I Love You Quotes
शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी में हो, तुमसे यहदुनिया मुझे खूबसूरत नजर आती है।
अगर तुम्हे याद करने का कोई मीटर होतातो सबसे ज्यादा बिल हमारा ही आता।🥰
जब चेहरे की हँसी बन जाता है कोई,दिल मे एक ख्वाब बनकर रह जाता है कोई,फिर कैसे रहा जाए उनके बिन,जब जिंदगी मे जीने की वजह बन जाता है कोई.
नाराजगी भी बड़ी प्यारी चीज है,
कुछ पलों में ही प्यार बढ़ा देती है.🥰
अच्छा सुनो😋 तुम सिर्फ मेरे हो…अब चाहे इसे इश्क़ समझो या कब्ज़ा.!!
बहुत खूबसूरत है जिंदगी ऐसा सुना था मैंनेतुमको देखा तो यकीन आ गया..!!
मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है..
जिंदगी 💞 के हर मोड़ परहम तेरा साथ देंगे ❤️चाहे जितना दूर रहो मगर हमहमेशा तुम्हारे दिल के पास रहेंगे 🥰
कुछ तो है तुमसे मेरा खास रिश्ता,वरना गैर तो इतने याद नहीं आया करते।
अच्छा लगता है…जब मेरे बिना कुछ कहे..!!बस मुझे देख कर.. तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं..!!
लड़कियों की कमी नहीं है इस दुनिया में मगर…मेरी जान मुझे सिर्फ आपसे ही शादी करनी है….
True Love status hindi
प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ पता नही🥰बस आपसे था आपसे है और आपसे ही रहेगा
जिसकी सज़ा सिर्फ़ तुम होमुझे ऐसा कोई गुनाह करना है।
तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा,मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से!
तेरी मुस्कान से अज्जिज मेरे लिए कुछ भी नहीं,तेरी चाहत से ज्यादा और किसी की उम्मीद नहीं…!
दिन तबाही के करीब आने लगे हैंजब से वो हमें देखकर मुस्कुराने लगे हैं
न किसी का दिल चाहिए,न किसी की जान चाहिए,जो मुझे समझ सके,बस ऐसा एक इंसान चाहिए…!!
कभी ये मत सोचना की याद नही करते हम,रात की आखिरी और सुबह की पहली सोच हो तुम।
कभी दोस्ती कहेंगे कभी बेरुख़ी कहेंगे;जो मिलेगा कोई तुझसा उसे ज़िन्दगी कहेंगे;तेरा देखना है जादू तेरी गुफ़्तगू है खुशबू;जो तेरी तरह चमके उसे रोशनी कहेंगे।
जो बीत गया है वो अब दौर ना आयेगा,तेरे सिवा दिल मे कोई और ना आयेगा।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है😍
एक-दूसरे को समझना भी पड़ता है,सिर्फ हाथ थाम लेना मोहब्बत नहीं।
True Love status for husband |
|
हम दोनों को कोई भी बीमारी नही है,फिर भी तु मेरी और मैं तेरी दवा हूँ।
सब कुछ भुलाकर मैं बस तेरी चाहत बनना चाहता हूँ.ख़ुशी में तेरी ख़ुशी और गम में तेरी राहत बनना चाहता हूँ!
भूलने का तो सवाल ही पैदा नही होतामैने नही मेरे दिल ने चुना है तुम्हे🌹
देखने के लिए सारी कायनात भी कम,चाहने के लिए एक चेहरा भी बहुत है।
सच्ची मोहब्बत मिलना भी तकदीर होती है,बहुत कम लोगों के हाथों में ये लकीर होती है।
जरूरत नहीं जरूरी हो तुमजिंदगी में नहीं पूरी जिंदगी हो तुम
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में;प्यार अपना बसाने का वादा करो;रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं;मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
ये हसरत है दिल की अब तेरे सिवा किसी और से ये इश्क़ ना हो.मेरी साँसे बसती है तुझमें, थमने से पहले तू मुझसे जुदा ना हो…
True Love status |
|
दिल के रिश्ते किस्मत से मिलते है,वरना मुलाकात तो हज़ारों से होती है।
कोई गलती हो जाए तो डांट लिया करो…पर बस नाराज मत हुआ करो
जरूरत और खाविश दोनों आप हीहो खुदा करे कोई एक पूरी हो जाये।
इन आंखों को जबसे तेरा दीदार हो गया,लगता है मुझे पहली नजर का प्यार हो गया।
सुबह होते ही जो इंसान हमें सबसे पहलेयाद आता है वो सिर्फ तुम हो….
मुझसे दूर रहो कोई बात नही बसकिसी और के करीब मत जाना
ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मैं, मोहब्बत के बारे में,बस तुम सामने आते हो तो, तलाश ख़तम हो जाती है…!
नशा कोई भी हो जान लेवा ही होता है,यकीन तब हुआ जब तेरी लत लगी।
एक बार इशारा तो कर दे दिलऔर जिगर तो कुछ भी नहींमै खुद को जला सकता हूंतेरी आंखों के काजल के लिए।
नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता !!
तुमसे कितनी मोहब्बत करते हैं,बयां ही नहीं कर पाते तुम ही समझ जाओ ना…
हम जिससे प्रेम करते हैं, वो तकलीफ चाहे कितनी भी देफिर भी सुकून सिर्फ उसी के पास मिलता है
TrueLove status download
धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ दिल,अभी तो पलके झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका…
बड़े प्यारे होते है न ऐसे रिश्ते …….जिन परकोई हक़ भी न हो और शक भी न हो।
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए…तो भी दिल धड़क जाता है..
