701+ Independence Day Quotes in Hindi - Greetings For Independence Day | independence day shayari

 Independent Quotes - Caption for Independence Day

Independent Quotes


Independence Day 2023 Quotes in Hindi 



आजादी की कभी शाम नही आने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नही होने देंगे,
बची जब तक एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता के आचल निलाम नही होंगे देंगे।

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक तुझमें जान है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता.. शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा

जो बहाया पसीना मैदान में एक एक बूंद का हिसाब ले आएंगे,
 यह भारत मां के लाल हैं यूं ही पूरी दुनिया में तिरंगा लहराएंगे।।

मैं वो हवा हूं जो तूफान साथ लेकर चलता हूं,
अपने मुल्क के खातिर कफन साथ लेकर चलता हूं,
मुझे क्या डराओगे मेरे दुश्मन,
मैं दिल में बसा के हिंदुस्तान चलता हूं।

ज़श्न आज़ादी का यूँ मनाया जाये,
दर्द हर दिल का
मोहब्बत से मिटाया जाए।
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो

देश भक्तों के बलिदान से
स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो
गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

विकसित होता राष्ट्र हमारा
रंग लाती हर कुर्बानी है
फक्र से अपना परिचय देते
हम सारे हिंदुस्तानी हैं

Independence Day Shayari

विकसित होता राष्ट्र हमारा
रंग लाती हर कुर्बानी है,
फक्र से अपना परिचय देते
हम सारे हिंदुस्तानी हैं।
आज़ादी मुबारक हो

आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है

तिरंगा है आन मेरी,
तिरंगा है शान मेरी!
तिरंगा रहे ऊँचा सदा हमारा,
तिरंगे से है धरती महान मेरी।
Happy Independence Day

 दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है !
Happy Independence Day !

इस देश के लाल हैं हम,
दुश्मन के लिए कल हैं हम,
मौत से हम कभी डरते नहीं,
क्योंकि इस वतन के रखवाले हैं।

कि अगर किसी पर मर मिटने को इश्क कहते हैं,
 तो कोई फौजी से बड़ा आशिक बता दो जनाब।।

कतरा- कतरा बहे खून का
अब आखिर हिसाब देगा कौन
क्यों ना भड़के मेरे सीने में भी आग
आखिर कब तक कोई रहेगा मौन

देश भक्तो के बलिदान से स्वतन्त्र हुए है हम कोई पूछे कौन हो,
 तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम हैप्पी इंडिपेंडेंस डे

कौन हिन्दू, कौन मुस्लिम,कौन सिख और कौन इसाई ,
भारत मा ने कहा हमेशा ,भारत तुम्हरा है और तुम सब हो भाई-भाई।

Best Independence Day Quotes


ये धरती जिसकी मां है आसमान जिसका बाप,
और परिवार जिसका देश है मैं उसकी एक डाली हूं,
 और अपने आप को फौजी इंसान बताने से पहले हिंदुस्तानी हूं।।

मेरे देश के फौजी जैसा पूरी दुनिया में कोई जवान नहीं,
 सांसे सरहदों पर गिरवी पर गिरवी उसका ईमान नहीं।।

ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर।
Happy Independence Day

ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है
 हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं 
! हैप्पी इंडिपेंडेंस डे !

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई 
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं 
जो मिट गए देश पर हम 
उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई !

आओ झुक कर सलाम करे उनको;जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;
खुशनसीब होते हैं वो खूनजो देश के काम आता है!

Independence Day Shayari In Hindi 



क्यों मरते हो यारो सनम के नाम पर
न देगी दुप्पटा कफन के नाम पर ,
मरना ही है तो मरो वतन के लिए ,
तिरंगा तो मिलेगा कफन के नाम पर।

जब आंख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो,
 जब आंख बंद हो तो याद हिंदुस्तान की हो।
हम मर भी जाए तो कोई गम नहीं,
 बस इतना याद रहे कि मरते वक्त भी मिट्टी हिंदुस्तान की हो।।

खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है,
सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है,

कभी सलमान के बालों कभी कैटरीना के गालों पर मर गए,
 कभी चुंबन कभी चेहरे कभी चालो पर मर गए।
ऊपर बैठकर भगत सिंह भी कहते होंगे,
 यार सुखदेव राजगुरु हम भी किन सालों पर मर गए।।

वो मर के भी अमर हो जाते हैं,
भारत मां की गोद में सर रखकर सो जाते हैं,
और जिस उम्र में तुम हसीनों के दुपट्टे से लिपट कर पड़े रहते हो,
उसे उम्र में वो घर तिरंगे से लिपटकर आते है।

इस देश के गौरव के खातिर,
चल कुछ ऐसा काम करें,
दुनिया देखे इसकी शान,
और दुनिया वाले सलाम करें।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

हम अपने खून से लिक्खें कहानी ऐ वतन मेरे
करें कुर्बान हँस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे
दिली ख्वाहिश नहीं कोई मगर ये इल्तिजा बस है
हमारे हौसले पा जायें मानी ऐ वतन मेरे ।

