350+ Papa Shayari - I Love Papa Shayari | 2 Line Shayari for Father

    Love Papa Shayari | 2 Line Shayari for Father

Love Papa Shayari


पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया

ये ज़िन्दगी का सफर बहुत मुश्किल है जनाब,
जब तक पापा का साया सरपर है मजे करलो…!

पापा मेरी जान है पापा मेरी शान है,
उन पर मेरा सब कुछ कुर्बान है..!!

किसी उजड़े हुए वीरान शहर जैसी है
जिंदगी बाप के बीन जीनी कहर जैसी है

मेरी हर ख्वाहिश पूरी होती है,
क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है।

मेरी हर ख्वाहिश पूरी होती है,
क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते हैं।

ले लेते हैं सर पे मुसीबत हमे मु मुसीबतो से निकलने में,
एक बाप अपनी ज़िन्दगी दाव पर लगा देता है बच्चो को पलने में…!

पापा खुद की फ़िक्र छोड़ हमारी पहचान बना रहे हैं,
अपने पसीने से वो हमारी ज़िन्दगी महका रहे हैं..!!

चार दिन भी कोई दूसरा नहीं निभा सकता जो
किरदार “पिता” पूरी जिंदगी निभाता है।

मैं क्या छिपाऊ उनसे,
मेरी हंसी खुशी वो सब जानते हैं,
वो है पापा मेरे
जो मुझे मुझसे बेहतर जानते हैं।

नींद अपनी भुला के सुलाया हमको,
आंसू अपने गिरा के हसाया हमको,
दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को,
ज़माने में बाप कहते है जिसको।

खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है,
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।

मैं घर से निकला तो पता चला
कि मेरा कितना नाम है,
क्योंकि मेरे नाम के आगे
मेरे पापा का नाम हैं।

याद नहीं में सबसे पहले किसकी गोद में गिरा था,
शायद उसी का हाथ था जो सबसे पहले मेरे सर पे फिर था…!

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में

मेरे पापा एक ऐसा medical store है
जहाँ हर दर्द की दवा मुक्त मिलती है।

ना रोजा काम आएगा, ना उपवास काम आएगा,
मुसीबत में जब होंगे तो बस मां बाप का आशीर्वाद काम आएगा..!!

जो मांगू दे दिया कर ज़िन्दगी,
कभी तो मेरे पापा जैसी बनकर दिखा !

हर महफ़िल में वो सिर्फ मेरा ही ज़िक्र करता है,
बाप है वो मेरा सिर्फ मेरी ही फ़िक्र करता है…!

अपने आसुओं को अंदर ही अंदर पीना सिख जाओगे
अगर पिता की उम्र देखोगे तो जीना सिख जाओगे

पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है,
इस बार मेरे पापा को मिले खुशियां अपार।

बड़े बेफिक्र, बेपरवाह, बेखौफ होकर चलते हैं,
बच्चें जब पिता की उंगली पकड़कर चलते हैं।

ना हो तो रोती है जिदें,
ख्वाहिशों का ढेर होता है,
पिता है तो हमेशा बच्चों का दिल शेर होता है।

कभी है धरती, तो कभी आसमान है पिता
मेरी आन भी है, और मेरी जिंदगी की शान भी है पिता।

वो किस्मत वाले होते हैं
जिनके सर पर Baap का साया होता है !

छुड़ा के उंगली पापा ने ये सलाह दी,
अकेले चला कर बेटे सहारे ठीक नहीं होते

बच्चे वसीयत पूछते हैं,
रिश्ते हैसियत पूछते हैं,
वह मेरे माता-पिता ही है,
जो मेरी खैरियत पूछते हैं।

सिमटती दिखे उन्हें मेरी ख्वाहिशे अगर,
दाल देते है पापा परदे अपनी निजी ज़रूरतों पर।

पिता रोटी है कपड़ा है मकान है,
पिता नन्हें से परिंदे का बड़ा आसमां है,

सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान,
जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।

आपके ही नाम से जाना जाता हूँ “पापा”,
भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।

 जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,
ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।

मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब उंगलियों से,
ना जाने पापा ने कौन से उंगली को पकड़कर चलना सिखाया था।

 बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।

नींद अपनी भुला के सुलाया हमकों,
आंसू अपने गिरा के हँसाया हमको,
लिए गोद में झुलाया हमको,
जीवन की हर ख़ुशी से पापा आपने मिलाया हमकों।

 भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर
अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर।

 न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं।

मेरी शोहरत मेरे पिता की वजह से है,
पापा आप मेरे वो गुरूर हो,
जिसे कोई नहीं तोड़ सकता !