कभी खामोश बैठोगे तो कभी गुनगुनाओगे,मैं उतना याद आऊंगा जितना मुझे भुलाओगे.!!!
पास नही हो तुम, फिर भी ये इंतजार क्यूं हैतुम ही बताओ ना, हमे तुमसे इतना प्यार क्यूं है।🌹
मेरे लिए प्यार का मतलब हो आप,मुझे नहीं परवाह किसी कि भी अब मेरे लिए मेरा सब हो आप
वो जब भी मिलने आया करती थी,वक्त की रफ्तार दोगुनी हो जाया करती थी !
कहते हैं, उनसे मोहब्बत कमाल की होती है,जिनका मिलना मुकद्दर में नहीं होता है।
मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं। इंसान करता रहेगा,रोता रहेगा, पर छोड़ेगा नहीं।
यूँ तो मेरी रूह तलक को छु चुके हो तुम,फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता हैं..!
सच्चा प्यार चाहे पल दो पल के लिए हो,पर एहसास जिन्दगी भर के लिए दे जाता है।
ये जिंदगी जितनी बार मिले मेरी जान…हर बार सिर्फ तुम्हारा ही प्यार मिले…
मेरा हर लम्हा चुराया आपने, आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,हमें ज़िंदगी दी किसी और ने, पर प्यार में जीना सिखाया आपने।
“इससे ज्यादा ओर कितना करीब लाऊ तुम्हे,की तुन्हें दिल मे रखकर भी मेरा दिल भरता नही।”
True Love status whatsapp
तुम्हें दिन में हजार बार याद करता हूं मेरी जान….में तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूं
हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं,जब से ख्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं।
बहुत ही पसंद है मुझे दो काम –एक तुझसे बातें करना औरदूसरा तुम्हारी बातें करना..😘😘
ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।
बस मेरे मुस्कुराने की वजह बने रहनाजिंदगी में ना सही मगर जिंदगी बने रहना..❣️
“मेरी ज़िंदगी मे सारी खुशिया बस तेरे बहाने से आई है,कुछ तुझे सताने से आई है, कुछ तुझे मनाने से आई है।”
गले से लगा कर बस इतना कहना है मुझे….जिंदगी भर तुम्हारे साथ ही रहना है हमें….
तेरे ही ख्याल ही हैं जो हम सूनेरास्तों पर भी मुस्कुराते जाते हैं
हमे हजारों से प्यार करने की ख्वाहिश नही,बल्कि हम तो हजार तरीकों से तुम्हे ही प्यार करना चाहते हैं।
True Love status love shayari
धड़कन के भी कुछ वसूल होते है “साहेब”यूँ ही हर किसी के नाम से तेज नहीं होती।
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं.
जरूरी तो नहीं कि नजदीकियां में ही प्यार हो।फासलों में भी इश्क बुलंदियां देखी है, हमने।
सबकी लाइफ में कम से कम एक ऐसा इंसान 🙋♂️ तो होना चाहिएजो हमे सच्चे दिल ❤ से प्यार और केयर करता हो😍
माना कि यह दिल हमारा है लेकिन…इस पर राज सिर्फ तुम्हारा है मेरी जान….
पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुम से,लो अब गिन लो… ये बूँदें बारिश की…
“वो छा गए है मेरे चारो तरफ कोहरे की तरह,ना कोई दूसरा दिखता है, ना देखने की चाहत है।”
हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं,जब से ख्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं।
रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दो से नही,नाराजगी शब्दो मे होनी चाहिए, दिल मे नही..!!!
दिल है ही बड़ी अजीब सी चीज़,हजारों से लड़ जाता है… और किसी एक से हार जाता है!!!
प्यार तो बस दो लफ़्ज़ों की कहानी हैं,हम और तुम रहे साथ..बस यही तो जिंदागनी हैं
मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो,मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना…
मेरी नज़र ने उन्हें सिर्फ दिल तक आने की इजाजत दी थी,मेरी रूह में समा जाने का हुनर उनका खुद का था।”
उस वक्त मेरी खुशी काठिकाना नहीं रहता,जब तेरे मेरे बीच ये जमाना नहीं रहता।
दोनों जानते है के, हम नहीं एक-दूसरे के नसीब में,फिर भी मोहब्बत दिन-ब-दिन बे-पनाह होती जा रही है.
इन आंखों को जबसे तेरा दीदार हो गया,लगता है मुझे पहली नजर का प्यार हो गया।
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,जैसे कोई सुबह जुडी हो हसीन शाम के साथ..!!
अंजान बनकर मिले थे हम परआज देखो एक दूसरे की जान बन गए।
कुछ ऐसा अंदाज था उनकी हर अदा में,के तस्वीर भी देखूँ उनकी तो खुशी तैर जाती है चेहरे पे.
ज़िन्दगी का मेरे वो हसीं हिस्सा हो तुम,जिसे निकाल दूँ तो ज़िन्दगी ही न बचे!Tech innovations are changing our daily lives at a rapid pace. Francobuzz is at the forefront of these advancements, offering insights into the latest trends. From wearable technology to smart home gadgets, let’s explore the cutting-edge world of tech.