरह प्रकृति के बिना हमारा कुछ भी अस्तित्व नहीं है।
“प्रकृति का नियम आपके द्वारा बनाए गए किसीभी छोटे कानून से अधिक मजबूत है।”
जिस तरह से सूरज कभी उगना नहीं छोड़ता।उसी प्रकार से आप भी अपनी सफलता का रास्ता ना छोड़ें।।
दुनिया वो नहीं जो दिखती है,दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है !
कुदरत का करिश्मा है, देखो चारों तरफ हरियाली है,हम इनको हैं काटते और यह करती हमारी रखवाली है।
यदि एक तरीका दूसरे से बेहतर है,तो आप निश्चित हो सकते हैंकि यह प्रकृति का तरीका है.
हवा की सरसराहट,चिड़िया की चचहाहट,समुद्र का शोर,जंगलों में नाचते मोर,इनका नहीं कोई मोल,क्योंकि प्रकृति है अनमोल।
“जिस दिन मैं एक पत्ती देखता हूंवह एक दिन का चमत्कार है।”
जब आप प्रकृति से सच्चा प्यार करते हैं तो,आपको दुनिया की हर जगह, हर चीज खूबसूरत लगेगी।
पृथ्वी और आकाश, जंगल और मैदान, झीलें और नदियाँ, पहाड़ और समुद्र, ये सभी उत्कृष्ट शिक्षक हैं।और हम में से कुछ को इतना कुछ सीखाते हैं जितना हम किताबों से नहीं सीख सकते।
प्रकृति ही है जो इस जीवन में स्वार्थहीन है,वरना मनुष्य तो अपने स्वार्थ के लिए अपनों तक को नहीं छोड़ता।
कभी अंधियारा कभी उजियारा,स्वरूप Nature का रंग बिरंगा सबसे प्यारा !
Natural life quotes
“मैं केवल सुंदर नहीं हूं, हालांकि –जंगल में पेड़ पेड़ों की तरह हैं,जीवित और सांस लेने वाले।और वे मुझे देख रहे हैं।”
प्रकृति कहना चाहती है हमसे,बचा है वक्त संभल जाओ अभी से,बहुत हुआ दोहन और चली मनमर्जी,नहीं सुधरे, तो फिर दिखेगी प्रकृति की सख्ती।
मैं भगवान में विश्वास रखता हूँ। बस मैं उसे प्रकृति कहता हूँ।
कुदरत ने क्या खूब रंग दिखाया है,इंसानों को प्रकृति दोहन का सबक सिखाया है,घर में कैद होने के बाद समझ आया है,कि प्रकृति को हमने कितना रुलाया है।
कुदरत को देखने का अपना नजरिया गहरा करें,तो ये दुनिया आपको बहुत खूबसूरत लगने लगेगी।
यह चिड़ियों का चहकनाफूलों का महकनाकोई इत्तेफाक नहीं बल्किप्रकृति की सुंदरता है..!!
जल जंगल जमीन जीवो को जगत में जिंदा रखते हैं,और यह सब प्रकृति की गोद से उत्पन्न होते हैं !
प्रकृति का अध्ययन करने मेंअद्भुत आनंद एवं सुकून है..!!
कुदरत साथ ना दे तो दुनिया साथ नहीं देती,मेरी अपनी ही परछाई धूप आने के बाद मिली।
“दो चीजें मुझे सबसे ज्यादा अखरती हैं,मेरे ऊपर तारों वाला आकाश और मेरे भीतर नैतिक कानून।”
प्रकृति की बनाई हुई चीज़ोंमें सबसे अदभुत आप हैं
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।