 जेब खली हो फिर भी मैंने कभी मना करते नहीं देखा
मैंने पापा से अमीर कोई इंसान नहीं देखा।

 कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।

 बिन सहारे नहीं हासिल किया ये मुकाम मैंने,
वो पिताजी का कंधा था
जिसने कभी गिरने नहीं दिया।

बड़े बेफिक्र बेपरवाह बेख़ौफ़ होकर चलते है
बंच्चे जब पिता की ऊँगली पकड़कर चलते हैं

 मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,
जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।

खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है,
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है !

मुझे रख दिया छाव में खुद जलते रहे धूप में
मैने एक फरिश्ता देखा है पिता के रूप में

संघर्ष की बड़ी बड़ी व्याख्याएँ कर रहे थे सभी,
मैंने “पिता” लिखकर सबको मौन कर दिया

 आज खुद पापा बनकर इस छिपकर प्यार का अर्थ समझा हूं,
पर आपको अपना प्यार नहीं समझा पाया।

Father Shayari in Hindi



जेब खाली हो तब भी मना करते भी नहीं देखा,
मैंने पापा से अमीर इंसान नहीं देखा !

मेरी इज्जत मेरी शोहरत मेरा रुतबा मेरा मान हैं पिता
मुझे हिम्मत देने वाला मेरा अभिमान है पिता

पापा प्यार तो माँ से ज्यादा करते हैं,
बस उनके जताने का,
तरीका कुछ अलग है !

मुझे मुहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से
ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को
पकड़कर चलना सिखाया था

वो मुझसे भी ज्यादा अच्छे से मुझे पहचानते है,
वो मेरे पापा ही है जो मेरे हर दर्द को जानते हैं !

पापा मेरी जान है,
पापा मेरी शान है,
उन पर मेरा सब कुछ कुर्बान है !

बेनाम रही जिसकी शख़्सियत ताउम्र,
उस शख़्स ने हर क़िरदार बाख़ूब निभाए हैं।

प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहता हूँ विश्वास करो जीवन में सदा सुख पाते हैं !


Best Shayari for Papa


परिवार के चेहरें पे ये जो मुस्कान हसती है,
पिता ही है जिसमे सबकी जान बसती है..!!

नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी।

बिना बोले बेटी की जरूरत है जिसने की है पूरी,
वो है पापा जिनके बिना बेटी की जिंदगी है अधूरी।

जो चाहो वह मिल जाए, मुमकिन नहीं
ये किस्मत है, मेरे पापा का घर नहीं।

मां बाप के चरणों में मेरी सुबह, मेरी शाम दे देना
ज्यादा नहीं चाहिए मेरे भोले बाबा, बस इतना सा मुकाम दे देना।

पिता के बिना जिन्दगी वीरान होती है
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती है
जिन्दगी में पिता का होना जरुरी है
पिता के साथ से हर राह आसान होती है

भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बन कर,
अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनकर।

बे मतलब की इस दुनिया में वही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है।

मां के बिना पूरा घर बिखर जाता है,
और पापा के बिना तो पूरी दुनिया ही बिखर जाती है।

मुझे छांव में रखा और खुद जलता रहा धूप में,
मैंने देखा है एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में।

आपके ही नाम से जाना जाता हूं पापा,
भला इससे बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।

कभी है धरती कभी आसमान है पिता
मेरी आन है और मेरी शान है पिता

क्या कहूं उस पिता के बारे में,
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में,
पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है,
आपका तहे दिल से बहुत शुक्रिया है।

कन्धों पर झुलाया कन्धों पर घुमाया
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया

संघर्ष की बड़ी बड़ी व्याख्याएं लिख रहे थे सभी
मैंने पिता लिखकर सबको मौन कर दिया

पापा का प्यार निराला है,
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं,
ये रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है।

बेमतलब इस दुनिया में वो ही हमारी शान हैं
किसी शख्स के वजूद की पिता ही असली पहचान हैं

क्या कहूँ उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में
पापा आपने मुझे जिन्दगी भर दिया है
आपका तहे दिल से बहुत शुक्रिया

मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से,
ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था।

पिता के होने से घर में कोई गम नहीं,
अगर मां अतुलनीय है तो पिता भी कम नहीं।

 पूरी करते हर मेरी इच्छा,
उसके जैसा नहीं कोई अच्छा,
मुझे दुलारते मेरे पापा,
मेरे प्यारे प्यारे पापा।

 दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।

 रब की रहमत और उनके
अमृत फल का वरदान है पिताजी।

 सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में,
मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार।

 पिता हर बेटे का पहला सुपर हीरो
और हर बेटी का पहला प्यार होता है।

 दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,
पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।

 जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी,
आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?

कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन,
खुबसूरत बन पाया !
❤️ Love you पापा ❤️

 घर में पूजा-कीर्तन करके क्या करोगे,
जब भगवान को ही वृद्धाश्रम छोड़कर आए हो।

बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘Pita’ ही पहली पहचान है।

 पिता के बिना जीवन बेकार है
उसके आदर्श है उसके संस्कार हैं,
बिन पिता के तो जीवन ये बेकार है।

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना पापा,
आपकी ज़रुरत हर कदम पर होगी,
नहीं और कोई आपसे बेहतर चाहने वाला।

पापा दो लाइन शायरी

Love Papa Shayari


छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है,
मगर बड़े संकट के वक़्त पिता याद आते हैं।

चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार !!
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार !!

बेटे होने का फ़र्ज कभी तुम भी निभाना,
जब पिता ना कहे तो उनकी मजबूरी समझ जाना।

परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हंसती है !
पिता ही है जिसमें सबकी जान बसती है !!

पिता की मौजूदगी उस सूरज के समान होती है,
जो गर्म तो होता है, लेकिन कभी अंधेरा नहीं होने देता।

डियर डैड, आपकी यादें मेरी धड़कनें बन गई हैं,
मैं हर वक्त जिंदा रहने के लिए आपको याद करता हूं।

पिता के होने से घर में कोई दुःख और गम नहीं !!
माँ अगर अतुलनीय है तो पिता भी कुछ कम नहीं !!

कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता !!
फिर पता नहीं लोग क्यू अपने माँ बाप का प्यार भूल जाते हैं !!

सबकी जरूरत पूरी करते करते खुद को भूल जाती हूँ !!
खुद से मिलने वाला कोई नहीं तब माँ बहुत याद आती हो !!

आज भी वह प्यारी सी मुस्कान याद आती है !
जो मेरी शरारतो से पापा के चेहरे पर खिल जाती थी !!

पिता से कुछ ऐसा रिश्ता बनाये जाये जिसे उम्र भर निभाया जाएं,
उदास हो अगर पापा तो हमसे भी न मुस्कुराये जाये..!!

परेशानियों से तो हमें मां बाप ही बचाते हैं,
वरना लोग तो सिर्फ हाल पूछ के चले जाते हैं..!!

बाबा आपकी बहुत याद आती है बस एक बार लौट आओ,
थक गया हूं बहुत, गोद में रखकर सिर को सहलाओ।

जब भी पिताजी बाज़ार जाते हैं,
मेरे लिये ज़रूर कुछ लाते हैं।

धूप क्या होती है इसका एहसास हो रहा है आज,
सिर पर छांव करने वाले वो हाथ जो आज नहीं।
बाबा मिस यू!

मुझे छाव में रखा और खुद जलता रहा धुप में,
मेने देखा है एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में..!!

खुशियां मिलती अपार, सुकून मिलता अपार,
जब मिल जाता है, बस पापा का प्यार।

बाप बेटे में अक्सर होती हैं बात,
पर बेटे नहीं समझ पाते पिता के दिल के जज्बात।

मेरे सपनो के खातिर अपनी ज़रूरत को जलाते रहे,
हां मेरे अन्धेरे से जीवन में दिया सा हे मेरे पापा..!!

मेरी हर ज़िद कि खातिर जज़्बात में बैह जातें हैं पापा,
मुझे आराम देकर ख़ुद तकलीफ में रह जाते हैं पापा..!!

कुछ चाहुँ और वो मिल जाए ये अब मुमकीन नहीं,
अरे याद आया ये नसीब है मेरे पिता का दिल नहीं..!!

प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहता हूँ विश्वास करो जीवन में सदा सुख पाते हैं !