सलाम करो उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आया,
और खुशनसीब होता है वो खून जो हमारे देश के काम आया।।

गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

खून से भी खेलेंगे अब हम होली,
अगर वतन हमारा मुश्किल में है,
सरफरोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है।

बाज है वो पंख फैलाकर चलता है,
नजरों को दो कदम बढ़ा कर चलता है।
स्वाभिमान में वो अंगार है कि जैसे भारत मां का सिंगार है,
ऊंची है गर्दन ऊंची है नजरें तभी तो जनाब ये भारत जिंदाबाद है।।

शहीदों के त्याग को हम
बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की
कभी शाम नही होने देंगे।
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा
परबत वो सबसे ऊँचा
हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा।

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।

कांटों में भी फूल खिलाए,
इस धरती को स्वर्ग बनाएं,
आओ सबको गले लगाए,
हम स्वतंत्रता दिवस मनाएं।

मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा हूं, स मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है ! 
Happy Independence Day !

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है।

जब आँख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो,
जब आँख बंद हो तो धरती हिंदुस्तान की हो,
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो।

ना सरकार मेरी है न रब मेरा है,
न बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो इस बात का गर्व गर्व है,
मैं हिंदुस्तान का हूं और हिंदुस्तान मेरा है।

तैरना है तो समंदर मे तैरो,
नदी नालो मे रखा ही क्या है,
प्यार करना है तो अपने देश से करो,
औरो लोगो मे क्या रखा है।


मोहब्बत रहमान किसी की तो कुछ भगवान लिखते हैं,
मिटा हस्ती इश्क को पहचान लिखते हैं।
मगर हम तलवारों के बेटे और मस्तानों की टोली,
जो बहा खून सरहद पर अपना हिंदुस्तान लिखते हैं।।

आन देश की शान देश की,देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,अपनी ये पहचान है!

आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।

अनेकता में एकता ही
हमारी शान है,
इसलिए मेरा भारत महान है।
15 अगस्त की हार्दिक बधाई

वतन पर जो फिदा होगा,
अमर वो हर नौजवान होगा,
रहेगी जब तक दुनिया ये,
अफसाना उसका बयाँ होगा।
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो

देश की आन और शान हम है ,
देश की संतान हम हैं,
तीन रंगों से रंगा है हमारा तिरंगा,
एहि तो हमारी पहचान है।

इस देश के गौरव के खातिर, चल कुछ ऐसा काम करें,दुनिया देखे इसकी शान,
 और दुनिया वाले सलाम करें।15 अगस्त यानी आज़ादी की शुभ कामनाएँ।

ये बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना!
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना!!
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

Shayari for Independence Day in Hindi


मुकम्मल है इबादत और मैं वतन इमान रखता हूँ
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का
मुसलमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ

खुशियों का शमां है छाया,
आजादी का दिन है आया,
एक साथ दो खुशियां लाया,
आजादी संग रक्षा भी लाया।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

कांटों में भी फूल खिलाएं इस धरती को स्वर्ग बनायें, आओ,
 सब को गले लगायें हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं!

देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।

शम्मा-ए-वतन की लौ पर
जब कुर्बान पतंगा हो
होठों पर गंगा हो,
हाथों में तिरंगा हो
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें !!

देश भक्तो के बलिदान से
स्वतन्त्र हुए है हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व
से कहेंगे भारतीय है हम।
Happy Independence Day

विकसित होता है देश हमारा,
रंग लाती है हर कुर्बानी ,
फक्र से हम अपना परिचय देते,
हम सभी है हिन्दुतानी।

क्यों जीते हो धर्म के नाम पर,
क्यों मरते हो धर्म के नाम पर,
बन जाओ इंसान और जिओ,
इस वतन के नाम पर !

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त,
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी।
Happy Independence Day

जिसका ताज हिमालय है
जहाँ बहती गंगा है,
जहाँ अनेकता में एकता है
‘सत्यमेव जयते’ जहाँ का नारा है,
जहाँ मजहब भाईचारा है
वो भारत वतन हमारा है

मेरा हिंदुस्तान महान था,
महान हैं और महान रहेगा,
होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद,
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा !

आन देश की शान देश की देश की हम संतान है,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान है !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !


Independence Day Best Shayari in Hindi 2024


सीने में जुनून और आंखों में,
देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की सांसे थम जाए
आवाज में इतनी धमक रखता हूँ !

दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
 जब तक तुझमें जान है! स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

पंद्रह अगस्त हमें है बहुत प्यारा ,
आजादी का यह पर्व है न्यारा ,
मुट्ठी में आकाश कर लिया,
यश गाता है ये जग सारा..!