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पिता जी मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।

प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहती हूँ विश्वास करो, जीवन में सदा सुख पाते हैं।

 मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।

ज़िन्दगी का पहला दोस्त पापा, जिनका प्यार बड़ा अनमोल है,
और उनके बिना ज़िन्दगी का कोई मोल नहीं..!!

पिता की याद आती है, तो उनकी तस्वीर देख लेता हूं,
छोड़कर तो चले गए हैं, फिर भी उन्हें अपने पास महसूस कर लेता हूं।

वहीं श्रवण कुमार बन पायेंगें,
जो पिता के एहसानों का कर्ज चुकायेंगे।

पिता के बिना इस दुनिया की सारी सुंदरता कोरी हैं !!
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत तो मेरी माँ की लोरी हैं !!

वैसे तो सारे गम इस दुनिया के मैं हंस कर यूं ही ढो लेता हूं,
पर याद आपकी जब भी आती है मैं तन्हाई में रो देता हूं।

राह आसां कर दे जो हर राह के कंकर हटा कर,
उस फ़रिश्ते को ख़ुदा ने भेजा है पापा बना कर..!!

Maa Papa Quotes in Hindi


बस इतनी सी ख्वाहिश रखता हूँ !!
कि मेरे मम्मी-पापा की कोई ख्वाहिश अधूरी ना रहे !!

बंद किस्मतों के भी ताले खुल जाते हैं !!
जब मेरे सर पर माता पिता के हाथ आ जाते हैं !!

दुनिया में ये दो इंसान कभी हमारा साथ नहीं छोड़ते !!
पहली ही हमारी माँ और दूसरे है हमारे पिता !!

किताबों में नहीं ये मैंने रश्तो की ठोकरो से सिखाया है,
और मुश्किलों में हँसना मैंने अपने पिता से सीखा…!

आग लगा दूंगी मैं उन ख्वाहिशों को !!
जिसके लिए मेरे माँ बाप को किसी के सामने झुकना पड़े !!

पूरी दुनिया चाहे क्यों न मेरे ख़िलाफ़ हो,
बस मेरे कंधे पर मेरे पापा का हाथ हो..!!

महंगी कार की सवारी करने में भी वो मजा कहाँ,
जो मजा पापा के कांधे पर बैठकर घूमने में आता है !

बड़े ही बेफिक्र, बेपरवाह और बेखौफ होकर चलते थे,
जब बचपन में हम पापा की उंगली पकड़कर चलते थे !

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।

खुशियों के लम्हें मेरे साथ होते है,
जब मेरे पिताजी मेरे पास होते है !

तुम दोनों के दिए हुए संस्कारों ने ही मुझको आज बनाया है !!
जहां भी जाऊं मेरे सर पर आप दोनों का ही साया है !!

मां तुमने मुझे जिंदगी का मतलब सिखा दिया !!
मुझ जैसे निकम्मे को भी तुम ने एक अच्छा इंसान बना दिया !!

माता पिता से बढ़कर जग में कोई दयावान नहीं है !!
चूका पाए कोई उनका कर्ज इस दुनिया में कोई इतना धनवान नहीं है !!

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये !!
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पडेगी !!

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।

ज़िद्दी बहुत हूँ मै क्या करूँ,
पापा ने कभी कोई ख्वाइश अधूरी ही नहीं राखी..!!

मेरा साहस मेरी इज़्ज़त मेरा सम्मान है पिता, 
मेरी ताकत मेरी पूँजी मेरी पहचान है पिता 

इस दुनिया में केवल हमारे माँ बाप ही एक ऐसे इंसान है !!
जो चाहते है कि हमारे बच्चे हमसे भी ज्यादा कामयाब हों !!

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में !

मेरे पापा से अमीर मैंने कोई इंसान नहीं देखा,
चाहे जेब खाली हो फिर भी उन्हें उदास नहीं देखा !

जेब खाली हो तब भी मना करते भी नहीं देखा,
मैंने पापा से अमीर इंसान नहीं देखा।

टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे !!
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे !!

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं !!
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं !!

सब कहते तो हैं कि पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता !!
पता नहीं फिर भी लोग अपने माँ बाप को क्यों भुल जाते हैं !!

पिता की नजरें थोड़ी शक्की होती हैं,
पर उनके गुस्से में बेटे की तरक्की होती हैं।

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे !!
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !!

भले ही मुझे एक दिन मेरा प्रिंस मिल जाएगा,
पर पापा आप हमेशा ही मेरे राजा रहोगे !
To Top