वो अब पानी को तरसेंगे जो गंगा छोड़ आये हैं,
हरे झंडे के चक्कर में तिरंगा छोड़ आये हैं।

गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगारा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा!
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें,
दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो…

नफरत बुरी है, न पालो इसे,दिलो में खालिश है, निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसकाये सबका वतन है, 
संभालों इसे!स्वतंत्रा दिवस की बधाई!

ज़माने भर में मिलते हे बहुत से आशिक ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कोय नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर और सोने में सिमटकर मरे है बहुत लोग,
मगर तिरंगे से भी जायदा खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।

तलवार उठाने से पहले तुम इसीलिए
मिट जाने वालों का गौरव गान करो ||
आरती सजाने से पहले तुम इसीलिए ,
आजादी के परवानो का सम्मान करो||

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
 करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों, 
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है। स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान होती है ,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान होते है।

15 August Shayari in Hindi


आओ झुक कर सलाम करे उन सब को ,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है ,
खुशनसीब होते वो लोग,
जो देश के काम आता है।

यक़ीन हो, के ना हो, बात तो यक़ीन की है,
हमारे जिस्म की मिट्टी, इसी ज़मीन की है।

जमाने में मिलेंगे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं,
नोटों में और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता!

15 August 2024 Whatsapp Status



ये बात हवाओं को भी बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना!

ज़श्न आज़ादी का यूँ मनाया जाये,
दर्द हर दिल का मोहब्बत से मिटाया जाए।
Happy Independence Day

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर हम उनको सलाम करते हैं !
स्‍वतंत्रता दिवस मुबारक हो !

तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है !

😍 ना मरो बेवफा सनम के लिए,
दो गज जमी भी नहीं मिलेगी दफन के लिए, 💐
🎂 मरना है तो मरो वतन के लिए
हसीना भी उतार देगी दुपट्टा तेरे कफन के लिये ! 🤩

अनेकता मे एकता एहि हमारी पहचान है ,
इसलिए मेरा भारत बहुत महान है,
मर जायेगे वतन के वास्ते,
इसमे ही बसे मेरे प्राण है।

ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर !

😎 आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे,
शहीदों की कुरबानी बदनाम ना होने देंगे 🙄
🤔 बची है जो 1 बूंद भी लहू की तब तक
“भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे |😋

खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है,
सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है,

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं शायरी


हम हाथ मिलाना भी जानते है उखाडना भी, हम गांधी जी को भी पूजते है,
और चंद्रशेखर आजाद को भी! स्वतंत्रा दिवस की बधाई!

वीर जवानों की कहानी अब भी हम दोहराते हैं,
इस देश की मिट्टी के आगे ही अपना सर झुकाते हैं।

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर हम उनको सलाम करते हैं !
स्‍वतंत्रता दिवस मुबारक हो !

वो अब पानी को तरसेंगे जो गंगा छोड़ आये हैं,
हरे झंडे के चक्कर में तिरंगा छोड़ आये हैं।

ये बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना!
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना!!
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

है नशा देश के तिरंगे की आन का ये,
है नशा जन्मभूमि की शान का ये,
हम लहरायेंगे पूरी दुनिया में ये तिरंगा अपना,
है नशा दिल में हिंदुस्तान की शान का ये !!

15 August Quotes in HINDI


भूख, गरीबी, लाचारी को इस धरती से आज मिटायें भारत के
 भारतवासी को उसके सब अधिकार दिलायें आओ सब मिलकर
नये रूप में आज़ादी दिवस मनायें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

जो हिंदुस्तान से टकराएगा,
वह जिंदा नहीं बच पाएगा,
जो पीठ पर वार करेगा,
वो सीने पर गोली खाएगा।

गंगा यमुना य   ाँ नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा ,
मेरा भारत सदा सर्वदा…

जो शराब पीता है उसे हम शराबी कहते हैं,
जो मौत से ना डरे और उसके माथे पर तिरंगा हो उसे हम हिंदुस्तानी कहते हैं।

सब पैसों को दिलों में भर बैठे,
तो कोई लड़कियों के नाम जिंदगी कर बैठे,
पर न जाने कैसे लोग थे वो,
जो इस वतन के खातिर मार बैठे।

इस देश के गौरव के खातिर, चल कुछ ऐसा काम करें,
दुनिया देखे इसकी शान, और दुनिया वाले सलाम करें15 अगस्त यानी आज़ादी की शुभ कामनाएँ।
Happy Independence.


ना पूछो जमाने को क्या हमारी कहानी है,
 हमारी पहचान तो सिर्फ ये है, की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं!
 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

जब आंख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो
जब आंख बंद हो तो याद हिंदुस्तान की हो,
हम मर भी जाए तो कोई गम नही,
मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो।

नफरत बुरी है, न पालो इसे,
दिलो में खालिश है, निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका
ये सबका वतन है, संभालों इसे!
स्वतंत्रा दिवस की बधाई!

देश को आजादी के नए अफसाना की जरूरत है
, भगत आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है,
भारत को फिर देशभक्त परवानो की जरूरत है।


To Top